B.Com 3rd Year Management Accounting Study Material Notes

B.Com 3rd Year Management Accounting Study Material Notes
B.Com 3rd Year Management Accounting Study Material Notes

B.Com 3rd Year Management Accounting Study Material Notes :- हैलों दोस्तो इस पोस्ट में आपको B.Com 3rd Year Management Accounting के सभी topic जैसे- Meaning, Nature, Scope and Function of Management Accounting; Role of Accounting; Management Accounting Vs. financial Accounting; Tools and Techniques of management Accounting. के नोट्स स्टडी मटेरियल प्रश्न पत्र दिए गए हैं। सभी topic के लिंक नीचे Table में दिए गए हैं। जहाँ से आप आसानी से स्टडी कर सकते हैं।

Discover the power of management accounting in driving business success. Explore key concepts, techniques, and benefits of management accounting to enhance decision-making, performance evaluation, and strategic planning. Unlock the tools you need for effective cost control, budgeting, variance analysis, and more. Gain insights from real-world examples and case studies to optimize resources and achieve long-term growth. Empower your organization with the knowledge of management accounting and maximize your financial potential.


Table of Contents

B.Com 3rd Year Management Accounting

Introduction :-

  • Meaning
  • Nature
  • Scope and Function of Management Accounting;
  • Role of Accounting;
  • Management Accounting Vs. financial Accounting;
  • Tools and Techniques of management Accounting.

A Comprehensive Guide to Management Accounting: Enhancing Business Performance

Introduction: Management accounting plays a crucial role in today’s business environment by providing valuable financial information to support decision-making and enhance organizational performance. In this blog post, we will explore various aspects of management accounting, including its definition, key objectives, techniques, and benefits. Whether you’re a business owner, manager, or aspiring professional, understanding management accounting will empower you to make informed financial decisions and drive success within your organization.

  1. Definition and Scope of Management Accounting:
  • Definition of management accounting
  • Distinction between financial accounting and management accounting
  • Scope and role of management accounting within organizations
  • Importance of management accounting in strategic planning and control
  1. Objectives of Management Accounting:
  • Cost control and reduction
  • Performance evaluation and measurement
  • Planning and budgeting
  • Decision-making support
  • Risk assessment and management
  • Enhancing organizational efficiency and effectiveness

III. Key Concepts and Techniques in Management Accounting: A. Costing Methods:

  • Absorption costing
  • Variable costing
  • Activity-based costing (ABC)
  • Job order costing
  • Process costing
  1. Budgeting and Forecasting:
  • Introduction to budgeting
  • Types of budgets (e.g., master budget, flexible budget)
  • Techniques for forecasting (e.g., regression analysis, time series analysis)
  1. Cost-Volume-Profit (CVP) Analysis:
  • Understanding CVP relationships
  • Calculation and interpretation of contribution margin
  • Break-even analysis
  • Margin of safety
  1. Performance Measurement and Variance Analysis:
  • Key performance indicators (KPIs)
  • Standard costing
  • Variance analysis (e.g., price variances, efficiency variances)
  • Balanced scorecard approach
  1. Tools and Techniques for Management Decision-making: A. Relevant Cost Analysis:
  • Identification of relevant costs
  • Decision-making models (e.g., make or buy, accept or reject special order)
  1. Capital Investment Decisions:
  • Payback period
  • Net present value (NPV)
  • Internal rate of return (IRR)
  • Profitability index
  • Risk analysis in investment decisions
  1. Cost Management and Control:
  • Target costing
  • Kaizen costing
  • Cost of quality
  • Value analysis
  1. Benefits and Limitations of Management Accounting:
  • Benefits of effective management accounting practices
  • Challenges and limitations of management accounting implementation
  • Overcoming barriers to successful management accounting integration
  1. Case Studies and Real-World Examples:
  • Success stories of organizations leveraging management accounting for improved performance
  • Case studies showcasing the application of management accounting techniques
  • Lessons learned and best practices from industry leaders

Conclusion: Management accounting serves as a vital tool for decision-making, strategic planning, and performance evaluation within organizations. By understanding the key concepts, techniques, and benefits of management accounting, you can drive financial success and enhance the overall efficiency and effectiveness of your business. Embracing management accounting practices empowers you to make informed decisions, optimize resources, and achieve long-term sustainable growth.

B.Com Ist Year Foreign Trade And Economic Growth Question Answer Notes

[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English 

B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi

B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English

B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF

B.Com Ist Year Unemployment Short Study Notes Question Answer

B.Com 3rd Year Management Accounting Study Material Notes
B.Com 3rd Year Management Accounting Study Material Notes

प्रबन्ध लेखांकन- एक परिचय

(Management Accounting: An Introduction)

प्रबन्धकीय लेखांकन का विचार जेम्स एच० ब्लिस (Jaanes H. Bliss) के प्रयत्नों से सन् 1950 मे उदित हुआ। इस शब्द का प्रयोग सबसे पहले आंग्ल-अमेरिकी उत्पादकता परिषद (Anglo-American Council on Productivity) के तत्वाधान में सन् 1950 में अमेरिका के भ्रमण पर 48 राई लेखापालों की ब्रिटिश टीम ने किया था। इससे पूर्व प्रबन्ध लेखांकन शब्द का कहीं कोई सन्दर्भ नहीं था। प्रबन्ध लेखांकन, लेखांकन की नई शाखा है। प्रबन्धकीय लेखा-विधि अभी विकासवादी अवस्था (Evolutionary Stage) में है। प्रबन्धकीय लेखांकन की व्युत्पत्ति वित्तीय लेखांकन एवं लागत -72 लेखांकन दोनों से हुई है।

  1. Management Accounting: Management accounting involves the process of identifying, measuring, analyzing, interpreting, and communicating financial and non-financial information to assist management in making informed business decisions.
  2. Cost Concepts: Management accounting focuses on various cost concepts, such as fixed costs, variable costs, direct costs, indirect costs, sunk costs, opportunity costs, and relevant costs. Understanding these concepts helps managers in cost analysis and decision-making.
  3. Cost-Volume-Profit (CVP) Analysis: CVP analysis examines the relationships between costs, volume of activity, and profit. It helps in determining breakeven points, target profit levels, and assessing the impact of changes in sales volume, selling prices, or costs on profitability.
  4. Budgeting and Forecasting: Budgeting involves planning and allocating resources for future periods, while forecasting predicts future outcomes based on historical data and market trends. Both tools are crucial for financial planning, control, and performance evaluation.
  5. Standard Costing and Variance Analysis: Standard costing involves setting predetermined costs for materials, labor, and overheads. Variance analysis compares actual costs against standard costs to identify and explain the reasons for deviations, enabling management to take corrective actions.
  6. Cost Allocation and Activity-Based Costing (ABC): Cost allocation is the process of assigning indirect costs to specific cost objects (products, services, departments). ABC is a technique that identifies activities and allocates costs based on their consumption by cost objects, providing more accurate cost information.
  7. Decision-Making Techniques: Management accountants use various tools and techniques for decision-making, such as cost-benefit analysis, incremental analysis, relevant costing, and capital budgeting techniques like net present value (NPV), internal rate of return (IRR), and payback period analysis.
  8. Performance Measurement and Key Performance Indicators (KPIs): Management accountants develop and monitor KPIs to evaluate and assess the performance of individuals, departments, or the entire organization. Common KPIs include profitability ratios, return on investment (ROI), and customer satisfaction metrics.
  9. Strategic Cost Management: Strategic cost management focuses on aligning cost management techniques with the organization’s strategic goals and objectives. It involves analyzing value chains, target costing, and cost drivers to create a competitive advantage.
  10. Ethics and Professionalism: Management accountants adhere to ethical standards and professional codes of conduct, ensuring integrity, confidentiality, objectivity, and competence in their work.

Remember, these are just some of the key concepts in management accounting. The subject is vast and covers many more areas, including performance evaluation, capital expenditure analysis, pricing strategies, and risk management.

प्रबन्ध लेखांकन का अर्थ एवं परिभाषाएँ

(Meaning and Definitions of Management Accounting)

प्रवन्ध लेखांकन, लेखांकन की वह कला है जो केवल व्यवसायिक लेन-देनों को मुद्रा, मात्रा व समय के संदर्भ में विश्लेषित एवं निर्वाचित करने से ही सम्बन्धित नहीं है बल्कि प्रबन्ध को व्यवसाय की 96 नीतियों के निर्धारण, कार्यान्वयन एवं मूल्यांकन करने तथा दिन-प्रतिदिन की क्रियाओं के नियोजन, नियन्त्रण एवं समन्वय में सहायता करती है। प्रबन्धकीय लेखा विधि को निर्णयन लेखांकन भी कहते हैं। रॉबर्ट एन. एन्थोनी के अनुसार, “प्रबन्धकीय लेखा विधि का सम्बन्ध उन लेखांकन सूचनाओं से -101 है, जो कि प्रयन्ध के लिए उपयोगी होती हैं।”   इन्स्टीट्यूट ऑफ एकाउन्टेण्ट्स ऑफ इंग्लैंड एण्ड वेल्स के अनुसार, “लेखा-विधि का कोई भी जो कि व्यवसाय को अधिक कुशलतापूर्वक संचालन योग्य बनाए, प्रबन्धकीय लेखा-विधि कहा जाता है।”

प्रबन्ध लेखाविधि की विशेषताएँ या प्रकृति

(Characteristics or Nature of Management Accounting)

(1) प्रबन्धकीय लेखाविधि/लेखांकन भविष्य से सम्बन्धित है। (2) प्रबन्धकीय लेखाविधि चयनात्मक प्रकृति (Selective Nature) की है। (3) प्रबन्धकीय लेखा-विधि कारण एवं उसके प्रभाव पर विशेष बल देती है। (4) प्रबन्धकीय लेखा-विधि में वित्तीय लेखा-विधि की भाँति निश्चित नियमों व प्रारूप का पालन नहीं किया जाता है। (5) प्रबन्धकीय लेखा-विधि समंक प्रदान करती है, न कि निर्णय। (6) प्रबन्धकीय लेखाविधि प्रबन्धकीय आवश्यकताओं के प्रति अत्याधिक सचेत है। (7) प्रबन्धकीय लेखा-विधि में ‘लागत तत्वों की प्रकृति’ के अध्ययन पर विशेष बल दिया जाता है। (8) प्रबन्धकीय लेखा-विधि एक समन्वित पद्धति है। (9) प्रबन्धकीय लेखा विधि व्यवसाय से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण निर्णयों में सहायक होती है। (10) प्रबन्धकीय लेखांकन विज्ञान एवं कला दोनों ही है। (11) प्रबन्धकीय लेखा-विधि अभी विकासवादी अवस्था में है। (12) प्रबन्धकीय लेखांकन में परिमाणात्मक (मौद्रिक) एवं गुणात्मक (अमौद्रिक) दोनों ही प्रकार की सूचनाओं का प्रयोग किया जाता है। (13) प्रबन्धकीय लेखाविधि, वित्तीय लेखों एवं लागत लेखों पर आधारित है। (14) प्रबन्धकीय लेखाविधि की विषयगत (Subjective) प्रकृति है।

जाने B.Sc Course क्या हैं- कैसे करें

B.Sc Course Details In Hindi – Full Form, Fees, Admission, Syllabus

Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech

प्रबन्ध लेखांकन के उद्देश्य

(Objects or Purpose of Management Accounting)

प्रबन्ध लेखांकन के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित हैं-

(1) वित्तीय सूचनाओं के निर्वाचन में सहायता करना (Helpful in the interpretation of financial information)

(2) नियोजन व नीति निर्धारण में सहायक (Helpful in planning and policy formulation)

(3) नियन्त्रण में सहायक (Helpful in Controlling performance)

(4) संगठन कार्य में सहायक (Helpful in Organising)

(5) कर्मचारियों को अभिप्रेरित करना (Motivating Employees)

(6) व्यावसायिक क्रियाकलापों के समन्वय में सहायता करना (Helpful in Co-ord business operations)

(7) निर्णयन में सहायता करना (Helpful in decision making)

(8) संवहन में सहायक (Helpful in communication)

(9) कर प्रशासन में सहायता करना (Helpful in tax administration)

प्रबन्धकीय लेखांकन का क्षेत्र

(Scope of Management Accounting)

लेखाविधि के क्षेत्र के अन्तर्गत निम्नलिखित विषयों को शामिल किया जाता है—(1) वित्तीय (2) लागत लेखाविधि (3) बजटन तथा पूर्वानुमान (4) स्कन्ध नियन्त्रण (5) प्रबन्ध को प्रतिवेदन देन (6) समंकों का निर्वाचन. (7) कर लेखांकन, (8) आन्तरिक अंकेक्षण, (9) उत्तरदायित्व लेखांकन आदि।

प्रबन्धकीय लेखा विधि के कार्य

(Functions of Management Accounting)

 प्रबन्ध लेखांकन का विकास, प्रबन्ध को उसके कार्यों में सहायता प्रदान करने के लिए हुआ वित्तीय लेखांकन से प्राप्त सूचनाओं को प्रबन्ध की आवश्यकतानुसार विश्लेषित एवं निर्वाचित करके उ सम्मुख रखा जाता है ताकि प्रबन्ध नीति-निर्धारण, नियोजन, निर्णयन तथा नियन्त्रण का कुशलतापूर्वक कर सके। इस दृष्टि से प्रवन्ध लेखांकन के कार्यों को निम्नलिखित दो वर्गों में रह सकता है- (अ) प्रवन्धकी लेखांकन सूचनाएं उपलब्ध कराना, तथा (ब) प्रबन्धकीय क्रियाओं के प्रभावशाली निष्पादन में योगदान प्रदान करना। (अ) प्रबन्ध को लेखांकन सूचनाएँ उपलब्ध कराना प्रबन्ध को लेखांकन सूचनाएँ उ कराने में प्रवन्ध लेखांकन के निम्नलिखित कार्य है- (1) समकों का अभिलेखन (2) समकों को वैधता निश्चित करना (3) समंकों का विश्लेषण एवं निर्वाचन (4) संख्यात्मक रूप में सूचनाओं का संवहन (ब) प्रबन्धकीय क्रियाओं के प्रभावशाली निष्पादन में योगदान प्रदान करना प्रबन्ध लेखांकन का मुख्य कार्य प्रबन्ध की सहायता करना है ताकि वह अपने दायित्व को पूरा कर सके। प्रबन्धक लेखा विधि, प्रबन्धकीय क्रियाओं के सफल व प्रभावशाली निष्पादन में निम्न प्रकार सहायता करती है- (1) नियोजन में सहायता करना (2) संगठन में सहायता करना (3) कर्मचारियों को अभिप्रेरित करना (4) समन्वय में सहायक (5) प्रबन्धकीय नियन्त्रण सुगम बनाना (6) निर्णय लेने में सहायक (7) संवहन में सहायक (8) कर प्रशासन में सहायता करना उपर्युक्त विवेचन से स्पष्ट है कि लेखांकन सूचना प्रबन्ध की प्रत्येक प्रक्रिया में सहायक होती है। और इसीलिए प्रबन्ध लेखांकन को प्रबन्ध का एक आवश्यक अंग माना जाने लगा है।

प्रबन्धकीय लेखा-विधि का महत्त्व या भूमिका

(Importance/Significance or Role of Management Accounting)

(1) कार्यक्षमता में वृद्धि (2) उचित नियोजन (3) कार्य-निष्पादन का मूल्यांकन (4) विनियोजित पूंजी पर अधिकतम लाभ (5) प्रभावशाली प्रबनधकीय नियन्त्रण प्रबन्ध लेखांकन (6) उपभोक्ताओं की सेवा में सुधार

प्रबन्ध लेखांकन के उपकरण एवं तकनीक अथवा प्रणालियाँ

(Tools and Techniques or System of Management Accounting)

प्रबन्ध को अपने कार्यों का कुशलतापूर्वक निष्पादन करने के लिए अनेक प्रकार की सूचनाओं की आवश्यकता होती है। प्रबन्ध लेखांकन एक अकेला ऐसा यन्त्र नहीं है जो प्रबन्धकों की लेखांकन सूचना सम्बन्धी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सके। प्रबन्ध लेखांकन अलग से कोई पद्धति नहीं है, बल्कि यह तो अनेक पद्धतियों का सम्मिश्रण एवं समन्वय है। अतः लेखांकन सूचना की अत्यन्त प्रभावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत करने हेतु प्रबन्ध लेखांकन में निम्नलिखित उपकरणों एवं तकनीकों का प्रयोग किया जाता है- (1) वित्तीय नीति एवं नियोजन (Financial Policy and Planning)—वित्तीय नियोजन से आशय किसी संस्था के लिए आवश्यक पूंजी की कुल राशि का पूर्वानुमान लगाना तथा उसके स्वरूप के सम्बन्ध में निर्णय लेने की प्रक्रिया से है। कुल प्राप्त किये जाने वाले कोष में अंश पूँजी तथा ऋण का क्या आनुपातिक भाग होगा, इसे निश्चित करना भी प्रबन्धकीय निर्णयन का कार्य है। ये सभी निर्णय महत्वपूर्ण होते है जिसमें प्रबन्धकीय लेखांकन वित्तीय नियोजन की तकनीक के माध्यम से निदान प्रस्तुत करता है। (2) वित्तीय लेखांकन (Financial Accounting) – प्रबन्ध लेखांकन के लिए सुव्यवस्थित वित्तीय लेखांकन पद्धति का होना आवश्यक है क्योंकि यह प्रबन्ध लेखांकन की आधारशिला होती है। (3) वित्तीय विश्लेषण (Financial Analysis) –वित्तीय विवरणों के विश्लेषण की तकनीकों में तुलनात्मक वित्तीय विवरण, अनुपात विश्लेषण, कोष प्रवाह विवरण, रोकड़ प्रवाह विवरण, प्रवृत्ति विश्लेषण आदि शामिल हैं। (4) पुनर्मूल्यांकन लेखांकन (Revaluation Accounting) — इसका उद्देश्य इस बात का विश्वास दिलाना है कि संस्था की पूंजी सुरक्षित रखी गई है अर्थात् मूल्य परिवर्तन के प्रभावों का खातों में समायोजन कर लिया गया है तथा लाभों को गणना भी इसी आधार पर की गई है। (5) बजटरी नियन्त्रण (Budgetary Ccatrol)—यह एक ऐसी प्रणाली है जिसमें बजटों का नियोजन तथा नियन्त्रण के लिए प्रयोग किया जाता है। (6) प्रमाप लागत विधि (Standard Costing ) – प्रमाप लागत विधि लागतों पर नियन्त्रण हेतु लेखांकन की एक महत्त्वपूर्ण तकनीक है। प्रमाप लागत लेखांकन प्रणाली में लागत के विभिन्न तत्वों के सम्बन्ध में प्रमाप निर्धारित किये जाते हैं। इस प्रकार प्रमाप लागत विधि संस्था की कार्य कुशलता को बढ़ाने में सहायक होती है एवं यह ‘अपवाद द्वारा प्रबन्ध’ (‘Management by Exception) को सम्भव मनाती है। (7) सीमान्त लागत लेखा विधि (Marginal Costing)-प्रबन्ध लेखांकन की इस तकनीक के अन्तर्गत उत्पादन की कुल लागतों को परिवर्तनशील (सीमान्त) तथा स्थिर, दो वर्गों में विभाजित किया जाता है। (8) निर्णयन लेखांकन (Decision Accounting ) — निर्णय लेने का अर्थ किसी कार्य को करने के विभिन्न विकल्पों में से सर्वश्रेष्ठ विकल्प का चयन करने से है। इसके लिये सीमान्त विश्लेषण, वृद्धिशील विश्लेषण (Incremental Analysis), सम-विच्छेद विश्लेषण, लाभ-मात्रा विश्लेषण आदि तकनीके प्रयोग की जाती है। प्रयन्धकीय लेखा-विधि की इन तकनीकों के आधार पर निर्णय लेने से “प्रयोग और त्रुटि (Trial and Error) की अवैज्ञानिक विधि के दोषों से बचा जा सकता है।

लागत लेखांकन तथा प्रबन्धकीय लेखांकन

(Cost Accounting and Management Accounting)

दोनों लेखा-विधियों में मुख्य अन्तर इस प्रकार है- (1) विकास (Evolution)—लागत लेखा-विधि औद्योगिक क्रान्ति को देन है। इसका विकास बीसवीं शताब्दी के प्रारम्भ में ही हो गया था परन्तु प्रबन्धकीय लेखा-विधि का विकास गत सात दशकों में ही हुआ हैं- (2) क्षेत्र (Scope ) – लागत लेखांकन का क्षेत्र काफी संकुचित है क्योंकि लागत लेखांकन केवल लागत समकों से ही सम्बन्धित है। इसके विपरीत प्रबन्धकीय लेखांकन का क्षेत्र लागत लेखांकन को तुलना में काफी व्यापक है। प्रबन्धकीय लेखांकन में वित्तीय लेखांकन, लागत लेखांकन, बजटिंग, कर नियोजन, प्रबन्ध को प्रतिवेदन देना एवं वित्तीय समंकों का निर्वचन आदि सम्मिलित हैं। (3) प्रकृति (Nature)—लागत लेखांकन भूतकालीन एवं वर्तमान दोनों प्रकार की घटनाओं से सम्बन्धित है जबकि प्रबन्धकीय लेखांकन मुख्यतः भविष्य की घटनाओं से सम्बन्धित है। (4) प्रयुक्त समंक की प्रकृति (Nature of Used Data) – लागत लेखांकन उत्पादित की जाने वाली वस्तु अथवा प्रदान की गई सेवा की निर्माणी लागतों से सम्बन्धित हैं अर्थात् लागत लेखांकन में केवल मौद्रिक घटनाओं का ही अभिलेखन किया जाता है जबकि प्रबन्धकीय लेखांकन में परिमाणात्मक (मौद्रिक) एवं गुणात्मक (अमौद्रिक) दोनों ही प्रकार की सूचनाओं का प्रयोग किया जाता है। (5) लेखविधि – सिद्धान्त व प्रारूप (Accounting Principles and Format ) — लागत लेखों का एक निश्चित प्रारूप होता है तथा इनके तैयार करने के सिद्धान्त भी निश्चित हैं। इसके विपरीत प्रबन्धकीय लेखांकन के अन्तर्गत न तो कोई निश्चित सिद्धान्त होते हैं और न इसके विवरण व प्रतिवेदनों का ही कोई निश्चित प्रारूप होता है। (6) समंकों का विश्लेषण एवं व्याख्या (Analysis and Interpretation of Data) – प्रबन्धकीय लेखांकन के अन्तर्गत प्राप्त समंकों का विश्लेषण एवं व्याख्या भी की जाती है जबकि लागत लेखांकन के अन्तर्गत समंकों के विश्लेषण एवं व्याख्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। वस्तुतः लागत लेखांकन एवं प्रबन्धकीय लेखांकन एक दसरे के पूरक हैं।

वित्तीय लेखाविधि और प्रबन्ध लेखाविधि में अन्तर

(Difference between Financial Accounting and Management Accounting)

वित्तीय लेखाविधि से आशय एक व्यवसाय के लेनदेनों को लेखांकन के सिद्धान्तों के आधार पर लेखापुस्तकों में लिखने, वर्गीकरण करने और विश्लेषण करने की कला से है जिससे कि निश्चित अवधि के अन्तर्गत व्यवसाय द्वारा अर्जित लाभ या हानि की स्थिति ज्ञात की जा सके तथा एक निश्चित तिथि पर व्यवसाय की आर्थिक स्थिति का विवरण तैयार किया जा सके। दूसरी ओर प्रबन्धकीय लेखाविधि से तात्पर्य वित्तीय लेखाविधि में तैयार किये गये विवरण पत्रों तथा अन्य स्त्रोतों से महत्त्वपूर्ण सूचनाओं को एकत्र करने, उनका विश्लेषण करने तथा उनको प्रबन्ध के समक्ष इस प्रकार प्रस्तुत करने से है जिससे कि प्रबन्ध को अपना कार्य कुशलतापूर्वक सम्पन्न करने में सहायता प्राप्त हो सके। इस प्रकार जहाँ पर वित्तीय लेखाविधि का कार्य समाप्त होता है वहीं पर प्रबन्ध लेखाविधि का कार्य प्रारम्भ होता है। वित्तीय लेखांकन के अभाव में प्रबन्ध लेखांकन सम्भव नहीं है। वास्तव में दोनों ही लेखाविधियाँ एक दूसरे की पूरक हैं किन्तु दोनों पद्धतियों में अनेक भिन्नताएँ भी पायी जाती हैं जो निम्नलिखित हैं-

(1) प्रकृति (Nature) – वित्तीय लेखांकन में वास्तविक आँकड़ों का उपयोग किया जाता है जबकि प्रबन्धकीय लेखांकन में प्रक्षेपित अथवा अनुमानित आँकड़े प्रयोग में लाये जाते हैं।

(2) उद्देश्य (Object) वित्तीय लेखाविधि का उद्देश्य व्यवसाय के वित्तीय लेनदेनों का अभिलेखन करना, एक निश्चित अवधि की आय ज्ञात करना तथा एक निश्चित तिथि पर व्यवसाय की आर्थिक स्थिति को दर्शाना होता है जबकि प्रबन्धकीय लेखाविधि का उद्देश्य प्रबन्धकों को उनके कार्यों के कुशावता निष्पादन के लिए आवश्यक सूचनायें प्रदान करना होता है।

(3) विषय – सामग्री (Subject matter) – वित्तीय लेखांकन सम्पूर्ण व्यवसाय के परिधानों के मूल्यांकन से सम्बन्धित होता है जबकि प्रबन्धकीय लेखांकन विभिन्न इकाइयों, विभागों और लग्गत देवन्द्र का अलग-अलग व्यवहार करता है।

(4) अनिवार्यता या बाध्यता (Compulsion)—– वित्तीय लेखाविधि कुछ व्यवसाय के लि वैधानिक रूप से अनिवार्य होती है तथा कुछ व्यवसाय के लिए अन्य कारणों से आवश्यक होती है।

(5) प्रतिवेदन देना ( Reporting) – वित्तीय लेखाविधि में लेन-देनों का विश्लेष का लाभदायकता एवं वित्तीय स्थिति से सम्बन्धित सूचनाएँ निर्धारित प्रारूप में तैयार की जाती हैं तथा ये विवरण पत्र बाह्य पक्षों अर्थात् बैंकों, ऋणदाता, अंशधारी और सरकार आदि के लिए उपयोगी होते हैं जबकि प्रबन्ध लेखाविधि में सूचनाएँ आन्तरिक उपयोग के लिए अर्थात् प्रबन्ध के कार्यों को कुशलतापूर्वक करने के लिए तैयार की जाती हैं तथा इनका कोई प्रमाणित प्रारूप भी नहीं होता।

(6) लेखांकन सिद्धान्त (Accounting Principles) वित्तीय लेखाविधि में लेखे तैयार करते समय लेखांकन के सामान्य स्वीकृत सिद्धान्तों का पालन किया जाता है किन्तु प्रवन्ध लेखाविधि में इन नियमों एवं सिद्धान्तों का पालन करना आवश्यक नहीं होता।

(7) चित्रण या वर्णन (Description ) — वित्तीय लेखांकन में केवल उन्हीं व्यवहारों को लिपिबद्धकिया जाता है जिन्हें मौद्रिक मूल्यों में मापा जा सकता हो। इसके विपरीत सभी प्रबन्धकीय लेखांकन में मौद्रिक तथा अमौद्रिक सभी घटनाओं का प्रयोग किया जाता है।

(8) प्रकाशन (Publication) – वित्तीय लेखाविधि में तैयार किये गये विवरण पत्रों, लाभ हानि खाते तथा स्थिति विवरण आदि को सामान्य जनता की सूचनार्थ प्रकाशित किया जाता है। किन्तु प्रबन्धकीय लेखाविधि में तैयार की गयी सूचनाएँ और प्रतिवेदन केवल प्रबन्धकों के उपयोग के लिए ही होते हैं तथा उनका प्रकाशन नहीं किया जाता।

(9) अंकेक्षण (Audit) वित्तीय लेखों का अंकेक्षण भी कराया जा सकता है। प्रबन्धकीय लेखांकन का अंकेक्षण नहीं किया जा सकता है क्योंकि ये वास्तविक आँकड़ों पर ही आधारित नहीं होते हैं। इसमें प्रक्षेपित आँकड़ों का प्रयोग किया जाता है।

(10) अवधि (Period) — वित्तीय लेखे एक निश्चित अवधि सामान्यतया । वर्ष के समयान्तर पर तैयार किये जाते हैं जबकि प्रबन्धकीय लेखा विधि के अन्तर्गत प्रतिवेदन व विवरण बार-बार और थोड़े-थोड़े समयान हैं। इसमें प्रक्षेपित आँकड़ों का प्रयोग किया जाता है।

(11) संवहन की शीघ्रता (Dispatch) – वित्तीय लेखांकन की तुलना में प्रबन्धकीय लेखा विधि में सूचनाओं के अतिशीघ्र संवहन की आवश्यकता होती है। शीघ्र तथा नवीनतम सूचनायें ही प्रबन्ध की कार्यवाही का आधार होती हैं।

(12) शुद्धता (Precision ) — वित्तीय लेखांकन में सूचना की पूर्ण शुद्धता अपेक्षित होती है जबकि प्रबन्धकीय लेखा विधि में सूचना की पूर्ण शुद्धता आवश्यक नहीं होती।

(13) क्षेत्र (Scope)-प्रबन्धकीय लेखा-विधि का क्षेत्र वित्तीय लेखा विधि से अत्यन्त व्यापक है।

प्रबन्धकीय लेखा विधि की सीमाएँ

(Limitations of Management Accounting)

यद्यपि वर्तमान व्यवसाय जगत में प्रबन्धकीय लेखाविधि का अत्यन्त महत्त्वपूर्ण स्थान है परन्तु इस विषय को भी निम्नलिखित सीमाएँ हैं-

(1) वित्तीय एवं लागत लेखों पर आधारित (Based on Financial and Cost Accounts) – प्रबन्धकीय लेखा विधि में प्रयुक्त अधिकांश सूचनाएँ वित्तीय लेखा विधि, लागत लेखा विधि व अन्य प्रलेखों से एकत्र की जाती हैं। अतः प्रबन्ध लेखापालक द्वारा निकाले गये निष्कर्षो की सत्यता एवं शुद्धता पर्याप्त सीमा तक इन मौलिक प्रलेखों की सत्यता व शुद्धता पर निर्भर करती है।

(2) सम्बन्धित विषयों के ज्ञान का अभाव (Lack of knowledge of Related Subject )- प्रबन्धकीय लेखाविधि का सही उपयोग तभी किया जा सकता है जब प्रबन्ध को ऐसे सभी विषयों का समुचित ज्ञान हो जिन पर प्रबन्ध लेखाविधि आधारित है जैसे लेखाविधि, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र, प्रबन्ध के सिद्धान्त आदि।

(3) खर्चीली पद्धति (Expensive System) – प्रबन्धकीय लेखाविधि की स्थापना का कार्य अत्यन्त खर्चीला हो जाता है। अतः इसका उपयोग केवल बड़े व्यवसाय द्वारा ही किया जा सकता है।

(4) प्रशासन का विकल्प नहीं (Not an Alternative to Administration ) – प्रबन्धकीय लेखांकन प्रशासन का कोई विकल्प प्रस्तुत नहीं करता है।.

(5) विकासवादी अवस्था (Evolutionary Stage ) — प्रबन्धकीय लेखा विधि का अभी पूर्ण विकास नहीं हो पाया है। प्रबन्धकीय लेखांकन अभी विकासवादी अवस्था में है।

(6) अन्तर्बोधात्मक निर्णय ( Intuitive Decisions ) — यह हो सकता है कि प्रबन्ध-तन्त्र निर्णय लेने की लम्बी प्रक्रिया से बचने का प्रयास करे और सरल उपाय द्वारा निर्णय पर पहुँचने के लिए अन्तर्बोध (intuition) का सहारा ले ले। इस प्रकार अन्तर्बोधात्मक निर्णय प्रबन्धकीय लेखांकन की उपयोगिता को सीमित कर देते हैं।

(7) विषय-परकता का अभाव (Lack of Objectivity ) – प्रबन्ध लेखापाल द्वारा प्रदान की गयी सूचनाओं में मानव-निर्णय का तत्व विद्यमान रहता है। अतः सूचनाओं के संकलन से लेकर इनकी व्याख्या तक इन पर व्यक्तिगत विचारों व निर्णय का प्रभाव पड़ता है। इससे पक्षपात और हेर-फेर की सम्भावनायें बढ़ जाती हैं।

(8) विस्तृत क्षेत्र (Wide Scope ) — प्रबन्धकीय लेखा – विधि का कार्यक्षेत्र बहुत अधिक विस्तृत होने के कारण इसके प्रयोग में अनेक समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं, जिन पर समुचित ध्यान देकर ही इसे प्रभावशाली बनाया जा सकता है।

(9) मनोवैज्ञानिक अवरोध (Psychological Resistance) – प्रबन्धकीय लेखांकन की स्थापना की भी रचना करने में संगठनात्मक स्वरूप में मूलभूत परिवर्तन करने पड़ते हैं। नये नियमों और उपनियमों करनी पड़ती है जिनका कार्मिकों (personnel) पर प्रभाव पड़ता है और इसीलिए प्रारम्भ में स्वयं कुछ प्रबन्धकों द्वारा ही इसका विरोध किया जाता है। उपर्युक्त विवेचन से स्पष्ट है कि जब तक इन सीमाओं को ध्यान में रखे बिना प्रबन्ध लेखांकन का प्रयोग किया जायेगा, इसके लाभ प्राप्त नहीं हो सकेंगे।

B.Com Management Accounting Multiple Choice Questions MCQ


B.Sc Course Details In Hindi – Full Form, Fees, Admission, Syllabus

Bsc Agriculture All Semester ICAR Books Notes PDF – Download Free

B.Tech Syllabus, Books, PDF, Notes All Semester Download Free


Follow Me

Facebook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*