Intellectual Property Rights & Patent Act – Economic Laws B.Com MCQ
Intellectual Property Rights & Patent Act – Economic Laws B.Com MCQ :- Economic Laws, Study Material Question Answer Examination Paper Sample Model Practice Notes PDF MCQ (Multiple Choice Questions) available in our site. parultech.com. Topic Wise Chapter wise Notes available. If you agree with us, if You like the notes given by us, then please share it to all your Friends. If you are Confused after Visiting our Site Then Contact us So that We Can Understand You better.
बहुविकल्पीय प्रश्न
(Multiple Choice Questions)
- बौद्धिक सम्पदा है: Intellectual property is
(a) अमूर्त सम्पदा किन्तु जिसे सामान्यतः मूर्त रूप में प्रस्तुत किया जाता है (an intangible property but usually expressed in tangible form)
(b) मस्तिष्क का उत्पाद (a product of mind)
(c) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों ही (Both (a) and (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- बौद्धिक सम्पदा अधिकारों में सम्मिलित अधिकार है:
Intellectual propety rights include the rights relating to
(a) भौगोलिक संकेतक (geographical indications)
(b) औद्योगिक डिजाइनें (industrial designs)
(c) व्यापारिक रहस्य (trade secrets)
(d) उपर्युक्त सभी (all the above)
- बौद्धिक सम्पदा अधिकारों को सामान्यत: निम्नांकित श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है:
Intellectual property rights are usually classified under the following categories-
(a) औद्योगिक सम्पदा अधिकार (industrial property rights)
(b) साहित्यिक सम्पदा अधिकार (literary property rights)
(c) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों ही (both (a) and (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- औद्योगिक सम्पदा अधिकारों के संरक्षण हेतु प्रथम बड़ी अन्तर्राष्ट्रीय संधि की गई थी.
The first major international treaty for protection of industrial property right entered into in the year
(a) 1880 में (In 1880)
(b) 1883 में (In 1883)
(c) 1878 में (In 1878)
(d) 1873 में (In 1873)
- पेटेण्ट अधिनियम प्रभावी हुआ था-
The Patent Act came into force on
(a) अप्रैल 20, 1970 को (April 20, 1970)
(b) अप्रैल 20,1971 को (April 20, 1971)
(c) अप्रैल 20, 1975 को (April 20, 1975)
(d) अप्रैल 20, 2005 को (April 20, 2005)
- पेटेण्ट वह अधिकार है जो Patent is a right that-
(a) किसी व्यक्ति के आविष्कार को अन्य लोगों द्वारा उपयोग करने या बेचने से वंचित करता है। excludes others from making, using or selling one’s invention
(b) किसी व्यक्ति के आविष्कार को अन्य लोगों द्वारा बनाने, उपयोग करने या बेचने का लाइसेन्स देने का अधिकार देता है gives a right to licence others to make, use or sell one’s invention
(c) उपर्युक्त में से न (a) तथा न (b) ही (neither (a) nor (b))
(d) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों ही (both (a) and (b))
- पेटेण्टधारी वह व्यक्ति है Patentee means a person-
(a) जिसका नाम पेटेण्ट रजिस्टर में पेटेण्ट के स्वामी के रूप में लिखा जाता है। whose name is entered on the register of patents as proprietor of the patent.
(b) जिसका नाम पेटेण्ट रजिस्टर में पेटेण्ट के हस्तांकिती के रूप में लिखा जाता है। whose name is entered on the register of patents as assignee of the patent
(c) उपर्युक्त में से न (a) तथा न (b) ही। (neither (a) nor (b))
(d) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों ही (both (a) and (b))
- पेटेण्ट योग्य आविष्कारों में सम्मिलित हैं:
Patentable inventions include.
(a) कोई भी नया उत्पाद जिसमें आविष्कारी कदम समाविष्ट है तथा औद्योगिक उपयोग के योग्य है a new product involving an inventive step and capable of industrial application
(b) कोई भी आविष्कार जिसका प्राथमिक अथवा अभीष्ट उपयोग जन नैतिकता विरोधी हो सकता है। an invention whose primary or intended use could be contrary to public morality
(c) किसी भी ज्ञात पदार्थ की केवल नये रूप में खोज a mere discovery of new form of a known substance
(d) उपर्युक्त सभी All the above
- किसी भी आविष्कार के पेटेण्ट के लिए आवेदन किया जा सकता है-
The application for grant of a patent for an invention may be made by
(a) उस व्यक्ति द्वारा जो उस आविष्कार का सही एवं प्रथम आविष्कार होने का दावा कर (the person claiming to be true and first inventor of the invention)
(b) उस व्यक्ति के हस्तांकिती द्वारा जो उस आविष्कारक का सही एवं प्रथम आविष्कार का दावा करता है (by assignee of the person claiming to be the true and first inventor invention)
(c) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों ही (Both (a) and (b))
(d) उपर्युक्त में से (a) तथा (b) (either (a) or (b))
- पूर्ण विशिष्ट विवरण जिन अपेक्षाओं को पूरा करेगा, उनमें सम्मिलित है-
The requirements that a complete specification of invention shall fulfill include
(a) आविष्कार का वर्णन तथा उसका उपयोग तथा इसे क्रियान्वित/संचालित करने की विधि description of invention and its use and the method by which it is to be performed
(b) आविष्कार को संचालित/क्रियान्वित करने की सर्वोत्तम विधि का प्रकटीकरण disclosure of the best method of performing the invention
(c) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों ही (both (a) and (b))
(d) उपर्युक्त में से न (a) तथा न (b) ही (neither (a) nor (b))
- कोई व्यक्ति जिन आधारों पर पेटेण्ट प्रदान करने का विरोध कर सकता है उनमें सम्मिलित
The grounds on which a person may oppose the grant of patent include
(a) गलत तरीके से प्राप्त आविष्कार (wrongfully obtained invention)
(b) आविष्कार के पूर्व सार्वजनिक जानकारी (prior public knowledge of invention)
(c) आविष्कार का अपूर्ण विवरण (insufficient description of invention)
(d) उपर्युक्त सभी (all the above)
- पेटेण्ट (संशोधन) अधिनियम, 2002 के अनुसार प्रत्येक स्वीकृत पेटेन्ट की अवधि हो सकती है
According to Patent (Amendment) Act, 2002 the term of patent for every accepted patent may be
(a) 10 वर्ष (10 years)
(b) 20 वर्ष (20 years)
(c) 25 वर्ष (25 years).
(d) 15 वर्ष (15 years)
- पेटेण्टशुदा आविष्कारों पर लागू होने वाले सामान्य सिद्धान्तों में सम्मिलित है
The general principle applicable to working of patented inventions include
(a) आविष्कारों को प्रोत्साहन देना (to encourage inventions)
(b) आविष्कारों का व्यापारिक स्तर पर उपयोग हेतु प्रोत्साहित करना (to encourage inventions on a commercial scale)
(c) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों ही (both (a) and (b))
(d) उपर्युक्त में से न (a) तथा न (b) ही (neither (a) nor) (b)
- पेटेण्ट अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत अपीलीय परिषद् (बोर्ड) को परिभाषित किया गया
According to Patent Act, Appellate Authority (Board) is defined under
(a) धारा 116 में (Section 116)
(b) धारा 117 में (Section 117)
(c) धारा 118 में (Section 118)
(d) धारा 119 में (Section 119)
- पेटेण्ट एजेण्ट के रूप में पंजीकरण हेतु एक व्यक्ति में जिन योग्यताओं का होना आवश्यक है, उनमें सम्मिलित है-
The qualifications for a person to be registered as patent agent include
(a) वह भारत का नागरिक है (that he is a citizen of India)
(b) उसने अपनी आयु के 21 वर्ष पूरे कर लिये हैं (that he has completed the age of 21 years)
(c) उसने भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है- that he has obtained a degree from a recognized university in India
(d) उपर्युक्त सभी (all of the above)
- पेटेण्ट एजेण्ट के अधिकारों में सम्मिलित है-
The rights of a patent agent include
(a) नियन्त्रक के समक्ष प्रेक्टिस/वकालत करना (to practice before the Controller)
(b) नियन्त्रक को प्रस्तुत किये जाने वाले आवेदन पत्र एवं सन्देशों पर हस्ताक्षर करना एवं उनका सत्यापन करना यदि उसे सम्बन्धित व्यक्ति ने अधिकृत किया है to subscribe and verify all applications and communications to the Controller by signing if authorized in writing by the person concerned
(c) नियन्त्रक के समक्ष किसी भी कार्यवाही के सम्बन्ध में आवश्यक प्रलेख तैयार करना to perpare all documents in connection with any proceedings before the Controller
(d) उपर्युक्त सभी (All the above)
- पेटेण्ट अधिनियम के अधीन दण्डनीय अपराध नहीं हैं-
The act which is not punishable offence under the Patent Act is
(a) पंजिका में प्रविष्टियों का मिथ्याकरण (falsification of entries in register)
(b) पेटेण्ट अधिकारों का उपयोग/दावा (authorized claims of patent rights)
(c) पेटेण्ट कार्यालय शब्दों का सदोष प्रयोग (wrongful use of words “patent office’)
(d) गोपनीय प्रावधानों का उल्लंघन (contravention of secrecy provisions)
- पेटेण्ट अधिनियम के किस प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है-
Which of the provisions of Patent Act is omitted
(a) दण्ड (Penalites)
(b) मुद्राकंन (stamped)
(c) प्रकाशन (publication)
(d) संशोधन (amendment)
- पेटेण्ट अधिनियम की यह धारा पेटेण्टों के उल्लंघन सम्बन्धी वाद से सम्बन्धित है
Section of Patent Act that relate to suits concerning infringement of patents are
(a) धारा 44 से 50 (Section 44 to 50)
(b) धारा 104 से 115 (Section 104 to 115)
(c) धारा 114 से 125 (Section 114 to 125)
(d) उपरोक्त सभी (All the above)
- विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन (WIPO) वर्ष …….. में प्रभावी हुआ था
World Intellectual Property Organisation (WIPO) entered into force in…..
(a) 1970
(b) 1967
(c) 1893
(d) 1976
- ‘ट्रिप्स’ (TRIPS) ठहराव ……. प्रकार के बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के संरक्षण हेतु न्यूनत मानक निर्धारित करता है-(The (TRIPS) agreement prescribes minimum stands of protection for …… forms of intellectual property rights)
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 9
- बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के सरंक्षण हेतु अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग सुनिश्चित करने हेतु …..की प्रणालियों/व्यवस्थाओं को बनाया गया है। (To ensure international co-operal protection of intellectual property rights…..kinds of systems/instrument been put in place),
(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) 7
- पेटेण्ट सहयोग सन्धि वाशिंगटन में ……को की गई थी
The Patent Co-operation Treaty was done at Washington on….
(a) जून 19, 1960 (June 19, 1960)
(b) जून 19, 1970 (June 19, 1970)
(c) जून 19, 1975 (June 19, 1975)
(d) जून 19, 1981 (June 19, 1981)
- जब पेटेण्ट के आवेदन पत्र के साथ अस्थायी विशिष्ट विवरण संलग्न किया जाता है तब आवेदक को आविष्कार का पूर्ण विशिष्ट विवरण आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि से …… माह में प्रस्तुत करना होगा।
Where an application for a patent is accompanied by a provisional specification, the applicant shall file a complete specification of the invention within ….. months of the date of filing of the application.
(a) 6
(b) 9
(c) 12
(d) 3
- कोई भी हितकारी व्यक्ति नियन्त्रक को विरोध का नोटिस पेटेण्ट प्रदान करने के प्रकाशन करने की तिथि से …… वर्ष पूरा होने से पूर्व दे देना चाहिए।
Any interested person may give notice of opposition to the Controller before the expiry of a period of …… year (s) from the date of publication of grant of a patent.
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 5
- किसी पेटेण्ट की पुनर्स्थापना हेतु आवेदन पेटेण्ट का प्रभाव समाप्त होने की तिथि से …. माह में किया जा सकता है।
The application for restoration of patent may be made within …. months from the date on which the patent ceased to have effect.
(a) 12
(b) 15
(c) 18
(d) 6
- कोई भी हितधारी व्यक्ति किसी भी पेटेण्ट पर अनिवार्य लाइसेन्स प्रदान करने हेतु नियन्त्रक को आवेदन पेटेण्ट प्रदान की तिथि से …… वर्ष समाप्त पूरे होने के बाद कर सकता है।
Any interested person may make an application to the Controller for grant of compulsory licence on any patent at any time after expiration of ….. years from the date of grant of licence.
(a) 2
(b) 3
(c) 1
(d) 4
- प्रत्येक पेटेण्ट एजेण्ट को ……. की फीस चुकानी होती है।
Every patent agent has to pay a fee…..
(a) 20,000 रू. (of रू. 20,000)
(b) 10,000 रू. (of रू. 10,000)
(c) जितनी निर्धारित की जाए, उतने रू. (as may be prescribed)
(d) 5,000 रू. (of रू. 5000)
- कोई भी व्यक्ति जो झूठमूठ यह कहता है कि उसके द्वारा बेचा गया कोई माल उसके द्वारा भारत में ही पेटेण्ट कराया हुआ है, उसे …… तक के जुर्माने से दण्डित किया जा सकता है
Any person who falsely represents that any article sold by him is patented in India, shall be punishable with fine which may extend to ……. rupees.
(a) एक लाख रू. (one lakh)
(b) दो लाख रू. (two lakh)
(c) तीन लाख रू. (three lakh)
(d) पाँच लाख रू. (five lakh)
- पेटेण्ट अधिनियम कहलाता है-
Patent Act is termed as:
(a) पेटेण्ट अधिनियम, 1990 (Patent Act, 1990)
(b) पेटेण्ट अधिनियम, 1970 (Patent Act, 1970)
(c) पेटेण्ट अधिनियम, 1880 (Patent Act, 1880)
(d) पेटेण्ट अधिनियम, 2011 (Patent Act, 2011)
- पेटेण्ट अधिनियम लागू होता है-
Patent Act extends to
(a) सम्पूर्ण भारत पर (Whole of India)
(b) जम्मू एवं कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत पर (Whole of India except Jammu and Kashmir)
(c) केन्द्रशासित राज्यों को छोड़कर सम्पूर्ण भारत पर (Whole of India except union territories)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन (WIPO) की स्थापना की गई थी
World Intellectual Property Organisation was established in:
(a) 14 जुलाई, 1967 में (14 July, 1967)
(b) 15 जुलाई, 1970 में (15 July, 1970)
(c) 18 जून, 1883 में (18 June, 1883)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of these)
- बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के प्रबन्ध में सहयोग हेतु ·WIPO’ तथा ‘WTO’ में सहयोग समझौता हुआ था-
WIPO entered into an agreement of co-operation with WTO in:
(a) 1991
(b) 1992
(c) 1993
(d) 1995
- पेटेण्ट अधिनियम की धारा 2(a) के अन्तर्गत परिभाषित किया गया है-
Section 2(a) of Patent Act defines :
(a) नियंत्रक (Controller)
(b) अपीलीय परिषद (Appellate Board)
(c) बुडापेस्ट संधि (Budapest Treaty)
(d) अभिसमय देश (Convention Country)
- पेटेण्टी होता है Patentee is a
(a) पेटेण्ट का स्वामी (Proprietor of the Patent)
(b) पेटेण्टी रजिस्टर में नाम प्रविष्ट होना The person whose name is entered on the patentee register
(c) उपर्युक्त दोनों Both of the above
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं None of these
- निम्नलिखित में से कौन-सा आविष्कार नहीं है –
Which of the following is not an invention
(a) ज्ञात पदार्थ (Known substance)
(b) कृषि एवं बागवानी का एक ढंग (A method of agriculture or horticulture)
(c) सूचना की प्रस्तुति (Presentation of Information)
(d) उपर्युक्त सभी (All of the above)
- पेटेण्ट अधिनियम की धारा 3 परिभाषित करती है
Section 3 of Patent Act defines—
(a) क्या आविष्कार नहीं है Which is not an invention
(b) आविष्कार (Invention)
(c) पेटेण्ट (Patent)
(d) उपर्युक्त सभी (All of the above)
- कौन पेटेण्ट योग्य नहीं है (Which is not Patentable)-
(a) परमाणुशक्ति सम्बन्धी आविष्कार (Inventions related to atomic energy)
(b) वस्तु में परिवर्तन सम्बन्धी (Related to change in product)
(c) नए उत्पाद और प्रक्रिया सम्बन्धी (Related to new product or process)
(d) उपर्युक्त सभी (All of the above)
B.Com Ist Year Foreign Trade And Economic Growth Question Answer Notes
[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English
B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi
B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English
B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF
B.Com Ist Year Unemployment Short Study Notes Question Answer
Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech
Leave a Reply