B.Com 2nd Year Basics Of Charge Short Notes In Hindi
B.Com 2nd Year Basics Of Charge Short Notes In Hindi :- Hii friends this site is a very useful for all the student. you will find all the Question Paper Study Material Question Answer Sample Model Practice Notes PDF available in our site. parultech.com
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1- दस कर-मुक्त आय का वर्णन कीजिए।
Explain ten exempted incomes.
अथवा चार कर-मुक्त आय लिखिए।
Write four exempted incomes.
उत्तर – (1) कृषि आय।
(2) हिन्दू अविभाजित परिवार से प्राप्त राशियाँ।
(3) फर्म के एक साझेदार की आय का भाग।
(4) जीवन बीमा पॉलिसी से प्राप्त राशि।
(5) शिक्षा छात्रवृत्तियाँ।
(6) संसद सदस्यों तथा विधानमण्डल के सदस्यों के भत्ते।
(7) पुरस्कार चाहे नगद मिलें अथवा वस्तु के रूप में।
(8) सैनिक बल या अर्धसैनिक बल के सदस्य जिसकी मृत्यु अपने कर्त्तव्यपालन में हुई . हो, उसकी विधवा को मिली पारिवारिक पेंशन।
(9) भोपाल गैस विभीषिका अधिनियम के अन्तर्गत क्षतिपूर्ति का भुगतान।
(10) सुकन्या समृद्धि खाते में से भुगतान।
प्रश्न 2 – निवास-स्थान के आधार पर करदाताओं को किन-किन भागों में रखा गया है?
What are the different categories of assesses according to their residential status ?
उत्तर – निवासियों के प्रकार
(Types of Residents) निवास-स्थान के आधार पर करदाता निम्न श्रेणियों में विभाजित किए गए हैं
(1) वे व्यक्ति जो भारत में निवासी हैं अर्थात् साधारण निवासी हैं (Persons who are resident in India);
(2) वे व्यक्ति जो भारत में असाधारण निवासी हैं अर्थात् साधारण निवासी नहीं हैं (Persons who are not ordinarily resident in India);
(3) वे व्यक्ति जो अनिवासी हैं (Persons who are non-resident)।
निवासी , अनिवासी , साधारण निवासी , असाधारण निवासी
भिन्न-भिन्न प्रकार के करदाताओं के निवास स्थान का निर्णय करने के लिए भिन्न-भिन्न प्रावधान हैं। ये करदाता व्यक्ति, संयुक्त हिन्दू परिवार, फर्म अथवा व्यक्तियों का कोई संघ, कम्पनी, स्थानीय सत्ता तथा कृत्रिम न्यायिक व्यक्ति हैं।
प्रश्न 3 – श्री ओमप्रकाश, भारतीय नागरिक, U.K. में पैदा हुआ था। वह जब 12 वर्ष की उम्र का था, भारत आया और जब 25 वर्ष की उम्र का था तब सर्वप्रथम भारत के बाहर गया। वह मई 2015 में U.K. गया और पुनः मार्च 2018 में भारत वापस आ गया।
कर-निर्धारण वर्ष 2018-19 के लिए वह कैसा निवासी होगा?
Sri Om Prakash, an Indian Citizen was born in U.K. He came to India, when he was of 12 years age and went outside India for the first time when he was 25 years of age. He left for U.K. in May 2015 and again came back to India in March 2018.
What is his residential status for the Assessment Year 2018-19 ?
उत्तर – कर-निर्धारण वर्ष 2018-19 के लिए उसका गत वर्ष 1 अप्रैल, 2017 से 31 मार्च, 2018 तक होगा।
(1) चूँकि वह मार्च 2018 में भारत आया अत: वह गत वर्ष 2017-18 में भारत में 182 दिन नहीं रहा।
(i) गत वर्ष 2017-18 में वह कम-से-कम 60 दिन भी भारत में नहीं रहा।
अत: श्री ओम प्रकाश कर-निर्धारण वर्ष 2018-19 के लिए अनिवासी हुआ क्योंकि वह आधार शर्तों में से एक भी शर्त को सन्तुष्ट नहीं करता है।
प्रश्न 4 – कर-निर्धारण वर्ष 2018-19 में आयकर की दरें क्या हैं? What is the Income Tax Rate for the A.Y. 2018-19 ?
उत्तर – कर-निर्धारण वर्ष 2018-19 में एक व्यक्ति (Individual) की कुल आय पर निम्न दरों से आयकर की गणना की जाएगी
1. वरिष्ठ नागरिक (भारत में निवासी तथा जिसकी आयु गत वर्ष में 60 वर्ष या अधिक है, परन्तु 80 वर्ष से कम है)
प्रथम रू. 3,00,000 पर (न्यूनतम कर-योग्य सीमा) – शून्य
अगले रू. 2,00,000 पर – 5%
अगले रू. 5,00,000 पर – 20%
शेष आय पर
2. अति वरिष्ठ नागरिक (भारत में निवासी तथा जिसकी आयु गत वर्ष में 80 वर्ष या अधिक है)
प्रथम रू. 5,00,000 पर (न्यूनतम कर-योग्य सीमा) – शून्य
अगले रू. 5,00,000 पर – 20%
30% शेष आय पर
3. अन्य व्यक्ति (individuals), हिन्दू अविभाजित परिवार, व्यक्तियों का समूह (BOD एवं व्यक्तियों का संघ (AOP) –
प्रथम रू. 2,50,000 पर (न्यूनतम कर-योग्य सीमा) – शून्य
अगले रू. 2,50,000 पर – 5%
अगले रू. 5,00,000 पर – 20%
शेष आय पर – 30%
यदि भारत में निवासी एक व्यक्ति (individual) की कुल आय १ पाँच लाख से अधिक नहीं है तो देयकर में से ₹ पाँच हजार तक की कटौती मिलेगी।
अधिभार (Surcharge)-(i) @10% यदि कुल आय पचास लाख से अधिक है। (i) @15% यदि कुल आय ₹ एक करोड़ से अधिक है।
सीमान्त राहत (Marginal Relief) जब कुल आय ₹ एक करोड़ से अधिक है तो कर की राशि अधिभार सहित ₹ एक करोड़ से अधिक आय की राशि पर इस आय से अधिक नहीं होगी।
शिक्षा उपकर (Education Cess)-आयकर की राशि पर 3% की दर से शिक्षा उपकर लगेगा।
प्रश्न 5 – एक व्यक्ति-वरिष्ठ नागरिक की कर मुक्त सीमा क्या है? (कर निर्धारण वर्ष : 2018-19)
What is exemption limit for individual-senior citizen ? (AY : 2018-19)
उत्तर – कर-निर्धारण वर्ष 2018-19 में एक व्यक्ति (individual) की कुल आय पर निम्नलिखित दरों से आयकर की गणना की जाएगी
1. वरिष्ठ नागरिक (भारत में निवासी तथा जिसकी आयु गत वर्ष में 60 वर्ष या अधिक है, परन्तु 80 वर्ष से कम है) :
प्रथम रू. 3, 00,000 पर (न्यूनतम कर-योग्य सीमा) – शून्य
अगले रू. 2,00,000 पर – 5%
अगले रू. 5,00,000 पर – 20%
शंष आय पर – 30%
प्रश्न 6 – कर निर्धारण वर्ष क्या है?
What is Assessment Year?
उत्तर – कर-निर्धारण वर्ष से आशय 12 महीनों की उस समयावधि से है जिसमें गत वर्ष की आय पर कर का निर्धारण किया जाता है। उदाहरणार्थ-यदि गत वर्ष 2017-18 है तो
कर-निर्धारण वर्ष 2018-19 होगा। इस वर्ष में 2017-18 में अर्जित आय पर कर लगाया जाएगा।
प्रश्न 7 – आयकर की औसत दर क्या है?
What is Average Rate of Tax ?
उत्तर – आयकर की कल राशि में, कुल आय की राशि से भाग देकर जो दर आती उसे ‘आयकर की औसत दर’ कहते हैं।
आयकर की औसत दर = आयकर की राशि/कुल आय x 100
B.Com Ist Year Foreign Trade And Economic Growth Question Answer Notes
[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English
B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi
B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English
B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF
B.Com Ist Year Unemployment Short Study Notes Question Answer
Leave a Reply