U.P B.ed Entrance Exam Census – 2011 Multiple Choice Questions
U.P B.ed Entrance Exam Census – 2011 Multiple Choice Questions :- हैलो दोस्तों आज हम आपके लिए ले कर आएं हैं सामान्य ज्ञान जनगणना – 2011 के हिन्दी B.ed Entrance Exam Notes Study Material Questions Previous Year Paper Examination Paper Model Paper इस पोस्ट में आपको उपलब्ध कराई गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, निर्धनता, रोजगार उन्मूलन कार्यक्रम से सम्बन्धित पूरी जानकारी इस पोस्ट मे दी गई हैं।
Friends इस पोस्ट में आपको सामान्य ज्ञान जनगणना – 2011 विष्य से सम्बन्धित सभी जानकारी विस्तृत रूप से दी गई हैं। इस पोस्ट में अर्थव्यवस्था से Related Multiple Choice Questions तैयार किए हैं। साथ ही नीचे B.Sc, B.Com 1st 2nd 3rd Year से सम्बन्धित सभी नोट्स Questions Multiple Choice Questions और बी. एड के सभी नोटस और MCQ के लिंक दिए गए हैं। आप वहा पर जाकर भी आसानी से पढाई कर सकते हैं।
जाने B.Sc Course क्या हैं- कैसे करें
B.Sc Course Details In Hindi – Full Form, Fees, Admission, Syllabus
Bsc Agriculture All Semester ICAR Books Notes PDF – Download Free
B.Tech Syllabus, Books, PDF, Notes All Semester Download Free
जनगणना – 2011
U.P B.ed Entrance Exam Census – 2011 Study Material Notes
- 2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में देश की कुल जनसंख्या का कितने प्रतिशत हिस्सा निवास करता है?
(a) 15.45%
(b) 16.49%
(c) 17.64%
(d) 18.54%
2. 2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार भारत का न्यूनतम जनसंख्या वाला राज्य कौन है?
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) नगालैंड
(d) गोवा
- 2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार विश्व की कुल जनसंख्या में भारत का हिस्सा कितना है?
(a) 16.5%
(b) 17.5%
(c) 18.4%
(d) 19.4%
- 2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार 2001-2011 के दशक में भारत की जनसंख्या में हुई कुल वृद्धि (18.1 करोड़) किस देश की जनसंख्या के लगभग बराबर है?
(a) अमेरिका
(b) इण्डोनेशिया
(c) ब्राजील
(d) पाकिस्तान
- निम्न में से किन दो भारतीय राज्यों की संयुक्त जनसंख्या अमेरिका की जनसंख्या से अधिक है?
(a) बिहार व महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश व बिहार
(d) उत्तर प्रदेश व प. बंगाल
- सन् 2001 की तुलना में सन् 2011 क जनगणना में देश के लिंगानुपात में कितने अका की निरपेक्ष वृद्धि हुई?
(a)5
(b)7
(c) 10
(d) 12
- 2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ा अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा साक्षरता के राष्ट्रीय औसत से नीचे हैं?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) ओडिशा
(d) प. बंगाल
- 2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार देश के चार सर्वाधिक जनसंख्या वाले। राज्यों का सही अवरोही क्रम है
(a) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार व पश्चिम बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश, बिहार, पं० बंगाल व महाराष्ट्र
(c) प. बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र, प. बंगाल, बिहार व उत्तर प्रदेश
- 2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार भारत के किस राज्य में न्यूनतम दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर्ज की गई?
(a) गोवा
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
- 2011 की जनगणना के अनंतिम आँकड़ों के अनुसार 2001-11 के दशक में सर्वाधिक दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर किस राज्य में दर्ज की गई है?
(a) मिजोरम
(b) मेघालय
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) बिहार
- 2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार भारत के सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाले प्रथम चार राज्यों का सही अवरोही क्रम है?
(a) प. बंगाल, बिहार, केरल, उत्तर प्रदेश
(b) बिहार, प. बंगाल, केरल, उत्तर प्रदेश
(c) प. बंगाल, केरल, बिहार, उत्तर प्रदेश
(d) प. बंगाल, केरल, उत्तर प्रदेश, बिहार
- 2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार भारत के सर्वाधिक साक्षरता वाले राज्यों । का सही अवरोही क्रम है
(a) केरल, मिजोरम, महाराष्ट्र, गोवा
(b) केरल, मिजोरम, गोवा, महाराष्ट्र
(c) मिजोरम, केरल, गोवा, महाराष्ट्र
(d) केरल, गोवा, मिजोरम, महाराष्ट्र
- 2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही
(a) भारत में सर्वोच्चजनसंख्या घनत्व उ.प्र. में है
(b) भारत में सर्वोच्च स्त्री-पुरुष अनुपात हि.प्र. में है
(c) भारत में सर्वोच्च जनसंख्या वृद्धि दर प.12 बंगाल में है
(d) भारत में न्यूनतम साक्षरता दर बिहार में है
14.2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार केंद्रशासित प्रदेशों में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व पाया गया है
(a) दिल्ली में
(b) पुदुचेरी में
(c) चण्डीगढ़ में
(d) लक्षद्वीप में
15.2011 की जनगणना में साक्षरता दर की गणना के लिए आयु सीमा थी
(a) 5 वर्ष से ऊपर
(b) 6 वर्ष से ऊपर
(c)7 वर्ष से ऊपर
(d) 8 वर्ष से ऊपर
- निम्न देश समूहों में से किसकी जनसंख्या उत्तर ! प्रदेश से कम है?
(a) बांग्लादेश, पाकिस्तान तथा जापान
(b) बांग्लादेश, ब्राजील तथा जापान
(c) ब्राजील, जापान तथा नाइजीरिया
(d) इण्डोनेशिया, जापान तथा जर्मनी
- जनांकिकी संक्रमण सिद्धांत के अनुसार भारतीय जनसंख्या है
(a) प्रथम अवस्था की ओर अग्रसर
(b) द्वितीय अवस्था की ओर
(c) तृतीय अवस्था की ओर
(d) चतुर्थ अवस्था की ओर
- 2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार पूर्वोत्तर राज्यों में सर्वाधिक साक्षरता दर वाला राज्य है?
(a) मिजोरम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) मणिपुर
- निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) भारत की कुल जनसंख्या विश्व की कुल जनसंख्या का लगभग 17.5% है
(b) 2001-11 के दशक में भारत की दशकीय – जनसंख्या वृद्धि दर 18.65% रही
(c) उत्तर प्रदेश भारत का न्यूनतम लिंगानुपात वाला राज्य है
(d) प. बंगाल भारत का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है .
- 2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) 2001-11 की अवधि में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर 17.64% है
(b) बिहार में महिला साक्षरता दर सर्वाधिक है
(c) मिजोरम सर्वाधिक साक्षर प्रदेश है
(d) उत्तर प्रदेशन्यूनतम लिंगानुपात वाला प्रदेश है
- 2011 की जनगणना के अनंतिम (Provisional) आंकड़ों के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या कितनी है?
(a) 110.02 करोड़
(b) 115.05 करोड़
(c) 121.02 करोड़
(d) 125.08 करोड़
- 2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार 2001-11 के दशक में भारत की जनसंख्या में कितने प्रतिशत की दशकीय वृद्धि हुई?
(a) 15.56%
(b) 16.46%
(c) 17.64%
(d) 21.54%
- 2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार 2001-11 के दशक में भारत की कुल जनसंख्या में कितनी निरपेक्ष वृद्धि दर्ज की गई?
(a) 15.54 करोड़
(b) 17.64 करोड़
(c) 18.15 करोड़
(d) 21.54 करोड़
- 2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या में 6 वर्ष से कम उम्र की जनसंख्या का हिस्सा कितना है?
(a) 10.05%
(b) 10.75%
(c) 11.57%
(d) 13.12%
- 2011 की जनगणना के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार भारत में पुरुषों की कुल जनसंख्या कितनी है?
(a) 60.65 करोड़
(b) 62.37 करोड़
(c) 65.53 करोड़
(d) 68.32 करोड़
Follow Me
B.Com Ist Year Foreign Trade And Economic Growth Question Answer Notes
[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English
B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi
B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English
B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF
B.Com Ist Year Unemployment Short Study Notes Question Answer
Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech
Leave a Reply