B.Com 3rd Year The Designs Act – Economic Laws Hindi MCQ
B.Com 3rd Year The Designs Act – Economic Laws Hindi MCQ :- Economic Laws, Study Material Question Answer Examination Paper Sample Model Practice Notes PDF MCQ (Multiple Choice Questions) available in our site. parultech.com. Topic Wise Chapter wise Notes available. If you agree with us, if You like the notes given by us, then please share it to all your Friends. If you are Confused after Visiting our Site Then Contact us So that We Can Understand You better.
बहुविकल्पीय प्रश्न
(Multiple Choice Questions)
- डिजाइन अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया था :
The Designs Act was enacted in the year
(a) 2000
(b) 2001
(c) 2002
(d) 2003
- डिजाइन्स अधिनियम लागू किया गया था :
The Designs Act came into force on
(a) 11 मई, 2000 (May 11, 2000)
(b) 11 मई, 2001 (May 11, 2001)
(c) 11 मई, 2011 (May 11, 2011)
(d) 11 मई, 2002 (May 11, 2002)
- डिजाइन से तात्पर्य इनके लक्षणों से है :
Designs means only the features of –
(a) आकृति (Shape)
(b) संरूपण (Configuration)
(c) प्रतिरूप (Pattern, ornament or composition of lines or colours applied to any article)
(d) उपर्युक्त सभी (All the above)
- डिजाइन हो सकता है :
A design may be–
(a) एक आयामी (One dimensional)
(b) द्वि-आयामी (Two dimensional)
(c) त्रि-आयामी (Three dimensional)
(d) उपर्युक्त (b) अथवा (c) अथवा दोनों (Either (b) or (c) or both)
- किसी डिजाइन का पंजीयन नहीं किया जायेगा यदि वह : A design shall not be registered if
(a) मौलिक नहीं है (It is not original)
(b) सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित कर दी गयी है (It has been disclosed to the public)
(c) उपर्युक्त (a) अथवा (b) अथवा दोनों (Either (a) or (b) or both)
(d) उपर्युक्त में से न (a) तथा न (b) ही (Neither (a) nor (b))
- वे डिजाइनें जिनका पंजीयन निषिद्ध है, उनमें सम्मिलित है :
Designs the registration of which is prohibited include
(a) नई किन्तु मौलिक नहीं (New but not original)
(b) ज्ञात डिजाइन (Known design)
(c) विवादित डिजाइन (Disputed matters)
(d) उपर्युक्त सभी (All the above)
- डिजाइन्स नियन्त्रक डिजाइन के पंजीयन से पूर्व यह सुनिश्चित करेगा कि :
The Controller of designs shall before registration of a design ensure
(a) यह नई या मौलिक है (that it is new or original)
(b) यह पहले से प्रकाशित नहीं है (that it has not been previously published)
(c) यह सार्वजनिक व्यवस्था या नैतिकता के प्रतिकूल नहीं है (that it is not contrary to public order or morality)
(d) उपर्युक्त सभी (All the above)
- डिजाइनों का रजिस्टर रखा जायेगा :
The register of design shall be kept at the
(a) ट्रेड मार्क्स कार्यालय में (Trade Marks Office)
(b) पेटेण्ट कार्यालय में (Patent Office)
(c) डिजाइन कार्यालय में (Designs Office)
(d) कॉपीराइट कार्यालय में (Copyright Office)
- कोई डिजाइन जब पंजीकृत हो जाती है तो वह …….. तिथि को पंजीकृत हुई मानी जायेगी।
A design when registered shall be considered as registered as on the date of……
(a) पंजीयन के आवेदन की (Application for registration)
(b) पंजीयन के प्रमाण-पत्र की (Certificate of registration)
(c) उपर्युक्त (a) अथवा (b) (Either (a) or (b))
(d) उपर्युक्त में से न (a) तथा न (b) ही (Neither (a) nor (b))
- जब किसी डिजाइन का पंजीयन हो जाता है तो डिजाइन का पंजीकृत स्वामी उसके पंजीयन की तिथि से ……. वर्ष की अवधि तक कॉपीराइट का हकदार होगा। When a design is registered, the registered proprietor of the design shall have copyright in the design during ……years from the date of registration.
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20
- जब किसी डिजाइन में कॉपीराइट की अवधि को बढ़ाने हेतु आवेदन किया जाता है तो नियन्त्रक उसमें कॉपीराइट की अवधि को ……… वर्षों से बढ़ा सकता है। When an application for extension of the period of copyright in the design is made, the Controller shall extend the period of copyright for a second period of …..years.
(a) 10
(b) 5
(c) 15
(d) 20
- डिजाइन नियन्त्रक के आदेश से पीड़ित व्यक्ति उच्च न्यायालय में …….. माह के भीतर अपील कर सकता है Any person aggrieved by the order of the Controller of Designs may prefer an appeal in the High Court within ….months of the date of the order.
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
- डिजाइन अधिनियम, 2000 में कुल कितनी धाराएँ हैं
Number of total sections in Design Act is : 10
(a) 560
(b) 48To p
(c) 768
(d) 98
- डिजाइन अधिनियम के अन्तर्गत वस्तु से तात्पर्य है
Meaning of article under design act.
(a) निर्माण की वस्तु या पदार्थ जो कृत्रिम या आंशिक रूप से कृत्रिम है । (Article of manufacture which is artificial or partly artificial)
(b) जो कृषि द्वारा उत्पादित है (Produced by agriculture)
(c) परमाणु शक्ति द्वारा उत्पादित वस्तु (Article produced by atomic power)
(d) उपर्युक्त सभी (All of the above)
- मूल से तात्पर्य है
Original indicates
(a) डिजाइन के निर्माणकर्ता से (Original maker of such design)
(b) डिजाइन का नवीनीकरण (Renovation of design)
(c) डिजाइन की पैकिंग (Packaging of design)
(d) डिजाइन का विज्ञापन करना (Advertisement of design)
16, डिजाइन का पंजीकरण किसके द्वारा किया जाता है? Who make registration of the design
(a) नियंत्रक द्वारा (By controller)
(b) न्यायालय द्वारा (By the court)
(c) सरकार द्वारा (By the Government)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- पंजीकृत डिजाइनों की चोरी के सम्बन्ध में क्या दण्ड है?
What is the penalty for piracy of registered designs?
(a) रू. 25,000 (रू. 25,000)
(b) उपयुक्त क्षतिपूर्ति (Appropriate Compensation)
(c) उपर्युक्त दोनों (Both of the above)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- भारत में प्रथम भौगोलिक मार्क उत्पाद है
The first geographical indication tagged product in India is.
(a) दार्जिलिंग चाय (Darjeeling tea)
(b) अल्फांसो आम (Alphanso Mango)
(c) नागपुरी संतरा (Nagpur Orange)
(d) कोल्हापुरी चप्पल (Kohlapuri Chappal)
B.Com Ist Year Foreign Trade And Economic Growth Question Answer Notes
[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English
B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi
B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English
B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF
B.Com Ist Year Unemployment Short Study Notes Question Answer
Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech
Leave a Reply