शिक्षण व्यवसाय के प्रति अभिवृत्ति – Teaching Aptitude Notes

शिक्षण व्यवसाय के प्रति अभिवृत्ति – Teaching Aptitude Notes
शिक्षण व्यवसाय के प्रति अभिवृत्ति - Teaching Aptitude Notes

शिक्षण व्यवसाय के प्रति अभिवृत्ति – Teaching Aptitude Notes :-

शिक्षण व्यवसाय के प्रति अभिवृत्ति – Teaching Aptitude Notes

  • शिक्षण में नवाचारों का महत्व अपार है। नवाचार अर्थात् नयी विचारधारा शिक्षा क्षेत्र में आने के साथ-साथ उन्नति का द्वार भी खोलते हैं। शिक्षण प्रक्रिया में नवाचार लाने से छात्रों की सोचने की क्षमता, समस्या समाधान कौशल, सहजता और संवेदनशीलता में सुधार होता है।
  • शिक्षण में नवाचारों की उपयोगिता कुछ मुख्य तत्वों पर आधारित होती है। पहला तत्व है प्राथमिकता। नवाचारों के माध्यम से छात्रों के मन में जिज्ञासा की भावना जागृत होती है और वे नई-नई चीजों को जानने के लिए उत्सुक होते हैं। दूसरा तत्व है समर्पण। शिक्षक नवाचारों को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित करके छात्रों के मन में स्वीकार्यता की भावना विकसित करते हैं। तृतीय तत्व है अनुभव। नवाचारों के माध्यम से छात्रों को नये अनुभव मिलते हैं और उनकी दृष्टि विस्तृत होती है।
  • शिक्षण में नवाचारों का उदाहरण प्रदान करना और प्रायोगिक गतिविधियों को संचालित करना भी महत्वपूर्ण होता है। यह छात्रों के लिए अधिक स्पष्टता और समझदारी का मार्ग प्रशस्त करता है। नवाचारों के अभ्यास के माध्यम से छात्रों की रचनात्मकता और स्वयंविकास में सुधार होता है जो उनके जीवन के लिए महत्वपूर्ण है।
  • इस प्रकार, नवाचारों का शिक्षण में महत्वपूर्ण स्थान होना चाहिए। शिक्षा क्षेत्र में नवीनतम विचारों, तकनीकों, तथ्यों और पद्धतियों को अपनाकर हम छात्रों को एक संपूर्ण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकते हैं। नवाचारों के माध्यम से हम छात्रों को समस्याओं का समाधान ढूंढने, विचार करने और स्वतंत्रता से सोचने की क्षमता प्रदान करते हैं।

CCC Book Notes PDF Download Free – parultech

  1. शिक्षक का सर्वोच्च कर्तव्य है-

(a) वह अपने समुदाय की सेवा करे

(b) वह प्रधानाचार्य के आदेशों का अनुसरण करे

(c) वह छात्रों का कल्याण करे

(d) वह मित्र शिक्षकों की मण्डली में रहे

  1. पी.टी.ए. (P.T.A.) नामक संस्था से निम्नलिखित का आभास होता है-

(a) प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन

(b) पेरेंट-टीचर एसोसिएशन

(c) प्राइवेट ट्यूटर एसोसिएशन

(d) प्रिंसीपल टीचर एसोसिएशन

  1. निम्नलिखित व्यवसायों में सर्वोच्च सदस्यता किस व्यवसाय की है ?

(a) दन्त चिकित्सकों की

(b) अभियांत्रिकी की

(c) कानूनविदों की

(d) शिक्षकों की

  1. कुछ दशकों पूर्व तक एक माध्यमिक स्तर का शिक्षण प्राथमिक स्तर के शिक्षण से अधिक महत्त्वपूर्ण समझा जाता था, इसका प्रमुख कारण था-

(a) माध्यमिक स्तर पर पाठ्यक्रम अधिक जटिल हो जाता है, अतः शिक्षण स्तर अधिक ऊँचा हो जाता है

(b) माध्यमिक स्तर पर शिक्षक-प्रशिक्षण अधिक जटिल होता है जिससे इस स्तर का महत्व बढ़ जाता है।

(c) माध्यमिक स्तर के शिक्षक का वेतनमान अधिक होता है, इसलिए उसका अधिक सम्मान किया जाता है

(d) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

  1. नैतिक मूल्य नियमावली का अर्थ है-

(a) कुछ निश्चित मापदण्ड जिनका पालन व्यवसाय विशेष में कार्यरत सभी व्यक्ति करते हैं

(b) आदर्शों एवं सिद्धान्तों का सूची- पत्र जिसे किसी व्यवसाय के प्रत्येक सदस्य पर लागू किया जाता है।

(c) ऐसे निश्चित मापदण्ड जिनका अनुमोदन तो उच्च अधिकारी करते हैं, किन्तु पालन निम्न स्तर के कर्मचारी करते हैं।

(d) किसी व्यावसायिक जगत की एक आवश्यक बुराई है

  1. शिक्षकों की नैतिक मूल्य संहिता (कोड ऑफ ऐथिक्स) उन्हें आज्ञा प्रदान करती है—

(a) शिक्षक बालकों से शिक्षण शुल्क लेकर पढ़ाए

(b) शिक्षक कक्षा के बाहर राजनीति में सहभागिता करे

(c) शिक्षक किसी रिक्त स्थान के विज्ञापित होने से पूर्व ही अपना प्रार्थना-पत्र भेज दे

(d) शिक्षक सभी गुप्त बातों को अपने प्रधानाचार्य को बता दें  

  1. एक शिक्षक संगठन के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य सही है ?

(a) इन संगठनों का राजनीतिकरण हो गया है

(b) इन संगठनों में महिला एवं पुरुषों का विभेदीकरण हो गया है

(c) इन संगठनों में सहयोगात्मक रवैया समाप्त हो गया हैं।

(d) इन संगठनों का निर्माण स्थानीय, राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर किया जाता है।

  1. यदि शिक्षण व्यवसाय की तुलना अन्य व्यवसायों से करें, तो इसमें सबसे बड़ी कमी प्रतीत होती है-

(a) इसका प्रशिक्षण स्तर

(b) प्रशिक्षण संस्थान

(c) उत्तम वेतनमान

(d) उचित सामाजिक दृष्टिकोण

  1. वर्तमानकाल में शिक्षक के सम्मान का स्तर आँका जाता है-

(a) एक व्यावसायिक कर्मी से कुछ अधिक

(b) केवल व्यावसायिक कर्मियों के समकक्ष

(c) एक मजदूर के समकक्ष

(d) एक मजदूर एवं व्यावसायिक कर्मी के मध्य की स्केि रूप में

  1. शिक्षकों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कर्तव्य सर्वाधिक अमान्य घोषित किया गया है?

(a) छात्रों के घर पर आतिथ्य ग्रहण करना

(b) छात्रों की देखभाल एवं उन्हें अनुशासित करना

(c) पाठ्य-पुस्तकों का अभिलेख तैयार करना

(d) छात्रों की परीक्षा एवं अंकसूची तैयार करना

  1. प्रायः शिक्षकों के सन्दर्भ में ऐसा माना जाता है कि

(a) वे निम्न आर्थिक स्तर से आते हैं।

(b) वे निम्न धार्मिक प्रवृत्ति वाले होते हैं।

(c) वे अपने विचारों में अधिक संकुचित होते हैं

(d) वे मौलिक राजनीतिक एवं आर्थिक चिन्तन को स्वीकार करते हैं

  1. एक योग्यतम व्यावसायिक योजना निर्माण में निम्नलिखित की आवश्यकता अनुभव की जाती है-

(a) नियुक्ति अवसरों एवं अर्हताओं का पूर्ण ज्ञान

(b) व्यक्ति द्वारा अपने गुण एवं सीमाओं का ध्यान

(c) भारत में विभिन्न स्तरों पर विभिन्न व्यवसायों के खुलने की सम्भावनाएँ

(d) व्यक्ति में कार्य दक्षताएँ तथा उनकी प्रयुक्ति

  1. प्रायः अधिकांश पुरुष शिक्षण व्यवसाय को अपनाने के पक्ष में निम्नलिखित तर्क प्रस्तुत करते हैं- 

(a) आर्थिक सुरक्षा

(b) सामाजिक सेवा

(c) सामाजिक सम्मान

(d) गृह एवं मित्रों का प्रभाव

  1. एक व्यक्ति को निम्नलिखित के सन्दर्भ में अपने व्यवसाय का चयन करना चाहिए-

(a) वे मूल्य जो उसके लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं

(b) वह धनराशि जो वह वेतन के रूप में अर्जित करेगा

(c) वह प्रशिक्षण जिसकी अनिवार्यता है।

(d) वह सुविधा जिसके आधार पर वह तुरन्त व्यवसाय प्राप्त कर लेता है

  1. यदि एक व्यक्ति शिक्षक बनने की महत्वाकांक्षा रखता है, तो उसे अपनी योजना में निम्नलिखित दर्शन का अनुसरण करना चाहिए-

(a) “जहाँ चाह, वहाँ राह”

(b) “जो होना होगा, वह अवश्यम्भावी है”

(c) “उस पुल को पार मत करो, जब तक कि उस तक पहुँच नहीं जाते”

(d) “पहले स्वयं को समझो, फिर कार्य करो”

  1. यदि आपको यह निर्णय करना है कि आप शिक्षण व्यवसाय को चुनें या छोड़ दें, तो इसमें सहयोग निम्नलिखित अनुभव कर सकता है-

(a) बालकों का गृहकार्य एवं परीक्षण करें

(b) छोटे बालकों के साथ कार्य करें

(c) शिक्षा दर्शन का पाठ्यक्रम पढ़ लें

(d) अपने विषय-क्षेत्र के पाठ्यक्रम की पुनरावृत्ति करें

  1. शिक्षकों की नियुक्ति के सन्दर्भ में इस तथ्य का ध्यान रखना चाहिए कि–

(a) इस व्यवसाय में उस प्रत्येक व्यक्ति को प्रवेश दिया जाए जो भी शिक्षण व्यवसाय में रुचि रखता है।

(b) शिक्षकों की कमी को दूर करना

(c) उत्तम व्यक्तियों का शिक्षण व्यवसाय में चयन करना

(d) शिक्षण व्यवसाय का आकार बढ़ाना

  1. शिक्षण व्यवसाय के अभ्यर्थियों का प्राय: एक दुर्बल पक्ष है-

(a) शारीरिक विकलांगता

(b) औसत शैक्षिक उपलब्धियाँ

(c) निम्न स्तर का मानसिक स्वास्थ्य

(d) दुर्बल स्वास्थ्य

  1. यद्यपि शिक्षण व्यवसाय की सफलता अनेक तत्वों पर आश्रित हैं, किन्तु उनमें से सर्वाधिक महत्वपूर्ण तत्व माना जाता है-

(a) मधुर स्वर तथा शुद्ध अभिव्यक्ति

(b) उत्तम सामाजिक पृष्ठभूमि

(c) अतिरिक्त आय का स्रोत

(d) सम्पूर्ण जीवन में उत्तम शैक्षिक उपलब्धि

  1. एक प्रजातांत्रिक कक्षा वह है, जिसमें

(a) सभी निर्णय छात्रों द्वारा सामूहिक रूप से लिए जाते हैं।

(b) शिक्षक की अनुमति के बिना छात्र निर्णय लेने में असमर्थ होते हैं

(c) शिक्षक एक पृथक् समूह के रूप में होता है। तथा कक्षा के निर्णयों को प्रभावित नहीं करता है

(d) शिक्षक छात्र दोनों सहकारिता के आधार पर पारस्परिक हित लाभ के लिए उचित निर्णय लेते हैं

  1. एक प्रजातांत्रिक शिक्षक का प्रमुख कार्य है—

(a) छात्रों को पाठ्यक्रम के सन्दर्भ में समुन्नत करना

(b) छात्रों के अनुशासन सम्बन्धी नियमों का निर्माण करना

(c) छात्रों को अधिकाधिक स्वनिर्देशन की ओर प्रेरित करना

(d) छात्रों में नेतृत्व भावना की खोज करना तथा उसका विकास करना

  1. यदि शिक्षण के दौरान छात्रों को कुछ भी याद नहीं हुआ या सीखा है, तो यह कहा जाएगा कि-

(a) शिक्षण नहीं हुआ

(b) अध्ययन नहीं किया

(c) परीक्षा नहीं ली गयी

(d) गृहकार्य नहीं दिया गया

  1. शिक्षक का प्राथमिक कर्तव्य है-

(a) एक सर्विस स्टेशन सहायक की तरह जो छात्रों को अनेकानेक प्रकार के ज्ञान से पूर्ण करता है

(b) एक मन्त्री की तरह जो छात्रों की व्यक्तिगत एवं आध्यात्मिक आवश्यकताओं की पूर्ति करता है

(c) एक पथ-प्रदर्शक की तरह जो छात्रों के अधिकाधिक विकास के पथ को प्रशस्त करता है

(d) एक निर्देशक की तरह जो कक्षा में छात्रोपयोगी अनुभवों का चयन एवं व्यवस्था करता है

  1. एक शिक्षक के रूप में हमें अपने कार्य के बारे में निम्नलिखित तथ्य के सन्दर्भ में विचार करना चाहिए —

(a) सुव्यवस्थित मानसिक व्यायाम

(b) विषय-वस्तु पर एकाधिकार

(c) श्रवण पाठों की स्मृति

(d) बालक की वृद्धि एवं विकास

  1. एक प्रजातांत्रिक कक्षा में शिक्षक का निम्नलिखित दायित्व है-

(a) छात्रों को पूर्ण स्वतन्त्रता प्रदान करना

(b) छात्रों को कई विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुनने की छूट प्रदान करना

(c) छात्रों को यह बताना कि बौद्धिक चयन कैसे किया जाना है

(d) छात्रों को बौद्धिक चयन कार्यों में निपुण बनाना

शिक्षण व्यवसाय के प्रति अभिवृत्ति - Teaching Aptitude Notes
शिक्षण व्यवसाय के प्रति अभिवृत्ति – Teaching Aptitude Notes
  1. शिक्षाशास्त्रियों की मान्यता है कि शिक्षण में सर्वाधिक चुनौती निहित रहती है-

(a) शिक्षकों द्वारा उचित परिश्रम की प्राप्ति

(b) छात्रों को विकासात्मक कार्यों के लिए स्वनिर्देशित करना

(c) शिक्षकों के व्यक्तिगत विकास की देखभाल करना

(d) शिक्षक व्यवसाय में सुरक्षात्मक भावनाएँ जाग्रत करना

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन शिक्षक की सर्वोत्तम कक्षीय स्थिति की ओर संकेत करता है ?

(a) वह कक्षा का चेयरमेन है

(b) वह कक्षा-समूह का निर्देशक है

(c)- यह कक्षा का ही एक सदस्य है

(d) वह कक्षा का प्रभुत्ववादी शासक है।

  1. शिक्षण को प्रमुख रूप से ऐसी प्रक्रिया माना जाता है-

(a) जो छात्रों का दिशा-निर्देशन करती है।

(b) जो छात्रों से प्रश्न पूछकर उनके उत्तरों का मूल्यांकन करती है

(c) जिसमें छात्रों के स्मृत पाठों को श्रवण किया जाता है

(d) जो छात्रों के विचारों को परिपक्व करती है।

  1. आधुनिक शिक्षक से निम्नलिखित कार्य को कदापि आशा नहीं की जाती है कि-

(a) वह अनेक पाठ्य सहगामी क्रियाओं का अकेले ही सम्पादन करेगा

(b) विद्यालय का उत्तम प्रचारक

(c) ज्ञान का विश्वकोष

(d) एक कमेटी का परामर्शक

  1. हॉल में छात्रों का पर्यवेक्षण करना निम्नलिखित में से किसका तात्कालिक कर्तव्य माना जा सकता है ?

(a) प्रधानाचार्य का

(b) समस्त शिक्षकों का

(c) केवल हॉल पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त किए गए शिक्षकों का

(d) छात्र मॉनीटरों का

[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English 

B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi

B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English

B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF

  1. एक उत्तम शिक्षक को निम्नलिखित कार्य करना चाहिए—

(a) कक्षा में विवादास्पद विषयों के सन्दर्भ में अपना मत गुप्त रखे

(b) कक्षा में राजनीतिक विवादों से जहाँ तक सम्भव हो, बचने का उपाय करे

(c) समुदाय के अधिकांश लोगों का जिधर रुख हो उन्हीं विचारों का अनुसरण करे

(d) उपर्युक्त में से कोई भी सत्य नहीं है

  1. नवनियुक्त शिक्षक के रूप में आपका सर्वप्रमुख दायित्व होगा-

(a) अपने प्रशिक्षण के सन्दर्भ में लागू पाठ्यक्रम में हेर-फेर करना

(b) अन्य शिक्षक साथियों के शिक्षण दर्शन में सुधार करना

(C) अपने शिक्षक साथियों को सहयोग प्रदान करना चाहे मतों में पर्याप्त अन्तर क्यों न ह

(d) अपने काम से काम रखना, शेष की चिन्ता न करना

  1. अधिकांश विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाओं का भार आता है—

(a) बुजुर्ग एवं अनुभवी शिक्षकों पर

(b) अधिकांश सभी शिक्षकों पर

(c) नवनियुक्त शिक्षकों पर

(d) कम कक्षा लेने वाले शिक्षकों पर

  1. प्रायः माता-पिता यह चाहते हैं कि उनके बालकों के शिक्षकों में निम्नलिखित गुण आवश्यक रूप से निहित हो-

(a) छात्रों के मूल्यांकन में निष्पक्षता

(b) विषय-वस्तु पर एकाधिकार

(c) उनके बालकों में संवेदनशील रुचि

(d) कक्षा में कठोर अनुशासन

  1. नवनियुक्त शिक्षक के लिए उपयोगी हिदायत है—

(a) प्रथम दिन से ही वह अपनी कक्षा के प्रभावी छात्र समूह की स्थायी सदस्यता ग्रहण कर ले  

(b) जब तक वह अपनी कक्षा के नियंत्रण में पूर्ण सिद्धहस्त न हो अन्य कार्यों से स्वयं को मुक्त करा ले

(c) छात्रों को पहले दिन से ही उनके व्यक्तिगत नामों से पुकारे

(d) जब तक वह विद्यालय राजनीति को भली-भाँति न भाँप ले, अन्य शिक्षक साथियों से कोई मित्रता न करे

  1. शैक्षिक रूप से छात्र निम्नलिखित शिक्षक की कक्षा में सर्वाधिक कष्ट प्राप्त करते हैं-

(a) शिक्षक जो संवेगात्मक असन्तुलन का  शिकार है

(b) शिक्षक जिसका विषय-वस्तु पर आंशिक अधिकार है

(c) शिक्षक जो अपनी विषय-वस्तु को एकीकृत तथा छात्रों के स्तर पर समन्वीकृत नहीं कर पाता है।

(d) जो अपने अधिकारी से प्रायः असन्तुष्ट बना रहता है

  1. शिक्षण कार्य में सफलता का द्योतक है-

(a) छात्रों की तैयारी

(b) शिक्षक का व्यक्तित्व

(c) कक्षा का आकार

(d) शिक्षक का ज्ञान

  1. प्राय: पुरुष शिक्षकों की अपेक्षा महिला शिक्षिकाएँ निम्नलिखित शिक्षा स्तर के विद्यालयों में अधिक पाई जाती हैं—

(a) प्राथमिक

(b) उच्च प्राथमिक

(c) जूनियर हाई स्कूल

(d) माध्यमिक स्तर

  1. सभी शिक्षकों का सामूहिक रूप से मानसिक झुकाव पाया जाता है-

(a) निराशावादी

(b) मौलिकतापूर्ण

(c) उदारवादी

(d) संकुचित एवं पुरातन

  1. सामाजिक-आर्थिक स्तर के सर्वेक्षण से ज्ञात होता है कि प्रायः शिक्षक आते हैं

(a) निम्न स्तर से

(b) निम्नतम स्तर से

(c) मध्यम निम्न स्तर से

(d) उच्च मध्य स्तर से

  1. वे शिक्षक प्रसन्न रहते हैं, जोकि—

(a) व्यवसाय के प्रति पूर्ण समर्पित हैं

(b) अपने कार्य को न्यूनतम प्रयास से सम्पन्न करते हैं

(c) शिक्षण कार्य पसन्द तो करते हैं, किन्तु  अनेकानेक प्रकार की रुचियाँ रखते हैं।

(d) प्रबन्धकों से अपने अधिकारों के लिए सदैव झगड़ते रहते हैं

शिक्षण व्यवसाय के प्रति अभिवृत्ति – Teaching Aptitude Notes

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन शिक्षण सफलता के लिए सर्वाधिक अनिवार्य है ?

  (a) शिक्षण के साथ-साथ कोई अंशकालिक कार्य किया जाए, ताकि आमदनी उत्तम हो सके

(b) शिक्षक को महाविद्यालय में अनेक शैक्षिक सम्मान प्राप्त हुए हों

(c) शिक्षक की सामाजिक-आर्थिक स्थिति उत्तम हो

(d) शिक्षक का भाषा ज्ञान उत्तम हो

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन अधिकांश शिक्षकों पर लागू नहीं होता है ?

(a) वे प्रायः मध्यम वर्ग से आते हैं

(b) वे उच्च बौद्धिक योग्यता रखते हैं

(c) वे स्नातक की उपाधि रखते हैं

(d) वे राजनीतिक विचारों में उन्मुख होते हैं।

  1. शिक्षक हड़ताल के विरुद्ध प्रमुख तर्क प्रस्तुत किया जाता है–

(a) शिक्षकों की हड़ताल प्रायः असफल हो जाती है

(b) शिक्षकों के वेतनमानों में उत्तरोत्तर शीघ्र वृद्धि होती है

(c) शिक्षकों को अपनी सेवा शर्तों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए

(d) जनता शिक्षकों से सहानुभूति रखती है

  1. वर्तमान समय में ऐसी आशा व्यक्त की जाती है कि शिक्षकों को आज्ञा प्रदान की जानी चाहिए-

(a) सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान की

(b) सार्वजनिक स्थलों पर कानून सम्मत तरीके से जुआ खेलने की

(c) शिक्षकों को जीवनयापन की सामान्य, सन्तुलित

(d) ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षकों को अधिक नियम मानने की


B.Sc Course Details In Hindi – Full Form, Fees, Admission, Syllabus

Bsc Agriculture All Semester ICAR Books Notes PDF – Download Free

B.Tech Syllabus, Books, PDF, Notes All Semester Download Free


Follow Me

Facebook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*