Economic Laws B.Com 3rd Year Question Paper In Hindi

Economic Laws B.Com 3rd Year Question Paper In Hindi :- Economic Laws, Study Material Question Answer Examination Paper Sample Model Practice Notes PDF MCQ (Multiple Choice Questions) available in our site. parultech.com. Topic Wise Chapter wise Notes available. If you agree with us, if You like the notes given by us, then please share it to all your Friends. If you are Confused after Visiting our Site Then Contact us So that We Can Understand You better.



  1. सेनी की स्थापना की गई थी

(a) 1988

(b) 1990 

(c) 1992 

(d) 1995 

  1. सेबी एक्ट का पूरा नाम है

(a) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड अधिनियम, 1992

(b) भारतीय प्रतिभूति अधिनियम 

(c) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बैंक अधिनियम

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

  1. सेबी एक्ट भारत में लागू माना जाएगा

(a) 1 अप्रैल, 1992

(b) 30 जनवरी, 1992 

(c) 31 जनवरी, 1992

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

  1. सेबी एक्ट, 1992 लागू होता है

(a) पूरे भारत में

(b) जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में 

(c) पूर्वी राज्यों को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

  1. सेबी का प्रधान कार्यालय स्थित है

(a) Delhi

(b) Mumbai 

(c) Kolkatta 

(d) Channai 

  1. निम्नलिखित में से कौन सा सेबी का उद्देश्य नहीं है-

(a) प्रतिभूतियों में निवेशकों के हितों की रक्षा करना 

(b) प्रतिभूति बाजार के विकास का संवर्धन करना 

(c) बाजार में स्वतन्त्र प्रतियोगिता को सुनिश्चित करना

(d) प्रतिभूति बाजार का नियमन करना

  1. निम्नलिखित में से कौन सा सेबी का कार्य है

(a) कपटमय एवं अनुचित व्यापार व्यवहारों की रोकथाम करना

(b) आन्तरिक व्यापार पर रोक लगाना

(c) निवेशकों को शिक्षित करना 10 

(d) उपरोक्त सभी 

  1. सेबी की शक्तियों में वृद्धि करने के लिए, सेबी अधिनियम में वर्ष ….. में संशोधन किया गया

(a) 1996 

(b) 1998

(c) 2002 Emainy 

(d) 2005 

  1. भारत में राष्ट्रीय डिपोजिटरी की संख्या है: 

(a) 2 (Two in number)

(b) 5 (One in number) 

(c) 200 (200 in number)

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above) 

  1. भारत में निक्षेपागार अधिनियम लागू हुआ

(a) 20 सितम्बर, 1995

(b) 20 सितम्बर, 1996 

(c) 18 सितम्बर, 1997 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

  1. निक्षेपागार अधिनियम, 1996 लागू होता है

(a) जम्मू कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में 

(b) सम्पूर्ण भारत में

(c) केन्द्रशासित प्रदेशों में 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

  1. लाभग्रहीता स्वामी को निक्षेपागार अधिनियम की किस धारा में परिभाषित किया गया है

(a) धारा 2(a) (a) धारा 3(a)

(b) धारा 4

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. निक्षेपागार द्वारा व्यापार प्रारम्भ करने का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए उसका शुद्ध धन से कम नहीं होना चाहिए

(a) 50 Lakh k 

(b) 10 Crore रू.

(c) 50 Crore रू. 

(d) 100 Croret 

  1. SAT का पूरा नाम है

(a) Securities Appellate Tribunal 

(b) Secured Appeal Time 

(c) Securities and Tribunal

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above) 

  1. भारत में पर्यावरण संरक्षण के लिए बनाये गए अधिनियम का पूरा नाम है

(a) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1971 

(b) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1981

(c) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

  1. भारत में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 लागू किया गया

(a) 18 नवम्बर, 1986

(b) 19 नवम्बर, 1986 

(c) 23 नवम्बर, 1986

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

  1. भारत में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 लागू होता है

(a) समस्त भारत में 

(b) जम्मू कश्मीर को छोड़ कर सम्पूर्ण भारत में 

(c) केन्द्रशासित प्रदेशों को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

  1. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के अनुसार कोई भी उद्योग…………….की अनुमति के बिना शुरू नहीं किया जा सकेगा-

(a) राज्य सरकार

(b) केन्द्र सरकार 

(c) उद्योग प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

  1. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर दण्ड होगा । 

(a) 5 वर्ष तक की कैद

(b) एक लाख रू. तक अर्थदण्ड 

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

  1. जल प्रदूषण को रोकने तथा नियन्त्रण के लिए बनाए गए अधिनियम का नाम है

(a) Water (Prevention and control of Pollution) Act, 1974 

(b) Water (Prevention and Control of Pollution) Act, 1976 

(c) Water (Prevention and Control of Pollution) Act, 1986

(d) None of the above 

  1. केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड की स्थापना किस अधिनियम के अन्तर्गत की गई है

(The Pollution Control Board at the Central came into being in terms of the Act) 

(a) Water (Prevention and control of Pollution) Act, 1974 

(b) Air (Prevention and control of Pollution) Act, 1981

(c) Environment Protection Act, 1986

(d) All of the above 

  1. किस घटना ने भारत में बहुत से पर्यावरणीय कानून बनाने की प्रेरणा प्रदान की? 

(a) स्टॉकहोम सम्मेलन

(b) भोपाल त्रासदी 

(c) ब्रिटिश का आगमन

(d) स्वतंत्रता 

  1. केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड की स्थापना की जाती है-

(a) केन्द्र सरकार द्वारा

(b) राज्य सरकार द्वारा 

(c) उच्च न्यायालय द्वारा

(d) राष्ट्रपति द्वारा

  1. केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड का मुख्यालय स्थित है-

(a) नई दिल्ली में

(b) कोलकाता में 

(c) मुम्बई में

(d) चेन्नई में 

  1. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निम्नलिखित में से कौन से अधिनियम अधिकार और शक्तियाँ प्रदान करते हैं? 
  2. जल (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम, 1974) 
  3. वायु (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण अधिनियम, 1981) 
  4. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 

नीचे दिये गए कोड का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करे

(a) केवल 2 और 3

(b) केवल 1 

(c) 1, 2 और 3

(d) 1 और 3 

  1. वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियन्त्रण) अधिनियम …….. में पारित किया गया

(a) 1971 

(b) 1974

(c) 1981 

(d) 1986 

  1. वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियन्त्रण) अधिनियम लागू होता है-

(a) सम्पूर्ण भारत में

(b) जम्मू कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में 

(c) केन्द्रशासित प्रदेशों को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. प्रदूषण मुक्त जल और वायु को उपभोग करने का अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद में समाहित है?

(a) Article 21 

(b) Article 22 

(c) Article 23 

(d) Article 24 

  1. राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण की स्थापना हुई थी-

(a) 1986 

(b) 2001

(c) 2010

(d) 2011 

  1. राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण की प्रधान पीठ स्थित है-

(a) नई दिल्ली 

(b) पुणे

(c) भोपाल 

(d) चेन्नई 

  1. एन जी टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? 

(a) लोकेश्वर सिंह पोंटा

(b) आर. के. सिन्हा 

(c) राजेश्वर प्रसाद

(d) उपर्युक्त में से कोई नही 

  1. एन जी टी में वर्तमान में सदस्यों की संख्या है

(a) 10 विशेषज्ञ सदस्य और 10 न्यायिक सदस्य 

(b) 15 विशेषज्ञ सदस्य और 15 न्यायिक सदस्य 

(c) 20 विशेषज्ञ सदस्य तथा 20 न्यायिक सदस्य

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

  1. NGT निर्देशित किया जाएगा-

(a) नैसर्गिक न्याय के सिद्धान्तों द्वारा

(b) न्यायिक निर्णयों द्वारा 

(c) उपर्युक्त दोनों 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. एन.जी.टी. को किसके समान शक्तियाँ प्राप्त होती हैं

(a) दीवानी न्यायालय 

(b) आपराधिक न्यायालय __

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. बौद्धिक सम्पदा है

(a) अमूर्त सम्पदा किन्तु जिसे सामान्यतः मूर्त रूप में प्रस्तुत किया जाता है 

(b) मस्तिष्क का उत्पाद 

(c) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों ही

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. पेटेण्ट अधिनियम प्रभावी हुआ था

(a) अप्रैल 20, 1970 को

(b) अप्रैल 20,1971 को 

(c) अप्रैल 20, 1975 को

(d) अप्रैल 20, 2005 को 

  1. पेटेण्ट वह अधिकार है जो

(a) किसी व्यक्ति के आविष्कार को अन्य लोगों द्वारा उपयोग करने या बेचने से वंचित करता है। 

(b) किसी व्यक्ति के आविष्कार को अन्य लोगों द्वारा बनाने, उपयोग करने या बेचने का लाइसेन्स देने का अधिकार देता है

(c) उपर्युक्त में से न (a) तथा न (b) ही 

(d) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों ही 

  1. पेटेण्ट (संशोधन) अधिनियम, 2002 के अनुसार प्रत्येक स्वीकृत पेटेन्ट की अवधि हो सकती है 

(a) 10 वर्ष 

(b) 20 वर्ष

(c) 25 वर्ष (d) 15 वर्ष 

  1. पेटेण्ट सहयोग सन्धि वाशिंगटन में ……को की गई थी 

(a) जून 19, 1960

(b) जून 19, 1970 

(c) जून 19, 1975

(d) जून 19, 1981 

  1. पेटेण्ट अधिनियम कहलाता है

(a) पेटेण्ट अधिनियम, 1990

(b) पेटेण्ट अधिनियम, 1970 

(c) पेटेण्ट अधिनियम, 1880

(d) पेटेण्ट अधिनियम, 2011 

  1. पेटेण्ट अधिनियम लागू होता है

(a) सम्पूर्ण भारत पर 

(b) जम्मू एवं कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत पर 

(c) केन्द्रशासित राज्यों को छोड़कर सम्पूर्ण भारत पर

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

  1. विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन (WIPO) की स्थापना की गई थी 

(a) 14 जुलाई, 1967 में

(b) 15 जुलाई, 1970 में 

(c) 18 जून, 1883 में

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

  1. बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के प्रबन्ध में सहयोग हेतु ‘WIPO’ तथा ‘WTO’ में सहयोग समझौता हुआ था

(a) 1991 

(b) 1992

(c) 1993 

(d) 1995 

  1. पेटेण्टी होता है

(a) पेटेण्ट का स्वामी

(b) पेटेण्टी रजिस्टर में नाम प्रविष्ट होना 

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

  1. कौन पेटेण्ट योग्य नहीं है

(a) परमाणुशक्ति सम्बन्धी आविष्कार 

(b) वस्तु में परिवर्तन सम्बन्धी 

(c) नए उत्पाद और प्रक्रिया सम्बन्धी

(d) उपर्युक्त सभी 

  1. ट्रेडमार्क अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया था?

(a) 1999 में 

(b) 2003 में 

(c) 2001 में 

(d) 2002 में

  1. ट्रेड मार्क अधिनियम प्रभावी/लागू हुआ था : 

(a) 15 सितम्बर, 2003

(b) 15 सितम्बर, 1958

(c) 15 सितम्बर, 2010

(d) 15 सितम्बर, 2001 

  1. ट्रेड मार्क से तात्पर्य उस मार्क/चिन्ह से है जो समर्थ है :

(a) रेखाचित्रीय रूप से प्रस्तुतीकरण में 

(b) किसी एक व्यक्ति के माल या सेवाओं को दूसरे व्यक्ति के माल या सेवाओं से विभेद कर 

(c) कुछ भी नहीं करने में 

(d) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों

  1. ट्रेड मार्क में सम्मिलित हैं :

(a) मार्क

(b) सामूहिक मार्क 

(c) प्रमाणन ट्रेड मार्क

(d) उपर्युक्त सभी 

  1. ट्रेड मार्क के पंजीयन की अवधि होती है :

(a) 10 वर्ष

(b) 20 वर्ष 

(c) 15 वर्ष

(d) 50 वर्ष

  1. ट्रेड मार्क अधिनियम, 1999 का विचार लागू है

(a) जम्मू एवं कश्मीर सहित सम्पूर्ण भारत में 

(b) जम्मू एवं कश्मीर को छोड़ कर सम्पूर्ण भारत में 

(c) संघीय प्रदेशों को छोड़ कर सम्पूर्ण भारत में

(d) उपर्युक्त सभी 

  1. ट्रेड मार्क को ……… के नाम से भी जाना जाता है। 

(a) सेवा मार्क

(b) ब्राण्ड नाम 

(c) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों ही 

(d) उपर्युक्त में से न (a) तथा न (b) ही 

  1. कॉपीराइट अधिनियम लागू हुआ था : 

(a) 21 जनवरी, 1958

(b) 21 जनवरी, 1968 

(c) 21 जनवरी, 1978

(d) 21 जनवरी, 2008 

  1. कॉपीराइट अधिनियम का विस्तार है :

(a) जम्मू एवं कश्मीर सहित सम्पूर्ण भारत 

(b) जम्मू एवं कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत 

(c) केन्द्र शासित प्रदेशों को छोड़कर सम्पूर्ण भारत

(d) उपर्युक्त (b) अथवा (c) 

  1. इन कृतियों में कॉपीराइट विद्यमान होता है :

(a) साहित्यिक, नाट्यात्मक, संगीतात्मक या कलात्मक मूल कृति में 

(b) चलचित्रदर्शी फिल्म में 

(c) ध्वनि-अंकन में

(d) उपर्युक्त सभी में 

  1. कॉपीराइट में सम्मिलित है : 

(a) प्रकाशन का अधिकार

(b) सम्बन्धित अधिकार 

(c) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों 

(d) न तो (a) तथा न (b) ही 

  1. कॉपीराइट्स रजिस्टर रखा जायेगा

(a) कॉपीराइट्स रजिस्ट्रार द्वारा

(b) कॉपीराइट कार्यालय द्वारा 

(c) कॉपीराइट समिति द्वारा

(d) किसी के द्वारा नहीं 

  1. किसी साहित्यिक कृति के सन्दर्भ में लेखक का तात्पर्य …….. 

(a) किसी कृति के लेखक से है।

(b) किसी छायाचित्र से है 

(C) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों

(d) उपर्युक्त सभी में से कोई नहीं  

  1. कॉपीराइट का प्रथम स्वामी है ……….

(a) लेखक

(b) प्रकाशक 

(c) क्रेता 

(d) उपर्युक्त सभी

  1. डिजाइन अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया था :

(a) 20000 

(b)2001 

(c) 2002

(d) 2003

  1. डिजाइन्स अधिनियम लागू किया गया था :

(a) 11 मई, 2000 

(b) 11 मई, 2001 

(c) 11 मई, 2011

(d) 11 मई, 2002

  1. डिजाइन से तात्पर्य इनके लक्षणों से है :

(a) आकृति 

(b) संरूपण 

(c) प्रतिरूप

(d) उपर्युक्त सभी

  1. किसी डिजाइन का पंजीयन नहीं किया जायेगा यदि वह :

(a) मौलिक नहीं है 

(b) सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित कर दी गयी है

(c) उपर्युक्त (a) अथवा (b) अथवा दोनों 

(d) उपर्युक्त में से न (a) तथा न (b) ही 

  1. डिजाइनों का रजिस्टर रखा जायेगा : 

(a) ट्रेड मार्क्स कार्यालय में

(b) पेटेण्ट कार्यालय में 

(c) डिजाइन कार्यालय में

(d) कॉपीराइट कार्यालय में 

  1. जब किसी डिजाइन का पंजीयन हो जाता है तो डिजाइन का पंजीकृत स्वामी उसके पंजीयन की तिथि से ……. वर्ष की अवधि तक कॉपीराइट का हकदार होगा। 

(a) 5 

(b) 10 

(c) 15

(d) 20 

  1. डिजाइन अधिनियम, 2000 में कुल कितनी धाराएँ हैं-

(a) 56 

(b) 48 

(c) 76

(d) 98 

  1. डिजाइन का पंजीकरण किसके द्वारा किया जाता है? 

(a) नियंत्रक द्वारा

(b) न्यायालय द्वारा 

(c) सरकार द्वारा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

  1. फेमा का पूरा नाम है :

(a) विदेशी विनिमय प्रबन्ध अधिनियम, 1999 

(b) विदेशी विनिमय नियमन अधिनियम, 1973

(c) विदेशी भुगतान अधिनियम, 1999 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

  1. अधिकृत व्यक्ति से आशय है :

(a) विदेशी विनिमय या विदेशी प्रतिभूतियों में व्यापार करने वाला अधिकृत व्यापारी 

(b) एक अधिकृत व्यापारी, मुद्रा परिवर्तक नहीं करने वाला 

(c) विदेशी विनिमय में व्यवहार करने वाला बैंक

(d) उपरोक्त सभी 

  1. चालू खाता व्यवहार में सम्मिलित है :

(a) ऋण पर ब्याज के रूप में तथा विनियोगों से शुद्ध आय के रूप में देय भुगतान 

(b) विदेशी व्यापार, सेवाओं, अल्पकालीन बैंकिंग एवं साख सुविधाओं के सम्बन्ध में देय भुगतान 

(c) विदेश में रह रहे माता-पिता तथा बच्चों की चिकित्सा से सम्बन्धित व्यय

(d) उपरोक्त सभी 

  1. फेमा भारत में कब लागू हुआ : (When FEMA came into force in India.) 

(a) 1 मई, 1999

(b) 1 जून, 2000 

(c) 1 अगस्त, 2000

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

  1. फेमा में कुल कितनी धाराएँ हैं : 

(a) 71 

(b) 69

(c) 49

(d) 39 

  1. पूँजी खाता व्यवहार को परिभाषित करने वाला धारा है।

(a) धारा 2 (d) 

(b) धारा 2 (c) 

(c) धारा 2 (a) 

(d) धारा 2 (e) 

  1. निम्नलिखित में से फेमा की वह धारा, जो अधिकृत व्यक्ति को परिभाषित करती है

(a) धारा 2 (d) 

(b) धारा 2 (c) 

(c) धारा 2 (a) 

(d) धारा 2 (e) 

  1. फेमा लागू होता है

(a) जम्मू एवं कश्मीर राज्य को छोड़कर पूरे भारत में 

(b) पूरे भारत में 

(c) पंजाब राज्य को छोड़कर पूरे भारत में 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में से फेमा का उद्देश्य है

(a) भारत में विदेशी विनिमय बाजार का विकास

(b) विदेशी विनियम पर नियन्त्रण

(c) विदेशी विनिमय दर को स्थिर करना 

(d) उपरोक्त सभी 

  1. फेमा के अन्तर्गत विदेशी विनिमय के लिए अधिकार कौन देता है?

(a) केन्द्र सरकार 

(b) राज्य सरकार 

(c) स्टेट बैंक 

(d) रिजर्व बैंक 

  1. धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 लागू हुआ:

(a) अप्रैल, 2002 

(b) जुलाई, 2003 

(c) मार्च, 2004 

(d) जुलाई, 2005 

  1. धन शोधन निरोधक अधिनियम, 2002 का विस्तार है: 

(a) पूरे भारत में

(b) जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरे भारत में 

(c) पूरे विश्व में

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

  1. मनी लॉन्ड्रिंग का अर्थ है:

(a) काले धन को सफेद धन में बदलना 

(b) स्विस बैंक में धन जमा करना

(c) वित्तीय परिसम्पत्तियों की खरीद . 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

  1. मनी लॉन्ड्रिंग को आमतौर पर…….चरणों में होने के रूप में परिभाषित किया जाता है: 

(a) दो 

(b) तीन ___

c) चार

(d) पाँच 

  1. मनी लॉन्ड्रिंग की प्रक्रिया में पहला कदम है : 

(a) प्लेसमेंट 

(b) लेयरिंग 

(c) एकीकरण

(d) उपरोक्त सभी 

  1. मनी लॉन्ड्रिंग की प्रक्रिया में दूसरा चरण है : 

(a) प्लेसमेंट 

(b) लेयरिंग

(c) एकीकरण 

(d) उपरोक्त सभी 

  1. मनी लॉन्ड्रिंग की प्रक्रिया में तीसरा चरण है :

(a) प्लेसमेंट 

(b) लेयरिंग 

(c) एकीकरण 

(d) उपरोक्त सभी 

  1. मनी लॉन्ड्रिंग है: 

(a) राष्ट्रीय घटना

(b) अन्तर्राष्ट्रीय घटना 

(c) क्षेत्रीय घटना

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

  1. वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की स्थापना किस वर्ष की गई:

(a) 1969 

(b) 1979 

(c) 1989

(d) 1999

  1. मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल संपत्ति को संलग्न किया जा सकता है

(a) 90 दिन 

(b) 180 दिन 

(c) 240 दिन 

(d) 365 दिन

  1. कारखाना अधिनियम पारित किया गया था। 

(a) 1984 

(b) 1950

(c) 1948

(d) 1956 

  1. कारखाना अधिनियम लागू किया गया था-

(a) अप्रैल 1, 1949

(b) अप्रैल 1,1950 

(c) अप्रैल 1, 1952

(d) अप्रैल 1, 1956 

  1. श्रमिक से तात्पर्य किसी ऐसे व्यक्ति से है जो नियोजित है

(a) पारिश्रमिक या बिना पारिश्रमिक के 

(b) अनुबन्ध के अधीन

(c) किसी निर्माणी प्रक्रिया में 01 

(d) उपर्युक्त सभी 

  1. किशोर वह व्यक्ति है जिसने अपनी आयु के इतने वर्ष पूरे कर लिए हैं

(a) 15 वर्ष किन्तु 18 वर्ष पूरे नहीं किये हैं 

(b) 14 वर्ष किन्तु 16 वर्ष पूरे नहीं किये हैं 

(c) 16 वर्ष किन्तु 18 वर्ष पूरे नहीं किये हैं 

(d) 18 वर्ष किन्तु 20 वर्ष पूरे नहीं किये हैं

  1. बाल श्रमिकों की नियुक्ति पर प्रतिबंध से सम्बन्धित धारा है

(a) धारा 67 

(b) धारा 68 

(c) धारा 69 

(d) धारा 70 

  1. वह व्यक्ति जिसने अपनी आयु के 15 वर्ष पूरे नहीं किये हैं

(a) वयस्क 

(b) बालक

(c) किशोर 

(d) नवयुवक 

  1. एक प्रौढ़ श्रमिक को सामान्यतः कारखाने में एक दिन में इससे अधिक घण्टे कार्य करने नहीं दिया जा सकता है

(a) 8 घण्टे 

(b) 10 घण्टे 

(c) 9 घण्टे 

(d) 12 घण्टे 

  1. कोई भी व्यक्ति जिसने अपनी आयु के …. वर्ष पूरे नहीं किये हैं, उसे किसी भी कारखाने में कार्य करने नहीं दिया जायेगा। 

(a) 15 वर्ष 

(b) 16 वर्ष

(c) 14 वर्ष

(d) 18 वर्ष 

  1. भारत में औद्योगिक विवाद अधिनियम लागू हुआ था-

(a) 1 अप्रैल, 1947

(b) 1 अप्रैल, 1948 

(c) 1 अप्रैल, 1950

(d) 1 अप्रैल, 1980 

  1. औद्योगिक विवाद उत्पन्न हो सकता है

(a) नियोक्ता और नियोक्ता के मध्य 

(b) नियोक्ता तथा श्रमिक के मध्य

(c) श्रमिक तथा श्रमिक के मध्य

(d) उपर्युक्त में से कोई भी

  1. औद्योगिक विवाद अधिनियम में अनुसूचियाँ हैं-

(a) 4 

(b) 5

(c) 7 

(d) 9

  1. तालाबन्दी (Lockout) से आशय है

(a) नियोक्ता द्वारा रोजगार के स्थान को कुछ समय के लिए बन्द करना 

(b) कार्य स्थगित करना 

(c) कार्य देने से मना करना

(d) उपर्युक्त सभी 

  1. कामबन्दी का कारण नहीं है

(a) शक्ति, कोयला तथा कच्चे माल की कमी 

(b) प्राकृतिक आपदा 

(c) नियोक्ता की इच्छा

(d) मशीनों की टूट-फूट 

  1. निम्नलिखित में से कौन सा छंटनी का कारण है? 

(a) श्रमिकों की अधिकता

(b) मशीनीकरण 

(c) विवेकीकरण

(d) उपर्युक्त सभी


Follow Me

Facebook

B.Com Ist Year Foreign Trade And Economic Growth Question Answer Notes

[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English

B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi

B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English

B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF

B.Com Ist Year Unemployment Short Study Notes Question Answer

Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*