B.Ed. Entrance शिक्षक की योग्यता तथा क्षमता – Notes

B.Ed. Entrance शिक्षक की योग्यता तथा क्षमता – Notes
B.Ed. Entrance शिक्षक की योग्यता तथा क्षमता - Notes

B.Ed. Entrance शिक्षक की योग्यता तथा क्षमता  – Notes :- 

शिक्षक की योग्यता तथा क्षमता B.Ed. Entrance Exam Notes Preparations for your Exam 

CCC Book Notes PDF Download Free – parultech

  1. एक प्राचार्य के रूप में आप अपने विद्यालय के कर्मचारियों के साथ कैसा व्यवहार करेंगे?

(a) परिवार के सदस्यों के समान

(b) अनुशासनात्मक

(d) कर्मचारियों जैसा

2. विद्यालय में सभी अध्यापकों को समय पर आना चाहिये क्योंकि इससे

(a) विद्यार्थी भी समय पर आयेंगे

(b) समय के महत्व को समझेंगे

(c) विद्यार्थियों में एक अच्छी आदत पड़ेगी

(d) उपरोक्त सभी

  1. कौनसा दर्शन शिक्षा की योजना में शिक्षक की अहम् भूमिका मानता है

(a) प्रयोजनवाद

(b) यथार्थवाद

(c) प्रकृतिवाद

(d) आदर्शवाद

  1. आप अपने खाली समय का उपयोग किस प्रकार करना चाहेंगे ?

(a) आराम करने में

(b) सड़कों पर इधर-उधर घूमने में

(c) गपशप करने में

(d) कोई रचनात्मक कार्य करने में

  1. आजकल समाज का दुष्प्रभाव विद्यालय पर पड़ने का डर है उसको दूर करने के लिए आपका दृष्टिकोण होगा

(a) आशावादी

(b) अन्य अध्यापकों की भाँति

(c) निराशावादी

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. जनजाति के बच्चों को शिक्षा देना क्यों अनिवार्य है? क्योंकि

(a) अब तक उनकी शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया गया

(b) इससे उनमें जागृति आयेगी

(c) वे भी हमारे देश के नागरिक हैं

(d) वे सामान्य नागरिक से पिछड़ें हुये हैं

  1. प्रधानाध्यापक के लिये विद्यालय का उचित रूप में संचालन करने हेतु क्या आवश्यक है

(a) वह कार्ल का विकेन्द्रीकरण निष्पक्ष रूप से करे तथा अपना नियन्त्रण बनाये रहे

(b) वह कुछ अध्यापकों का समूह बना ले और तब कार्य

(c) वह सब कार्य अपने अधीन रखें

(d) वह नियम निर्धारित कर दे तथा उसके क्रियान्वयन की चिन्ता करें

  1. आपके प्रिय मित्र का बच्चा गणित की परीक्षा दे रहा है जिसमें वह कुछ कमजोर है, निरीक्षक के रूप में आप क्या करेंगे

(a) दूसरे विद्यार्थी से सहायता के लिये कहेंगे

(b) उसे उसके हाल पर छोड़ देंगे

(c) नजदीकी होने के नाते प्रश्नों को हल करने में उसकी सहायता करेंगे

(d) साथी निरीक्षक से सहायता के लिये कहेंगे

  1. विद्यालय में समय चक्र क्यों आवश्यक है

(a) विद्यार्थियों को विषय सम्बन्धी जानकारी मिलती है

(b) इसके द्वारा प्रत्येक अध्यापक को अपने शिक्षण की कक्षा तक समय का ज्ञान होता है

(c) विद्यालय के समय का उपयुक्त विभाजन सम्भव है

(d) उपरोक्त सभी

  1. पाठ को बोधगम्य बनाने के लिये शिक्षक को क्या करना चाहिये?

(a) पाठ को सरल भाषा में पढ़ाना चाहिये

(b) विद्यार्थियों को गृहकार्य देना चाहिये

(c) पाठ की बार-बार पुनरावृत्ति करनी चाहिये

(d) पाठ के विकास में विद्यार्थियों का सहयोग लेना चाहिये

  1. यदि विद्यालय के बाहर आपके विद्यार्थी झगड़ा कर रहे हैं तथा आप यहाँ उपस्थित हैं तो आप

(a) अपने कार्य में व्यस्त रहेंगे

(b) विद्यार्थियों को डाँटना प्रारम्भ कर देंगे

(c) उस पर कोई ध्यान नहीं देंगे

(d) विद्यार्थियों को समझाने का प्रयत्न करेंगे

  1. प्राथमिक शिक्षा के क्रियान्वयन की सफलता किस प्रकार निर्भर हैं?

(a) राज्य सरकार पर

(b) केन्द्र सरकार पर

(c) राज्य व केन्द्र दोनों सरकारो पर

(d) राज्य सरकार स्वैच्छिक संस्थाओं पर

  1. अपने से छोटों में प्यार करने की आदत को विकसित करने के लिये आप क्या करेंगे

(a) स्वयं विद्यार्थियों को प्यार करेंगे

(b) प्यार सम्बन्धी भाषणों की योजना तैयार करेंगे

(c) उदाहरण देंगे

(d) उपरोक्त सभी

  1. आप बाजार से गुजर रहे हैं कुछ छात्र चाट के ठेले पर खड़े हैं, ऐसे में आप

(a) वहाँ से नजर बचाकर निकल जायेंगे

(b) छात्र बुलायेंगे तो चले जायेंगे पर खायेंगे कुछ नहीं

(c) छात्रों के पास चले जायेंगे व चाट खाने लगेंगे

(d) छात्रों के बुलाने पर भी वहाँ नहीं जायेंगे


B.Com Notes Books PDF English Hindi Download 1st 2nd 3rd Year

B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi

B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English


  1. अध्यापक को अपने पाठ को विद्यार्थियों के लिये रुचिकर बनाने के लिये

(a) पाठ की तैयारी ठीक ढंग से की जाये

(b) विद्यार्थियों की सहायता से पाठ का विकास करना चाहिये

(c) सहायक सामग्री का खूब प्रयोग करना चाहिये

(d) श्याम-पट का कार्य स्वच्छ होना चाहिये

  1. यह कहा जाता है कि हमारे देश में प्राथमिक शिक्षा की स्थिति शोचनीय है, इसके प्रति आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी?

(a) मैं स्वयं प्राथमिक विद्यालय में कार्य करके अन्य अध्यापकों को इसकी जानकारी दूंगा

(b) सरकार पर जोर डालूँगा

(c) मैं कुछ भी करने में समर्थ नहीं हूँ

(d) मैं समाचार-पत्रों को इसके बारे में सूचित करूँगा

  1. विद्यालय के कार्यक्रम में कोई अध्यापक समय पर नहीं आता तो प्राचार्य के रूप में आप

(a) उसको कार्यक्रम के पश्चात् मिलने को कहेंगे

(b) उसकी रिपोर्ट प्रबन्ध समिति से करेंगे

(c) उसको सबके सामने डाँटेंगे

(d) उसके उत्तरदायित्व को बतायेंगे

  1. अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को अनुशासित रहने हेतु आप

(a) अनुशासन पर लेख लिखने को देंगे

 

(b) अनुशासित विद्यार्थियों को पुरस्कार देंगे

(c) अनुशासन पर भाषण देंगे

(d) स्वयं अनुशासित रहेंगे

  1. आपके विद्यालय में कुछ अध्यापक एक विशेष वर्ग के विद्यार्थियों के प्रति परीक्षा में अधिक उदारता का व्यवहार करते हैं तो इस स्थिति में आप

(a) जैसा वे अध्यापक चाहेंगे वैसा ही करेंगे

(b) कोई मलतब नहीं रखेंगे

(c) प्राचार्य की बात का समर्थन करेंगे

(d) परीक्षा में प्रत्येक विद्यार्थी का समान रूप से ध्यान रखेंगे

  1. परीक्षायें निकट आने पर शिक्षकों को क्या करना चाहिये?

(a) विद्यार्थियों को घर पर बुलाकर पाठ्यक्रम पूरा करें

(b) विद्यालय में अतिरिक्त समय देकर पाठ्यक्रम पूरा करें

(c) विद्यार्थियों से कहें कि वे स्वयं पाठ्यक्रम पूरा करें

(d) कुछ चुने हुए प्रश्न हल करा दें

  1. अध्यापक को अनुसंधान की ओर अपनी रुचि रखनी चाहिये क्योंकि इससे

(a) अध्यापक सदैव अध्ययनशील होता है

(b) अध्यापक अपने कार्य में व्यस्त रहता है

(c) अध्यापक के ज्ञान का विकास होता है

(d) उपर्युक्त सभी

  1. छात्रों के अन्दर पढ़ने की आदत के विकास के सम्बन्ध में नवीन प्रयास आपकी राय में

(a) व्यर्थ है

(b) एक अच्छा प्रशसनीय कदम है

(c) सैद्धान्तिक रूप में सही है परन्तु व्यावहारिक अनुपालन कठिन है

(d) समय व धन का दुरुपयोग मात्र हैं

  1. शिक्षण में विभिन्न विधियों का प्रयोग किया जाता है

(a) जिससे शिक्षण कार्य रुचिकर होता है

(b) छात्र अधिक ध्यान देते हैं

(c) शिक्षण कार्य सरल होता है

(d) उपर्युक्त सभी

  1. शिक्षकों को स्वास्थ्य विज्ञान का अध्ययन क्यों आवश्यक है?

(a) क्योंकि वह विषय पाठ्य क्रम में है

(b) स्वयं तथा समाज को स्वस्थ रखने हेतु

(c) जिससे छात्रों के स्वास्थ्य का सही ज्ञान हो सके

(d) अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिये

  1. छात्रों को प्रेरित किया जाता है

(a) उपयुक्त पुरस्कार देकर

(b) निर्देशन देकर

(c) उदाहरण

(d) भाषण देकर

  1. निम्न में से किस प्रकार के प्रश्नों का निर्माण सबसे मुश्किल होता है?

(a) लघुउत्तरीय प्रश्न

(b) एक उत्तर वाले प्रश्न

(c) दीर्घउत्तरीय प्रश्न

(d) उपर्युक्त सभी

  1. प्रोग्राम विधि का लाभ सिर्फ उन्हीं देशों में सम्भव है, जहाँ

(a) छात्रों में पढ़ने में रुचि हो

(b) शिक्षकों को प्रोग्राम बनाने का ज्ञान हो

(c) मशीनों की अधिकता हो

(d) उपर्युक्त सभी

  1. निम्न में से सर्वाधिक लाभप्रद दृश्यश्रव्य सामग्री है

(a) प्रोजेक्टर

(b) फिल्म-स्ट्रिप-प्रोजेक्टर

(c) टेलीविजन

(d) सिनेमा

  1. जब आप अपने शोधार्थी को शोध कराना प्रारम्भ करते हैं तो विषय का चयन करते समय किस बात पर ध्यान देते हैं?

(a) विषय छात्र के स्तर के अनुकूल है

(b) विषय मौलिक है

(c) विषय सरल है

(d) विषय आपकी रुचि का है

  1. आपकी राय में अध्यापक का अनुसंधान क्षेत्र होना चाहिये

(a) केवल शैक्षिक समस्याओं का क्षेत्र

(b) वैज्ञानिक क्षेत्र

(c) सामाजिक समस्याओं का केन्द्र

(d) केवल आर्थिक क्षेत्र

  1. यदि आप चाहते हैं कि नये अध्यापक विद्यालय के पुराने अध्यापकों का आदर करें तो आप क्या पसन्द करेंगे?

(a) आदर के महत्व पर भाषण देना

(b) स्वयं अपने बड़ों का आदर करेंगे

(c) आदर सम्बन्धी उदाहरण प्रस्तुत करेंगे

(d) उपरोक्त सभी

  1. आपकी राय में विद्यार्थियों अध्यापकों के बीच अच्छे सम्बन्ध होने का क्या कारण है?

(a) छात्रों में उद्ण्डता

(b) पाठ्य विषयों की अधिकता

(c) विद्यालय में उपकरणों की कमी

(d) अध्यापक के लगन लगाव में कमी

  1. अध्यापक को अपने कार्य में दक्ष होने के लिये क्या करना चाहिये?

(a) वह विद्यालय में होने वाली गोष्ठियों में भाग ले

(b) अपने विषय पर लिखते रहना चाहिये

(c) अपने विषय सम्बन्धी नवीन पुस्तकों का अध्ययन करें

(d) उपरोक्त सभी

  1. यदि आपके तथा किसी अन्य अध्यापक के मध्य किसी कारणवश विचारों में मतभेद हो जाता है तो आप

(a) अन्य अध्यापकों के समक्ष तर्क करेंगे

(b) उसकी शिकायत प्राचार्य से करेंगे

(c) आपस में मिलजुलकर उसका कारण जानने का प्रयत्न करेंगे

(d) अपने उस साथी की हँसी उड़ायेंगे

  1. अपने विद्यार्थियों में खेल के प्रति रुचि उत्पन्न करने के लिए आप

(a) खेलों के महत्व पर भाषण देंगे

(b) स्वयं उसके साथ खेलेंगे

(c) भिन्न-भिन्न खिलाड़ियों के उदाहरण देंगे

(d) उपरोक्त सभी

B.Sc Course Details In Hindi – Full Form, Fees, Admission, Syllabus

Bsc Agriculture All Semester ICAR Books Notes PDF – Download Free

B.Tech Syllabus, Books, PDF, Notes All Semester Download Free


Follow Me


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*