B.Com 3rd Year Securities And Exchange Board Of India Act – 1992 MCQ
B.Com 3rd Year Securities And Exchange Board Of India Act – 1992 MCQ :- Economic Laws, Study Material Question Answer Examination Paper Sample Model Practice Notes PDF MCQ (Multiple Choice Questions) available in our site. parultech.com. Topic Wise Chapter wise Notes available. If you agree with us, if You like the notes given by us, then please share it to all your Friends. If you are Confused after Visiting our Site Then Contact us So that We Can Understand You better.
बहुविकल्पीय प्रश्न
(Multiple Choice Questions)
- सेबी की स्थापना की गई थी (SEBI was incorporated in)-
(a) 1988
(b) 1990
(c) 1992
(d) 1995
- सेबी एक्ट का पूरा नाम है (Full form of SEBI Act is) –
(a) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड अधिनियम, 1992 (Securities and Exchange Board of India Act, 1992)
(b) भारतीय प्रतिभूति अधिनियम (Security Act of India)
(c) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बैंक अधिनियम (Securities and Exchange Bank of India Act)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of these)
- सेबी एक्ट भारत में लागू माना जाएगा-
(SEBI Act shall be deemed to have come into force on)
(a) 1 अप्रैल, 1992 (1 April, 1992)
(b) 30 जनवरी, 1992 (30th January, 1992
(c) 31 जनवरी, 1992 (31th January, 1992)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of these)
- सेबी एक्ट, 1992 लागू होता है (SEBI Act, 1992 extends to)
(a) पूरे भारत में (Whole of India)
(b) जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में (Whole of India except Jammu nad Kashmir)
(c) पूर्वी राज्यों को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में (Whole of India except eastern states)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- सेबी का प्रधान कार्यालय स्थित है (Head office of SEBI is situated) –
(a) Delhi
(b) Mumbai
(c) Kolkatta
(d) Channai
- सेबी के क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या है (Number of regional offices of SEBI is)
(a) 4
(b) 6
(c) 10
(d) 12
- सेबी के प्रबन्ध से सम्बन्धित प्रावधान अधिनियम की धारा ….. में दिये गये हैं
(Provisions regarding management of SEBI are given under section….of Act)
(a) 4
(b) 10
(c) 11
(d) 12
- सेबी के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति की जाती है-
(Chairman and members of SEBI are appointed by:)
(a) राज्य सरकार (State Government)
(b) केन्द्र सरकार (Central Government)
(c) उच्च न्यायालय (High Court)
(d) प्रधान मन्त्री (Prime Minister)
- सेबी के प्रबन्धन में कितने सदस्य होते हैं (SEBI consists of how many members)-
(a) 5
(b) 7
(c) 9
(d) 11
10, सेबी के अध्यक्ष तथा सदस्यों के कार्यकाल से सम्बन्धित धारा है- (The section related to the term of office of the chairman and other members of SEBI is)
(a) Section 4
(b) Section 5
(c) Section 6
(d) Section 7
- निम्नलिखित में से कौन सा सेबी का उद्देश्य नहीं है-
(Which of the follwoing is not the objective of SEBI)
(a) प्रतिभूतियों में निवेशकों के हितों की रक्षा करना (To safeguard the interest of investors in Securities)
(b) प्रतिभूति बाजार के विकास का संवर्धन करना (To promote the development of securities market)
(c) बाजार में स्वतन्त्र प्रतियोगिता को सुनिश्चित करना (To ensure free competition in the market)
(d) प्रतिभूति बाजार का नियमन करना (To regulate the securities market)
- निम्नलिखित में से कौन सा सेबी का कार्य है –
(Which of the following is the function of SEBI)
(a) कपटमय एवं अनुचित व्यापार व्यवहारों की रोकथाम करना Prohibiting fraudulent and unfair trade practices
(b) आन्तरिक व्यापार पर रोक लगाना Prohibiting insider trading in securities
(c) fragrant ant forfera oft (Promoting investors education)
(d) उपरोक्त सभी (All of the above)
- सेबी की शक्तियों में वृद्धि करने के लिए, सेबी अधिनियम में वर्ष ….. में संशोधन किया गया
(To enhance the powers of SEBI, SEBI Act was amended in the year…)
(a) 1996
(b) 1998
(c) 2002
(d) 2005
- सेबी को वही शक्तियाँ प्राप्त होती हैं जो दीवानी न्यायालय को प्राप्त होती हैं, यह कथन है
(SEBI shall have the same power as are vested in a civil court, this statement is of)
(a) सत्य (True)
(b) असत्य (False)
(c) आंशिक सत्य (Partly true)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of these)
- सेबी की शक्तियों तथा कार्यों से सम्बन्धित धारा है
(Section related to powers and functions of SEBI is)
(a) Section 10
(b) Section 11
(c) Section 13
(d) Section 15
- निम्नलिखित में से कौन सी शक्ति सेबी को प्राप्त है-
(Which of the following power vested in SEBI)
(a) सूचना प्राप्ति की शक्ति (Power to seek information)
(b) निरीक्षण की शक्ति (Power of inspection).
(c) प्रतिभूतियों आदि में व्यापार को स्थगित करने की शक्ति (Power to suspend trading in securities etc.)
(d) उपर्युक्त सभी (All of the above)
- सेबी अधिनियम में सेबी द्वारा तलाशी लेने एवं जब्ती की शक्ति से सम्बन्धित धारा है-
(Section related to power of search and seizure of SEBI under SEBI Act is)
(a) 11A
(b) 11B
(c) 11C
(d) 11D
- सेबी एक्ट में छलपूर्ण तथा भ्रमपूर्ण चालों, आन्तरिक व्यापार तथा प्रतिभूतियों के वास्तविक अर्जन पर नियन्त्रण से सम्बन्धित धारा है-
(Section related to prohibition of manipulative and deceptive devices, insider trading and control on substantial acquisition of securities under SEBI Act is)
(a) 11B
(b) 11CE
(c) 12A
(d) 12B
- SCRA की धारा ….. सेबी को स्कन्ध विनिमय केन्द्र को मान्यता देने की शक्ति प्रदान करती है-
(Section …… of SCRA provide power to SEBI to give recognition to Stock Exchange)
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 9
- सेबी (संशोधन) अधिनियम, 2000 के अन्तर्गत सूचनाएँ, जानकारी आदि देने में असफल रहने पर दण्ड हो सकता है-
(According to SEBI (Amendment) Act, 2000 penalty for failure to furnish information, return etc. shall be)
(a) उल्लंघन की कुल अवधि के प्रत्येक दिन हेतु रू. 1 लाख रू. 1 lakh everyday for the contravening period
(b) रू. 1 करोड़ (रू. 1 crore)
(c) उपरोक्त (a) तथा (b) में जो भी कम हो Either (a) or (b) whichever is less
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of these)
- सेबी एक्ट के अन्तर्गत भीतरी व्यापार हेतु जुर्माना हो सकता है
(Penalty for insider trading under SEBI Act shall be)
(a) रू. 25 करोड़ (रू. 25 crore)
(b) भीतरी व्यापार से अर्जित लाभ की राशि का तीन गुणा Thrice of profit earned from insider trading
(c) उपर्युक्त (a) अथवा (b) दोनों में जो भी अधिक हो Either (a) or (b) whichever is more
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- सेबी एक्ट के अन्तर्गत कपटपूर्ण एवं अनुचित व्यापार व्यवहारों हेतु दण्ड सम्बन्धी व्यवस्था –
(a) रू. 25 करोड़ (रू. 25 crore)
(b) भीतरी व्यापार से अर्जित लाभ की राशि का तीन गुणा (Thrice of profit earned from insider trading)
(c) उपर्युक्त (a) अथवा (b) दोनों में जो भी अधिक हो Either (a) or (b) whichever is more
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
- सहायक बाजार में सेबी की भूमिका है-
(Role of SEBI in Secondary Market is)
(a) स्टॉक विनियम केन्द्रों का नेटवर्क तैयार करना (Prepare Network of Stock Exchanges)
(b) शोध एवं प्रकाशन (Research and Publication)
(c) अन्दरूनी सौदों का नियमन (Regulation of insider trading)
(d) उपर्युक्त सभी (All of the above)
- कम्पनी को मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज में सूचीयत कराने के लिए प्रार्थित पूँजी न्यूनतम रू. ….. होनी चाहिए।
(Minimum subscribed capital should be रू. ….. for listing the company in BSE)
(a) रू. 5 crore
(b) रू. 10 crore
(c) रू. 50 crore
(d) रू. 50 crore
- सेबी के अनुसार दो निर्गमनों के मध्य अन्तर होना चाहिए-
(According to SEBI, interval between two issues should be)
(a) 6 month
(b) 12 month
(c) 18 month
(d) 24 month
- कर्मचारी स्कन्ध विकल्प योजना के अन्तर्गत आरक्षण ….. से अधिक नहीं हो सकता-
(Reservation under Employee’s stock option scheme cannot exceed beyond…..”
(a) 5%
(b) 10%
(c) 15%
(d) 20%
Leave a Reply