2022 B.ed Entrance Exam MCQ – Geography Of India Download Free
2022 B.ed Entrance Exam MCQ – Geography Of India Download Free :- This post is very useful for all student B.ed. Here you will find B.ed Entrance Exam (भारत की स्थिति एवं विस्तार) भारत के पर्वतीय दर्रे, भारत के पर्वत, भारत के जलवायु, भारत की मिट्टी, भारत की नदीयाँ, भारत के प्रमुख बाँध, नदियों के किनारे अवस्थित नगर, भारत की झीलें, भारत की बहुउदे्शीय परियोजनायें, भारत की कृषि, भारत के खनिज संसाधन all the syllabus available in this site parultech.com Topic wise like objective General knowledge, Hindi language knowledge, teaching interest, intelligence and reasoning test, non-verbal intelligence test, art class, all Topic Wise Questions Notes Study Material GK Questions Multiple Choice Questions – parultech.com

Table of Contents
भारत की स्थिति एवं विस्तार
1. सर्वप्रथम ‘इण्डिया’ शब्द का प्रयोग भारत के लए किस भाषा में किया गया?
(a) उर्दू
(b) ग्रीक
(c) फारसी
(d) अरजी
2. भारत का प्रमाणिक समय उस स्थान का स्थानीय समय है, जो स्थित है
(a) दिल्ली के समीप
(b) कोलकाता के समीप
(c) इलाहाबाद के समीप
(d) भोपाल के समीप
3. भारत की स्थलीय सीमा की लम्बाई कितनी है ?
(a) 6100 किमी०
(b)7516.5 किमी०
(c) 1200 किमी०
(d) 15200 किमी०
4. प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारतवर्ष किस द्वीप का अंग था?
(a) पुष्कर द्वीप
(b) जम्बू द्वीप
(c) कांच द्वीप
(d) कुश द्वीप
5. कौन-सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से होकर गुजरती है?
(a) कर्क रेखा
(b) मकर रेखा
(c) विषुवत रेखा
(d) आर्कटिक रेखा
6. भारत की उत्तर से दक्षिण तक की लम्बाई कितनी
(a) 2933 किमी०
(b) 3214 किमी०
(c) 3124 किमी०
(d) 3412 किमी०
7. भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणी नोक (Point) : है
(a) केप केमोरिन
(b) कैलीमेयर प्वाइण्ट ।
(c) इन्दिरा प्वाइण्ट
(d) नॉरीमन प्वाइण्ट
8. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान भूमध्य रेखा के निकटतम स्थित है?
(a) केप केमोरिन
(b) रामेश्वरम्
(c) इन्दिरा प्वाइण्ट
(d) इन्दिरा कॉल
9. भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग पर्वतीय क्षेत्र (माध्य समुद्र तल से 2135 मीटर या अधिक ऊँचाई) के अन्तर्गत आता है ?
(a) 10.7%
(b) 18.6%
(c) 27.7%
(d) 43.0%
10. भारत का एकान्तिक आर्थिक क्षेत्र (Exclusive economic zone) संलग्न क्षेत्र के आगे कितने समुद्री मील की दूरी तक है ?
(a) 100 मील
(b) 200 मील
(c) 300 मील
(d) 400 मील
11. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?
(a) 52
(b) 6
(c)7
(d) 80
- लक्षद्वीप समूह के द्वीपों की उत्पत्ति निम्नलिखित में से किस प्रकार हुई है ?
(a) ज्वालामुखी उत्पत्ति से
(b) मृदा निक्षेपण से
(c) प्रवाल उत्पत्ति से
(d) इनमें से कोई नहीं
- भारत का कौन-सा भू-आकृतिक विभाग | प्राचीनतम है?
(a) उत्तरी पर्वतीय प्रदेश
(b) गंगा-ब्रह्मपुत्र का मैदान
(c) प्रायद्वीपीय पठार
(d) समुद्रतटीय मैदान
- दस डिग्री (10%) चैनल किसके बीच स्थित है?
(a) छोटा अंडमान एवं बड़ा अंडमान
(b) छोटा अंडमान एवं कार निकोबार
(c) छोटा निकोबार एवं कार निकोबार
(d) छोटा निकोबार एवं बड़ा निकोबार
- सबसे छोटी स्थलीय सीमा भारत की किस देश के साथ है?
(a) पाकिस्तान
(b) नेपाल
(c) म्यांमार
(d) भूटान
- भारत और चीन के बीच कौन-सी रेखा सीमा : निर्धारण करने का कार्य करती है?
(a) रेडक्लिफ रेखा
(b) डूरण्ड रेखा
(c) मैकमहोन रेखा
(d) इनमें से कोई नहीं :
- निम्नलिखित में से कौन एक द्वीप है ?
(a) दमन
(b) दीव
(c) पांडिचेरी
(d) गोवा
- निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा नहीं लगती है?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) श्रीलंका
- लक्षद्वीप समूह स्थित है
(a) कच्छ की खाड़ी में
(b) अरब सागर में
(c) मन्नार की खाड़ी में
(d) बंगाल की खाड़ी में
- भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश के साथ है?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) म्यांमार भारत के पर्वतीय दर्रे
- जम्मू से श्रीनगर का मार्ग किस दर्रे से होकर गुजरता है?
(a) जोजिला
(b) बुर्जिल
(c) बनिहाल
(d) पीरपंजाल
- आर्यों ने भारत में किस दर्रे से होकर प्रवेश किया था?
(a) खैबर
(b) बोलन
(c) काराकोरम
(d) शिपकी
23. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए – सूची-I (पर्वतीय दरे) सूची-II (स्थिति)
A. नाथूला दर्रा 1. अरुणाचल प्रदेश
B. बोमडिला दर्रा 2. मणिपुर
C. तुजू दर्रा 3. सिक्किम
D. शिपकी ला दर्रा 4. हिमाचल प्रदेश
कूट: A B C D
(a) 1 2 3 4
(b)2 1 3 4
(c) 3 1 24
(d) 3 2 1 4
- निम्न में से कौन-सा दर्रा सिक्किम राज्य में स्थित
(a) माना दर्रा एवं नीति दर्रा
(b) नाथूला एवं जैलेप्ला दर्रा
(c) शिपकी ला एवं यांग्याप दर्रा
(d) बुर्जिल एवं जोजिला दर्रा
- खैबर दर्रा स्थित है-
(a) तिब्बत और सिक्किम के बीच
(b) पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच
(c) चीन और अरुणाचल प्रदेश के बीच
(d) हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड के बीच
- निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नहीं है? –
(a) थाल घाट
(b) भोर घाट
(c) पाल घाट
(d) पीपली घाट
- निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं
(a) जोजिला दर्रा – जम्मू-कश्मीर
(b) शिपकी ला दर्रा – हि० प्र०
(c) जैलेप्ला दर्रा – अरुणाचल प्र०
(d) तुजू दर्रा – मणिपुर
- नाथूला दर्रा किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तराखण्ड
(b) हि० प्र०
(c) सिक्किम
(d) मणिपुर
- पाल घाट दर्रा निम्नलिखित में से किन दो राज्यों को जोड़ता है?
(a) केरल-तमिलनाडु
(b) कर्नाटक-तमिलनाडु
(c) आन्ध्र प्रदेश-तमिलनाडु
(d) कर्नाटक केरल
- निम्न दरों में से कौन-सा सतलुज घाटी में पड़ता हैं।
(a) नाथूला
(b) जैलेप्ला
(c) शिपकी ला
(d) शेराबथांगा
भारत के पर्वत
- निम्नलिखित में से किस पर्वतमाला को ‘सह्याद्रि’ के नाम से भी जाना जाता है ?
(a) सतपुड़ा
(b) पश्चिमी घाट
(c) पूर्वी घाट
(d) अरावली
- काली एवं तिस्ता नदियों के बीच हिमालय का कौन-सा प्रादेशिक विभाग स्थित है?
(a) पंजाब हिमालय
(b) नेपाल हिमालय
(c) असम हिमालय
(d) कुमायूं हिमालय
- नन्दा देवी चोटी है
(a) असम हिमालय का भाग
(b) कुमायूं हिमालय का भाग
(c) नेपाल हिमालय का भाग
(d) पंजाब हिमालय का भाग
- छोटा नागपुर पठार की सबसे ऊँची पर्वत चोटी
(a) धूपगढ़
(b) पंचमढ़ी
(c) पारसनाथ
(d) महाबलेश्वर
- शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ
(a) इयोजोइक
(b) पैल्योजोइक
(c) मेसोजोइक
(d) सेनोजोइक
- कुल्लू घाटी किस पर्वत श्रेणियों के बीच स्थित ।
(a) धौलाधर तथा पीरपंजाल
(b) रणज्योति तथा नागटिब्बा
(c) लद्दाख तथा पीरपंजाल
(d) मध्य हिमालय तथा शिवालिक
- लघु हिमालय श्रेणी के ढालों पर मिलने वाले छोटे घास के मैदानों को उत्तराखण्ड में क्या कहा जाता है?
(a) दून
(b) मर्ग
(c) चोस
(d) बुग्याल एवं पयार
- भारत में सबसे प्राचीन वलित पर्वतमाला कौन-सी है?
(a) विन्ध्याचल
(b) सतपुड़ा
(c) अरावली मा
(d) नीलगिरि
- गिरनार पहाड़ियाँ कहाँ स्थित हैं?
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान
- छोटा नागपुर पठार
(a) एक अग्रगम्भीर है
(b) एक गर्त है
(c) एक पदस्थली है
(d) एक सम्प्राय भूमि है
भारत की जलवायु
- भारत में सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाला स्थान
(a) बीकानेर
(b) चेरापूँजी
(c) मावसिनराम
(d) शिमला
- असम, पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा राज्यों में मानसून पूर्व आने वाली तड़ित झंझाएँ निम्न में से किस नाम से जानी जाती है?
(a) नारवेस्टर्स
(b) नारईस्टर्स
(c) ईस्टवेस्टर्स
(d) साउथईस्टर्स
- भारत के उत्तरी मैदानों में शीतकाल में वर्षा होती
(a) पश्चिमी विक्षोभ से
(b) बंगाल की खाड़ी की मानसूनी शाखा से
(c) अरब सागर की मानसूनी शाखा से
(d) लौटते मानसून से
- भारत में सबसे अधिक तथा सबसे कम वर्षा प्राप्त करने वाले दो राज्यों का सही क्रम निम्न में से । कौन है?
(a) केरल तथा मध्य प्रदेश
(b) मेघालय तथा राजस्थान
(c) असम तथा राजस्थान
(d) केरल तथा राजस्थान
- भारत में शरदकालीन वर्षा का क्षेत्र है
(a) तमिलनाडु-कर्नाटक
(b) पंजाब-राजस्थान
(c) पंजाब-तमिलनाडु
(d) उड़ीसा-कर्नाटक
- पुणे में मुम्बई से कम वर्षा होती है, क्योंकि
(a) पुणे कम ऊँचाई पर स्थित है
(b) इसके निकट घने वन नहीं हैं
(c) यह मुंबई की अपेक्षा विषुवत् रेखा से अधिक
(d) यह वृष्टि छाया में पड़ता है
- भारतीय उपमहाद्वीप पर ग्रीष्म ऋतु में उच्च तापमान एवं निम्न दाब हिन्द महासागर में वायु का कर्षण करते हैं जिसके कारण प्रभावित होती है
(a) दक्षिण-पूर्व मानसून ।
(b) दक्षिण-पश्चिम मानसून
(c) व्यापारिक हवाएँ
(d) पश्चिमी हवाएँ
- भारत में सबसे कम वर्षा का क्षेत्र है
(a) कच्छ से लेकर पंजाब-हरियाणा तक
(b) पंजाब से लेकर दिल्ली तक
(c) मध्य प्रदेश का क्षेत्र
(d) उड़ीसा का बालागीर क्षेत्र
- यद्यपि भारत का केवल दक्षिणी भाग उष्ण
कटिबंध में स्थित है, तथापि सम्पूर्ण भारत की जलवायु उष्ण कटिबन्धीय है। इसका कारण है-
(a) भारत मानसून के प्रभाव के अन्तर्गत आता है
(b) भारत के उत्तर भाग की स्थिति महाद्वीपीय है
(c) देश के मध्य भाग से कर्क रेखा गुजरती है
(d) ऊँची हिमालय पर्वत श्रेणियाँ उत्तरी ठण्डी हवाओं से इसकी रक्षा करती हैं
50. आम्र वर्षा (Mango Shower) है
(a) आमों की बौछार
(b) आम का टपकना
(c) बिहार एवं बंगाल में मार्च एवं अप्रैल में होनेवाली वर्षा
(d) आम की फसल भारत की मिट्टियाँ
- निम्न में से कौन सर्वाधिक समृद्ध मिट्टी है ?
(a) काली मिट्टी
(b) लाल मिट्टी
(c) लैटेराइट मिट्टी
(d) जलोढ़ मिट्टी
- क्षेत्रफल के आधार पर भारत की मिट्टियों का सही अवरोही क्रम क्या है?
(a) जलोढ़, काली, लाल, लैटेराइट
(b) जलोढ़, लाल, काली, लैटेराइट
(c) लाल, जलोढ़, काली, लैटेराइट
(d) काली, जलोढ़, लाल, लैटेराइट
- गंगा के मैदानों की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती
(a) बांगर
(b) खादर
(c) कल्लर
(d) रेगुड़
- धान की खेती के लिए अति उपजाऊ भूमि कौन-सी होती है?
(a) बलुई
(b) दोमट
(c) काली
(d) जलोढ़
- किस मिट्टी का निर्माण बैसाल्ट चट्टानों के विखण्डन से हुआ है?
(a) काली मिट्टी
(b) लाल मिट्टी
(c) लैटेराइट मिट्टी
(d) जलोढ़ मिट्टी
- निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी जैव पदार्थों सेभरपूर होती है?
(a) काली मिट्टी
(b) मखरली मिट्टी
(c) लाल मिट्टी
(d) जलोढ़ मिट्टी
- निम्न में से कौन-सी मिट्टी प्रायद्वीपीय भारत मेंअधिकतम क्षेत्र पर विस्तृत है?
(a) काली मिट्टी
(b) लैटेराइट मिट्टी
(c) लाल मिट्टी
(d) जलोढ़ मिट्टी
- ग्रेनाइट और नाइस चट्टानों से किस प्रकार की मिट्टीका निर्माण होता है?
(a) लाल मिट्टी
(b) काली मिट्टी
(c) जलोढ़ मिट्टी
(d) लैटेराइट मिट्टी
- निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी सूख जाने पर ईंट की तरह कठोर एवं गीली होने पर दही की तरह लिपलिपी हो जाती है ?
(a) लैटेराइट
(b) काली
(c) लाल
(d) जलोढ़
- काली मिट्टी का विस्तार पाया जाता है
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) इन सभी में
भारत की नदियाँ
- निम्नलिखित में से किस नदी को ‘उड़ीसा का शोक’ कहा जाता है?
(a) महानदी
(b) ब्राह्मणी
(c) वैतरणी
(d) दामोदर
- हिमालय पार की नदियाँ हैं
(a) सतलुज, सिन्धु, गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, सतलुज
(c) ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, गंगा
(d) ब्रह्मपुत्र, सतलुज, गंगा
- सिन्धु नदी की लम्बाई उतनी ही है जितनी कि ब्रह्मपुत्र की। यह लम्बाई कितनी है?
(a) 2700 किमी०
(b) 2900 किमी०
(c) 3000 किमी०
(d) 3300 किमी०
- सुन्दर वन का डेल्टा कौन-सी नदी बनाती है ?
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) गंगा-ब्रह्मपुत्र
(d) नर्मदा-तापी
- निम्नलिखित में से कौन नदी ‘बंगाल का शोक’कहलाती है?
(a) सोन
(b) गंडक
(c) हुगली
(d) दामोदर
- निम्नलिखित में से कौन-सी नदी दक्षिण से उत्तरकी ओर प्रवाहित होती है ?
(a) गोदावरी
(b) कावेरी
(c) कृष्णा
(d) बेतवा
- निम्नलिखित नदियों में से किसका उद्गम स्थान भारतीय क्षेत्र में नहीं है?
(a) महानदी
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) रावी
(d) चिनाब
- भारत में प्रवाहित होने वाली सबसे बड़ी नदी है
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) कृष्णा
(d) गोदावरी
- विश्व का वृहत्तम डेल्टा निर्मित होता है
(a) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र द्वारा
(b) मिसिसीपी-मिसौरी द्वारा
(c) यांगसी कियांग द्वारा
(d) ह्वांगहो द्वारा
- कौन-सी नदी भ्रंश द्रोणी से होकर बहती है ?
(a) नर्मदा
(b) सोन
(c) गोदावरी
(d) कावेरी भारत के प्रमुख बाँध
- अल्माटी बाँध किस नदी पर स्थित है ?
(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) कावेरी
(d) नर्मदा
- भारत का सबसे ऊँचा नदी बाँध कौन-सा है ?
(a) हीराकुण्ड बाँध
(b) भाखड़ा बाँध
(c) सरदार सरोवर बाँध
(d) टिहरी बाँध
- टिहरी बाँध किस राज्य में स्थित है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उ० प्र०
(c) उत्तराखण्ड
(d) छत्तीसगढ़
- थीन बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
(a) रावी नदी
(b) व्यास नदी
(c) झेलम नदी
(d) चिनाब नदी
- अल्माटी बाँध अवस्थित है
(a) उड़ीसा
(b) छत्तीसगढ़ .
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
- गाँधी सागर, जवाहर सागर तथा राणा प्रताप सागर बाँध किस नदी पर निर्मित है?
(a) नर्मदा
(b) तापी
(c) चम्बल
(d) कृष्णा
- भारत का सबसे लम्बा नदी बाँध कौन-सा है ?
(a) रिहन्द बाँध
(b) फरक्का बाँध
(c) हीराकुण्ड बाँध
(d) कृष्ण राज सागर बाँध
- कोयना बाँध स्थित है
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) म० प्रदेश
- निम्नलिखित बाँधों और उन नदियों को सुमेलित कीजिए जिन पर वे बनाये गये हैं?
सूची-I (बाँध) सूची-II (नदी)
A. फरक्का 1. कृष्णा
B. टिहरी 2. रावी
C. थीन 3. गंगा
D. नागार्जुन 4. भागीरथी
कूट: A B C D
(a) 1234
(b) 2314
(c) 3421
(d) 4123
- हीराकुण्ड बाँध बनाया गया है
(a) गोदावरी नदी पर
(b) कावेरी नदी पर
(c) कृष्णा नदी पर
(d) महानदी पर
नदियों के किनारे अवस्थित नगर
- निम्नलिखित में से कौन-सा नगर गोमती नदी के किनारे स्थित नहीं है?
(a) चित्रकूट
(b) लखनऊ
(c) जौनपुर
(d) सुल्तानपुर
- जौनपुर किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) गंगा
(b) सरयू
(c) गोमती
(d) रिहन्द
- स्टील सिटी राउरकेला किस नदी के किनारे स्थित
(a) महानदी
(b) ब्राह्मणी
(c) वैतरणी
(d) स्वर्णरेखा
- साबरमती नदी किस शहर के किनारे बहती है ?
(a) मुम्बई
(b) अहमदाबाद
(c) हैदराबाद
(d) दिल्ली
- सूरत किस नदी के तट पर स्थित है ?
(a) नर्मदा
(b) ताप्ती
(c) सोन
(d) कावेरी
- गोवा राज्य की राजधानी पणजी किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) कोयना
(b) माण्डवी
(c) मूठा
(d) भीमा
- कावेरी नदी के तट पर कौन-सा शहर स्थित है ?
(a) तिरुचिरापल्ली
(b) मैसूर
(c) बंगलौर
(d) हैदराबाद
- जमशेदपुर किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) दामोदर
(b) स्वर्णरेखा
(c) मयूराक्षी
(d) अजय
- गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम परस्थित नगर है
(a) हरिद्वार
(b) वाराणसी
(c) इलाहाबाद
(d) कर्णप्रयाग
- आन्ध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) कृष्णा
(b) मूसी
(c)व्यास
(d)झेलम
- निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(a) वेम्बानद-केरल
(b) पुलीकट-आन्ध्र प्रदेश
(c) कोलेरू-तमिलनाडु
(d) चिल्का-उड़ीसा
- उमियम झील किस राज्य में स्थित है ?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) मेघालय
(d) त्रिपुरा
- लोनार झील किस राज्य में स्थित है ?
(a) उड़ीसा
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तराखण्ड
- उत्तर-पूर्वी भारत की सबसे बड़ी झील लोकटक किस राज्य में स्थित है ?
(a) मेघालय
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा
- कोलेरू झील किस राज्य में स्थित है ?
(a) केरल
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) उड़ीसा
- निम्नलिखित में से कौन एक लैगून झील नहीं है?
(a) अष्टमुदी झील
(b) चिल्का झील
(c) पेरियार झील
(d) पुलीकट झील
- भारत की प्रसिद्ध लैगून झील है
(a) डल झील
(b) चिल्का झील
(c) पुलीकट झील
(d) मानसरोवर
- हैदराबाद एवं सिकन्दराबाद के बीच कौन-सी झील स्थित है?
(a) राणा प्रताप सागर
(b) गाँधी सागर
(c) जवाहर सागर
(d) हुसैन सागर
- निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) सांभर झील-राजस्थान
(b) लोनार झील-मध्य प्रदेश
(c) चिल्का झील-उड़ीसा
(d) कोलेरू झील-आन्ध्र प्रदेश
- निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
(a) सांभर झील-राजस्थान
(b) लोनार झील-मध्य प्रदेश
(c) चिल्का झील-उड़ीसा
(d) कोलेरू झील-आन्ध्र प्रदेश
भारत की बहुउद्देशीय परियोजनायें
- सरदार सरोवर परियोजना से लाभान्वित राज्य हैं
(a) महाराष्ट्र, आ० प्र० एवं कर्नाटक
(b) म० प्र०, उ० प्र० एवं आ० प्र०
(C) म० प्र०, गुजरात एवं महाराष्ट्र
(d) गुजरात, महाराष्ट्र एवं आ० प्र०
- मयूराक्षी परियोजना से भारत के कौन से दो राज्य लाभान्वित हो रहे हैं ?
(a) बिहार एवं उत्तर प्रदेश
(b) प० बंगाल एवं असम
(c) प० बंगाल एवं झारखण्ड
(d) झारखण्ड एवं मध्य
- भारत में प्रथम बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना का निर्माण निम्न में से किस नदी पर किया गया
(a) गोदावरी
(b) कावेरी
(c) दामोदर
(d) कोयना
- भारत तथा एशिया की एकमात्र अधोभौमिक संजय जल-विद्युत परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य से सम्बन्धित है ?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर
- पराम्बिकुलम-अलियार परियोजना निम्नलिखित में से किन राज्यों की सम्मिलित परियोजना है ?
(a) आन्ध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु
(b) केरल एवं तमिलनाडु
(c) केरल एवं आन्ध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक एवं आन्ध्र प्रदेश
- बाणसागर परियोजना से लाभान्वित राज्य हैं
(a) उ० प्र०, म० प्र०, राजस्थान
(b) उ० प्र०, म० प्र०, बिहार
(c) म० प्र०, राजस्थान, गुजरात
(d) राजस्थान, गुजरात
- लोकटक शक्ति परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
(a) प० बंगाल
(b) मेघालय
(c) केरल
(d) मणिपुर
- इडुक्की जल-विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल में
(b) हिमाचल प्रदेश में
(c) अरुणाचल प्रदेश में
(d) जम्मू-कश्मीर में
- ढिकरोंग जल-विद्युत परियोजना देश के किस राज्य में निर्माणाधीन है?
(a) असम
(b) झारखण्ड
(c) उत्तराखण्ड
(d) अरुणाचल प्रदेश
- महात्मा गाँधी जल-विद्यत परियोजना स्थित है
(a) जोग प्रपात पर
(b) पायकारा प्रपात पर
(c) शिवसमुद्रम प्रपात पर
(d)गोकक प्रताप पर
भारत की कृषि
- सब्जी उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
- निम्नलिखित में से कौन एक खरीफ की फसल
(a) जौ
(b) चना
(c) चावल
(d) गेहूँ
- भारत में गेहूँ के प्रथम तीन बड़े उत्पादक राज्य
(a) उ० प्र०, पंजाब व हरियाणा
(b) पंजाब, उ० प्र० व हरियाणा
(c) हरियाणा, पंजाब व उ० प्र०
(d) हरियाणा, उ० प्र० व पंजाब
- भारत में उत्तर प्रदेश राज्य का स्थान किसके उत्पादन में प्रथम है?
(a) खाद्यान्न
(b) दुग्ध
(c) गन्ना व चीनी
(d) उक्त सभी में
- किस राज्य को ‘भारत का धान्य भण्डार’ के रूप में जाना जाता है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) छत्तीसगढ़
- भारत में सबसे ज्यादा चाय किस राज्य में पैदा होती है?
(a) प० बंगाल
(b) केरल
(c) असम
(d) तमिलनाडु
- भारत लम्बे रेशे के कपास का आयात मुख्यतः कहाँ से करता है?
(a) मिस्र व सूडान से
(b) सं०रा० अमेरिका से
(c) पाकिस्तान से
(d) उक्त सभी से
- भारत में स्वच्छ जलीय मछली का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) प० बंगाल
(d) केरल
- भारत का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य है
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) उ० प्र०
- भारत का वह एकमात्र राज्य जो केसर का उत्पादन करता है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) सिक्किम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तराखण्ड
भारत के खनिज संसाधन
- भारत में सर्वाधिक लोहा पैदा करने वाला राज्य
(a) उड़ीसा
(b) झारखण्ड
(c) छत्तीसगढ़
(d) म० प्रदेश
- खनिज पदार्थों की दृष्टि से कौन-सा भारतीय क्षेत्र अधिक समृद्ध है ?
(a) मालवा का पठार
(b) दक्कन का पठार
(c) लद्दाख का पठार
(d) छोटा नागपुर का पठार
- निम्नलिखित में से कहाँ से उत्तम किस्म के लौह-अयस्क की प्राप्ति होती है ?
(a) जादूगोड़ा से
(b) बैलाडीला से
(c) लोहरदगा से
(d) अभ्रकी पहाड़ी से
- भारत का सर्वाधिक जस्ता उत्पादक राज्य है
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) झारखण्ड
(d) उड़ीसा
- कर्नाटक राज्य में स्थित बाबा बूदन की पहाड़ियाँनिम्नलिखित में से किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध हैं?
(a) यूरेनियम
(b) लौह अयस्क
(c) बॉक्साइट
(d) मैंगनीज
- बैलाडीला खान से खनन किये जाने वाले लौह-अयस्क को निम्नलिखित में से किस बंदरगाह से निर्यात किया जाता है?
(a) मार्मागाओ
(b) न्यू मंगलौर
(c) विशाखापत्तनम
(d) हल्दिया
Follow Me
B.Com Ist Year Foreign Trade And Economic Growth Question Answer Notes
[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English
B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi
B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English
B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF
B.Com Ist Year Unemployment Short Study Notes Question Answer
Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech
Leave a Reply