U.P B.ed Entrance Exam Economy MCQ In Hindi – Parultech

U.P B.ed Entrance Exam Economy MCQ In Hindi – Parultech :-  हैलो दोस्तों आज हम आपके लिए ले कर आएं हैं सामान्य ज्ञान अर्थव्यवस्था के हिन्दी B.ed Entrance Exam Multiple Choice Questions Questions Previous Year Paper Examination Paper Model Paper इस पोस्ट में आपको उपलब्ध कराई गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, निर्धनता, रोजगार उन्मूलन कार्यक्रम से सम्बन्धित पूरी जानकारी इस पोस्ट मे दी गई हैं।


भारतीय अर्थव्यवस्था

U.P B.ed Entrance Exam Economy MCQ In Hindi - Parultech
U.P B.ed Entrance Exam Economy MCQ In Hindi – Parultech

Friends इस पोस्ट में आपको सामान्य ज्ञान अर्थव्यवस्था विष्य से सम्बन्धित सभी जानकारी विस्तृत रूप से दी गई हैं। इस पोस्ट में अर्थव्यवस्था से Related Multiple Choice Questions  तैयार किए हैं। 

नीचे B.Sc, B.Com 1st 2nd 3rd Year से सम्बन्धित सभी नोट्स Questions Multiple Choice Questions और बी. एड के सभी नोटस और MCQ के लिंक दिए गए हैं। आप वहा पर जाकर भी आसानी से पढाई कर सकते हैं।

जाने B.Sc Course क्या हैं- कैसे करें

B.Sc Course Details In Hindi – Full Form, Fees, Admission, Syllabus

Bsc Agriculture All Semester ICAR Books Notes PDF – Download Free

B.Tech Syllabus, Books, PDF, Notes All Semester Download Free


  1. भारतीय आयोजन का मुख्य उद्देश्य
  2. आर्थिक विकास 
  3. आत्मनिर्भरता 
  4. रोजगार-सृजन 
  5. जनसंख्या वृद्धि 

(a) 1,2 व 4 

(b) 1,2 व 3 

(c) 2 व 3

(d) 1, 2, 3 व 

  1. आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की । गिनती होती है 

(a) पिछड़े राष्ट्र के रूप में

(b) विकसित राष्ट्र के रूप में 

(c) विकासशील राष्ट्र के रूप में

(d) अर्द्धविकसित राष्ट्र के रूप में 

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. भारत का प्रधानमंत्री योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है।

2. केन्द्रीय वित्त मंत्री वित्त आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है। उपर्युक्त कथनों में से कौन सही सुमेलित है/हैं ?

(a) केवल 1 

(b) केवल 2 

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2 

  1. भारत में ‘संयुक्त क्षेत्र क्या है ? 

(a) यह ऐसा बैंचर होता है जिसमें सरकार की अंशधारिता 50 प्रतिशत से अधिक होती है 

(b) एक वस्तु जिसका उत्पादन सार्वजनिक व निजी दोनों उपक्रमों में होता है, संयुक्त क्षेत्र में उत्पादित कही जाती है 

(c) यह ऐसा उपक्रम होता है जो सार्वजनिक और निजी क्षेत्र द्वारा संयुक्त रूप से स्वामित्व में लिया जाता है 

(d) यह भारतीय व विदेशी कम्पनी के संयुक्त स्वामित्व वाला उपक्रम होता है 

  1. किस योजना के अन्तर्गत सरकार ने वह कृषि नीति बनाई, जिसने हरित-क्रान्ति को जन्म दिया? 

(a) छठी पंचवर्षीय योजना – 

(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना 

(c) चौथी पंचवर्षीय योजना

(d) तृतीय पंचवर्षीय योजना 

  1. कृषि उत्पादन में वृद्धि करने के लिए ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की कार्यनीति निम्नलिखित में से किसको ध्यान में रखती है? 

1. भूमि सुधारों पर अधिक ध्यान। 2. सिंचित क्षेत्र की वृद्धि दर को दोगुना करना। 3. पशुपालन एवं मत्स्य उद्योग को बढ़ावा देना। 4. किसानों को बिना ब्याज ऋण देना।

(a) केवल 1 और 3 

(b) केवल 2 और 3 

(c) 1, 2 और 3 

(d) केवल 2 और 4 

  1. निम्नलिखित में से कौन-कौन से युग्म सत्य हैं? 

1. पहली पंचवर्षीय योजना-कृषि को प्राथमिकता 2. चौथी पंचवर्षीय योजना-स्थिरता के साथ विकास एवं आत्मनिर्भरता 3. दसवीं पंचवर्षीय योजना-मानव विकास कूट: 

(a) 1 और 2 

(b) 2 और 3 

(c) 1 और 3 

(d) सभी सही हैं 

  1. निम्नलिखित में से कौन एक योजना आयोग के । प्रथम अध्यक्ष थे? 

(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद 

(b) पं० जवाहर लाल नेहरू 

(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(d) जे० बी० कृपलानी 

  1. भारत में स्वसम्पोषित विकास का उद्देश्य सर्वप्रथम अपनाया गया

(a) तृतीय पंचवर्षीय योजना में 

(b) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में 

(c) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना में

(d) छठी पंचवर्षीय योजना में 

  1. भारत के आर्थिक विकास में किसको अधिक-से-अधिक महत्व मिल रहा है? 

(a) निजी क्षेत्र 

(b) सरकारी क्षेत्र 

(c) सार्वजनिक क्षेत्र 

(d) संयुक्त क्षेत्र


बेरोजगारी, निर्धनता,

रोजगार उन्मूलन कार्यक्रम 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के संदर्भ में सही नहीं है?

1. कार्यक्रम का नकदी घटक अनन्य रूप से केन्द्रीय सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

2. राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को खाद्यान्न बिना किसी लागत के प्रदान किए जाते हैं। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(a) केवल 

(b) केवल 2 

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2 

  1. संरचनात्मक बेरोजगारी का कारण है

(a) अवस्फीति की अवस्था 

(b) भारी उद्योग अभिनति 

(c) कच्चे माल की कमी

(d) अपर्याप्त उत्पादन क्षमता

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- 

1. हरियाली, केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित एक जलसंभर विकास परियोजना है।

2. शहरी जनता को वर्षा जल संरक्षण के लिए समर्थ बनाना भी हरियाली का एक लक्ष्य है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही हैं? 

(a) केवल । 

(b) केवल 2 

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2 

  1. कृषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना उपलब्ध कराती है

(a) ग्राम स्तर पर अधिक गुणवत्तायुक्त जीवन 

(b) अतिरिक्त मजदूरी रोजगार 

(c) पेन्शन तथा बीमा लाभ

(d) अनुदानित आवासीय सुविधाएं 

  1. सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग की ऐसी महिलाओं हेतु जो गरीबी की रेखा के नीचे के परिवारों की हैं, उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के अहम उद्देश्य को लेकर किस योजना की शुरूआत की गई है? 

(a) जनरक्षा बीमा योजना 

(b) बीमा ग्राम योजना

(c) स्वर्णिम योजना 

(d) स्वास्थ्य घर योजना 

  1. शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा से निम्नलिखित में से औसतन कम कैलोरी प्रतिदिन प्रति व्यक्ति का मानक भारतीय योजना आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है

(a) 2100 

(b) 2400 

(c) 2700 

(d) 3000 

  1. अंत्योदय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था-

(a) अनुसूचित जनजातियों के जीवन-स्तर में सुधार करना 

(b) अनुसूचित जातियों के जीवन स्तर में सुधार करना 

(c) गरीबों मे सबसे अधिक गरीबों की मदद करना

(d) शहरी गरीबी को दूर करना 

  1. प्रच्छन्न बेरोजगारी का तात्पर्य है

(a) ऐसी बेरोजगारी, जिसमें कुछ समय के लिए ही काम मिलता है 

(b) ऐसी बेरोजगारी, जिसमें श्रमिक घर के अंदर चोरी-छिपे काम करता है। 

(c) ऐसी बेरोजगारी, जिसमें श्रमिक की सीमांत उत्पादकता शून्य या ऋणात्मक होती है 

(d) ऐसी बेरोजगारी, जिसमें श्रमिक गैर-फसल मौसम में काम नहीं कर पाता 

  1. निम्नलिखित कार्यक्रमों में से किसे स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना में सम्मिलित नहीं किया गया है

(a) आई० आर० डी० पी० 

(b) ट्राइसेम 

(c) डाकरा 

(d) जे० आर० वाई.

  1. अगस्त, 2006 ई० में भारत सरकार ने ग्रामीण विद्युतीकरण नीति अधिसूचित की। इस नीति का लक्ष्य किस वर्ष तक सभी घरों में बिजली पहुँचाना था? 

(a) 2008 

(b) 2009 

(c) 2010 

(d) 2012


मुद्रा

  1. विभिन्न मुद्राओं के बारे में दिये गए कथनों में से कौन-कौन-से कथन सत्य हैं? 

1. वह विदेशी मुद्रा जिसमें शीघ्र पलायन की प्रकृति पायी जाती है, ‘हॉट मनी’ कहलाती है। 

2. ऐसी मुद्रा जिसकी मांग अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पूर्ति की तुलना में लगातार अधिक रहती है, ‘हार्ड करेंसी’ कहलाती है। 

3. वह मुद्रा जिसकी माँग अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ‘पूर्ति की तुलना में लगातार अधिक रहती है, ‘हार्ड करेंसी’ कहलाती है। 

(a) 1 और 3 

(b) 1 और 2

(c) 2 और 3 

(d) 1, 2 और 3 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक दी गई मुद्राओं: का भारतीय रुपयों में उनके मूल्य के अवरोही । क्रम (Decreasing Order) का सही अनुक्रम

(a) यू० एस० डॉलर, कनाडा डॉलर, न्यूजीलैण्ड डॉलर, हांगकांग डॉलर 

(b) यू० एस० डॉलर, न्यूजीलैण्ड डॉलर, कनाडा डॉलर, हांगकांग डॉलर 

(c) यू० एस० डॉलर, हांगकांग डॉलर, न्यूजीलैण्ड डॉलर, कनाडा डॉलर 

(d) यू० एस० डॉलर, हांगकांग डॉलर, कनाडा डॉलर, न्यूजीलैण्ड डॉलर 

  1. भारत में करेंसी नोट कौन जारी करता है?

(a) वित्त मन्त्रालय 

(b) वित्त सचिव

(c) प्रधानमंत्री 

(d) रिजर्व बैंक 

  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में किसी मुद्रा का मूल्य निर्धारित होता है

1. विश्व बैंक द्वारा 

2. सम्बन्धित देश द्वारा प्रदत्त वस्तुओं/सेवाओं की माँग द्वारा 

3. सम्बन्धित देश की सरकार की स्थिरता के द्वारा 

4. सम्बन्धित देश की आर्थिक समर्थता के द्वारा इन कथनों में से

(a) 1, 2, 3 और 4 सही हैं 

(b)2 और 3 सही हैं

(c) 3 और 4 सही हैं 

(d) 1 और 4 सही हैं 

  1. रुपए, डॉलर, शिलिंग, फ्रैंक को कौन-सा सर्वनिष्ठ नाम दिया जा सकता है?

(a) सिक्के 

(b) नोट 

(c) विनिमय (Exchange)

(d) मुद्रा (Currency)

  1. निम्नांकित में से कौन-सी मुद्रा स्फीति के नियंत्रण की विधि नहीं है? 

(a) मांग पर नियंत्रण 

(b) मुद्रा की पूर्ति पर नियन्त्रण 

(c) ब्याज दर को कम करना

(d) वस्तुओं की राशनिंग 

  1. रुपये की परिवर्तनीयता का तात्पर्य है

(a) रुपये के नोटों के बदले सोना प्राप्त कर सकना । 

(b) रुपये के मूल्य को बाजार की शक्तियों द्वारा निर्धारित होने देना 

(c) रुपये को अन्य प्रमुख मुद्राओं और अन्य प्रमुख मुद्राओं को रुपये में मुक्त रूप में परिवर्तित करके देने की अनुमति 

(d) मुद्राओं के लिए भारत में अंतर्राष्ट्रीय बाजार का विकास करना  

  1. रुपए के अवमूल्यन का संकल्पित लक्ष्य है

(a) निर्यात को बढ़ावा देना 

(b) विदेशी विनिमय की प्राप्ति 

(c) बढ़ते आयात को रोकना

(d) उपर्युक्त सभी 

  1. लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया कहलाती है

(a) अति उत्पादन 

(b) मन्दी

(c) कीमत विभेद 

(d) मुद्रा स्फीति 

  1. हार्ड करेंसी निम्न में से क्या है?

(a) वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति माँग की अपेक्षा कम हो 

(b) वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति माँग की अपेक्षा- अधिक हो

(c) वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति और माँग स्थिर हो 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं उद्योग 

  1. सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की विश्व की 100 कम्पनियों में भारत की एकमात्र कम्पनी कौन-सी है?

(a) इन्फोसिस 

(b) विप्रो

(c) बीएसएनएल 

(d) रिलायंस | 

  1. निम्न को सुमेलित कीजिए

1. बीमा व्यय 1. परिवर्तित मूल्य 

2. श्रम 2. सामाजिक मूल्य 

3. प्रदूषण 3. मुद्रा मूल्य 

4. मजदूरी पर व्यय 4. स्थिर मूल्य किया गया धन

5. वास्तविक मूल्य

 (a) A-1, B-2, C-5, D-3 

(b) A-4, B-1,C-2, D-3 

(c) A-4, B-3,C-2, D-5

(d) A-3, B-1, C-2, D-5

  1. लेखा के शब्दों में ‘अन्तिम माल’ का तात्पर्य क्या है?

(a) निवल निवेश 

(b) सकल ब्याज-पूँजीगत हानि 

(c) आरम्भिक माल-पूँजीगत हानि 

(d) आरम्भिक माल + निवल निवेश – पूँजीगत हानि

  1. निम्नलिखित में से किस एक जगह ‘मुक्त व्यापार क्षेत्र नहीं है? 

(a) काण्डला 

(b) मुम्बई

(c) विशाखापट्टनम 

(d) तिरुवनन्तपुरम 

  1. कुछ समय पहले भारत सरकार ने ‘व्हाइट गुडस उद्योग को लाइसेंस मुक्त करने का निर्णय लिया। ‘व्हाइट गुड्स’ में सम्मिलित हैं

(a) स्टेनलेस स्टील और एल्युमीनियम के बर्तन 

(b) दुग्ध और दुग्ध उत्पाद 

(c) प्रदर्शन उपभोग के लिए खरीदी गई वस्तएँ 

(d) साबुन, डिटरजेंट और अन्य आम उपभोग की वस्तुएँ 

  1. खनिज पदार्थ के उत्पादन में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य महत्वपूर्ण स्थान रखता है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) झारखण्ड

(c) आन्ध्र प्रदेश 

(d) कर्नाटक 

  1. भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस वस्त के आयात पर व्यय की जाती है? 

(a) पेट्रोलियम पदार्थ

(b) उर्वरक

(c) हथियार

(d) विद्युत गृह मशीनरी 

  1. पूर्ण प्रतियोगिता की आवश्यक शर्तों में से एक है

(a) उत्पादों में विभेदन 

(b) किसी एक समय में एक जैसे उत्पादों के लिए विभिन्न प्रकार के मूल्य

(c) विक्रेता अधिक लेकिन खरीददार कम

(d) किसी एक समय में एक जैसे सामानों के लिए एकसमान मूल्य 

  1. श्रमिक सम्बन्धों एवं सामाजिक सुरक्षा से सम्बन्धित निम्न अधिनियमों को सही क्रम में विन्यस्त कीजिए

1. समान पारिश्रमिक अधिनियम 

2. श्रमिक दुर्घटना मुआवजा अधिनियम 

3. औद्योगिक विवाद अधिनियम

4. मातृत्व लाभ अधिनियम 

(a) 1, 2, 3,4 

(b) 2, 4, 3, 1

(c)4, 3, 1,2 

(d) 2, 3, 4, 1

40. बोकारो स्टील लिमिटेड किसकी मदद से स्थापित हुआ?

(a) जर्मनी 

(b) सोवियत यूनियन

(c) यू० के०

(d) यू० एस० ए० 

  1. लघु और कुटीर उद्योग इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि

(a) वे बहुतों को रोजगार प्रदान करते हैं

(b) वे पारम्परिक हैं 

(c) उनका प्रबन्ध करना आसान है 

(d) सरकार उनकी सहायता करती है

  1. निम्नलिखित में से कौन ‘नवरत्न’ सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम नहीं है? 

(a) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. 

(b) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि. 

(c) ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लि.

(d) ऑयल इंडिया लि.

  1. निम्नलिखित में से किस एक स्थान पर एशिया का प्रथम निर्यात प्रक्रमण क्षेत्र (EPZ) स्थापित किया गया

(a) सांताक्रूज 

(b) काँदला

(c) कोचीन 

(d) सूरत

  1. भारत में सर्वाधिक अभ्रक उत्पन्न करने वाला। प्रदेश कौन-सा है? 

(a) महाराष्ट्र 

(b) कर्नाटक

(c) झारखण्ड 

(d) राजस्थान 

  1. बोंगईगाँव रिफाइनरी अब किस तेल उत्पादक/शोधन संस्था की अनुषंगी इकाई बन गई 5

(a) HPCL 

(b) BPCL

(c) CPCL

(d) IOC


विविध

  1. भारतीय मुद्रा कहाँ ग्राह्य है?

(a) बांग्लादेश

(b) पाकिस्तान 

(c) म्यांमार

(d) नेपाल 

  1. भारत सरकार ने ‘कन्या बालिकाओं के लिए एक योजना चालू की है। इस योजना का क्या नाम है? 

(a) राज लक्ष्मी 

(b) रानी बिटिया

(c) धन लक्ष्मी 

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. आर्थिक दृष्टि से एक पिछड़े देश की विशेषता नहीं

(a) प्रति व्यक्ति निम्न आय

(b) उच्च मृत्यु दर

(c) उच्च निरक्षरता

(d) प्राथमिक क्षेत्र में निम्न श्रम अनुपात 

  1. भारत में निम्नलिखित फसलों में से किसकी कृषि शुष्क खेती के अन्तर्गत की जाती है? 

(a) मोटे अनाज 

(b) तम्बाकू

(c) मक्का 

(d) मूंगफली 

  1. मुद्रास्फीति सिद्धान्ततः तब उत्पन्न होती है जब अनिवार्य वस्तुओं की कीमतें आय को पीछे छोड़ देती है

(b) मुद्रा आपूर्ति, वास्तविक रूप से GDP की तुलना में उच्चतर दर बढ़ाती है 

(c) मुदा की विनिमय दर गिर जाती है 

(d) राजकीय घाटा भुगतान शेष घाटे से अधिक हो जाता हैं। 

  1. कौन-से राज्य में गरीबी-रेखा से नीचे के व्यक्तियों का सबसे कम प्रतिशत हैं। 

(a) इनवेन्टरी 

(a) केरल में 

(b) महाराष्ट्र में

(c) पंजाब में

(d) गुजरात में

  1. विश्व में सबसे पहले परिवार नियोजन को सरकारी स्तर पर अपनाने वाला देश-

(a) भारत 

(b) चीन

(c) अमेरिका

(d) पश्चिम जर्मनी

  1. लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया कहलाती है

(a) अति उत्पादन 

(b) मन्दी

(c) कीमत विभेद 

(d) मुद्रास्फीति

  1. किस देश की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है?

(a) यू०एस०ए० 

(b) कनाडा

(c) जर्मनी 

(d) कुवैत

  1. भारतीय रिजर्व बैंक की पहली महिला उप गवर्नर हैं।

(a) विजय लक्ष्मी विश्वनाथन 

(b) किरण बेदी ।

(c) के०जे० उदेशी 

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. भारतीय रिजर्व बैंक किस राज्य सरकार के कारोबार का निष्पादन नहीं करता है। 

(a) नागालैण्ड 

(b) जम्मू व कश्मीर

(c) मणिपुर 

(d) असम

  1. कर राजस्व से सरकार की आय का निम्नलिखित । प्रवृत्ति निम्न के कारण हैमें से कौन-सा एक ही सबसे बड़ा स्रोत है?

(a) उत्पाद शुल्क 

(b) सीमा शुल्क

(c) निगम कर 

(d) आय कर

  1. भारतीय सांख्यिकीय संस्थान (ISI) कहाँ स्थित ।

(a) नई दिल्ली 

(b) मुम्बई

(c) चेन्नई 

(d) कोलकाता

  1. बाढ़ सुपर पॉवर परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य में हैं।

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) उत्तराखण्ड 

(c) बिहार

(d) झारखण्ड 

  1. राज्य सरकार के राजस्व का सर्वोत्तम स्रोत क्या

(a) मोटर वाहन कर 

(b) कस्टम ड्यूटी

(c) मनोरंजन कर 

(d) बिक्री कर 

  1. केन्द्र सरकार के राजस्व का मुख्य स्रोत क्या है?

(a) आय कर 

(b) निगम कर

(c) केन्द्रीय उत्पाद कर 

(d) सीमा शुल्क

  1. स्टॉक लाभांश को किस रूप में जानते हैं?

(a) इनवेन्टरी 

(b) लाभ

(c) फण्ड 

(d) बोनस शेयर 

  1. ऊर्जा क्षेत्र द्वारा जिन प्रमुख समस्या का सामना किया जा रहा है, वे हैं

(a) बढ़ती हुई तेल कीमतें 

(b) तेल आयात बिल में वृद्धि 

(c) रुग्ण एस० ई० बी० एस०

(d) उपर्युक्त सभी 

64.राष्ट्रीय आय के आकलन की एजेन्सी है

(a) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया 

(b) योजना आयोग 

(c) राजस्व मंत्रालय

(d) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन 

  1. जब कभी दीर्घकाल में भुगतान संतुलन की समस्या गम्भीर हो जाती है, तो भारत पर दबाव डाला जाता है

(a) आयात बन्द करने के लिए 

(b) निर्यात में तात्विक वृद्धि के प्रभाव के लिए

(c) विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 

(d) प्रभूत मात्रा में ऋणों तथा जमाओं हेतु विदेश जाने के लिए

  1. भारत में तेजी से नगरीकरण होने की वर्तमान प्रवृत्ति निम्न के कारण है

(a) सिनेमा तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रभाव 

(b) संयुक्त परिवार व्यवस्था का विघटन 

(c) जमींदारी प्रथा की समाप्ति

(d) ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार अवसरों की कमी 

  1. उपभोक्ता दिनोंदिन हो रहे हैं

(a) अधिक अपेक्षा रखने वाले 

(b) संदेहवादी

(c) आलोचनात्मक 

(d) उपर्युक्त सभी 

  1. जैसे-जैसे उत्पादन बढ़ता है, औसत कुल लागत एवं औसत चल लागत में अन्तर

(a) बढ़ता है 

(b) यथावत् रहता है 

(c) घटता है

(d) भावष्यवाणा नहा काजासकता


Follow Me

Facebook

B.Com Ist Year Foreign Trade And Economic Growth Question Answer Notes

[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English 

B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi

B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English

B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF

B.Com Ist Year Unemployment Short Study Notes Question Answer

Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*