B.Com III Management Accounting Budgetary Control MCQ

B.Com III Management Accounting Budgetary Control MCQ
B.Com III Management Accounting Budgetary Control MCQ

B.Com III Management Accounting Budgetary Control  MCQ :- हेलो दोस्तो आज हम ले कर आए हैं, Management Accounting Budgetary Control के सभी MCQ ओर Budgetary Control के सभी Multiple Choice Questions Hindi में दिए गए है. जी हां दोस्तो हमारी इस पोस्ट में आपको Budgetary Control के सभी Topic ओर सम्बन्धित जानकारी दी गई हैं। जो आपको आपकी शिक्षा में काफी मदद् करेगी, अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी से लाभ हुआ हैं तो हमें Comment में जरूर बतांए। इसके अलावा आपको किसी भी topic से सम्बन्धित से कोई भी जानकारी चाहिए तो हमें Contact करना ना भूलें।


बहुविकल्पीय प्रश्न

(Multiple Choice Questions)

[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English 

B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi

B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English

B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF

  1. बजटरी नियन्त्रण के अन्तर्गत नियन्त्रण की इकाई होती है:

(a) विभाग

(b) उत्पाद की प्रति इकाई

(c) अवधि

(d) इनमें से कोई नह

  1. बजटरी नियन्त्रण में गहन विश्लेषण सम्भव है:

(a) आय व व्यय दोनों का

(b) केवल आय का

(c) केवल व्यय का

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. बजटरी नियन्त्रण एक रूप है:

(a) व्यापक नियन्त्रण का (Macro Control)

(b) सूक्ष्म नियन्त्रण का (Micro Control)

(c) दोनों का (Both)

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा बजटरी नियन्त्रण का लाभ नहीं है:

(a) समन्वय

(b) बाजार विभक्तीकरण में सहायक

(c) नियोजन

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. बजट निर्माण की प्रक्रिया में सम्मिलित होता है:

(a) नीति निर्माण

(b) पूर्वानुमानों की तैयारी

(c) समन्वय

(d) उपर्युक्त सभी

  1. बजटरी नियन्त्रण की विशेषताएँ हैं:

(a) नियोजन (Planning)

(b) समन्वय (Co-ordination)

(c) अभिलेखन (Recording)

(d) उपर्युक्त सभी (All of above)

  1. विक्रय बजट है:

(a) कार्यकारी बजट (Functional Budget)

(b) मास्टर बजट

(c) व्यय बजट

(d) उपरोक्त सभी

  1. शून्य आधार बजटन सबसे पहले प्रयोग हुआ:

(a) अमेरिका में

(b) इंग्लैण्ड में

(c) जर्मनी में

(d) भारत में

  1. स्थिर और परिवर्तनशील लागत के बीच अन्तर का विशेष महत्व है:

(a) लोचदार बजट में

(b) मास्टर बजट में

(c) रोकड़ बजट में

(d) उपरोक्त सभी में

  1. शून्य आधारित बजट का प्रतिपादन किया है:

(a)- पीटर पाहर ने

(b) कार्टर ने

(c) लिन्च ने

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. उत्पादन के स्तर में परिवर्तन के साथ परिवर्तन लागत प्रति इकाई है।

(a) स्थिर रहती

(b) बढ़ती

(c) कम हो जाती

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. रोकड़ बजट तैयार करने की पद्धतियाँ हैं-

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

  1. निष्पादन बजटन का सर्वप्रथम प्रयोग किया गया-

(a) 1941 में

(b) 1945 में

(c) 1949 में

(d) 1959 में

  1. निष्पादन बजटन का प्रयोग सर्वप्रथम किस देश में किया गया—

(a) इंग्लैण्ड में

(b) फ्रांस में

(c) अमेरिका में

(d) भारत में

  1. रोकड बजट बनाने की सामान्यतः स्वीकृत विधि है:

(a) प्राप्ति-भुगतान विधि

(b) आय-व्यय विधि

(c) चिट्ठा विधि

(d) लाभ-हानि खाता विधि

  1. 60% क्षमता पर विक्रय – व्यय 1,20,000 रू. है, जिसमें से 25% स्थिर हैं तो 70% क्षमता प विक्रय व्यय होंगे:

(a) 1,40,000 रू.

(b) 1,35,000 रू.

(c) 1,75,000 रू.

(d) 84,000 रू.

  1. कथन A: शून्य आधार बजटन लोचपूर्ण है। कारण R: शून्य आधार बजटन में, बजट प्रत्येक वर्ष शून्य आधार पर तैयार किए जाते हैं।

(a) कथन और कारण दोनों सहीं हैं और कारण कथन का सही स्पष्टीकरण है

(b) कथन और कारण दोनों सही हैं, पर कारण सही स्पष्टीकरण नहीं है

(c) कथन सही है, पर कारण गलत है

(d) कथन गलत है, पर कारण सही है।

B.Com III Management Accounting Budgetary Control MCQ
B.Com III Management Accounting Budgetary Control MCQ
  1. यदि 50% क्षमता पर परिवर्तनशील लागते एवं स्थिर लागते क्रमश: 40,000 रू. और 20,000 हैं तो 75% क्षमता पर कुल लागत होगी:

(a) 90,000

(b) 80,000

(c) 50,000

(d) 60,000

  1. यदि 60% क्षमता पर स्थिर लागतें एवं परिवर्तनशील लागतें क्रमशः 12,000 रू. और 24,000/- हैं तो 75% क्षमता पर कुल लागत होगी:

(a) 39,000 रू.

(b) 42,000 रू.

(c) 36,000 रू.

(d) 45,000 रू

  1. 50% क्षमता पर कारखाना व्यय 1,00,000 रू है जिसमें से 25% स्थिर है तो 60% क्षमता कारखाना व्यय होंगे:

(a) 1,20,000 रू

(b) 1,15,000

(c) 1,05,000

(d) 1,00,000 रू

  1. अगर 5,000 इकाइयों की कुल लागत 20,000 रू. एवं 8,000 इकाइयों की कुल लागत 26,000 रू. है तो प्रति इकाई परिवर्तनशील लागत होगी-

(a) 4 रू.

(b) 2 रू.

(c) 5 रू.

(d) 3 रू.

22. सत्य कथन को चुनिए-

(a) रोकड़ बजट और रोकड़ प्रवाह विवरण समान हैं

(b) रोकड़ बजट में वास्तविक प्राप्तियों एवं भुगतानों को दर्शाया जाता है

(c) रोकड़ बजट में स्थायी व्ययों को नहीं लिखा जाता

(d) इसमें से कोई नहीं

  1. यदि 70% क्षमता (700 इकाइयों) पर अप्रत्यक्ष सामग्री 235 रू. है, जिसमें से परिवर्तनशील भाग 5 पैसे प्रति इकाई है, 100% क्षमता पर अप्रत्यक्ष सामग्री की राशि होगी-

(a) रू. 336

(b) रू. 250

(c) रू. 235

(d) रू. 285

  1. निम्नलिखित में से किसे सभी बजटों का सारांश माना जाता है-

( a) रोकड़ बजट

(b) बिक्री बजट

(c) मास्टर बजट

(d) क्रियात्मक बजट

  1. चालू माह की मजदूरी 1,200 र; चालू माह में मजदूरी का भुगतान 1,400 रू. ; मजदूरी के भुगतान में देरी = 1/8 माह, गत माह की मजदूरी कितनी थी?

(a) 1,625 रू.

(b) 1,875 रू.

(c) 2,250 रू.

(d) 2,800 रू.

  1. निम्नलिखित में से सर्वप्रथम कौन-सा बजट बनाया जाता है?

(a) उत्पादन बजट

(b) मुख्य कारक बजट

(c) रोकड़ बजट

(d) श्रम बजट

  1. लचीला बजट:

(a) मुद्रा-स्फीति दर में परिवर्तनों को समाहित करता है।

(b) प्रतिविधि स्तरों (activity levels) में परिवर्तनों को समाहित करता है।

(c) क्षमता प्रयोग मूल्यांकन के लिए प्रयुक्त होता है।

(d) स्थैतिक वजट होता है जो मूल्यों में परिवर्तन के लिए पुनरीक्षित किया गया है।

  1. एक लचीला बजट है:

(a) केवल चर (परिवर्तनशील) उत्पादन लागत का बजट

(b) एक बजट जो बजट अवधि के दौरान होने वाली वास्तविक लागतों और आगमों से अद्यतन किया जाता है।

(c) एक बजट जो गतिविधि के विभिन्न स्तरों (different levels of Activity) पर लागतों और आगमों को दर्शाता है।

(d) एक बजट जो कम्प्यूटर स्प्रेडशीट मॉडल का प्रयोग करके तैयार किया गया है।

  1. दो अवधियों में कुल लागत क्रमशः 10,000 और 15,000 इकाइयों के लिए 50,000 रू. और 65,000 रू. है। स्थिर लागत होगी-

(a) 20,000 रू.

(b) 30,000 रू.

(c) 10,000 रू.

(d) कोई नहीं

B.Com III Management Accounting Budgetary Control MCQ

  1. बजटरी नियन्त्रण के उद्देश्य हैं-

(a) कार्यकुशलता

(b) लागत नियन्त्रण

(c) (a) और (b) दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. यदि 60% क्षमता पर स्थिर एवं परिवर्तनशील लागतें क्रमश: 9,000 रू. एवं 12,000 रू. है तो 80% क्षमता पर कुल लागत होगी-

(a) 28,000 रू.

(b) 25,000 रू.

(c) 24,000 रू.

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. यदि 80% क्षमता (800 इकाइयों) पर अप्रत्यक्ष सामग्री 248 रू. है, जिसमें से परिवर्तनशील भाग 6 पैसे प्रति इकाई है, 100% क्षमता पर अप्रत्यक्ष सामग्री की राशि होगी:

(a) 310 रू.

(b) 600 रू.

(c) 260 रू.

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. बजट सत्र का उद्देश्य है-

(a) लागतों पर नियन्त्रण करना

(b) लाभों को बढ़ाना

(c) लागतों का समुचित 11MERA

(d) उपरोक्त सभी

  1. बजट आधारित होता है-

(a) पूर्वानुमानों पर

(b) वास्तविक सूचनाओं पर (c) भूतकालीन तथ्यों पर (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. “बजटरी नियन्त्रण किसी व्यवसाय के विभिन्न कार्यों का पूर्व नियोजन है जिससे सम्पूर्ण व्यवसाय नियन्त्रित किया जा सके”, कथन है-

(a) वैल्डन

(b) डब्ल्यू डब्ल्यू बिग

(c) जे० बेट्टी

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. बजटरी नियन्त्रण के अन्तर्गत सम्मिलित है-

(a) नियोजन

(b) समन्वय

(c) नियन्त्रण

(d) उपरोक्त सभी

  1. रोकड़ बजट बनाने की विधि है-

(a) प्राप्ति एवं भुगतान विधि

(b) समायोजित लाभ-हानि विधि

(c) प्रक्षेपित चिट्ठा विधि

(d) उपरोक्त सभी

  1. कौन-सा व्यय रोकड़ बजट में शामिल नहीं किया जाता ?

(a) डूबत ऋण

(b) नकद खरीद

(c) स्थायी सम्पत्तियों की खरीद

(d) ऋणों की वापसी

  1. माह अगस्त तथा सितम्बर का विक्रय 20,000 रू. तथा 21,000 रू. है। 10% विक्रय नकद उधार विक्रय का 50% अगले माह एवं शेष उससे अगले माह प्राप्त होता है। अक्टूबर माह देनदारों से प्राप्त राशि होगी-

(a) रू. 18,450

(b) रू. 20,500

(c) रू. 21,000

(d) रू. 20,000

  1. दिसम्बर माह की मजदूरी 2,800 रू. तथा जनवरी माह की मजदूरी 2,000 रू. है। मजदूरी भुगतान में अन्तराल 1/8 माह है। जनवरी माह में भुगतान की जाने वाली मजदूरी होगी-

(a) रू. 2,100

(b) रू. 2,700

(c) रू. 2,400

(d) रू. 2,000

जाने B.Sc Course क्या हैं- कैसे करें

B.Sc Course Details In Hindi – Full Form, Fees, Admission, Syllabus

Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech

बजट का वर्गीकरण

(Classification of Budget)

  1. हास है—

(a) रोकड़ व्यय

(b) गर-रोकड़ व्यय

(c) चालू व्यय

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में से कौन परिवर्तनशील लागत नहीं है-

(a) कच्चा माल

(b) प्रत्यक्ष श्रम

(c) वेतन

(d) प्रत्यक्ष व्यय

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थायी व्यय है-

(a) किराया

(b) ह्रास

(c) प्रशासनिक व्यय

(d) उपरोक्त सभी

  1. अर्द्ध-परिवर्तनशील लागतें होती है-

(a) स्थिर

(b) परिवर्तनशील

(c) कुछ भाग स्थिर एवं कुछ परिवर्तनशील

(d) इनमें से कोई नही

  1. 5,000 इकाइयों पर प्रति इकाई वितरण व्यय 5 रू. प्रति इकाई है जिसमें से 30% स्थिर है। 3,000 इकाइयों के लिये वितरण व्यय होंगे-

(a) रू. 18,000

(b) रू. 10,500

(c) रू.  7,500

(d) रू. 15,000

  1. शून्य आधार बजटन तकनीक को विकसित किया गया-

(a) 1960 में

(b) 1965 में

(c) 1969 में

(d) 1972 में

  1. शून्य आधार बजटन में आधार माना जाता है-

(a) गतवर्ष

(b) शून्य

(c) एक सौ

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. नियन्त्रण अनुपात 100% से अधिक होने पर निष्पादन माना जाता है-

(a) अनुकूल

(b) प्रतिकूल

(c) संगत

(d) असंगत

  1. एक स्थायी बजट सम्बन्धित होता है-

(a) स्थायी सम्पत्तियों से

(b) क्रियाशीलता के विभिन्न स्तरों से

(c) स्थिर क्रियाशीलता स्तर से

(d) पूँजीगत व्यय

  1. वास्तविक कार्य स्तर के साथ-साथ परिवर्तित होने वाले बजट को कहते हैं—-

(a) लोचपूर्ण बजट

(b) स्थिर बजट

(c) उत्पादन बजेट

(d) विक्रय बजट

B.Com III Management Accounting Budgetary Control MCQ

  1. एक बजट जो अनुमानित लाभ-हानि खाते एवं सभी क्रियात्मक बजटों का सारांश प्रदान करता है, के रूप में जाना जाता है-

(a) पूँजी बजट

(b) विक्रय बजट

(c) मास्टर बजट

(d) लोचपूर्ण बजट

  1. निम्नलिखित में से सामान्यतः कौन-सा दीर्घकालीन बजट है ?

(a) विक्रय बजट

(b) रोकड़ बजट

(c) पूँजी व्यय बजट

(d) स्थिर बजट

  1. स्थिर परिवर्तनशील लागत का वर्गीकरण,…… को तैयार करने में विशेष महत्व रखता है

(a)- लोचपूर्ण बजट

(b) मास्टर बजट

(c) रोकड़ बजट

(d) पूँजी व्यय बजट

  1. लोचपूर्ण बजट की सफलता व्ययों के सावधानीपूर्वक अध्ययन एवं वर्गीकरण पर निर्भर करती है-

(a) ऐतिहासिक एवं पूर्वनिर्धारित

(b) निर्माणी, प्रशासनिक एवं विक्रय

(c) स्थिर, परिवर्तनशील एवं अर्द्ध-परिवर्तनशील

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. बजट जो पहले बनाया जाता है एवं अन्य सभी बजट इसके सहायक हैं-

(a) रोकड़ बजट

(b) मास्टर बजट

(c) पूँजी व्यय बजट

(d) मुख्य कारक हेतु बजट

  1. रोकड़ बजट तैयार किया जाता है क्योंकि यह —

(a) वैधानिक रूप से अनिवार्य है

(b) लाभदायकता को प्रदर्शित करता है।

(c) अधिक व्यय को प्रोत्साहित करता है

(d) रोकड़ प्रबन्ध में सहायता करता है।

  1. यदि ग्राहकों को 2 माह की उधार अवधि स्वीकृत है तो रोकड़ बजट हेतु किस माह की उधार बिक्री पर विचार किया जायेगा-

(a) प्रथम माह

(b) दूसरा माह

(c) तृतीय माह

(d) चतुर्थ माह

  1. रोकड़ बजट तैयार करते समय ग्राहकों को स्वीकृत नकद छूट को जोड़ा जाता है-

(a) भुगतानों में

(b) प्राप्तियों में

(c) बिक्री में

(d) क्रयों में

  1. रोकड़ बजट तैयार करते समय रोकड़ के प्रारम्भिक शेष को जोड़ा जाता है-

(a) प्राप्तियों में

(b) भुगतानों में

(c) लाभों में

(d) हानियों में

  1. रॉकड़ बजट आधारित है-

(a) विगत निष्पादन पर

(b) भावी अनुमान पर

(c) विगत निष्पादन के औसत पर

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. जुलाई और अगस्त माह का विक्रय क्रमश: 3,00,000 रू. और 3,50,000 रू. है। बिक्री का 50 प्रतिशत विक्रय वाले माह में वसूल कर लिया जाता है, जिस पर 5 प्रतिशत नकद छूट दी जाती है तथा शेष अगले माह में। अगस्त माह की वसूली होगी-

(a) रू. 3,00,000

(b) रू. 3,08,750

(c) रू. 3,16,250

(d) रू. 3,17,500

  1. सूची-I से सूची-II को मिलाइये और इन सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए—

मिलाइए- सूची-I                                                                                             सूची-II

(A) रोकड़ बजट                                                                     1. विक्रय बजट से निर्धारित होता है।

(B) लोचदार बजट                                                                 2. वर्तमान वास्तविक तथ्यों से निर्धारित होता है।

(C) उत्पादन बजट                                                                3. नकद मदों से निर्धारित होता है।

(D) (FOUND CAMERA व्ययों से निर्धारित होता है।         4. परिवर्तनशील, अर्द्ध-परिवर्तनशील एवं स्थायी व्ययों से निर्धारित होता है।

A B C D                                                                               A B C D

(a) 3 4 1 2                                                                        (b) 1 2 3 4

(c) 2 4 3 1                                                                           (d) 3 4 2 1

  1. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है-

(a) निष्पादन बजटन उत्पादनोन्मुखी बजटन है।

(b) शून्य आधारित बजटिंग समय खर्च करने वाली तकनीक है।

(c) नियन्त्रण के उद्देश्यों से अल्पकालीन बजट तैयार करने चाहिए।

(d)- एक ‘लोचदार’ बजट की तुलना में एक ‘स्थिर बजट’ पसन्द किया जाता है।

  1. यदि किसी व्यय के भुगतान की विलम्बना 1/10 माह है तो चालू माह में भुगतान की राशि होगी-

(a) पिछले माह के व्यय का 1/10 + चालू माह के व्यय का 9/10

(b) चालू माह के व्यय का 1/10 + पिछले माह के व्यय का 9/10

(c) आगामी माह के व्यय का 1/10 + चालू माह के व्यय का 9/10

(d) पिछले माह के व्यय का 9/10 + चालू माह के व्यय का 1/10


B.Sc Course Details In Hindi – Full Form, Fees, Admission, Syllabus

Bsc Agriculture All Semester ICAR Books Notes PDF – Download Free

B.Tech Syllabus, Books, PDF, Notes All Semester Download Free


Follow Me

Facebook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*