B.Com Management Accounting Multiple Choice Questions MCQ

B.Com Management Accounting Multiple Choice Questions MCQ
B.Com Management Accounting Multiple Choice Questions MCQ

B.Com Management Accounting Multiple Choice Questions MCQ :- हैलों दोस्तो इस पोस्ट में आपको B.Com 3rd Year Management Accounting के सभी topic जैसे- Meaning, Nature, Scope and Function of Management Accounting; Role of Accounting; Management Accounting Vs. financial Accounting; Tools and Techniques of management Accounting. के Multiple choice questions (MCQ) दिए गए हैं। दोस्तो अगर आपको किसी भी विषय से सम्बन्धित कोई भी सवाल पूछना हो तो आप हमें comment करके जरूर बताए।


बहुविकल्पीय प्रश्न

(Multiple Choice Questions)

[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English 

B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi

B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English

B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF

  1. प्रबन्धकीय लेखांकन की विचारधारा का प्रवर्तक कौन है?

(a) जे० बेट्टी (J. Batty)

(b) जेम्स एच० ब्लिस

(c) आर० एन० एन्थोथी

(d) अमेरिकन एकाउन्टिंग एसोसिएशन

  1. प्रबन्धकीय लेखाविधि शब्दावली का प्रयोग सर्वप्रथम किया गया

(a) 1940

(b) 1950

(c) 1956

(d) 1960

  1. प्रबन्धकीय लेखाविधि एक फ्रेमवर्क है:

(a) लेखांकन के लिए

(b) लागत लेखांकन के लिए

(c) निर्णयन के लिए

(d) प्रबन्ध के लिए

  1. प्रबन्धकीय लेखांकन निम्नलिखित में से सम्बन्धित है-

(a) लेखांकन आँकड़ों को लिपिबद्ध करना

(b) लागत आँकड़ों को लिपिबद्ध करना

(c) लेखांकन आँकड़ों का प्रस्तुतीकरण

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. प्रबन्ध लेखांकन प्रबन्धकों के लिये सहायक है-

(a) केवल नियन्त्रण में

(b) केवल नियोजन में

(c) नियोजन एवं नियन्त्रण दोनों में

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबन्ध लेखांकन का उपकरण नहीं है-

(a) प्रमाप लेखाविधि

(b) बजटरी नियन्त्रण

(c) मानव संसाधन लेखांकन

(d) निर्णयन लेखांकन

  1. प्रबन्ध लेखांकन है-

(a) अनिवार्य

(b) ऐच्छिक

(c) वैधानिक

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. प्रबन्धकीय लेखाविधि की प्रकृति है:

(a) वस्तुनिष्ठ (Objective)

(b) विषयगत (Subjective)

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. प्रबन्ध लेखांकन में प्रयुक्त तकनीक है-

(a) प्रमाप लेखाविधि

(b) बजटरी नियन्त्रण

(c) वित्तीय विश्लेषण

(d) उपर्युक्त सभी

  1. लेखांकन की नई शाखा है-

(a) वित्तीय लेखांकन

(b) लागत लेखांकन

(c) प्रबन्ध लेखांकन

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. प्रबन्ध लेखांकन है-

(b) कला (a) विज्ञान

(c) विज्ञान एवं कला दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. प्रबन्ध लेखाविधि सम्बन्धित है

(a) भविष्य से

(b) भूतकाल से

(c) उपर्युक्त दोनों से

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. प्रबन्ध लेखांकन की प्रकृति है –

(a) चयनात्मक

(b) विशिष्ट

(c) सामान्य

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. प्रबन्धकीय लेखांकन के क्षेत्र में सम्मिलित हैं-

(a) वित्तीय लेखांकन

(b) लागत लेखांकन

(c) कर लेखांकन

(d) उपर्युक्त सभी

  1. प्रबन्ध लेखांकन में प्रयुक्त सूचनाओं की प्रकृति होती है—

(a) परिमाणात्मक

(b) परिमाणात्मक एवं गुणात्मक

(c) गुणात्मक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. प्रबन्धकीय लेखा – विधि मूलतः सम्बन्धित है:

(a) चयन की समस्या से

(b) कारण और परिणाम सम्बन्धों से

(c) (a) और (b) दोनों से

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. प्रबन्धकीय लेखांकन सूचना………हेतु उपलब्ध होती है—

(a) आन्तरिक व्यक्तियों (Insiders)

(b) बाहरी व्यक्तियों (Outsiders)

(c) (a) एवं (b) दोनों

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. प्रबन्धकीय लेखाविधि अत्याधिक सचेत है:

(a) सरकारी आवश्यकताओं के प्रति

(b) विनियोक्ताओं की आवश्यकताओं के प्रति

(c) प्रबन्धकीय आवश्यकताओं के प्रति

(d) इन सभी के प्रति

  1. प्रबन्धकीय लेखांकन को जाना जाता है-

(a) मानव संसाधन लेखांकन के रूप में

(b) परम्परागत लेखांकन के रूप में

(c) निर्णयन लेखांकन के रूप में

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. प्रबन्धकीय लेखांकन एक व्युत्पत्ति है-

(a) लागत लेखांकन की

(b) वित्तीय लेखांकन की

(c) (a) तथा (b) दोनों की

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. लेखांकन की शाखा, जो मुख्यतः एक व्यवसाय में आन्तरिक प्रयोग हेतु लेखांकन समंकों के प्रक्रियांकन व प्रस्तुतीकरण से सम्बन्ध रखती है, कहलाती है

(a) वित्तीय लेखांकन

(b) लागत लेखांकन

(c) प्रबन्धकीय लेखांकन

(d) कर लेखांकन

  1. प्रबन्धकीय लेखाविधि शब्द की रचना प्रथम बार की गई—

(a) लेखापालकों की ब्रिटिश टीम द्वारा

(b) ऑग्ल-अमरीकी उत्पादकता परिषद द्वारा

(c) अमेरिकन इन्स्टीट्यूट ऑफ सर्टिफाइड पब्लिक एकाउन्टेन्टस द्वारा

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. प्रबन्धकीय लेखाविधि का सोपान/अवस्था (Stage) है:

(a) प्रारम्भिक सोपान

(b) विकासवादी अवस्था/ सोपान

(c) गिरावट सोपान

(d) परिपक्वता सोपान

  1. प्रबन्धकीय लेखांकन में सम्मिलित है:

(a) वित्तीय विवरणों को तैयार करना

(b) आँकड़ों का विश्लेषण और निर्वाचन

(c) व्यवहारों का लेखन करना

(d) प्रबन्ध को उसके कार्यो का प्रभावपूर्ण निष्पादन करने के लिए सहायता करना

  1. “प्रबन्धकीय लेखाविधि का सम्बन्ध उन लेखांकन सूचनाओं से है जो कि प्रबन्ध के लिये उपयोगी होती हैं।” कथन है-

(a) जे० बेट्टी

(b) रॉबर्ट एन० ऐन्थॉनी

(c) बॉस्टोक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

जाने B.Sc Course क्या हैं- कैसे करें

B.Sc Course Details In Hindi – Full Form, Fees, Admission, Syllabus

Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech

  1. प्रबन्ध लेखांकन में विवरण पत्र तैयार किये जाते हैं-

(a) ऋणदाताओं के लिये

(b) अंशधारियों के लिये

(c) प्रबन्धकों के लिये

(d) सरकार के लिये

  1. प्रबन्ध लेखांकन में प्रयुक्त आँकड़े होते हैं-

(a) वास्तविक

(b) प्रक्षेपित

(c) ऐतिहासिक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. प्रबन्धकीय लेखांकन और लागत लेखांकन के कार्य आपस में होते हैं-

(a) परिपूरक प्रकृति के

(b) विरोधक प्रकृति के

(c) प्रभाव के तटस्थ रूप में

(d) उपर्युक्त सभी

  1. प्रबन्धकीय लेखांकन का कार्य है:

(a) समन्वयन

(b) सम्प्रेषण

(c) (a) और (b) दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. प्रबन्धकीय लेखांकन की तकनीकों में प्रयोग होती है:

(a) बजटरी नियन्त्रण

(b) प्रमाप लागत विधि

(c) (a) और (b) दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. प्रबन्ध लेखांकन का क्षेत्र, लागत लेखांकन की तुलना में है-

(a) सीमित

(b) व्यापक

(c) समान

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा वक्तव्य सत्य है?

(a) एक प्रबन्ध लेखापाल अन्य कर्मचारियों को क्या करना है का निर्देश देता है।

(b) एक प्रबन्ध लेखापाल अन्य प्रबन्धकों को सेवाएं प्रदान करता है।

(c) एक प्रबन्ध लेखापाल को अन्य कर्मचारियों से अलग रहना चाहिए।

(d) एक प्रबन्ध लेखापाल मुख्यतः आँकड़ों को व्यवस्थित करता है।

  1. कथन A: प्रबन्धकीय लेखाविधि उच्च प्रबन्ध को विभिन्न सूचनाएँ उपलब्ध कराती है। कारण R: बाद में, उच्च प्रबन्ध द्वारा इन सूचनाओं को प्रकाशित किया जाता है।

(a) कथन और कारण दोनों सही हैं और कारण कथन का सही स्पष्टीकरण है।

(b) कथन और कारण दोनों सही हैं, परन्तु कारण सही स्पष्टीकरण नहीं है।

(c) कथन सही है, परन्तु कारण गलत है।

(d) कथन गलत है, परन्तु कारण सही है

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रबन्धकीय लेखाविधि की विशेषता नहीं है?

(a) प्रबन्धकीय लेखाविधि भविष्य से सम्बन्धित है।

(b) प्रबन्धकीय लेखाविधि चयनात्मक प्रकृति की होती है।

(c) प्रबन्धकीय लेखे भूतकालिक होते हैं।

(d) यह प्रबन्धकीय आवश्यकताओं के प्रति अत्याधिक सचेत हैं।

  1. प्रबन्धकीय लेखाविधि किस पर आधारित है?

(a) ऐतिहासिक लेखे

(b) वर्तमान परिस्थितियाँ

(c) भावी अनुमान

(d) उपरोक्त सभी

  1. प्रबन्धकीय लेखाविधि किसके लिए उपयोगी है?

(a) केवल प्रबन्ध

(b) केवल लेखापाल

(c) केवल ऋणदाता

(d) उपरोक्त सभी

  1. वित्तीय और प्रबन्धकीय लेखांकन के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से क्या सत्य है?

(a) दोनों बाहरी प्रयोक्ताओं हेतु सूचना प्रदान करने में उपयोगी हैं।

(b) दोनों GAAP द्वारा प्रशासित होते हैं

(c) दोनों संगठन की मूल लेखांकन प्रणाली से तथ्य संग्रह करते हैं।

(d) दोनों ऐतिहासिक लेन-देन के साथ ही सम्बद्ध हैं

  1. शीर्ष स्तर या उच्चतर स्तर प्रबन्धन के लिए प्रबन्ध लेखांकन सूचना अपेक्षित है:

(a) संगठन के विभिन्न स्तरों पर होने वाली घटनाओं को जानने के लिए

(b) निर्णय करने के लिए

(c) नैदानिक उद्देश्य (diagnostic purpose) के लिए

(d) केवल उपर्युक्त (a) और (b)

  1. निम्नलिखित में से कौन प्रबन्धकीय लेखांकन में प्रयुक्त तकनीक नहीं हैं?

(a) बजटरी नियन्त्रण

(b) सीमान्त लागत विधि

(c) प्रक्रिया लागतविधि

(d) मानक लागत विधि

  1. प्रबन्ध लेखांकन आधारित है—

(a) वित्तीय लेखों पर

(b) लागत लेखों पर

(c) (a) तथा (b) दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. लागत लेखांकन तथा प्रबन्ध लेखांकन हैं-

(a) एक-दूसरे के प्रतिस्थापन

(b) एक-दूसरे के पूरक

(c) दोनों स्वतन्त्र हैं

(d) समानार्थी

  1. निम्नलिखित में से लेखांकन की किस शाखा का सम्बन्ध उन लेखांकन सूचनाओं से है जो प्रबन्ध के लिये उपयोगी होती हैं-

(a) वित्तीय लेखांकन

(b) लागत लेखांकन

(c) प्रबन्ध लेखांकन

  1. निम्नलिखित से कौन-सी प्रबन्धकीय लेखाविधि तकनीक नहीं है?

(a) सीमान्त लागत विधि

(b) प्रमाप लागत विधि

(c) अनुपात विश्लेषण

(d) कर लेखांकन

  1. प्रबन्ध लेखांकन का आधारभूत कार्य है—

(a) सभी व्यापारिक लेनदेनों को अभिलेखित करना

(b) वित्तीय आँकड़ों का विश्लेषण

(c) प्रबन्धकों को प्रभावपूर्ण ढंग से निर्णय लेने में सहायता

(d) बाहरी व्यक्तियों को सूचना देना

  1. प्रबन्धकीय लेंखांकन प्रबन्ध को महत्वपूर्ण सेवा प्रदान करता है-

(a) सभी प्रबन्धकीय कार्यों के निष्पादन में

(b) केवल नियन्त्रण कार्य के निष्पादन में

(c) नियोजन व नियन्त्रण कार्यों के निष्पादन में

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


B.Sc Course Details In Hindi – Full Form, Fees, Admission, Syllabus

Bsc Agriculture All Semester ICAR Books Notes PDF – Download Free

B.Tech Syllabus, Books, PDF, Notes All Semester Download Free


Follow Me

Facebook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*