छात्रों के प्रति अभिवृत्ति – Teaching Aptitude

छात्रों के प्रति अभिवृत्ति – Teaching Aptitude
छात्रों के प्रति अभिवृत्ति - Teaching Aptitude

छात्रों के प्रति अभिवृत्ति – Teaching Aptitude :-

छात्रों के प्रति अभिवृत्ति – Teaching Aptitude

मुझे बहुत खुशी हुई जब मैंने आपकी छात्रों के प्रति अभिवृत्ति पढ़ी। आपके शब्दों से प्रकट होता है कि आपका सबसे प्राथमिक मुद्दा छात्रों की समृद्धि और विकास है। आपकी समर्पणशीलता और उद्दीपनशीलता से भरे वचन मुझे प्रभावित करते हैं।

छात्रों के प्रति अभिवृत्ति एक महत्वपूर्ण साधन है जो उन्हें प्रेरित करने और संघर्षों को पार करने के लिए मजबूत बनाता है। यह आपकी ओर से छात्रों के योगदान की पहचान करने का एक उत्कृष्ट तरीका है। छात्रों के सम्मान, मेहनत, और प्रगति की प्रशंसा देने से आप उन्हें विश्वास और स्वाभाविक संघर्ष करने की क्षमता देते हैं।

आपके संदेश से स्पष्ट होता है कि छात्रों के बृहदार्थी और सपनों को पूरा करने के लिए आप पूरी तरह से समर्पित हैं। आपके प्रेरणादायक शब्दों से मुझे और मेरे सहपाठियों को एक नया उत्साह मिला है। हम आपके अद्यापन के अनुसार आगे बढ़ने के लिए तत्पर और प्रेरित हैं।

मैं आपके अभिवृत्ति और आपके छात्रों के साथ जुड़ने के लिए आपको धन्यवाद करना चाहता हूँ। आपका संघर्ष और समर्पण हमेशा एक उत्कृष्ट उदाहरण रहेगा जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत होगा।

[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English 

B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi

B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English

B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF

  1. अध्यापक के लिए आवश्यक है-

(a) विषय का पूरा ज्ञान

(b) शिक्षण विधियों का ज्ञान

(c) छात्रों की जानकारी

(d) उपरोक्त सभी

  1. यदि कोई छात्र आपसे किसी दूसरे अध्यापक की निन्दा करता है, तो आप-

(a) उस अध्यापक से उसके बारे में पूछेंगे

(b) छात्र को तत्काल दण्ड देंगे

(c) छात्र की बात को महत्व नहीं देंगे

(d) उस अध्यापक को छात्र के बारे में बता देंगे

  1. छात्रों में भिन्न-भिन्न कौशल का विकास करने हेतु निम्नलिखित में से क्या करना चाहिए-

(a) छात्रों को कौशल के महत्व पर भाषण देंगे

(b) जिन व्यक्तियों में कौशल विकसित हो उनके उदाहरण प्रस्तुत करेंगे

(c) जिस कौशल का विकास करना हो उसको स्वयं छात्रों को करने को कहेंगे

(d) उपरोक्त सभी कौशल के विकास में सहायक नहीं होते हैं

  1. आपकी राय में N.C.C. की ट्रेनिंग विद्यालयों में क्यों दी जानी चाहिए-

(a) इससे नौकरी मिलने में सहायता मिलती है।

(b) इससे शरीर पुष्ट रहता है

(c) इससे देश की रक्षा हेतु छात्रों को तैयार किया जाता है

(d) उपरोक्त सभी की प्राप्ति में सहायक हैं।

  1. जो छात्र अन्य छात्रों की सहायता करता है, वह-

(a) अच्छे अंकों से पास होता है

(b) समाज में सम्मानित होता है।

(c) अच्छा अध्यापक बनता है।

((d) अच्छा नागरिक बनता है

  1. छात्रों को समय का सदुपयोग करने के लिए-

(a) समय के महत्व पर भाषण देंगे

(b) स्वयं समय का उपयोग उनके सामने करेंगे

(c) कारण जानने का प्रयास करेंगे

(d) समय के महत्व पर फिल्म दिखाएंगे

  1. निम्नलिखित गुणों में से आप छात्रों में कौन से गुण का विकास करना चाहेंगे

(a) ईमानदारी

(b) काम के प्रति लगन

(c) श्रम के प्रति महत्व

(d) उपरोक्त सभी

  1. छात्रों में चोरी करने की आदत को कैसे दूर किया जा सकता है-

(a) बालकों को पारितोषिक देकर

(b) उदाहरण देकर

(c) ताड़ना देकर

(d) सजा देकर

  1. यदि आपको (शिक्षक को) अपने विषय का पूर्ण ज्ञान होगा, तभी

(a) आप छात्रों से सम्मान प्राप्त कर सकेंगे

(b) आपके छात्र अच्छे अंकों से पास होंगे

(c) अन्य शिक्षक भी आपसे प्रभावित होंगे

(d) आप अपने छात्रों की सभी शंकाओं का समाधान कर सकेंगे

  1. शरारती बच्चों वाली कक्षा के बारे में आप क्या करेंगे-

(a) कुछ छात्रों को दूसरे सेक्शन में भेजने की सलाह देंगे

(b) कुछ छात्रों को स्कूल से निकालने की सिफारिश करेंगे

(c) प्रधानाध्यापक को स्थिति से अवगत कर देंगे

(d) उस कक्षा के बच्चों को पढ़ाना बन्द कर देंगे

छात्रों के प्रति अभिवृत्ति - Teaching Aptitude
छात्रों के प्रति अभिवृत्ति – Teaching Aptitude

B.Sc Course Details In Hindi – Full Form, Fees, Admission, Syllabus

Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech

  1. यदि कोई छात्र आपके कक्षा में आने के समय खड़ा नहीं होता, तो आप-

(a) उसे दण्ड देंगे

(b) उसकी इस बात की ओर ध्यान नहीं देंगे

(c) उसे परीक्षा में कम नम्बर देंगे

(d) अभिभावक-शिक्षक बैठक में छात्र के मां-बाप से शिकायत करेंगे

  1. छात्र द्वारा पाठ्य वस्तु को न भूलने हेतु निम्नलिखित में से क्या करेंगे-

(a) गृह कार्य हेतु प्रश्न देंगे

(b) पुराने ज्ञान का नवीन परिस्थितियों में प्रयोग करेंगे

(c) पुराने ज्ञान को दोहराएंगे

(d) भिन्न-भिन्न उदाहरण देंगे

  1. आजकल छोटे-छोटे छात्रों की पुस्तकों के बोझ को घर से विद्यालय तक ले जाना पड़ता हानि होने की

(a) छात्रों में अध्ययन हेतु अरुचि पैदा हो जाती है

(b) छात्रों के कन्धे की हड्डी पर कुप्रभाव पड़ता

(c) छात्र प्रत्येक पुस्तक का अध्ययन नहीं कर पाते हैं

(d) छात्र वातावरण से दूर हट जाते हैं

  1. कुछ छात्रों के विद्यालय से भागने को रोकने हेतु –

(a) भागने के कारण को जानने का प्रयास करेंगे

(b) कक्षा शिक्षण को रोचक बनाएंगे

(c) अभिभावक को सूचित करेंगे

(d) प्राचार्य को सूचित करेंगे

  1. छात्रों की स्वाध्याय में रुचि जाग्रत करने के लिए-

(a) स्वाध्याय के महत्व पर भाषण देंगे

(b) भिन्न-भिन्न स्तर की पत्रिकाओं को पुस्तकालय में रखना

(c) स्वाध्याय न करने के कारण को जानना

(d) छात्रों के अभिभावक को सूचित करना

  1. जूनियर कक्षाओं में निम्नलिखित में से किसके द्वारा शिक्षण दिया जाना अधिक प्रभावी होता

(a) शिक्षकों द्वारा

(b) शिक्षिका द्वारा

(c) दोनों में से किसी के द्वारा

(d) केवल अधिक आयु के शिक्षक द्वारा

  1. छात्रावास में छात्रों को देर से सोने की आदत को दूर करने हेतु क्या करोगे-

(a) रोज सुबह जल्दी उठाकर

(b) इससे होने वाली हानियां बताकर

(c) समय पर उठने के महत्व बताकर

(d) उपरोक्त सभी

  1. गृहकार्य देने के सम्बन्ध में आपका क्या विचार है

(a) अधिक मेधावी छात्रों को गृह-कार्य देने की आवश्यकता नहीं होती

(b) पिछड़े छात्रों को सरल गृह कार्य दिया जाना चाहिए

(c) सब छात्रों को एक जैसा गृह-कार्य दिया जाना चाहिए

(d) गृह-कार्य छात्रों की क्षमता और उनकी योग्यता के अनुसार देना लाभदायक होता

  1. अनुभवी अध्यापक-

(a) छात्रों को पढ़ाने के लिए घर पर तैयारी नहीं करते

(b) बच्चों में आसानी से अनुशासन स्थापित कर लेते हैं

(c) छात्रों को गृह-कार्य नहीं देते

(d) पाठ को अधिक-से-अधिक रोचक बना सकते हैं

  1. यदि आपके (शिक्षक) के पास पर्याप्त समय है, तो आप उसका सदुपयोग कैसे करना चाहेंगे-

(a) कोई भी कार्य जिससे धन कमाया जा सके

(b) टयूशन करके

(c) कोई अन्य सम्मानजनक कार्य करके

(d) स्वाध्याय करके

  1. यदि आपकी कक्षा का कोई छात्र अनुपस्थित हो, तो आप-

(a) उसके बारे में कक्षा के अन्य छात्रों से पूछेंगे

(b) छात्र के अभिभावक से इसका कारण पूछेंगे

(c) इस ओर ध्यान देना आवश्यक नहीं समझेंगे

(d) उस छात्र को दण्ड देंगे

  1. छात्र कक्षा-विषयों में कमजोर है तो आप क्या करोगे-

(a) कारण जानने का प्रयास करेंगे

(b) विशिष्ट प्रकार की कमजोरी का पता लगाएंगे

(c) प्रत्येक विषय में अलग-अलग कमजोरी का पता लगाएंगे

(d) कमजोरी जानकर उसको दूर करने का प्रयास करेंगे

  1. यदि किसी छात्र ने आपसे कोई प्रश्न पूछा हो और आपको उसका उत्तर ज्ञात न हो, तो ऐसी स्थिति में आप क्या करना चाहेंगे-

(a) छात्र से यह कहेंगे कि उसका प्रश्न असंगत है

(b) छात्र के प्रश्न का कोई उत्तर नहीं देना चाहेंगे

(c) छात्र को डांटकर ऐसे प्रश्न पूछने से हतोत्साहित करेंगे

(d) छात्र को बताएंगे कि उसके प्रश्न का उत्तर ज्ञात करके आप उसे अगले दिन बता देंगे

  1. आप अध्यापक के कार्य अर्थात् अध्यापन को क्यों सम्मानजनक कार्य मानते हैं-

(a) इसमें खूब छुट्टियां मिलती हैं

(b) इसमें पर्याप्त वेतन मिलता है।

(c) बच्चों पर रौब रहता है

(d) समाज में आदर मिलता है।

  1. यदि कोई छात्र आपके साथ अभद्र व्यवहार करता है, तो आप क्या करेंगे-

(a) उससे बदला लेंगे

(b) उससे बचकर रहेंगे

(c) उसे क्षमा कर देंगे

(d) उससे माफी मंगवाएंगे

  1. छात्रों की विषयगत योग्यता को भली-भांति जाना जा सकता है-

(a) परीक्षा प्रश्न से

(b) मूल्यांकन के उपकरण से

(c) विचार-विमर्श से

(d) अभिभावक परामर्श से

  1. छात्रों में सृजनात्मक चिन्तन के विकास हेतु शिक्षक को चाहिए कि वह कक्षा में-

(a) उन्मुक्त वातावरण रखे

(b) छात्रों को नियन्त्रित रखे

(c) उन्हें परम्पराओं से हटने न दे

(d) कदम-कदम पर उनको दिशा प्रदान करे

  1. मान लीजिए आपकी कक्षा का एक छात्र अपनी पाठ्य पुस्तक घर भूल आता है। ऐसी परिस्थिति में आप क्या करेंगे-

(a) आप स्वयं उसके लिए एक पाठ्य-पुस्तक खरीद देंगे

(b) आप अपनी भेंट प्रतिछात्र को दे देंगे

(c) आप उसे तत्काल कक्षा से बाहर निकाल देंगे

(d) आप बिना कारण पूछे कक्षा में ही डाटेंगे

  1. प्रायः ऐसा देखने में आता है कि कुछ छात्र कक्षा के बहुमत द्वारा पसन्द नहीं किए जाते इसके निम्नलिखित कारण हो सकते हैं-

(a) प्राय: वे छात्र मन्दबुद्धि के शिकार होते हैं

(b) प्राय: वे छात्र शारीरिक विकलांगता के शिकार होते हैं

(c) प्राय: वे छात्र पृथक् जातीय समुदायों से होते हैं

(d) प्रायः इन छात्रों का सामाजिक-आर्थिक स्तर निम्न श्रेणी का होता है

  1. मान लीजिए आपकी कक्षा के छात्र बहुत शरारती हैं। वे अपने शिक्षकों के लिए अनेक अशोभनीय बातें कक्षा के श्यामपट्ट पर लिख देते हैं, ऐसी स्थिति में आप किस प्रकार निपटेंगे-

(a) आप कक्षा-नायक को अपने विश्वास में लेंगे तथा ऐसे शरारती छात्रों की पहचान करेंगे

(b) आप अपने अवकाशकाल में कक्षा की निगरानी करेंगे तथा आकस्मिक निरीक्षण द्वारा ऐसे छात्रों की पहचान करेंगे

(c) आप सम्पूर्ण कक्षा पर आर्थिक दण्ड लागू करेंगे

(d) आप सम्पूर्ण कक्षा के प्रति कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रधानाचार्य को भेज देंगे


B.Sc Course Details In Hindi – Full Form, Fees, Admission, Syllabus

Bsc Agriculture All Semester ICAR Books Notes PDF – Download Free

B.Tech Syllabus, Books, PDF, Notes All Semester Download Free


Follow Me

Facebook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*