शिक्षण विवादों समस्याओं एंव प्रवृत्तियों के प्रति अभिवृत्ति – Teaching Aptitude Notes
शिक्षण विवादों समस्याओं एंव प्रवृत्तियों के प्रति अभिवृत्ति – Teaching Aptitude Notes :-
Q.1 आज के तनावपूर्ण जीवन में आप अपना मनोरंजन किस प्रकार करना चाहेंगे?
(a) दोस्तों के साथ गपशप करेंगे
(b) खाली समय में खेलेंगे
(c) श्रेष्ठ साहित्य पढ़ेंगे
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(c) श्रेष्ठ साहित्य पढ़ेंगे
Q.2 प्रयत्नों के फलस्वरूप भी जीवन में सफलता न मिलने पर आप क्या करेंगे?
(a) सफलता पाने तक प्रयत्न जारी रखेंगे
(b) भाग्य का लिखा हुआ मानकर सन्तोष कर लेंगे
(c) जीवन लक्ष्यों को सरल बनाने का प्रयत्न करेंगे
(d) तटस्थ रूप से प्रयत्न करेंगे
(d) तटस्थ रूप से प्रयत्न करेंगे
Q.3 जीवन को सफल बनाने के लिये क्या जरूरी है?
(a) पर्याप्त धन-सम्पत्ति
(b) बाल-बच्चे
(c) अच्छा स्वास्थ्य
(d) बहुत लोगों से जान-पहचान
(d) बहुत लोगों से जान-पहचान
Q.4 यदि परिश्रम करने के बाद भी आपको वांछनीय फल नहीं मिलता है तो आप क्या सोचते हैं?
(a) अपने भाग्य को कोसते हैं
(b) आत्महत्या करने की सोचते हैं
(c) आप सोचते हैं कि आज के युग में परिश्रम बेकार है
(d) परिश्रम करने पर ओर अधिक बल देते हैं
परिश्रम करने पर ओर अधिक बल देते हैं
Q.5 आज का छात्र वर्ग दिशाहीन होता जा रहा है जिसका कारण-
(a) माँ-बाप बच्चे पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
(b) अध्यापकों का स्तर गिरता जा रहा है।
(c) व्यवसायिक अवसरों की कमी है।
(d) समाज में भ्रष्टाचार व्याप्त है
(b) अध्यापकों का स्तर गिरता जा रहा है।
Leave a Reply