Indian Polity & Constitution U.P B.ed Entrance Exam MCQ In Hindi

Indian Polity & Constitution U.P B.ed Entrance Exam MCQ  In Hindi :- This post is very useful for all student B.ed. Here you will find भारतीय संसद, भारत के उपराष्ट्रपति, भारत के राष्ट्रपति, भारत के प्रधानमंत्री व मंत्रिपरिषद, लोकसभा, राज्यसभा, निर्वाचन आयोग, पंचायती राज व्यवस्था, भारत का उच्चतम न्यायालय, राज्यपाल, भारतीय उच्च न्यायालय, नागरिकता, Multiple Choice Questions B.ed Entrance Exam  all the syllabus available in this site parultech.com Topic wise like objective General knowledge, Hindi language knowledge, teaching interest, intelligence and reasoning test, non-verbal intelligence test, art class, all Topic Wise Questions Notes Study Material GK Questions Multiple Choice Questions – parultech.com


भारतीय राजव्यवस्था एंव संविधान (Indian Polity And Constitution) MCQ

Indian Polity & Constitution U.P B.ed Entrance Exam MCQ  In Hindi
Indian Polity & Constitution U.P B.ed Entrance Exam MCQ In Hindi

संविधान सभा

  1. वर्ष 1942 में किस योजना के तहत यह स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचित संविधान सभा का गठन होगा, जो युद्धोपरान्त संविधान का निर्माण करेगी?

(a) क्रिप्स योजना

(b) वेवेल योजना

(c) कैबिनेट मिशन योजना

(d) माउण्टबेटन योजना 

2.संविधान सभा के विचार का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया? 

(a) मोतीलाल नेहरू 

(b) जवाहरलाल नेहरू

(C) एम० एन० राय 

(d) महात्मा गाँधी

3. 1938 में किस व्यक्ति ने वयस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की? 

(a) महात्मा गाँधी 

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) सुभाष चन्द्र बोस 

(d) वल्लभ भाई पटेल

4. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे?

(a) बी० एन० राव

(b) बी०आर० अम्बेडकर

(c) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद 

(d) सच्चिदानंद सिन्हा 

5. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था? 

(a) बम्बई में 

(b) कलकत्ता में

(c) लाहौर में 

(d) दिल्ली में


संविधान की प्रस्तावना

  1. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में देश का कौन-सा नाम उल्लेखित है? 

(a) भारत और भारतवर्ष 

(b) भारत और हिन्दुस्तान 

(c) भारत और इण्डिया

(d) हिन्दुस्तान और भारतवर्ष 

  1. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ

(a) 26 जनवरी, 1950 को 

(b) 26 नवम्बर, 1949 को 

(c) 11 फरवरी, 1948 को 

(d) इनमें से कोई नहीं

8. निम्नलिखित में से किस तिथि को भारतीय संविधान लागू किया गया था? 

(a) 26 जनवरी, 1950

(b) 26 जनवरी, 1949 

(c) 26 नवम्बर, 1949 

(d) 31 दिसम्बर, 1949 

9. भारतीय संविधान की प्रस्तावना से क्या स्पष्ट नहीं होता है?

(a) संविधान का स्रोत 

(b) शासन के ध्येयों का विवरण

(c) संविधान को लागू करने की तिथि

(d) संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की विधि 

  1. भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया

(a) 26 नवम्बर, 1949 को 

(b) 15 अगस्त, 1949 को 

(c)2 अक्टूबर, 1949 को 

(d) 15 नवम्बर, 1949 को


संविधान की विशेषतायें 

  1. भारतीय संविधान है

(a) बहुत ही कठोर

(b) कठोर

(c) लचीला 

(d) अंशत: कठोर अंशतः लचीला 

  1. विश्व का सबसे बड़ा, लिखित एवं सर्वाधिक व्यापक संविधान किस देश का है?

(a) ब्रिटेन

(b) भारत

(c) कनाडा 

(d) द. अफ्रीका 

  1. भारत के संविधान में भारत को माना गया है

(a) एक अर्द्धसंघ

(b) स्वतंत्र राज्यों का एक संघ

(c) राज्यों का एक यूनियन

(d) इनमें से कोई नहीं 

  1. भारत के संविधान में संघीय शब्द की जगह किन शब्दों को स्थान दिया गया है?

(a) संघीय राज्य 

(b) संघों का राज्य

(c) राज्यों का संघ 

(d) इकाईयों का संघ 

  1. भारत में वयस्क मताधिकार की उम्र सीमा क्या है

(a) 18 वर्ष 

(b) 20 वर्ष 

(c) 21 वर्ष 

(d) 25 वर्ष


संघ और उसके राज्य क्षेत्र 

  1. भारतीय संघ में किसी राज्य को सम्मिलित करने का अधिकार किसे है?

(a) राष्ट्रपति 

(b) प्रधानमंत्री

(c) संसद

(d) लोकसभाध्यक्ष 

  1. किस वर्ष गोवा सहित अन्य पुर्तगाली बस्तियों को भारतीय संघ का राज्य क्षेत्र बनाया गया?

(a) 1960 

(b) 1962

(c) 1963 

(d) 1965 

  1. निम्नलिखित में कौन एक संघ शासित प्रदेश नहीं है

(a) अरुणाचल प्रदेश

(b) लक्षद्वीप

(c) अंडमान निकोबार द्वीप समूह 

(d) पांडिचेरी 

  1. वर्तमान में भारतीय संघ में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की संख्या क्रमश: कितनी है? 

(a) 24,8 

(b) 25,8

(c) 28,7

(d) 26,8

20.500 से अधिक रजवाड़ों (देशी रियासतों) के भारत में विलय के लिए कौन उत्तरदायी था? 

(a) के० एम० मुंशी

(b) बी०आर० अम्बेडकर 

(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल 

(d) सरदार बलदेव सिंह


नागरिकता

  1. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता सम्बन्धी प्रावधान किए गए हैं ?

(a) अनुच्छेद 1-4 

(b) अनुच्छेद 5-11

(c) अनुच्छेद 12-35

(d) अनुच्छेद 36-51 

  1. देशीयकरण द्वारा नागरिकता प्राप्ति का एक तरीका क्या है?

(a) माता-पिता की नागरिकता 

(b) भाई-बहन की नागरिकता 

(c) विदेशी पुरुष से विवाह करने पर

(d) विदेशी से मित्रता करने पर 

  1. कोई व्यक्ति भारतीय नागरिक नहीं होगा, यदि वह

(a) विदेश में 5 वर्ष से अधिक रहा हो 

(b) विदेशी न्यायालय द्वारा दण्डित किया गया हो

(c) स्वेच्छा से दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण कर चुका हो

(d) दूसरे देश में रोजगार स्वीकार कर चुका हो 

  1. कितने वर्षों तक लगातार बाहर रहने पर नागरिकता समाप्त हो जाती है?

(a) 3 वर्ष 

(b) 5 वर्ष 

(c) 7 वर्ष 

(d) 9 वर्ष 

  1. भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नहीं कर सकता-

(a) व्यापार और व्यवसाय की स्वतंत्रता के अधिकार का

(b) विधि के समक्ष समता के अधिकार का 

(c) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा के अधिकार का 

(d) धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का


मूल अधिकार 

  1. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन

(a) संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक 

(b) संविधान के अनुच्छेद 13 से 36 तक 

(c) संविधान के अनुच्छेद 15 से 39 तक

(d) संविधान के अनुच्छेद 16 से 40 तक

  1. मौलिक अधिकारों को लागू करने का दायित्व है

(a) उच्चतम न्यायालय पर 

(b) उच्च न्यायालय पर

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों पर

(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश पर

  1. 1995 में पारित ‘अस्पश्यता अपराध अधिनियम को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है ? 

(a) सिविल अधिकार अधिनियम

(b) नागरिक भेदभाव संरक्षण अधिनियम

(c) नागरिक संरक्षण अधिनियम

(d) सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 

  1. मौलिक अधिकार में कौन-सी बात की स्वतंत्रता नहीं है? 

(a) हड़ताल करने की आजादी 

(b) विचार व्यक्त करने की आजादी 

(c) शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की आजादी

(d) धरना देने की आजादी 

  1. किस वाद ने संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन का अधिकार दिया? 

(a) केशवानन्द भारती वाद

(b) राजनारायण बनाम इन्दिरा गाँधी वाद 

(c) गोलकनाथ वाद 

(d) सज्जन कुमार वाद


राष्ट्रीय प्रतीक

  1. भारतीय राष्ट्रीय प्रतीक कहाँ से लिया गया है ?

(a) सारनाथ स्थित अशोक स्तम्भ से

(b) पटना स्थित संग्रहालय से 

(c) कलकत्ता (कोलकाता) स्थित संग्रहालय से

(d) गया स्थित बौद्ध विहार से 

  1. ‘सत्यमेव जयते’ कहाँ से लिया गया है?

(a) मुण्डकोपनिषद् से

(b) महाभारत से

(c) रामायण से 

(d) अर्थशास्त्र से 

  1. राष्ट्रीय प्रतीक में सिंहों की संख्या कितनी है ?

(a) तीन 

(b) चार

(c) दो

(d) एक 

  1. हमारे राष्ट्रीय प्रतीक पर अंकित हाथी, घोड़े एवं सांड आदि पशुओं का सम्बन्ध किसके जीवन से है

(a) महावीर स्वामी 

(b) महात्मा बुद्ध

(c) अशोक 

(d) कनिष्क 

  1. भारत का राष्ट्रीय पशु कौन-सा है ? 

(a) हाथी

(b) शेर

(c) बाघ 

(d) बैल राष्ट्रीय ध्वज

  1. संविधान सभा द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को कब मान्यता दी गई? 

(a) 15 अगस्त, 1947 

(b) 26 नवम्बर, 1949

(c) 22 जुलाई, 1947 

(d) 26 जनवरी, 1950 

  1. भारतीय ध्वज में क्रमानुसार ऊपर से नीचे की ओर रंग है

(a) सफेद, हरा, केसरिया 

(b) हरा, सफेद, केसरिया 

(c) केसरिया, सफेद, हरा 

(d) नीला, सफेद, हरा

  1. राष्ट्रीय ध्वज में लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात है

(a) 3 : 2

(b) 2 : 3

(c) 3 : 3 

(d) 28: 1

  1. तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में किस अधिवेशन में अपनाया गया?

(a) हरिपुर अधिवेशन

(b) लाहौर अधिवेशन 

(c) बेलगाम अधिवेशन

(d) इलाहाबाद अधिवेशन 

  1. भारतीय झंडे के मध्य में अंकित चक्र का रंग है?

(a) हरा

(b) नीला

(c) पीला

(d) काला राष्ट्रीय गान

  1. भारत के राष्ट्रीय गान को अधिकारिक मान्यता किस दिन प्राप्त हुई? 

(a) 24 जनवरी, 1950 

(b) 26 जनवरी, 1950

(c) 15 अगस्त, 1947

(d) 26 जनवरी, 1949

  1. राष्ट्रीय गान गाये जाने का निर्धारित समय है

(a) 50 सेकण्ड

(b) 51.30 सेकण्ड

(c) 52 सेकण्ड 

(d) 55 सेकण्ड 

  1. भारत में राष्ट्रीयगान प्रथम बार कब गाया गया?

(a) 27 दिसम्बर, 1911

(b) 26 जनवरी, 1910

(c) 15 अगस्त, 1946

(d) 26 जनवरी, 1946 

  1. भारत के राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ के रचनाकार |

(a) बंकिम चन्द्र चटर्जी 

(b) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(c) रामधारी सिंह दिनकर 

(d) महात्मा गाँधी 

  1. राष्ट्रीय गान प्रथम बार कांग्रेस के किस अधिवेशन में गाया गया? 

(a) लाहौर अधिवेशन, 1929 में 

(b) कलकत्ता अधिवेशन, 1911 में 

(c) सूरत अधिवेशन, 1907 में 

(d) दिल्ली अधिवेशन, 1947 में

  1. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को मान्यता दी गयी है?

(a) चौदह

(b) बाईस

(c) दस

(d) पन्द्रह 

  1. भारत में किस भाषा में सर्वाधिक समाचार-पत्र प्रकाशित होते हैं?

(a) मलयालम 

(b) हिन्दी 

(c) तेलुगु

(d) बांग्ला 

  1. केरल की राजकीय भाषा कौन-सी है?

(a) तमिल

(b) तेलुगु

(c) मलयालम 

(d) कन्नड़ 

  1. मूल भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को मान्यता दी गयी थी?

(a) 18

(b) 22 

(c) 10 

(d) 14 

  1. हिन्दी के बाद दूसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा कौन-सी है?

(a) बंग्ला

(b) उर्दू

(c) तेलुगु

(d) मराठी


राज्य के नीति-निर्देशक तत्व

  1. भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों को शामिल करने के पीछे मुख्य उद्देश क्या था?

(a) कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना

(b) धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना करना 

(c) सरकार के निरंकुश कार्यों पर नियंत्रण रखना 

(d) नागरिकों के विकास के लिए सर्वोत्तम अवसा प्रदान करना

  1. संविधान का वह कौन-सा भाग है जो संविधान के निर्माताओं के मस्तिष्क और उद्देश्यों को प्रतिबिम्बित करता है?

(a) मूल अधिकार

(b) संविधान की प्रस्तावना

(c) राज्य के नीति निर्देशक तत्व

(d) भारतीय नागरिकता

  1. समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया एक

(a) मौलिक अधिकार है 

(b) मौलिक कर्त्तव्य है

(c) आर्थिक अधिकार है

(d) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त का अंग है

  1. नीति निर्देशक तत्वों का क्रियान्वयन निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करता है? 

(a) स्वतंत्र न्यायपालिका पर 

(b) राष्ट्रपति की इच्छा पर 

(c) सशक्त विपक्ष पर

(d) सरकार के पास उपलब्ध संसाधनों पर

  1. राज्य के नीति निर्देशक तत्व नहीं हैं

(a) वैज्ञानिक मनोभाव का विकास करना 

(b) पोषाहार के स्तर को ऊपर उठाना 

(c) कमजोर श्रेणियों के आर्थिक हित को बढ़ाने का 

(d) कार्यपालिका से न्यायपालिका को अलग रखने का


मूल कर्तव्य

  1. निम्नलिखित में से किस वर्ष संविधान में मूल कर्तव्यों को अन्त: स्थापित किया गया?

(a) 1972

(b) 1976

(c) 1977 

(d) 1978

  1. मौलिक कर्तव्यों की अवहेलना करने वालों को

(a) दंड देने की व्यवस्था है

(b) दंड देने की व्यवस्था नहीं है 

(c) कुछ विशेष मामलों में दंड देने की व्यवस्था है

(d) अधिनियम बनाकर दंड देने की व्यवस्था है

  1. मौलिक कर्त्तवयों को संविधान में सम्मिलित किये जाने का प्रयोजन है

(a) मौलिक अधिकारों के दुरुपयोग पर रोक 

(b) मौलिक अधिकारों को और अधिक सबल बनाना

(c) विनाशक एवं असंवैधानिक गतिविधियों को नियंत्रित करना 

(d)कार्यपालिका की बढ़ती शक्ति को नियंत्रण में रखना

  1. निम्न में से कौन-सा एक मौलिक कर्त्तव्य नहीं

(a) राज्य का आज्ञापालन

(b) कानून का आज्ञापालन

(c) समाज का आज्ञापालन

(d) करों की अदायगी 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक कर्त्तव्य नहीं

(a) आम भाईचारे की भावना को उजागर करना

(b) राष्ट्रीय उद्यमों का सरंक्षण करना 

(c) वैज्ञानिक संस्कार का विकास करना 

(d) भारत की समृद्ध विरासत का संरक्षण करन


भारतीय संसद

  1. भारतीय संसद के कितने अंग हैं ?

(a) 2 

(b) 3 

(c) 4 

(d) 1

  1. संसद का स्थायी सदन है

(a) लोकसभा 

(b) राज्यसभा

(c) उपर्युक्त दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. भारत की संघीय व्यवस्थापिका को किस नाम से जाना जाता है?

(a) लोकसभा 

(b) राज्यसभा

(c) प्रतिनिधि सभा 

(d) संसद

  1. संसद को भंग करने के लिए कौन सक्षम है ?

(a) राष्ट्रपति 

(b) उपराष्ट्रपति

(c) प्रधानमंत्री

(d) राज्यपाल 

  1. संसद का निम्न सदन एवं उच्च सदन क्रमशः हैं

(a) राज्यसभा व लोकसभा 

(b) लोकसभा व राज्यसभा 

(c) लोकसभा व विधानसभा 

(d) राज्यसभा व विधानसभा


राष्ट्रपति 

  1. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है

(a) प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा

(b) एकल हस्तांतरीय मत पद्धति द्वारा 

(c) आनुपातिक मत प्रणाली द्वारा

(d) खुला बैलट प्रणाली द्वारा 

  1. भारत के राष्ट्रपति के लिए आवश्यक योग्यता नहीं है

(a) वह भारत का नागरिक हो

(b) वह 35 वर्ष से अधिक आयु का हो 

(c) उसमें लोकसभा के सदस्य के लिए निर्धारित सभी योग्यताएँ हों 

(d) वह संसद के किसी सदन का सदस्य हो

  1. भारत के राष्ट्रपति को पद से हटाने की प्रक्रिया है 

(a) संसद के द्वारा अविश्वास का प्रस्ताव

(b) मन्त्रिपरिषद का राष्ट्रपति को हटाने सम्बन्धी प्रस्ताव 

(c) सर्वोच्च न्यायालय का निर्देश

(d) संसद द्वारा महाभियोग 

  1. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है?

(a) उपराष्ट्रपति को 

(b) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को

(c) प्रधानमंत्री को

(d) लोकसभाध्यक्ष को

  1. सबसे लम्बे समय तक भारत के राष्ट्रपति रहे

(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद 

(b) डॉ० एस० राधाकृष्णन 

(c) डॉ० जाकिर हुसैन 

(d) वी०वी० गिरि


लोकसभा अध्यक्ष

71. अस्थायी लोकसभा अध्यक्ष की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? 

(a) राष्ट्रपति 

(b) उपराष्ट्रपति 

(c) निवर्तमान लोकसभा अध्यक्ष

(d) निर्वाचन आयोग

  1. लोकसभा अध्यक्ष अपना पद कब खाली करता है

(a) लोकसभा भंग हो जाने पर 

(b) राष्ट्रपति द्वारा ऐसा कहा जाने पर 

(c) अगली लोकसभा के गठन के बाद 

(d) राज्यसभा द्वारा इस सम्बन्ध में प्रस्ताव पारित करने पर 

  1. लोकसभा के स्पीकर का निर्वाचन होता है

(a) संसद के सभी सदस्यों द्वारा 

(b) लोकसभा के सभी सदस्यों द्वारा

(c) प्रयत्यक्ष रूप से जनता द्वारा

(d) लोकसभा में बहुतम दल के सदस्यों द्वारा 

  1. निर्णायक मत देने का अधिकार है

(a) राष्ट्रपति को 

(b) उपराष्ट्रपति को

(c) प्रधानमंत्री को 

(d) लोकसभा अध्यक्ष को 

  1. स्वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे?

(a) अनन्तशयनम् आयंगर 

(b) गणेश वासुदेव मावलंकर 

(c) सरदार हुकुम सिंह 

(d) नीलम संजीव रेड्डी


सर्वोच्च न्यायालय 

  1. मूल रूप से संविधान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीश की व्यवस्था थी?

(a) 6 

(b) 7 

(c) 9 

(d) 12 

  1. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमंत्री 

(c) मंत्रिपरिषद 

(d) संसद

78. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है ? 

(a) प्रधानमंत्री के 

(b) राष्ट्रपति के

(c) संसद के 

(d) विधि मंत्रालय के 

  1. भारत के सर्वोच्च न्यायालय का एक न्यायाधीश कितनी उम्र तक अपने पद पर बना रह सकता है ? 

(a) 65 वर्ष

(b) 60 वर्ष

(c) 62 वर्ष

(d) 58 वर्ष 

  1. भारत के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?

(a) भारत का मुख्य न्यायाधीश 

(b) राष्ट्रपति की पूर्व स्वीकृति से भारत का मुख्य न्यायाधीश 

(c) राष्ट्रपति

(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राष्ट्रपति उच्च न्यायालय

  1. भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं ?

(a) 15

(b) 16 

(c) 18 

(d) 21

82. भारत के 21 उच्च न्यायालयों में किसकी स्थापना सबसे बाद में हुई है ? 

(a) सिक्किम उच्च न्यायालय 

(b) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय 

(c) उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय

(d) झारखंड उच्च न्यायालय 

  1. भारत में उच्च न्यायालय सर्वप्रथम आरम्भ हुआ

(a) बम्बई, मद्रास व कलकत्ता में 

(b) दिल्ली व कलकत्ता में 

(c) बम्बई, दिल्ली व मद्रास में

(d) मद्रास व बम्बई में

  1. दादरा एवं नागर हवेली किस उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आता है? 

(a) कलकत्ता उच्च न्यायालय 

(b) गुवाहाटी उच्च न्यायालय

(c) बम्बई उच्च न्यायालय

(d) मद्रास उच्च न्यायालय 

  1. भारत के किस संघ शासित क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय है?

(a) लक्षद्वीप

(b) चण्डीगढ़

(c) दिल्ली

(d) पाण्डिचेरी


राज्यपाल 

  1. राज्यपाल के पद पर नियुक्ति की न्यूनतम उम्र सीमा है

(a) 25 वर्ष

(b) 30 वर्ष 

(c) 35 वर्ष 

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. उपराज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ?

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमंत्री

(c) उपराष्ट्रपति

(d) राज्यपाल 

  1. राज्यपाल राज्य में किसका प्रतिनिधि होता है ?

(a) राष्ट्रपति का

(b) गृहमंत्री का

(c) प्रधानमंत्री का 

(d) मुख्यमंत्री का 

  1. भारतीय संविधान के अनुसार राज्य का अधिशासी प्रधान कौन होता है ?

(a) राज्यपाल

(b) मुख्यमंत्री

(c) राष्ट्रपति 

(d) प्रधानमंत्री

  1. राज्यपाल अपना त्यागपत्र किसे देता है ?

(a) राज्य के मुख्यमंत्री को

(b) प्रधानमंत्री को

(c) संसद को

(d) राष्ट्रपति को


मुख्यमंत्री 

  1. राज्य के शासन का वास्तविक अध्यक्ष कौन होता है

(a) राज्यपाल 

(b) मुख्यमंत्री

(c) विधान सभाध्यक्ष

(d) कैबिनेट सचिव

  1. मुख्यमंत्री की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

(a) राष्ट्रपति 

(b) प्रधानमंत्री

(c) राज्यपाल

(d) विधान सभाध्यक्ष

  1. किसी राज्य के मंत्रिपरिषद् की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ? 

(a) राज्यपाल 

(b) विधान सभाध्यक्ष

(c) मुख्यमंत्री 

(d) मुख्य सचिव 

  1. राज्य मंत्रिपरिषद् का निर्माता, संहारक तथा  प्राणदाता होता है

(a) राज्यपाल 

(b) मुख्यमंत्री

(c) विधान सभाध्यक्ष 

(d) राष्ट्रपति

  1. मुख्यमंत्री की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत की जाती है ? 

(a) अनुच्छेद 153 

(b) अनुच्छेद 161 

(c) अनुच्छेद 163 

(d) अनुच्छेद 165


विधान परिषद् 

  1. भारत के कितने राज्यों में द्विसदनात्मक विधानमंडल है?

(a) 5 

(b) 6 

(c) 8 

(d) 12

  1. राज्य विधानमंडल का ऊपरी सदन कौन-सा है ?

(a) विधान परिषद् 

(b) विधान सभा

(c) राज्यसभा

(d) लोकसभा 

  1. निम्नलिखित में से किस राज्य में द्विसदनात्मक विधानमंडल है?

(a) उत्तराखण्ड

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) महाराष्ट्र

(d) प० बंगाल 

  1. विधान परिषद् की सदस्य संख्या उस राज्य की विधानसभा के सदस्यों की संख्या के कितने से अधिक नहीं हो सकती है?

(a) दो तिहाई

(b) एक तिहाई

(c) तीन चौथाई

(d) एक चौथाई

  1. निम्न में से किस राज्य में विधान परिषद् नहीं है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) बिहार 

(c) जम्मू-कश्मीर 

(d) प० बंगाल


विधानसभा 

  1. राज्य विधान सभा का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है ? 

(a) अनुच्छेद 163 

(b) अनुच्छेद 169

(c) अनुच्छेद 170 

(d) अनुच्छेद 174 

  1. किन दो राज्यों के जोड़ों में विधान सभा की संख्या बराबर है? 

(a) बिहार व तमिलनाडु 

(b) कर्नाटक व मध्य प्रदेश

(c) आन्ध्र प्रदेश व प० बंगाल

(d) पंजाब व उड़ीसा  

  1. निम्न में से कहाँ विधान सभा अस्तित्व में नहीं है?

(a) पाण्डिचेरी

(b) गोवा

(c) दिल्ली

(d) लक्षद्वीप 

  1. किसी राज्य की विधान सभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं? 

(a) 400

(b) 450 

(c) 500 

(d) 550

  1. असम विधान सभा में कितने सदस्य हैं ? 

(a) 125

(b) 126

(c) 127

(d) 128


निर्वाचन आयोग

  1. मतदाताओं के पंजीयन का उत्तरदायित्व किस पर है

(a) राज्यपाल

(b) मतदाता

(e) राजनीतिक दल

(d) निर्वाचन आयोग

  1. भारत में प्रथम आम चुनाव किस वर्ष किए गए थे।

(a) 1947-48

(b) 1948-49

(c) 1950-51 

(d) 1951-52

  1. भारत में मतदान की न्यूनतम निर्धारित आयु है

(a) 18 वर्ष

(b) 21 वर्ष

(c) 35 वर्ष

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. भारत में सार्वजनिक मताधिकार के आधार पर प्रथम चुनाव हुआ

(a) 1947

(b) 1950

(c) 1952 

(d) 1957 

  1. परिसीमन आयोग का अध्यक्ष होता है

(a) राष्ट्रपति

(b) गृहमंत्री

(c) मुख्य चुनाव आयुक्त 

(d) प्रधानमंत्री


आपात उपबन्ध

  1. देश में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा कब की गई?

(a) 26 अक्टूबर, 1962 

(b)4 सितम्बर, 1962

(c)5 नवम्बर, 1962 

(d) 16 दिसम्बर, 1962 

  1. भारत के संविधान के अन्तर्गत कितने प्रकार की आपातकालीन व्यवस्थाओं पर विचार किया जा सकता है?

(a) चार 

(b) दो

(c) तीन

(d) कोई नहीं 

  1. राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा को संसद के समक्ष उसकी स्वीकृति हेतु रखा जाना आवश्यक है

(a) एक माह के अन्दर

(b) दो माह के अन्दर

(c) एक वर्ष के अन्दर 

(d) छह माह के अन्दर

  1. राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा किन परिस्थितियों में कर सकता है? 

(a) युद्ध 

(b) बाह्य आक्रमण

(c) सशस्त्र विद्रोह

(d) उक्त सभी में

  1. राष्ट्रीय आपातकाल में संविधान की संघीय प्रकृति का क्या होता है?

(a) समाप्त कर दी जाती है 

(b) निलंबित कर दी जाती है

(c) वैसी ही बनी रहती है

(d) इनमें से कोई नहीं


Follow Me

Facebook

B.Com Ist Year Foreign Trade And Economic Growth Question Answer Notes

[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English

B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi

B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English

B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF

B.Com Ist Year Unemployment Short Study Notes Question Answer

Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*