Copyright Act – Economic Laws B.Com 3rd Year MCQ
Copyright Act – Economic Laws B.Com 3rd Year MCQ :- Economic Laws, Study Material Question Answer Examination Paper Sample Model Practice Notes PDF MCQ (Multiple Choice Questions) available in our site. parultech.com. Topic Wise Chapter wise Notes available. If you agree with us, if You like the notes given by us, then please share it to all your Friends. If you are Confused after Visiting our Site Then Contact us So that We Can Understand You better.
बहुविकल्पीय प्रश्न
(Multiple Choice Questions)
- कॉपीराइट अधिनियम लागू हुआ था :
(The Copyright Act came into force on)
(a) 21 जनवरी, 1958 (January 21, 1958)
(b) 21 जनवरी, 1968 (January 21, 1968)
(c) 21 जनवरी, 1978 (January 21, 1978)
(d) 21 जनवरी, 2008 (January 21, 2008)
- कॉपीराइट अधिनियम का विस्तार है :
(The Copyright Act extends to)
(a) जम्मू एवं कश्मीर सहित सम्पूर्ण भारत (Whole of India including Jammu and Kashmir)
(b) जम्मू एवं कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत (Whole of India except Jammu and Kashmir)
(c) केन्द्र शासित प्रदेशों को छोड़कर सम्पूर्ण भारत (Whole of India except Union Territories)
(d) उपर्युक्त (b) अथवा (c) (Either (b) or (c))
- प्रसारण से तात्पर्य जनता को सूचित करना है :
(Broadcast means communication to the public)
(a) बेतार के तार के किसी साधन द्वारा प्रसारण (By any means of wireless diffusion)
(b) तार के माध्यम से प्रसारण (By wire)
(c) उपर्युक्त (अ) तथा (ब) दोनों ही (Both (a) and (b))
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- इन कृतियों में कॉपीराइट विद्यमान होता है :
(The copyright subsists in these works)
(a) साहित्यिक, नाट्यात्मक, संगीतात्मक या कलात्मक मूल कृति में (Original literary, dramatic, musical and artistic works) (b) चलचित्रदर्शी फिल्म में (Cinematograph films)
(c) ध्वनि-अंकन में (Sound recordings)
(d) उपर्युक्त सभी में (All the above)
- साहित्यिक कृति की दशा में कॉपीराइट में इन सभी क्रियाओं को करने का अनन्य अधिकार या इन क्रियाओं को करने हेतु अधिकृत करने का अधिकार सम्मिलित है :
(In case of a literary work, copyright includes the exclusive right to do or to authorize the doing of any of these things)
(a) उस कृति को भौतिक रूप में पुन: उत्पादित करना जिसमें उसका इलैक्ट्रॉनिक साधन से किसी भी माध्यम में संग्रहण भी सम्मिलित है (to reproduce the work in any material from including the storing of it in any medium by electronic means)
(b) उसे जनता को सूचित करना (to communicate it to the public)
(c) उस कृति का कोई अनुवाद करना (to make any translation of the work)
(d) उपर्युक्त सभी (All the above)
- कॉपीराइट में सम्मिलित है :
The copyright includes
(a) प्रकाशन का अधिकार (The right of publication)
(b) सम्बन्धित अधिकार (The related rights)
(c) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों (Both (a) and (b))
(d) न तो (a) तथा न (b) ही (Neither (a) nor (b))
- कॉपीराइट बोर्ड में अध्यक्ष तथा सदस्य होते हैं :
(Copyright Board consists of a chairman and members)
(a) कम से कम 2 तथा अधिकतम 14 सदस्य (Not less than 2 and more than 14 other members)
(b) कम से कम 3 तथा अधिकतम 15 सदस्य (Not less than 3 and more than 15 other members)
(c) कम से कम 4 तथा अधिकतम 18 सदस्य (Not less than 4 and more than 18 other members)
(d) कम से कम 5 तथा 15 से अधिक सदस्य (Not less than 5 and more than 15 members)
- कॉपीराइट में लाइसेन्स प्रदान किया जा सकता है :
(The licence to a copyright may be granted by the)
(a) कॉपीराइट के स्वामी द्वारा (Owner of the copyright)
(b) कॉपीराइट बोर्ड द्वारा (Copyright Board)
(c) उपर्युक्त (a) अथवा (b) द्वारा (Either (a) or (b))
(d) न तो (a) द्वारा तथा न (b) द्वारा ही (Neither (a) nor (b))
- किसी विद्यमान कृति के कॉपीराइट में लिखित में लाइसेन्स दिया जा सकता है :
(The licence to a copyright in any existing work may be granted in writing by the
(a) कॉपीराइट के स्वामी द्वारा (Owner of the copyright)
(b) कॉपीराइट के विधिवत् रूप से अधिकृत एजेण्ट द्वारा (Duly authorized agent of the owner of the copyright)
(c) उपर्युक्त (a) अथवा (b) द्वारा (Either (a) or (b))
(d) न तो (a) द्वारा तथा न (b) द्वारा ही (Neither (a) nor (b))
- कॉपीराइट समिति के अधिकार में सम्मिलित है :
(The powers of Copyright Society include)
(a) इस अधिनियम के अधीन किसी भी अधिकार में लाइसेन्स प्रदान करना (To issue licences in respect of any rights under this Act)
(b) ऐसे लाइसेन्स के अनुसरण में फीस वसूल करना (To collect fees in pursuance of such licences)
(c) ऐसी फीस को अधिकारों के स्वामियों में बाँटना (To distribute such fees among owners of rights)
(d) उपर्युक्त सभी (All the above)
- कॉपीराइट्स रजिस्टर रखा जायेगा :
(The register of copyrights shall be kept by the) –
(a) कॉपीराइट्स रजिस्ट्रार द्वारा (Registrar of Copyrights)
(b) कॉपीराइट कार्यालय द्वारा (Copyright Office)
(c) कॉपीराइट समिति द्वारा (Copyright Society)
(d) किसी के द्वारा नहीं (None)
- यदि किसी कृति में कॉपीराइट का उल्लंघन किया गया है तो कॉपीराइट के स्वामी के अधिकार
(Where copyright in any work has been infringed, the rights of the owner of copyright include)
(a) निषेधाज्ञा (injunction)
(b) क्षतिपूर्ति (claim damages)
(c) लेखे माँगना (demand of accounts)
(d) निषेधाज्ञा तथा क्षतिपूर्ति या लेखे माँगना (injunction and damages or demand of accounts)
- किसी भी व्यक्ति को जो जानबूझकर कॉपीराइट का उल्लंघन करता हो तो उसे दण्डित किया जा सकता है : (Any person who knowingly infringes a copyright shall be punishable with)
(a) कम से कम छ: माह के किन्तु अधिकतम तीन वर्ष के कारावास की सजा से (Imprisonment for a term which shall not be less than six months but which may extend to three years)
(b) कम से कम 50,000 रू. तथा अधिकतम दो लाख रू. तक के जुर्माने से (Fine which shall not be less than fifty thousand rupees but which may extend to two lakh rupees)
(c) उपर्युक्त दोनों से (Both (a) and (b))
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- कॉपीराइट से तात्पर्य है ………
(Copyright means ……..)
(a) मानवीय बौद्धिक क्रियाओं से उत्पन्न वैधानिक अधिकार (The legal rights which result from the intellectual activities of human being)
(b) किसी वर्ग की किसी वस्तु के लिए किसी डिजाइन को उपयोग करने का अनन्य अधिकार (The exclusive right to apply design to any article in any class in which the design is registered)
(c) उपर्युक्त दोनों से (Both of the above)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- किसी साहित्यिक कति के सन्दर्भ में लेखक का तात्पर्य ……..
(Author in relation to a literary work means the author of the …….)
(a) किसी कृति के लेखक से है (Work)
(b) किसी छायाचित्र से है (Photography)
(c) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों (Both (a) and (b))
(d) उपर्युक्त सभी में से कोई नहीं (Neither (a) nor (b))
- कॉपीराइट का प्रथम स्वामी है ………..
(First owner of the copyright is …….)
(a) लेखक (Author)
(b) प्रकाशक (Publisher)
(c) क्रेता (Buyer)
(d) उपर्युक्त सभी (All the above)
- किसी भावी कृति में कॉपीराइट के हस्तांकन की दशा में, हस्तांकन तभी होता है जबकि
(In case of assignment of copyright in any future work, the assignment shall take effect only when the work……)
(a) वह कृति प्रकाशित होती है (is published)
(b) वह कृति अस्तित्व में आती है (Comes into existence)
(c) वह कृति हस्तांकित की जाती है (is assigned)
(d) उपर्युक्त में से (a) अथवा (b) (Either (a) or (b))
- प्रकाशित कृति की दशा में कॉपीराइट ……… वर्षों की अवधि के लिए होता है जो उसके प्रकाशन के वर्ष के ठीक आगामी कलैण्डर वर्ष से प्रारम्भ होती है।
(In case of published literary work, the copyright shall be for a term of …….years from the beginning of the next calendar year following the year in which the work published)
(a) 60
(b) 50
(c) 100
(d) 75
- कॉपीराइट कार्यालय …….. के नियन्त्रण के अधीन कार्य करता है।
(Copyright Office works under the control of…….)
(a) कॉपीराइट्स रजिस्ट्रार (Registrar of Copyright)
(b) कॉपीराइट बोर्ड (Copyright Board)
(c) कॉपीराइट निदेशक (Copyright director)
(d) कॉपीराइट आयुक्त (Copyright commissioner)
- कॉपीराइट बोर्ड का सचिव …….. होता है।
(The Secretary of the copyright Board is the……)
(a) कॉपीराइट कार्यालय का अध्यक्ष (Chairman of copyright office)
(b) कॉपीराइट्स-रजिस्ट्रार (Registrar of copyrights)
(c) कॉपीराइट कार्यालय का संचालक/निदेशक (Director of copyright office)
(d) कॉपीराइट्स का संयुक्त रजिस्ट्रार (Joint Registrar of Copyrights)
- प्रस्तुतिकर्ता का अधिकार ……… वर्षों की अवधि तक बना रहता है जो प्रस्तुति देने के वर्ष के ठीक अगले कलैण्डर वर्ष से प्रारम्भ होगी।
(The performer’s right shall subsist until…..years from the beginning of the calendar year next following the year in which performance is made)
(a) 20
(b) 15
(c) 30
(d) 50
- कॉपीराइट्स-रजिस्ट्रार के आदेश से पीड़ित व्यक्ति आदेश के विरुद्ध आदेश की तिथि से ……….. माह की अवधि में अपील कर सकता है।
(Any person aggrieved by the order of the Registrar of Copyrights may prefer an appeal within …..months from the date of the order perfer an appeal.)
(a) 3
(b) 2
(c) 4
(d) 6
- कॉपीराइट बोर्ड के अन्तिम आदेश से पीड़ित व्यक्ति उस आदेश की तिथि से …….. माह की अवधि में उच्च न्यायालय में अपील कर सकता है। (Any person aggrieved by the final order of the Copyright Board may within……..months from the date of the order appeal to the High Court.)
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 6
B.Com Ist Year Foreign Trade And Economic Growth Question Answer Notes
[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English
B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi
B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English
B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF
B.Com Ist Year Unemployment Short Study Notes Question Answer
Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech
Leave a Reply