Trade Marks Act B.Com 3rd Year Hindi Study Material MCQ

Trade Marks Act B.Com 3rd Year Hindi Study Material MCQ :- Economic Laws, Study Material Question Answer Examination Paper Sample Model Practice Notes PDF MCQ (Multiple Choice Questions) available in our site. parultech.com. Topic Wise Chapter wise Notes available. If you agree with us, if You like the notes given by us, then please share it to all your Friends. If you are Confused after Visiting our Site Then Contact us So that We Can Understand You better.



बहुविकल्पीय प्रश्न

(Multiple Choice Questions) 

  1. ट्रेडमार्क अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया था?

The Trade Marks Act was enacted in the year

(a) 1999 में 

(b) 2003 में 

(c) 2001 में 

(d) 2002 में 

  1. ट्रेड मार्क अधिनियम प्रभावी/लागू हुआ था :

The Trade Marks Act came into force on

(a) 15 सितम्बर, 2003 (15th September, 2003) 

(b) 15 सितम्बर, 1958 (15th September, 1958) 

(c) 15 सितम्बर, 2010 (15th September, 2010) 

(d) 15 सितम्बर, 2001 (15th September, 2001)

  1. ट्रेड मार्क से तात्पर्य उस मार्क/चिन्ह से है जो समर्थ है :

A trade mark means a mark capable of being-

(a) रेखाचित्रीय रूप से प्रस्तुतीकरण में (Represented graphically) 

(b) किसी एक व्यक्ति के माल या सेवाओं को दूसरे व्यक्ति के माल या सेवाओं से विभेद करने में  (Distinguishing the goods or services of one person from those of others) 

(c) कुछ भी नहीं करने में (Doing nothing)

(d) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों (Both (a) and (b) 

  1. ट्रेड मार्क में सम्मिलित हैं :

Trade mark includes-

(a) मार्क (Mark)

(b) सामूहिक मार्क (Collective mark) 

(c) प्रमाणन ट्रेड मार्क (Certification trade mark)

(d) उपर्युक्त सभी (All the above) 

  1. मार्क में सम्मिलित हैं :

A mark includes 

(a) यंत्र/उपकरण (Device)

(b) लेबल (Label) 

(c) संकेतक/हस्ताक्षर (Signature) 

(d) उपर्युक्त सभी (All the above) 

  1. सामूहिक मार्क का स्वामी है :

The owner of a collective mark is 

(a) कोई एकाकी व्यक्ति (An individual person) 

(b) कोई भी व्यक्ति, फर्म या कम्पनी (An individual person, firm or company) 

(c) कोई व्यापार संघ (A trade association)

(d) उपर्युक्त सभी (All the above) 

  1. ट्रेड मार्क रजिस्ट्रार के कर्तव्यों में सम्मिलित हैं :

The duties of Registrar of Trade Marks include-

(a) माल एवं सेवाओं का वर्गीकरण करना  (To classify the goods and services) 

(b) माल एवं सेवाओं की श्रेणी को निर्धारित करना  (To determine the class of goods or services) 

(c) माल एवं सेवाओं के वर्गीकरण की अनुक्रमणिका का प्रकाशन करना  (To publish index of classification of goods and services.)

(d) उपर्युक्त सभी (All the above)

  1. ट्रेड मार्क पंजीयन से इनकारी के निरपेक्ष आधारों में सम्मिलित हैं :

Absolute grounds of refusal of registration of trademark include-

(a) विशेष लक्षण-विहीन मार्क (The marks devoid of any distinctive character) 

(b) वह मार्क जो वर्तमान भाषा तथा स्थापित व्यवहार के अन्तर्गत प्रथागत हो गया है (Marks which have become customary in the current language and established practices of the trade) 

(c) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों ही (Both (a) and (b))

(d) उपर्युक्त में से न (a) तथा न (b) ही (Neither (a) nor (b)) 

  1. किसी ट्रेड मार्क को सुप्रसिद्ध ट्रेड मार्क के रूप में निर्धारित करने वाले घटकों में सम्मिलित हैं :

Factors that are relevant in determining a trade mark as a well known trade mark include-

(a) सम्बन्धित जन समूह में उस ट्रेड मार्क की जानकारी  (The knowledge of that trademark in the relevant section of public) (b) ट्रेड मार्क के उपयोग की अवधि, विस्तार तथा भौगोलिक क्षेत्र  (The duration, extent and geographical area of rise of the trade mark) 

(c) उपर्युक्त में से न तो (a) और न (b) ही (neither (a) nor (b))

(d) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों ही (Both (a) and (b)) 

  1. ट्रेड मार्क के पंजीयन की अवधि होती है :

The duration of registration of trade mark shall be for a period of — 

(a) 10 वर्ष (10 years)

(b) 20 वर्ष (20 years) 

(c) 15 वर्ष (15 years)

(d) 50 वर्ष (50 years) 

  1. जिन ट्रेड मार्क को हस्तांकित किया जा सकता है वह हैं :

The trade marks that may be assigned are

(a) पंजीकृत ट्रेड मार्क (Registered trademarks) 

(b) अपंजीकृत ट्रेड मार्क (Unregistered trademarks) 

(c) उपर्युक्त में से (a) अथवा (b) (Either (a) or (b))

(d) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों ही (Both (a) and (b)) 

  1. बौद्धिक सम्पदा अपील बोर्ड अपनी कार्य प्रणाली/कार्यवाही संचालन में मार्गदर्शन लेता है :

The intellectual Property Appellate Board shall be guided in its working by the 

(a) दीवानी प्रक्रिया संहिता से (Code of Civil Procedure) 

(b) नैसर्गिक न्याय के सिद्धान्तों तथा अधिनियम के प्रावधानों एवं इसके अधीन बनाये गये नियमों से  (The principles of natural justice and provisions of this Act) 

(c) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों ही (Both (a) and (b))

(d) उपर्युक्त में से न (a) तथा न (b) ही (Neither (a) nor (b)) 

  1. ट्रेड मार्क एजेण्ट की नियुक्ति की योग्यताओं में सम्मिलित हैं :

The qualification for appointment of a trade marks agent include-

(a) वह विधिक व्यवहारी अर्थात् वकील हो (That he is a legal practitioner) 

(b) वह ट्रेड मार्क एजेण्ट के रूप में पंजीकृत हो (That he is registered as a trade marks agent) 

(c) वह अपने प्रधान की पूर्ण एवं नियमित सेवा में हो (That he is a person in the sole and regular employment of the principal) (d) उपर्युक्त में से (a) अथवा (b) अथवा (c) (Either (a), (b) or (c)) 

  1. कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के ट्रेड मार्क को झूठ मूठ या धोखे से किसी माल या सेवा पर उपयोग करता है : 

Any person who falsely applies to goods or services any trade mark of another shall be 

(a) उसे कम से कम 6 माह के कारावास की सजा दी जा सकती है जिसे तीन वर्ष तक बढ़ाया भी जा सकता है  (Punishable with imprisonment for a term which shall not be less than six months but which may extend to three years) 

(b) उस पर कम से कम 50,000 रू. का जुर्माना किया जा सकता है जिसे दो लाख रू. तक बढ़ाया भी जा सकता है  (Punishable with fine which shall not be less than fifty thousand rupees but which may extend to two lakh rupees) 

(c) उपर्युक्त में से (a) अथवा (b) (Either (a) or (b))

(d) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों ही (Both (a) and (b)) 

  1. कोई भी व्यक्ति जो ट्रेड मार्क रजिस्ट्रार के आदेश से पीड़ित हो वह …….. अपील कर सकता है।

Any person aggrieved by an order of the Registrar may prefer an appeal to the

(a) दीवानी न्यायालय (Civil court) 

(b) उच्च न्यायालय (High court) 

(c) बौद्धिक सम्पदा अपील बोर्ड (Intellectual Appellate Board)

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above) 

  1. कोई भी व्यक्ति जो ट्रेड मार्क रजिस्ट्रार के निर्णय से पीड़ित हो वह उस निर्णय के सम्प्रेषण की तिथि से …….. माह के भीतर अपील कर सकता है।

Any person aggrieved by the decision of the Registrar of Trademarks can prefer an appeal within …..months from the date on which the decision is communicated to such person. 

(a) 2 

(b) 3 

(c) 4

(d) 6 

  1. ट्रेड मार्क अधिनियम, 1999 का विचार लागू है

The Trade Marks Act, 1999 extents to ….. 

(a) जम्मू एवं कश्मीर सहित सम्पूर्ण भारत में (Whole of India including Jammu and Kashmir) 

(b) जम्मू एवं कश्मीर को छोड़ कर सम्पूर्ण भारत में (Whole of India excluding Jammu and Kashmir) 

(c) संघीय प्रदेशों को छोड़ कर सम्पूर्ण भारत में (Whole of India excluding Union Territories)

(d) उपर्युक्त सभी (All the above) 

  1. ट्रेड मार्क को …….. के नाम से भी जाना जाता है।

A trade mark is also known as ….. 

(a) सेवा मार्क (Service mark)

(b) ब्राण्ड नाम (Brand name) 

(c) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों ही (Both (a) and (b) above)

(d) उपर्युक्त में से न (a) तथा न (b) ही (Neither (a) nor (b)) 

  1. पंजीकृत ट्रेड मार्क को ……… हस्तांकित किया जा सकता है।

A registered trade mark can be assigned….. 

(a) व्यवसाय की ख्याति के साथ (With goodwill of the business) 

(b) व्यवसाय की ख्याति के बिना (Without goodwill of the business) 

(c) उपर्युक्त (a) तथा (b) दोनों ही (Both (a) and (b)) 

(d) उपर्युक्त में से न (a) तथा न (b) ही (Neither (a) nor (b))


Follow Me

Facebook

B.Com Ist Year Foreign Trade And Economic Growth Question Answer Notes

[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English

B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi

B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English

B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF

B.Com Ist Year Unemployment Short Study Notes Question Answer

Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*