B.Com 2nd Year Cost Accounting Examination Paper 2018
B.Com 2nd Year Cost Accounting Examination Paper 2018 :- Hii friends this site is a very useful for all the student. you will find all the Question Paper Study Material Question Answer Examination Paper Sample Model Practice Notes PDF available in our site. parultech.com. Topic Wise Chapter wise Notes available.
Table of Contents
Examination paper (Cost Accounting)
(लघु उत्तरीय प्रश्न)
Section – A :
(Short Answer Questions)
नोट – इस खण्ड में एक प्रश्न के दस भागों के लघु उत्तर अपेक्षित हैं। प्रत्येक भाग 4 अंकों का है।
Note: This Section contains one question of ten parts requiring short answers. Each part carries 4 marks.
1. लागत लेखांकन के महत्त्व को समझाइए।
Discuss the significance of cost accounting.
(ii) प्रेरणात्मक मजदूरी भुगतान पद्धतियाँ कौन-सी हैं?
What are the main incentive wage payment methods ?
(iii) समाधान खाता क्या है?
What is reconciliation statement ?
(iv) अप्रत्यक्ष व्यय एवं परिव्यय में अन्तर कीजिए।
Distinguish between indirect expenses and overheads.
(v) टेण्डर मूल्य का निर्धारण कैसे किया जाता है?
How is tender price determined ?
(vi) परिचालन लागत की परिभाषा दीजिए।
Define operating cost.
(vii) निम्नलिखित सूचना से प्रयोग की गई सामग्री का मूल्य निकालिए
उत्पादन का कुल लागत रू. 500, कारखाना लागत उत्पादन लागत का 80% है, कारखाना व्यय कार्यालय व्यय का 150% है, प्रयोग की गई सामग्री मजदूरी का 25% है।
Find out the amount of material consumed from the following information : Total cost of production रू. 500, work cost is 80% of cost of production, works on cost in 150% of the office on cost, material consumed is 25% of wages.
(viii) अपूर्ण ठेके पर लाभ की गणना के नियम बताइए।
Explain the rules for the calculation of profit on an incomplete contract.
(ix) परिचालन लागत विधि किन सेवाओं व व्यवसायों पर लागू होती है?
To what services or business is operating costing applied ?
(x) आप ‘अ ब स’ विश्लेषण से क्या समझते हैं?
What do you understand by ‘ABC’ analysis ?
खण्ड-ब, स, द तथा इ
(विस्तृत उत्तरीय प्रश्न)
Section-B,C,D&E
(Descriptive Answer Questions)
नोट – प्रत्येक खण्ड में दो प्रश्न हैं। प्रत्येक खण्ड से एक प्रश्न कीजिए। प्रत्येक प्रश्न 15 अंकों का है।
विस्तृत उत्तर अपेक्षित है। _15x4 = 60
Each Section contains two questions. Attempt one question from each section. Each question carries 15 marks. Answer must be descriptive.
खण्ड-ब
(Section-B)
2. एक उत्पाद की 2,000 इकाइयों की निर्माणी लागत निम्न प्रकार है
Manufacturing cost of a product for 2,000 units is below :
सामग्री (Material) 8,000
मजदूरी (Wages) 6,000
प्रत्यक्ष व्यय (Direct expenses) 2,000
स्थिर उपरिव्यय (Fixed overheads) 6,400
परिवर्तनशील उपरिव्यय (Variable overheads) 1,500
1,000 अतिरिक्त इकाइयों के निर्माण के लिए उत्पादन लागत निम्न प्रकार अनुमानित की गई है –
For manufacturing additional 1,000 units the cost of production is enstimated as follows:
सामग्री आनुपातिक
( Material) (Proportionately)
मजूदरी अनुपात से 20% कम
(Wages) (20% less than proportionately)
प्रत्यक्ष व्यय अतिरिक्त इकाइयों पर रू. 3 प्रति इकाई
(Direct expenses) (रू. 3 per unit on extra units) परिवर्तनशी उपरिव्यय अनुपात से 20% अधिक
(Variable overheads) (20% more than proportionately) स्थिर उपरिव्यय कोई अतिरिक्त लागत नहीं।
(Fixed overheads) (No extra cost)
3,000 इकाइयों की कुल उत्पादन लागत का अनुमान कीजिए।
Calculate estimates total cost of production for 3,000 units.
अथवा /Or
3. एक व्यवसाय गृह के परिव्यय लेखों द्वारा दिखाए गए शुद्ध लाभ एवं वित्तीय लेखों द्वारा दिखाए गए शुद्ध लाभ में अन्तर है। इस अन्तर के कारणों को समझाइए। एक उदाहरण भी दीजिए।
This is difference between the profit shown by cost accounts and the profit shown by the financial accounts of a business concern. Explain the reason for the difference. Give an example also.
खण्ड-स
(Section-C)
4. एकीकृत खातों से आप क्या समझते हैं? इसके आवश्यक लक्षण तथा सिद्धान्त क्या हैं?
एकीकृत खातों के लाभों का उल्लेख कीजिए।
What do you understand by integrated accounts ? What are its essential features and principles ? State the advantages of integrated accounts.
अथवा /Or
5. निम्न प्रकार के ठेकों में लाभ प्राप्त करने की पद्धति की उदाहरण सहित विवेचना कीजिए
() जब ठेका कार्य पूर्ण हो जाता है,
(ii) जब ठेका कार्य अपूर्ण रहता है, और
(iii) जब ठेका कार्य पूर्णता के अतिनिकट है।
Comment on the methods of ascertaining profits in the following types of contract with examples in figures :
(i) when contract is completed,
(ii) when contract is in and completed,
(iii) when contract is near completion.
खण्ड-द
(Section-D)
6. लागत पत्रक को परिभाषित कीजिए और यह बताइए कि लागत पत्रक टेण्डर मूल्य ज्ञात
करने में किस प्रकार सहायक होते हैं। एक उदाहरण से स्पष्ट कीजिए।
Define a cost sheet and explain how a cost sheet helps in finding out tender price. Elucidate with the help of an example.
अथवा /Or
7. पी०वी०डी० लिमिटेड का लागत विभाग कारखाना उपरिव्यय को श्रम के 60% आर कार्यालय उपरिव्यय को कारखाना लागत के 20% की दर से अवशोषित करता है। कारखाने में कुल व्यय निम्नांकित हैं
The costing department of P.V.D. Ltd. absorbs factory overheads @ 60% of labour and of office overheads @ 20% of factory cost. The total expenditures for the factory is as under:
सामग्री (Material) 4,00,000
श्रम (Labour) 3,00,000
कारखाना उपरिव्यय (Factory overheads) 1,96,000
कार्याल्य उपरिव्यय (Office overheads) 1,70,00
उत्पादक का 10% स्टॉक में है। विक्रय रू. 10,20,000 है। एक लागत पत्र तथा मिलान पत्र बनाइए।
10% of the output is in stock. Sales amounted to रू. 10,20,000. Prepare a cost sheet and reconciliation statement.
खण्ड-इ
(Section-E)
8. निम्न सूचनाओं से प्रक्रिया लेखे तथा लाभ का विवरण तैयार कीजिए
On the basis of the following information prepare Process Accounts and a Statement of Profit :
प्रक्रिया-1 प्रक्रिया-II प्रक्रिया-III
प्रयुक्त कच्चामाल 1,000 टन – –
(Raw Material used)
लागत प्रति टन रू. 200 – –
(Cost per Ton)
उत्पादन मजदूरी तथा व्यय रू. 87,500 रू.34,500 रू.10,710
(Manufacturing Wages
& Expenses)
भार में कमी (Weight loss) 5% 10% 20%
क्षय (विक्रय मूल्य रू. 50 प्रति टन) 50 टन 30 टन 51 टन
[Scrap (Sales price
रू. 50 per Ton)]
उत्पादन का विक्रय मूल्य प्रति टन __ रू. 350 रू. 500 रू. 800
(Sale price of output per Ton)
प्रबन्ध व्यय रू. 17,500 तथा विक्रय व्यय रू. 10,000 थे। प्रथम प्रक्रिया के उत्पादन का दो-तिहाई तथा द्वितीय प्रक्रिया के उत्पादन का आधा अगली प्रक्रिया को हस्तान्तरित हो जाता है और शेष बेच दिया जाता है। तीसरी प्रक्रिया का सम्पूर्ण उत्पादन विक्रय कर दिया जाता है।
Management expenses were रू. 17,500 and selling expenses रू. 10,000. Two-third of the output of Process-I and one-half of the output of Process-II are transferred to next process and the balance are sold. The entire output of Process-III is sold..
अथवा /Or
9. संयुक्त उत्पाद’ तथा ‘उपोत्पाद’ को परिभाषित कीजिए तथा समझाइए। उन पद्धतियों को बताइए जो संयुक्त उत्पादों के परिव्ययांकन में प्रयोग की जाती हैं।
Define and explain the terms ‘Joint product and ‘By product Enumerate the methods which may be employed in costing Joint products’.
B.Com Ist Year Foreign Trade And Economic Growth Question Answer Notes
[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English
B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi
B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English
B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF
B.Com Ist Year Unemployment Short Study Notes Question Answer
Leave a Reply