U.P B.ed Entrance Exam Biology MCQ In Hindi

U.P B.ed Entrance Exam Biology MCQ In Hindi :- This post is very useful for all student B.ed. Here you will find Multiple Choice Questions B.ed Entrance Exam Multiple Choice Questions Previous Year Paper Examination Paper Model Paper all the syllabus available in this site parultech.com Topic wise like objective General knowledge, Hindi language knowledge, teaching interest, intelligence and reasoning test, non-verbal intelligence test, art class, all Topic Wise Questions Notes Study Material GK Questions Multiple Choice Questions – parultech.com


U.P B.ed Entrance Exam Biology MCQ In Hindi
U.P B.ed Entrance Exam Biology MCQ In Hindi

friends इस पोस्ट के लास्ट में b.com 1st, 2nd, or 3rd Year, के नोट्स के लिंक भी दिए गए हैं जहाँ से आप click करके Direct हमारी दूसरी पोस्ट पर भी जा सकते हैं। नीचे हिंदी ओर इंग्लिस दोनों भाषा से सम्बन्धित नोट्स प्रश्न पत्र के लिंक दिए गए हैं साथ ही B.ed Entrance Exam, या B.Sc की तैयारी के लिएं भी नोट्स और Multiple Choice Question भी आपको इस पोस्ट के नीचे ही मिल जाएंगे बी.एड के पहले और दूसरे Exam दोनों के ही स्टडी नोट्स के लिंक आपको इस पोस्ट के लास्ट में मिल जाएगे।

जाने B.Sc Course क्या हैं- कैसे करें

B.Sc Course Details In Hindi – Full Form, Fees, Admission, Syllabus

Bsc Agriculture All Semester ICAR Books Notes PDF – Download Free 

Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech


वनस्पति विज्ञान और उसकी शाखाएं 

  1. चिकित्सा शास्त्र के विद्यार्थियों को किसकी शपथ दिलायी जाती है? 

(a) अरस्तू की 

(b) थियोफ्रेस्टस की

(c) डार्विन की 

(d) हिप्पोक्रेटस की 

2. वनस्पति विज्ञान की वह शाखा जिसमें शैवालों का अध्ययन किया जाता है, कहलाता है

(a) सूक्ष्मजैविकी 

(b) माइकोलॉजी

(c) फाइकोलॉजी

(d) वर्गिकी 

  1. संसार में पौधों के वितरण का अध्ययन कहलाता है

(a) फाइटोजियोग्राफी 

(b) वानिकी 

(c) एक्सो-बायोलॉजी 

(d) एथनोबॉटनी 

  1. स्पर्मोलॉजी (Spermology) में अध्ययन होता है

(a) बीजों का 

(b) पत्तियों का

(c) फलों का

(d) परागकणों का 

  1. पर्यावरण का अध्ययन जीव-विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है? 

(a) कार्यिकी 

(b) आनुवंशिकी

(c) पारिस्थितिकी 

(d) वर्गिकी 

  1. जीवों एवं वातावरण की अन्तर अभिक्रिया से सम्बन्धित जीव-विज्ञान की शाखा कहलाती है

(a) पादप भूगोल 

(b) पारिस्थितिकी 

(c) कार्यिकी 

(d) आनुवंशिकी 

  1. वनस्पति-विज्ञान (Botany) के जनक हैं

(a) अरस्तू 

(b) डार्विन

(c) थियोफ्रेस्टस 

(d) कैरोलस लीनियस 

  1. ‘जीव विज्ञान के जनक’ (Father of Biology) के नाम से जाने जाते हैं

(a) अरस्तू 

(b) डार्विन 

(c) लैमार्क 

(d) पुरकिन्जे 

  1. फलों का अध्ययन कहलाता है

(a) स्पर्मोलॉजी 

(b) एन्थोलॉजी

(c) पीडोलॉजी

(d) पोमोलॉजी 

  1. जीवद्रव्य के पृथक्करण एवं संयोजन से सम्बन्धित वनस्पति विज्ञान की शाखा कहलाती है

(a) एग्रीकल्चर 

(b) हॉर्टीकल्चर 

(c) टिशु कल्चर

(d) एक्वाकल्चर पादप-आकारिकी

  1. उपरिरोही मिलती है

(a) टिनोस्पोरा में 

(b) अमरबेल में

(c) आर्किड्स में 

(d) भारतीय रबड़ में 

  1. श्वसन मूल मिलती है

(a) पान में 

(b) चेस्टनट में

(c) जूसिया में 

(d) मक्का में

  1. शरद ऋतु में पत्तियाँ शाखाओं से टूटकर नीचे गिर  जाती है

(a) दिन के काल के कम हो जाने के कारण 

(b) विलगन परत के निर्माण के कारण

(c) वायुमण्डलीय तापमान के गिरने के कारण

(d) वायुमण्डलीय दाब के गिरने के कारण 

  1. पूर्ण पुष्प में पाया जाता है

(a) पुमंग एवं जायांग

(b) बाह्यदल एवं दल 

(c) सभी चारों चक्र

(d) दल, पुमंग एवं जायांग 

  1.  संसार का सबसे बड़ा पुष्प उत्पन्न होता है

(a) अमरबेल द्वारा 

(b) रैफलीसिया द्वारा

(c) लोरेन्थस द्वारा 

(d) ड्रोसेरा द्वारा 

  1. बरगद के पेड़ के तने से लटकने वाली मोटी जड़ें। कहलाती हैं

(a) वलयाकार मूल 

(b) वायवीय मूल

(c) स्तम्भ मूल 

(d) आरोही मूल 

  1. जड़ें विकसित होती हैं

(a) प्रांकुर से 

(b) मूलांकुर से

(c) तने से 

(d) पत्ती से 

  1. अवस्तम्भ मूल (Still root) पायी जाती है

(a) चावल में

(b) गन्ने में

(c) मूंगफली में 

(d) चने में 

  1. जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है

(a) पुष्प

(b) पत्ती 

(c) तना  (d) जड़ 

  1. आलू भूमिगत रूपान्तरित तना होता है, जिसे कहा जाता है

(a) शल्ककन्द

(b) घनकन्द 

(c) प्रकन्द 

(d) कन्द


पादप कार्यिकी

  1. पौधों में होने वाली क्रियाओं में से एक, जो इनका तापमान कम कर सकती है, होती है

(a) प्रकाश संश्लेषण 

(b) वाष्पोत्सर्जन

(c) जलीय अपघटन 

(d) श्वसन 

  1. एक कोशिका आयतन में बढ़ती है, जब यह रखी जाती है

(a) एक समपरासरी विलयन में 

(b) एक अतिपरासरी विलयन में 

(c) एक अल्पपरासरी विलयन में

(d) इनमें से कोई नहीं 

  1. परासरण की परिभाषा है

(a) एक अर्द्धपारगम्य कला में होकर विलेय का प्रवाह 

(b) कला के बगैर जल का प्रवाह

(c) अर्द्धपारगम्य कला में होकर कम से अधिक सान्द्रता की ओर विलायक (जल) का प्रवाह

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

  1. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में क्या बाहर निकलता है? 

(a) हाइड्रोजन 

(b) कार्बन डाइऑक्साइड

(c) ऑक्सीजन 

(d) क्लोरीन 

  1. पौधों की वृद्धि के लिए कितने आवश्यक तत्वों की जरूरत होती है?

(a) 6 

(b) 10

(c) 16 

(d) 21

  1. पत्तियों की हरिमहीनता किसकी कमी से होता है?

(a) Ca 

(b) Mg 

(c) Mo 

(d) Cu 

  1. वाष्पोत्सर्जन होता है

(a) तनों से 

(b) जड़ों से 

(c) पत्तियों से 

(d) सभी वायवीय भागों से


पादप रोग

  1. निम्न में से कौन कवक जनित पादप रोग नहीं है?

(a) मूंगफली का टिक्का रोग 

(b) गन्ने का लाल सड़न रोग 

(c) बाजरा का ग्रीन इयर रोग 

(d) तम्बाकू का मोजेक रोग

  1. निम्नलिखित में से किस कवक के कारण बाजरे में ग्रीन इयर रोग होता है?

(a) स्केलेरोस्पोरा ग्रेमिकोला 

(b) फाइटोप्थेरा इन्फेस्टेन्स 

(c) क्लेवीसेप्स परपूरिया

(d) सर्कोस्पोरा पर्योनेटा

  1. पौधों को रोग प्रतिरोधी बनाया जाता है

(a) तापीय क्रिया से

(b) हार्मोन क्रिया से 

(c) जंगली किस्म से प्रजनन कराके 

(d) कोल्विसिन क्रिया से पादप आनुवंशिकी

  1. जीन (Gene) शब्द का प्रतिपादन किसने किया

(a) मॉर्गन 

(b) मेंडल

(c) जोहान्सन 

(d) डी ब्रीज 

  1. मेण्डल के नियमों का एक अपवाद है

(a) स्वतंत्र अपव्यूहन 

(b) प्रभाविता

(c) युग्मकों की शुद्धता 

(d) सहलग्नता 

  1. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण  किया था

(a) मिलर 

(b) खुराना

(c) डी ब्रीज 

(d) केल्विन

  1. किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को ‘आनुवंशिकी’ कहा गया?

(a) मेंडल 

(b) कॉरेन्स

(c) मूलर 

(d) वाटसन 

  1. सन 1959 में कृत्रिम रूप से DNA को बाहर संश्लेषित करने हेतु नोबेल पुरस्कार किसका मिला था? 

(a) कॉर्नबर्ग

(b) ओकोआ

(c) खुराना 

(d) निरेनबर्ग

36. ‘जीन’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?

(a) वाल्डेयर

(b) वाटसन

(c) क्रिक

(d) जोहान्सन


कोशिका विज्ञान 

  1. प्रोटीन निर्माण का सक्रिय स्थल है

(a) लाइसोसोम 

(b) राइबोसोम

(c) माइटोकॉण्ड्रिया 

(d) गॉल्जीकाय

  1. निम्नलिखित में कौन सबसे बड़ा कोशिकांग है?

(a) गुणसूत्र 

(b) माइटोकॉण्ड्रिया

(c) प्लास्टिड 

(d) गॉल्जीकाय 

  1. यदि माइटोकॉण्ड्रिया काम करना बन्द कर देना कोशिका में कौन-सा कार्य नहीं हो पाएगा? 

(a) भोजन का अवकरण 

(b) भोजन का ऑक्सीकरण 

(c) भोजन का पाचन

(d) भोजन का अवशोषण 

  1. ‘Cell’ नाम किस जीव वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम दिया था? 

(a) फ्लेमिंग 

(b) ल्यूवेनहॉक 

(c) रॉबर्ट हुक 

(d) ब्राउन पारिस्थितिकी

  1. पारिस्थितिकी (Ecology) शब्द को सर्वप्रथम प्रतिपादित करने का श्रेय किसको जाता है?

(a) ब्राउन को

(b) अरस्तू को

(c) खुराना को 

(d) रीटर को 

  1. पारितंत्र (Ecosystem) शब्द सर्वप्रथम प्रतिपादित किया

(a) वीवर ने

(b) ए० जी० टेन्सले ने

(c) इ० पी० ओडम ने 

(d) रीटर ने 

  1. मैन्ग्रोव वनस्पति का मुख्य घटक है

(a) राइजोफोरा 

(b) फाइकस

(c) मैंजीफेरा 

(d) प्रोसीपस 

  1. खाद्य श्रृंखला (Food chain) बनती है

(a) उत्पादकों, उपभोक्ताओं एवं अपघटकों से 

(b) उत्पादकों, मांसाहारियों एवं अपघटकों से 

(c) उत्पादकों एवं प्राथमिक उपभोक्ताओं से

(d) उत्पादकों, शाकाहारियों एवं मांसाहारियों से 

  1. पारिस्थितिक संतुलन बनाये रखने के लिए भारत में वन क्षेत्र कितने अनुपात में होना चाहिए? 

(a) 11.1% 

(b) 22.2% 

(c) 33.3% 

(d) 44.4%


प्रदूषण 

  1. कौन-सी गैस पृथ्वी पर ‘हरित गृह प्रभार सर्वाधिक योगदान करती है? 

(a) फ्रिओन 

(b) मीथेन 

(c) कार्बन डाइऑक्साइड

(d) क्लारोफ्लोरोकार्बन

  1. निम्न में से कौन-सी गैस वायु को प्रदूषित नहीं करती है?

(a) CO2

(b) CO 

(c) NO2 

(d) SO, 

  1. ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है। 

(a) कोयला

(b) परमाणु

(c) पेट्रोल 

(d) सौर

  1. पृथ्वी के वायुमण्डल में उपस्थित ओजोन स्तर

(a) पराबैंगनी किरणों के प्रवेश को कम करता है 

(b) ऑक्सीजन की मात्रा को नियंत्रित करता है। 

(c) CO को CO2 में परिवर्तित करता है

(d) वायु प्रदूषण के लिए उत्तरदायी है। 

  1. भोपाल दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ था?

(a) कार्बन मोनोऑक्साइड 

(b) इथाइल आइसोसायनेट 

(c) मिथाइल आइसोसायनेट

(d) SO2 791 NO2


जन्तु विज्ञान की शाखाएँ

  1. घाव (wound) का अध्ययन क्या कहलाता है?

(a) कालोलॉजी

(b) ओंकोलॉजी

(c) ट्रोमेटोलॉजी 

(d) डर्मेटोलॉजी

  1. वंशागति के नियमों के अध्ययन को कहते हैं

(a) वर्गीकरण विज्ञान 

(b) कोशिका विज्ञान

(c) आनुवांशिकी 

(d) पारिस्थितिकी 

  1. रेशम पालन कहलाता है

(a) एपीकल्चर 

(b) सेरीकल्चर

(c) पीसीकल्चर 

(d) हॉर्टीकल्चर 

  1. विज्ञान की शाखा न्यूरोलॉजी से कौन-सा अंग का अध्ययन किया जाता है?

(a) स्नायु तंत्र 

(b) सीना 

(C)आखो

(d)निपुल्स

  1. पीडियाट्रिक्स निम्नलिखित में से किसके अध्ययन से सम्बन्धित है? 

(a) अस्थि रोग 

(b) हृदय रोग

(c) शिशु रोग 

(d) नेत्र रोग 

  1. जीवों के संक्रमण के विरूद्ध प्रतिरोध का अध्ययन किया जाता है

(a) हीमोलॉजी 

(b) इम्यूनोलॉजी

(c) माइक्रोबायोलॉजी 

(d) पैथोलॉजी

  1. जन्तु तथा उसके आस-पास के वातावरण सम्बन्धी अध्ययन को कहते हैं

(a) पारिस्थितिकी 

(b) परजीवी विज्ञान 

(c) जन्तु भूगोल 

(d) आनुवंशिकी


प्रमुख जीव वैज्ञानिक

  1. “विकास का सिद्धान्त’ किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था? 

(a) पाश्चर 

(b) अरस्तू

(c) मेंडल

(d) डार्विन

  1. DNA संश्लेषण का प्रतिपादन किसने किया  था? 

(a) ओचोआ 

(b) कॉर्नबर्ग

(c) लैमार्क

(d) वीसमैन 

  1. आधुनिक ऐन्टीसेप्टिक सर्जरी का जनक कौन है?

(a) लिस्टर 

(b) जेनर

(c) पाश्चर 

(d) हार्वे 

  1. हृदय का पहला प्रतिस्थापन किसके द्वारा किया गया था? 

(a) डॉ. विलियम हार्वे 

(b) सर एफ० जी० हॉफकिन्स 

(c) डॉ० लुई पाश्चर

(d) डॉ० क्रिश्चियन बर्नार्ड

  1. निम्नलिखित में से किसने ‘प्राकृतिक वरण’ या ‘सर्वोत्तम की उत्तरजीविता’ के सिद्धान्तों पर आधारित विकास का सिद्धान्त प्रतिपादित किया ।

(a)लमार्क 

(b) डी० ब्रीज 

(c) मेंडल 

(d) डार्विन 

  1. ‘नेचुरल सलेक्शन’ का सिद्धान्त किसने बनाया?

(a) न्यूटन

(b) मेंडल

(c) डार्विन 

(d) आर्कमिडीज का

  1. प्लवमान जीन के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था? 

(a) मेंडल 

(b) मॉर्गन

(c) मैक्लिटाक 

(d) हर्टजण

  1. प्राकृतिक वरणवाद (Natural Selection) से विशेष संबंध था

(a) चार्ल्स डार्विन का 

(b) रॉबर्ट हुक का 

(c) डी ब्रीज का 

(d) लैमार्क का


आनुवंशिकी

  1. कोशिका में पाया जाने वाला आनुवंशिक पदार्थ

(a) DNA 

(b) RNA

(c) प्रोटीन 

(d) कार्बोहाइड्रेट 

  1. सर्वप्रथम प्रयोगशाला में ‘जीन’ का संश्लेषण करने वाले वैज्ञानिक हैं

(a) मेण्डल 

(b) डार्विन

(c) वाटसन

(d) खुराना 

  1. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किया था

(a) मिलर ने 

(b) खुराना ने

(c) डी ब्रीज ने 

(d) कैल्विन ने 

  1. ‘जीन’ को व्यक्त किया जा सकता है

(a) आनुवंशिकता की इकाई 

(b) DNA का एक भाग 

(c) उत्परिवर्तन की इकाई

(d) उपर्युक्त सभी तरह से 

  1. आनुवंशिकता के जनक कहे जाते हैं

(a) लैमार्क 

(b) डार्विन 

(c) गण्डल 

(d) खुराना


Follow Me

Facebook

B.Com Ist Year Foreign Trade And Economic Growth Question Answer Notes

[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English 

B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi

B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English

B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF

B.Com Ist Year Unemployment Short Study Notes Question Answer

Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*