B.Com Provisions Of Information Technology Act 2000 & Digital Signature MCQ

B.Com Provisions Of Information Technology Act 2000 & Digital Signature MCQ :- E-Commerce Study Material Question Answer Examination Paper Sample Model Practice Notes PDF MCQ (Multiple Choice Questions) available in our site. parultech.com. Topic Wise Chapter wise Notes available. If you agree with us, if You like the notes given by us, then please share it to all your Friends. If you are Confused after Visiting our Site Then Contact us So that We Can Understand You better.



बहुविकल्पीय प्रश्न 

(Multiple Choice Questions)

  1. भारत में पहला आईटी अधिनियम बनाया गया था…..

(A) वर्ष 2001 में

(B) वर्ष 2002 में

(C) वर्ष 2009 में 

(D) वर्ष 2000 में

  1. आईटी अधिनियम, 2000 प्रभावी हुआ था

(A) 17 अक्टूबर, 2000 

(B) 17 अक्टूबर, 2001

(C) 11 नवंबर, 2000

(D) 11 नवंबर, 2001

  1. आईटी एक्ट, 2000 में कितनी अनुसूचियाँ (Schedule) हैं? 

(A) 3

(B) 4

(C) 6 

(D) 2

  1. वह कौन सा अधिनियम है जो भारत में ई-गवर्नेस के लिए कानूनी ढांचा प्रदान करता है? 

(A) आईटी (संशोधन) अधिनियम, 2008 

(B) भारतीय दंड संहिता 

(C) आईटी अधिनियम, 2000

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

  1. आईटी अधिनियम की कौन सी धारा इलैक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड की कानूनी मान्यता से सम्बन्धित है? 

(A) धारा 2

(B) धारा 5 

(C) धारा 6

(D) धारा 4 

  1. आईटी अधिनियम, 2000 के घटक क्या हैं? 

(A) डिजिटल हस्ताक्षर को कानूनी मान्यता

(B) प्रमाणन प्राधिकरणों का विनियमन। 

(C) डिजिटल प्रमाणपत्र

(D) उपरोक्त सभी 

  1. आईटी अधिनियम की कौन सी धारा डिजिटल हस्ताक्षर की कानूनी मान्यता से 

(A) धारा 3 

(B) धारा 5

(C) धारा 6-7 

(D) धारा 4 

  1. आईटी अधिनियम की कौन सी धारा सरकार और उसकी एजेंसियों में इलैक्टॉनिक ) डिजिटल हस्ताक्षर के उपयोग से सम्बन्धित है: 

(A) धारा 3 

(B) धारा 5

(C) धारा 6 

(D) धारा 7 

  1. आईटी अधिनियम, 2000 के प्रमुख संशोधन को आईटी (संशोधन) अधिनियम 2008 पेश किया गया था, जो लागू हुआ: 

(A) 01 जून 2008

(B) 27 अक्टूबर 2009 

(C) 27 अक्टूबर 2008

(D) 03 जुलाई 2009 

  1. आईटी अधिनियम, 2000 में निम्नलिखित में से किस अधिनियम में संशोधन किया गया है।

(A) भारतीय दंड संहिता, 1860 

(B) भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 

(C) भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 और बैंकर्स पुस्तक साक्ष्य अधिनियम, 1891 

(D) उपरोक्त सभी

  1. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 में निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम संशोधित नहीं है।

(A) द बैंकर्स बुक्स एविडेंस एक्ट, 1891 

(B) बीएसएनएल आईटी पॉलिसी 

(C) RBI अधिनियम 1934

(D) भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 

  1. प्रमाणन प्राधिकारी नियंत्रक (CCA) किसके अन्तर्गत कार्य करता है? 

(A) प्रधान मंत्री कार्यालय

(B) भारतीय रिजर्व बैंक 

(C) संचार और आईटी मंत्रालय , 

(D) स्वायत्त निकाय 

  1. भारत में कौन सा अधिनियम डेटा गोपनीयता और सूचना प्रौद्योगिकी पर केंद्रित है?

(A) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 

(B) आईटी अधिनियम, 2000 

(C) भारतीय दंड संहिता

(D) आईटी (संशोधन) अधिनियम, 20084 

  1. आईटी अधिनियम की कौन सी धारा प्रमाणन अधिकारी नियन्त्रक की नियुक्ति से सम्बन्धित है

(A) धारा 1740 

(B) धारा 15 

(C) धारा 10 

(D) धारा 5 

  1. आईटी अधिनियम, 2000 की कौन सी धारा कंप्यूटर संसाधनों का उपयोग व्यक्तित्व बदलकर धोखा देने की सजा से सम्बन्धित है?

(A) धारा 66 डी 17 

(B) धारा 66 सी 

(C) धारा 66 बी 

(D) धारा 66 एफ 

  1. आईटी एक्ट, 2000 की किस धारा में 3 साल की कैद और/या 5 लाख रू. जाना पहले अपराध के लिये और 5 साल की कैद और / या 10 लाख रू.  जुर्माना दूसरे या पश्चात्वा लिए निर्धारित है? अपराध 

(A) धारा 674 

(B) धारा 66

(C) धारा 62 

(D) धारा 64 

  1. आईटी अधिनियम का कौन सी धारा कंप्यूटर सिस्टम की हैकिंग और इसके दंड से सम्बन्धि है।

(A) धारा 650 

(B) धारा 66

(C) धारा 62 

(D) धारा 67

  1. कंप्यूटर को हैक करने की सजा क्या है?

(A) तीन साल की कैद या 10 लाख रू. जुर्माना या दोनों 

(B) आजीवन कारावास 

(C) तीन साल की कैद या 5 लाख रू. का जुर्माना या दोनों

(D) तीन साल की कैद या 2 लाख का जुर्माना या दोनों 

  1. आईटी अधिनियम की कौन सी धारा साइबर आतंकवाद से सम्बन्धित है?

(A) धारा 66 सी

(B) धारा 66 बी 

(C) धारा 66 एफ 

(D) धारा 66 ए 

  1. भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आईटी अधिनियम की किस धारा को अमान्य घोषित कर दिय गया है

(A) धारा 66 एफ 

(B) धारा 66 बी 

(C) धारा 66 डी 

(D) धारा 66 ए ?

  1. किस तिथि को भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 66A को अमान्य कर दिया था:

(A) 24.03.2015

(B) 31.03.2015 

(C) 01.01.2015

(D) 01.06.2015 

  1. आईटी अधिनियम, 2000 के अनुसार, सहमति के बिना किसी व्यक्ति के प्राइवेट भागों के चित्रों को प्रकाशित करने के लिए क्या दंड है? 

(A) 5 साल कारावास या 5 लाख रू. जुर्माना या दोनों 

(B) आजीवन कारावास 

(C) 3 वर्ष का कारावास या 2 लाख रू. जुर्माना या दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

  1. आईटी एक्ट में पहचान (identity) की चोरी के लिए सजा है –

(A) दो साल की कैद या 1 लाख रू. जुर्माना या दोनों 

(B) तीन साल की कैद या 1 लाख रू. का जुर्माना या दोनों 

(C) तीन साल की कैद या 2 लाख रू. का जुर्माना या दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

  1. कंप्यूटर स्रोत कोड (Source Code) को नष्ट करने के लिए क्या दंड है?

(A) तीन साल कारावास या 3 लाख रू. जुर्माना या दोनों 

(B) दो वर्ष का कारावास या 2 लाख रू. जुर्माना या दोनों 

(C) तीन साल की कैद या 5 लाख रू. का जुर्माना या दोनों

(D) तीन साल की कैद या 2 लाख रू. का जुर्माना या दोनों 

  1. आईटी अधिनियम की कौन सी धारा साइबर पोर्नोग्राफी के लिए लागू हैं? 

(A) 66,66A, 66B

(B) 67, 67A, 67B 

(C)67,67C,67D

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं ___

  1. आईटी अधिनियम का कौन सा भाग चाइल्ड पोर्नोग्राफी से सम्बन्धित है?

(A) धारा 67F 

(B) धारा 66 D 

(C) धारा 67 C 

(D) धारा 67 B 

  1. धारा 43 के अनुसार किसी कंप्यूटर, कंप्यूटर प्रणाली में अनाधिकृत पहुंच, डेटा डाउनलोड करने, वायरस से संक्रमित होने, पहुंच से वंचित करने आदि के लिए अधिकतम जुर्माना क्या

(A) रू. 50 लाख 

(B) रू. 1 करोड़ 

(C) रू. 5 करोड़ 

(D) रू. 75 लाख 

  1. आईटी अधिनियम, 2000 की किस धारा में आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है?

(A) धारा 66F 

(B) धारा 66C 

(C) धारा 66B 

(D) धारा 66A

  1. आईटी अधिनियम की कौन सी धारा क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी से सम्बन्धित है? 

(A) 42,67,67A, 67BY

(B) 66, 66C, 66D 

(C) 43, 66, 66C, 66D

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

  1. निम्नलिखित में से कौन बौद्धिक संपदा का एक उदाहरण है?

(A) पेटेंट 

(B) ट्रेड मार्क्स 

(C) कॉपीराइट 

(D) उपरोक्त सभी 

  1. डिजिटल हस्ताक्षर क्या है?

(A) एक पत्राचार करने वाले की पहचान 

(B) एक भेजने वाले की अद्वितीय पहचान 

(C) एक इलैक्ट्रॉनक रिकॉर्ड की प्रमाणिकता जिसे केवल भेजने वाला जानता है। 

(D) भेजने वाले के एनक्रिप्टिड हस्ताक्षर

  1. साइबर अपीलीय ट्रिब्यूनल के आदेश के विरुद्ध अपील दायर करने की समय सीमा क्या है।

(A) 30 दिन 

(B) 90 दिन 

(C) 60 दिन

(D) 45 दिन 

  1. साइबर अपीलीय ट्रिब्यूनल द्वारा जारी किए गए आदेशों के विरुद्ध अपील की जा सकती है

(A) मुंसिफ कोर्ट में

(B) जिला न्यायालय में 

(C) उच्च न्यायालय में 

(D) सर्वोच्च न्यायालय में 

  1. साइबर अपीलीय ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी के पद का कार्यकाल कितना है? 

(A) 3 वर्ष 

(B) 4 वर्ष

(C) 6 वर्ष 

(D) 5 वर्ष। 

  1. आईटी अधिनियम में साइबर आतंकवाद के लिए प्रस्तावित सजा क्या है? 

(A) 1 करोड़ र जुर्माना

(B) आजीवन कारावास 

(C) 10 वर्ष का कारावास

(D) 6 वर्ष का कारावास 

  1. …….एक इलैक्ट्रॉनिक फाइल है जो विशिष्ट रूप से इंटरनेट पर व्यक्तियों और वेबसाइटों पहचान करती है और सुरक्षित गोपनीय संचार को सक्षम बनाती है। 

(A) डिजिटल हस्ताक्षर

(B) डिजिटल प्रमाण पत्र 

(C) एसएसएल

(D) इनमें से कोई नहीं 

  1. एन्क्रिप्शन किया जा सकता है-

(A) केवल टेक्सट डाटा पर ।

(B) केवल ASCII कोडिड डाटा पर 

(C) किसी भी बिट स्ट्रिंग पर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

  1. ………एक हस्तलिखित हस्ताक्षर का डिजिटल समकक्ष रूप है। . 

(A) साइबर हस्ताक्षर

(B) डिजिटल हस्ताक्षर 

(C) SSL

(D) इनमें से कोई नहीं 

  1. …….एक गणितीय तकनीक है जिसका उपयोग किसी संदेश, सॉफ्टवेयर या डिजिटल दस्तावेज की प्रमाणिकता और अखंडता को प्रमाणित करने के लिए किया जाता है। 

(A) साइबर हस्ताक्षर

(B) डिजिटल हस्ताक्षर 

(C) भौतिक हस्ताक्षर

(D) कंप्यूटर हस्ताक्षर 

  1. …….एक कानूनी शब्द है जिसे विधायी रूप से परिभाषित किया गया है। 

(A) साइबर हस्ताक्षर

(B) डिजिटल हस्ताक्षर 

(C) इलैक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर

(D) कंप्यूटर हस्ताक्षर 

  1. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम का विस्तार है

(A) कुछ राज्यों को छोड़कर सम्पूर्ण देश 

(B) जम्मू एवं कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण देश 

(C) केन्द्र शासित प्रदेशों को छोड़कर सम्पूर्ण भारत

(D) जम्मू एवं कश्मीर सहित सम्पूर्ण भारत 

  1. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम भारत के बाहर किये अपराधों पर भी लागू होता है यदि उस अपराध से सम्बन्धित कार्य में सम्मिलित हैं-

(A) कम्प्यूटर 

(B) कम्प्यूटर प्रणाली 

(C) कम्प्यूटर नेटवर्क

(D) भारत में स्थापित कम्प्यूटर, कम्प्यूटर प्रणाली या कम्प्यूटर नेटवर्क 

  1. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम उन प्रलेखों या लेन-देन पर लागू नहीं होता जिनका उल्लेख …..” अनुसूची में किया गया है

(A) प्रथम 

(B) द्वितीय 

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

  1. विषम गूढ (Asymmetric) प्रणाली में सम्मिलित कुंजियों को ………. नाम से जाना जाता है

(A) निजी कुंजी

(B) लोक कुंजी 

(C) इलैक्ट्रॉनिक कुंजी

(D) उपर्युक्त (A) तथा (B) दोनों

  1. निजी/प्राइवेट कुंजी से आशय है –

(A) कुंजी युग्म की उस कुंजी से है जो अंकीय चिन्ह (हस्ताक्षर) को सत्यापित करने के लिये प्रयोग की जाती है।

(B) कुंजी युग्म की वह कुंजी जो अंकीय चिन्ह (हस्ताक्षर) सृजित करने के लिये प्रयोग की जाती है। 

(C) जो कुंजी अंकीय चिन्ह (हस्ताक्षर) प्रमाण पत्र में सूचीबद्ध है।

(D) उपरोक्त सभी 1 

  1. लोक । सार्वजनिक कुंजी से तात्पर्य है –

(A) वह कुंजी जिसका उपयोग अंकीय हस्ताक्षर सृजित करने के लिये किया जाता है। 

(B) वह कुंजी जिसका उपयोग अंकीय हस्ताक्षर का सत्यापन करने के लिये किया जाता है। 

(C) वह कुंजी जिसका उपयोग लोक प्रलेखों तक पहुंच बनाने के लिये किया जाता है।

(D) उपर्युक्त सभी 

  1. अंकीय हस्ताक्षर सन्तुष्ट करने में सहायक हैं-

(A) हस्ताक्षरों की प्रमाणिकता

(B) सन्देश की प्रमाणिकता 

(C) सन्देश की विश्वसनीयता

(D) उपर्युक्त सभी 

  1. सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अन्तर्गत नियन्त्रक से तात्पर्य है

(A) सूचनाओं का नियन्त्रक 

(B) प्रमाणन अधिकारियों का नियन्त्रक 

(C) कम्प्यूटर नेटवर्क का नियन्त्रक

(D) उपर्युक्त सभी 

  1. साईबर अपील अधिकरण का गठन केन्द्रीय सरकार द्वारा …….. सदस्यों से किया जा सकता है। 

(A) एक

(B) दो या अधिक 

(C) एक या अधिक 

(D) अधिकतम 5 

  1. नियंत्रक या प्रमाणकर्ता प्राधिकारी द्वारा अपेक्षित रिपोर्ट देने में असफल होने पर दण्ड इससे अधिक नहीं हो सकता

(A) रू. 15,000 

(B) रू. 1,50,000 

(C) रू. 10,000 

(D) रू. 1,15,000 

  1. केन्द्र सरकार अंकीय चिन्ह (हस्ताक्षर) के किन मामलों के सम्बन्ध में नियम बनाने की शक्ति रखती है

(A) अंकीय चिन्ह (हस्ताक्षर) का प्रकार 

(B) अंकीय चिन्ह लगाने वाले व्यक्ति की पहचान के सम्बन्ध में 

(C) वह रूप जिसमें इलैक्ट्रॉनिक चिन्ह लगाया जायेगा

(D) उपर्युक्त सभी 

  1. नियन्त्रक के कार्यों में सम्मिलित है

(A) इलैक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर प्रमाण-पत्र जारी करना 

(B) प्रमाणन प्राधिकारियों की क्रियाओं का अधीक्षण/निरीक्षण करना 

(C) प्रमाणन प्राधिकारियों की लोक / सार्वजनिक कुंजियों का प्रमाणन करना

(D) उपर्युक्त (ब) तथा (स) दोनों ही 

  1. नियंत्रक की शक्तियों में सम्मिलित हैं

(A) इलैक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर प्रमाण-पत्र का खण्डन करने की शक्ति 

(B) इलैक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर प्रमाण पत्र जारी करने का लाइसेन्स प्रदान करने की शक्ति 

(C) इलैक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर प्रमाण पत्र जारी करने के लाइसेन्स को निलम्बित करने की शक्ति

(D) उपर्युक्त (ब) तथा (स) दोनों ही 

  1. इलैक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर प्रमाणत्र जारी करने हेतु किये गये प्रत्यके आवेदन के साथ निर्धारित फीस

भी भेजी जानी चाहिये जो ……… से अधिक नहीं होगी-

(A) रू. 20,000 

(B) रू. 25,000 

(C) रू. 11,000 

(D) रू. 15,000

  1. अंकीय हस्ताक्षर प्रमाण-पत्र के निलम्बन के आधारों में सम्मिलित हैं –

(A) हस्ताक्षरकर्ता/उपयोगकर्ता द्वारा आवेदन 

(B) लोक-हित में

(C) उपर्युक्त (अ) तथा (ब) दोनों ही 

(D) उपर्युक्त न (अ) तथा न (ब) ही 

  1. अंकीय हस्ताक्षर प्रमाण-पत्र का जिन परिस्थितियों में खण्डन किया जा सकता सम्मिलित है

(A) हस्ताक्षरकर्ता/उपयोगकर्ता की मृत्यु 

(B) हस्ताक्षरकर्ता द्वारा आवेदन 

(C) हस्ताक्षरकर्ता की फर्म या कम्पनी के विघटन पर

(D) उपर्युक्त सभी 

  1. कम्प्यूटर आपातकालीन अनुक्रिया दल के कार्यों में सम्मिलित हैं

(A) साइबर घटनाओं के सम्बन्ध में सूचनाओं का संग्रहण, विश्लेषण एवं प्रसारण/प्रचार 

(B) साइबर सुरक्षा घटनाओं का पूर्वानुमान लगाना एवं सतर्क करना 

(C) उपर्युक्त में से (अ) अथवा (ब) 

(D) उपर्युक्त (अ) तथा (ब) दोनों ही । 

58……..से आशय कम्प्यूटर, कम्प्यूटर प्रणाली, कम्प्यूटर नेटवर्क द्वारा संचय या सॉफ्टवेयर से है। 

(A) कम्प्यूटर प्रणाली

(B) कम्प्यूटर साधन । 

(C) कम्प्यूटर तंत्र

(D) उपर्युक्त सभी 

  1. …….अंकीय चिन्ह (हस्ताक्षर) प्रमाण पत्र को निरस्त कर सकता है।

(A) प्रमाणित करने वाला अधिकारी/ 

(B) न्याय-निर्णायक अधिकारी 

(C) साइबर अपील अधिकारी

(D) उपर्युक्त सभी 

60………..से तात्पर्य उस व्यक्ति से है जिसे अंकीय चिन्ह (हस्ताक्षर) प्रमाण-पत्र निर्गमित करने के लिए लाइसेंस प्रदान किया गया है।  (A) प्रमाणित करने वाला अधिकारी 

(B) इलैक्ट्रॉनिक राजपत्र 

(C) साइबर अपील अधिकारी

(D) न्याय निर्णायक अधिकारी 

  1. न्याय निर्णयन अधिकारी उन मामलों के न्याय-निर्णयन के लिए अपने क्षेत्राधिकार का उपयोग

करेगा जिनमें क्षतिपूर्ति के दावे की राशि……..से अधिक नहीं है। 

(A) 10 करोड़ रू. 

(B) 15 करोड़ रू. 

(C) 2 करोड़ रू. 

(D) 5 करोड़ रू.


Follow Me

Facebook

B.Com Ist Year Foreign Trade And Economic Growth Question Answer Notes

[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English

B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi

B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English

B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF

B.Com Ist Year Unemployment Short Study Notes Question Answer

Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*