B.Com 3rd Year Verification & Valuation of Assets & Liabilities Auditing MCQ

B.Com 3rd Year Verification & Valuation of Assets & Liabilities Auditing MCQ :- Hii friends this site is a very useful for all the student. you will find B.Com 3rd Year all the Question Paper Study Material Question Answer Examination Paper Sample Model Practice Notes PDF MCQ (Multiple Choice Questions) available in our site. parultech.com. Topic Wise Chapter wise Notes available. If you agree with us, if You like the notes given by us, then please share it to all your Friends. If you are Confused after Visiting our Site Then Contact us So that We Can Understand You better.



  1. सम्पत्तियों के सत्यापन से आशय है : 

(A) सम्पत्तियों का मूल्यांकन

(B) सम्पत्तियों के स्वामित्व की जाँच 

(C) सम्पत्तियों के स्वत्व, विद्यमानता एवं अधिग्रहण की जाँच

(D) उपर्युक्त सभी 

  1. निम्नलिखित में से सम्पत्तियों के सत्यापन का उद्देश्य नहीं है :

(A) स्वामित्व एवं स्वत्वाधिकार की जाँच करना 

(B) अधिग्रहण, ग्रहणाधिकार एवं प्रभार सम्बन्धी जाँच करना

(C) अधिनियम की अनुपालना करना 

(D) कपट एवं अनियमितता ज्ञात करना 

  1. एक अंकेक्षक द्वारा सम्पत्तियों के सत्यापन का उद्देश्य है :

(A) सम्पत्तियों के अस्तित्व की जाँच करना 

(B) उस मूल्य की जाँच करना जिस पर सम्पत्तियाँ लेखा पुस्तकों में दिखलायी गयी हैं 

(C) सम्पत्तियों के स्वामित्व अथवा उनको प्राप्त करने के अधिकार की जाँच करना ।

(D) उपर्युक्त सभी 

  1. निम्नलिखित में से किसके भौतिक सत्यापन की आवश्यकता नहीं होती :

(A) रहतिया के 

(B) प्लाण्ट के 10 

(C) ख्याति के 

(D) फुटकर औजार के 

  1. एक अंकेक्षक दायित्वों की जाँच में देखता है कि :

(A) सभी दायित्व स्पष्ट रूप से चिढे में दिखाए गए हैं 

(B) सभी दायित्व संस्था से सम्बन्धित हैं

(C) सभी दायित्व सही एवं अधिकृत हैं 

(D) उपर्युक्त सभी का 

  1. निम्नलिखित में से किस मामले में यह निर्णय दिया गया है कि अंकेक्षक को सत्यापन के सम्बन्ध में पूरी सावधानी व ईमानदारी से कार्य करना चाहिए अन्यथा वह लापरवाही के लिए दोषी ठहराया जाएगा : 

(A) लन्दन ऑयल स्टोरेज कम्पनी बनाम सीअर हसलक एण्ड कम्पनी (यू०के०) 

(B) सरकार बनाम जी०एम० ओका 

(C) दी रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनीज बनाम पी०एम० हेगड़े

(D) उपरोक्त सभी 

  1. “सम्पत्तियों के उपयोगिता काल में उनके प्रारम्भिक मूल्यों को समान रूप में बाँटना ही मूल्याकन कहलाता है।” यह कथन है :

(A) विलियम्स का 

(B) लंकास्टर का 

(C) बॉटलीबॉय का 

(D) डब्ल्यू. विग का 

  1. सामान्यतया सम्पत्तियों को कितने भागों में बाँटा जाता है : 

(A) 2 

(B) 3

(C) 4 

(D) 5

  1. पूर्ण जाँच करने के बाद भी यदि अंकेक्षक को मूल्यांकन के सम्बन्ध में कोई सन्देह रहता है । उसे इसका उल्लेख करना चाहिए : 

(A) सचिव से 

(B) प्रबन्धक से

(C) अपनी रिपोर्ट में 

(D) इनमें से कोई नहीं 

  1. मूल्यांकन है : 

(A) सत्यापन का ही एक तत्व

(B) सत्यापन का ही एक तत्व एवं आवश्यक भाग 

(C) सत्यापन का विकल्प

(D) इनमें से कोई नहीं 

  1. क्षयी सम्पत्तियों से आशय ऐसी सम्पत्तियों से है :

(A) जिनके मूल्य में कमी आती है 

(B) निरन्तर प्रयोग के कारण जिनके मूल्य में कमी आती है। 

(C) जिनका बाजार मूल्य कम हो जाता है 

(D) इनमें से कोई नहीं

  1. अवशिष्ट मूल्य का सम्बन्ध है : 

(A) प्लाण्ट एवं मशीन से ।

(B) रहतिया से 

(C) ख्याति से

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी बनावटी सम्पत्ति है? 

(A) ख्याति

(B) कृत्यस्वाम्य (प्रतिलिप्याधिकार) 

(C) प्रारम्भिक व्यय

(D) इनमें से कोई नहीं 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी चल सम्पत्ति है?

(A) मशीन 

(B) रहतिया… 

(C) भवन 

(D) पेटेण्ट्स 

  1. ऋणपत्रों के निर्गमन पर कटौती है :

(A) चालू सम्पत्ति 

(B) क्षयी सम्पत्ति 

(C) अदृश्य सम्पत्ति 

(D) कृत्रिम सम्पत्ति 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी सम्पत्ति अमूर्त है?

(A) भूमि 

(B) विनियोग 

(C) एकस्व 

(D) प्रारम्भिक व्यय 

  1. रहतिये (स्कन्ध) का मूल्यांकन किया जाता है : 

(A) लागत मूल्य पर

(B) बाजार मूल्य पर 

(C) लागत व बाजार मूल्य में जो कम है उस पर 

(D) लागत मूल्य में से ह्रास घटाकर 

  1. किस सम्पत्ति का मूल्यांकन लागत मूल्य या बाजार मूल्य (जो दोनों में कम हो) पर किया जाता है : 

(A) उपस्कर 

  1. B) भवन

(C) मशीन 

(D) स्कन्ध 

  1. औसत लाभ विधि सम्बन्धित होती है-

(A) स्टॉक के मूल्यांकन से ।

(B) ख्याति के मूल्यांकन से 

(C) अंशों के मूल्यांकन से TOO 

(D) किसी से नहीं 

  1. लंदन ऑयल स्टोरेज कम्पनी लि. बनाम सियर हॉसलक एण्ड कम्पनी (1904) का विवाद निम्नलिखित में किससे सम्बन्धित है? 

(A) सम्पत्तियों का सत्यापन

(B) सम्पत्तियों का मूल्यांकन 

(C) दायित्वों का सत्यापन

(D) इनमें से कोई नही 

  1. सत्यापन का आधार है : 

(A) भौतिक निरीक्षण

(B) प्रलेखीय प्रमाण

(C) उपरोक्त दोनों (A) एवं (B) 

(D) इनमें से कोई नहीं 

  1. व्यवसाय की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा संचय उपयोगी है? ‘

(A) विशेष संचय 

(B) गुप्त संचय । 

(C) साधारण संचय 

(D) शोधन कोष 

  1. मूल्यांकन, एक अंग है :

(A) प्रमाणन का

(B) सत्यापन का 

(C) आन्तरिक नियंत्रण का

(D) इनमें से कोई नहीं 

  1. “अंकेक्षक मूल्यांकक नहीं है।” यह कथन किसका है? 

(A) जोसेफ लंकास्टर का

(B) डी. पौला का गानकीपक 

(C) स्पाइसर एवं पैगलर का

(D) जे.आर. बाटलीबॉय का 

  1. निम्न में से किस मामले में यह निर्णय दिया गया था कि अंकेक्षक मूल्यांकन नहीं है: 

(A) मैक्सन एण्ड रोबिन्स

(B) किंगस्टन कॉटन मिल्स 

(C) यूनियन बैंक लिमिटेड, इलाहाबाद

(D) लन्दन एण्ड जनरल बैंक 

  1. सत्यापन तथा मूल्यांकन दोनों-

(A) एक ही बात है

(B) अलग-अलग हैं

(C) एक दूसरे के पूरक हैं

(D) इनमें से कोई नहीं 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थायी सम्पत्ति है?

(A) फर्नीचर 

(B) देनदार

(C) प्राप्य विपत्र 

(D) रहतिया

  1. चालू सम्पत्ति व्यापार में रहती है : 

(A) लम्बी अवधि के लिए

(B) मध्यम अवधि के लिए 

(C) अल्पकाल के लिए

(D) उपर्युक्त सभी 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी चालू सम्पत्ति है : __

(A) व्यापारिक रहतिया 

(B) देनदार 

(C) कच्चा माल 

(D) उपर्युक्त सभी 

  1. कोई व्यवसाय खरीदने पर क्रय की गई ख्याति का मूल्यांकन किया जाना चाहिए :

(A) क्रय प्रसंविदे के आधार पर / 

(B) बाजार मूल्य पर 

(C) प्रबन्धकों के निर्देशों पर

(D) इनमें से कोई नहीं 

  1. उत्पादित वस्तु के किसी नाम या चिन्ह का सरकार से रजिस्ट्रेशन करवाना कहलाता है : ___

(A) पेटेन्ट / 

(B) ट्रेडमार्क 

(C) कॉपीराइट 

(D) पंजीयन 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी अमूर्त सम्पत्ति है : 

(A) ख्याति 

(B) पेटेन्ट

(C) लाइसेन्स 

(D) उपरोक्त सभी 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी कृत्रिम सम्पत्ति है? 

(A) प्रारम्भिक व्यय

(B) आस्थगित आगम व्यय 

(C) अंशों के निर्गमन पर कटौती

(D) उपर्युक्त सभी 

  1. अंकेक्षक ……… है : 

(A) एक मूल्यांकक

(B) मूल्यांकक नहीं 

(C) विशेषज्ञ

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी अदृश्य सम्पत्ति है? 

(A) पेटेन्ट ।

(B) पूर्वदत्त व्यय 

(C) प्रारम्भिक व्यय

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी कृत्रिम सम्पत्ति है? 

(A) ख्याति

(B) कॉपीराइट 

(C) प्रारम्भिक व्यय

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

  1. हस्तस्थ विनियोग का सत्यापन करना चाहिए : 

(A) विनियोग की सूची से

(B) चिट्टे से 

(C) प्रतिभूतियों के निरीक्षण से

(D) बैंक से प्राप्त प्रमाणपत्र से 

  1. प्रत्यक्ष पुष्टि प्रक्रिया लागू की जा सकती है : 

(A) केवल देनदार के लिए

(B) केवल लेनदार के लिए 

(C) दोनों के लिए

(D) कोई नहीं 

  1. प्रारम्भिक व्ययों में शामिल होते हैं : 

(A) मुद्रण की लागत

(B) वैधानिक व्यय 

(C) अभिगोपन कमीशन

(D) उपरोक्त (A) व (B) दोनों 

  1. सम्पत्तियों के सत्यापन में जाँच की जाती है : 

(A) सम्पत्ति के मूल्य की

(B) सम्पत्ति पर प्रभार की 

(C) सम्पत्ति की विद्यमानता की

(D) उपरोक्त सभी 

  1. अंकेक्षक द्वारा सम्पत्तियों के मूल्यांकन के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सही है :

(A) अंकेक्षक मूल्यांकनकर्ता नहीं है 

(B) अंकेक्षक मूल्यांकनकर्ता है

(C) अंकेक्षक का कार्य स्टॉक की गणना करना है 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

  1. भूमि का मूल्यांकन किया जाता है : 

(A) लागत मूल्य पर

(B) बाजार मूल्य पर 

(C) लागत व बाजार मूल्य जो दोनों में अधिक है उस पर 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी अदृश्य सम्पत्ति है : 

(A) व्यापार चिन्ह 

(B) प्रारम्भिक व्यय 

(C) विकास व्यय

(D) सभी 

  1. मूल्यांकन का कार्य किया जाता है :

(A) सचिव द्वारा 

(B) अंकेक्षक द्वारा

(C) प्रबन्धक द्वारा 

(D) कर्मचारी द्वारा 

  1. मूल्यांकन की आन्तरिक मूल्य विधि सम्बन्धित है:

(A) स्टॉक से 

(B) स्थायी सम्पत्तियों से 

(C) अंश से 

(D) इनमें से कोई नहीं 

  1. “स्टॉक अधिकतर लागत मूल्य या बाजार मूल्य जो भी दोनों में कम हो, पर मूल्यांकित किया जाता है।” यह कथन है :

(A) डी. पौला 

(B) हेनरी फेयोल 

(C) पीगू . 

(D) हेन्स 

  1. कच्चे माल का मूल्यांकन किस मूल्य पर होता है :

(A) लागत मूल्य पर, 

(B) क्रय मूल्य पर 

(C) बाजार मूल्य पर 

(D) इनमें से कोई नहीं 

  1. ट्रेडमार्क को चिट्ठे के किस पक्ष में दिखाया जाता है :

(A) सम्पत्ति पक्ष में, 

(B) दायित्व पक्ष में 

(C) दोनों पक्षों में 

(D) नहीं दिखाया जाता 

  1. निम्नलिखित में कौन क्षयी सम्पत्ति है?

(A) कोयले की खान 

(B) उपस्कर (फर्नीचर) 

(C) ख्याति 

(D) रोकड़ 

  1. उद्धृत मूल्य सम्बन्धित होता है : 

(A) स्टाक से 

(B) अंश से

(C) ख्याति से 

(D) इनमें से कोई नहीं 

  1. ‘मूल्यांकन के उच्चतम मूल्य पहले निर्गमन (HIFO)’ विधि का प्रयोग होता है :

(A) जब सामग्री का मूल्य बढ़ रहा हो 

(B) जब सामग्री का मूल्य घट रहा हो 

(C) जब सामग्री का मूल्य स्थिर हो

(D) इनमें से कोई नहीं 

  1. पशुओं के मूल्य के सम्बन्ध में अंकेक्षक को प्रमाण-पत्र लेना चाहिए : __

(A) प्रबन्धकों से 

(B) विशेषज्ञों से 

(C) सचिव से 

(D) इनमें से कोई नहीं 

  1. पशुओं का मूल्यांकन करना चाहिए : __

(A) अनुमानित आयु विधि से

(B) औसत आयु विधि से 

(C) पुनर्मूल्यांकन विधि से

(D) इनमें से कोई नहीं 

  1. फुटकर औजारों का मूल्यांकन किया जाता है : 

(A) पुनर्मूल्यांकन विधि से

(B) लागत मूल्य पर 

(C) बाजार मूल्य पर

(D) इनमें से कोई नहीं 

  1. पहले आने और पहले जाने वाली (FIFO) पद्धति में स्टॉक का मूल्यांकन किया जाता है : –

(A) बाद में क्रय किए गए माल के मूल्य के आधार पर 

(B) पहले क्रय किए गए माल के मूल्य के आधार पर 

(C) वास्तविक लागत पर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

  1. संदिग्ध दायित्वों की रकम को चिट्टे में दिखाया जाता है : 

(A) सम्पत्ति पक्ष में

(B) दायित्व पक्ष में

(C) नोट के रूप में

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा सम्भाव्य दायित्व है :

(A) भुने हुए प्राप्य बिलों के लिए दायित्व 

(B) जमानत के लिए दायित्व 

(C) दूसरी कम्पनियों में अंशों पर न माँगी गई राशि

(D) उपर्युक्त सभी

  1. दायित्वों तथा सम्पत्तियों का अधिक अथवा कम मूल्यांकन किस कारण होता है :

(A) सैद्धान्तिक त्रुटियाँ 

(B) लिपिकीय अशुद्धि

(C) खातों का कपटपूर्ण परिचालन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. स्टॉक का गलत मूल्यांकन प्रभावित करता है।

(A) लाभ-हानि खाते को

(B) चिट्ठे को 

(C) उपर्युक्त (A) तथा (B) दोनों

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित में से किस मामले में यह निर्णय दिया गया कि स्टॉक की वास्तविक गणना एवं जाँच करना अंकेक्षक का कर्तव्य है :

(A) मैक्सन एण्ड रॉबिन्स

(B) किंगस्टन कॉटन मिल 

(C) यूनियन बैंक लिमिटेड, इलाहाबाद 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

  1. यदि रहतिये का मूल्यांकन वास्तविक मूल्य से कम पर किया जाता है तो इसका प्रभाव होता है : 

(A) कम लाभ

(B) गुप्त संचय का निर्माण 

(C) अंशों के बाजार मूल्य में कमी 

(D) उपरोक्त सभी 

  1. अशुद्धियाँ एवं गबन की सम्भावनाएँ किसमें अधिक होती हैं : 

(A) रोकड़ 

(B) माल

(C) देनदार 

(D) प्राप्य बिल 

  1. जब एक वर्ष में अन्तिम स्टॉक में गड़बड़ी करके लाभ को अधिक दिखाया जाता है तो उससे अगले वर्ष के लाभ में होगी : 

(A) कमी

(B) वृद्धि 

(C) कोई प्रभाव नहीं

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

  1. सामग्री में सम्मिलित है :

(A) कच्चा माल 

(B) फुटकर औजार 

(C) उपोत्पाद 

(D) उपरोक्त सभी 

  1. चल सम्पत्तियों का मूल्यांकन किया जाता है : 

(A) लागत पर

(B) बाजार मूल्य पर 

(C) लागत या बाजार मूल्य में से जो कम हो 

(D) लागत से ह्रास घटाकर 

  1. साज-सज्जा का तात्पर्य है : 

(A) व्ययों की कटौती से ।

(B) बर्बादी की रोक से 

(C) सम्पत्तियों के कम मूल्यांकन से 

(D) सम्पत्तियों के अधिमूल्यन से 

  1. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध सम्पत्तियों के मूल्यांकन, स्वामित्व, स्वत्वाधिकार, विद्यमानता और अधिकार की जांच से है ?

(A) प्रमाणन 

(B) सत्यापन 

(C) आन्तरिक जांच 

(D) नैत्यक जांच 

  1. गलत आधार पर किया गया सम्पत्तियों का मूल्यांकन है : 

(A) व्यवस्था (तांत्रिक) अशुद्धि

(B) सैद्धान्तिक अशुद्धि 

(C) लिपिकीय अशुद्धि

(D) क्षतिपूरक अशुद्धि 

  1. निम्नलिखित में कौन सम्भाव्य दायित्व है :

(A) भुनाये गये बिलों पर दायित्व

(B) जमानत के लिए दायित्व 

(C) वायदे के सौदों पर हानि के लिए दायित्व 

(D) उपरोक्त सभी 

  1. मूल्यांकन का आधार है :

(A) सत्यापन 

(B) प्रमाणन 

(C) विपणन

(D) उपरोक्त सभी  

  1. सम्पत्तियों के सत्यापन में सम्मिलित होता है :

(A) सम्पत्तियों का भौतिक सत्यापन 

(B) सम्पत्तियों के मूल्यों का सत्यापन

(C) सम्पत्तियों के स्वामित्व का सत्यापन 

(D) उपरोक्त सभी 

  1. निम्नलिखित में कौन सा कथन सत्य है :

(A) सत्यापन, मूल्यांकन का एक भाग है 

(B) मूल्यांकन, सत्यापन का एक भाग है

(C) मूल्यांकन, सत्यापन का भाग नहीं है 

(D) अंकेक्षक एक मूल्यांकनकर्ता है 

  1. निम्नांकित में कौन अस्थायी सम्पत्ति नहीं है :

(A) ख्याति 

(B) पूर्वदत्त व्यय 

(C) स्कन्ध

(D) देनदार  

  1. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है :

(A) सत्यापन एवं मूल्यांकन दोनों एक ही चीजें हैं 

(B) सत्यापन, मूल्यांकन का एक भाग है 

(C) मूल्यांकन, सत्यापन का भाग नहीं है 

(D) मूल्यांकन, सत्यापन का आधार है

  1. “यद्यपि अंकेक्षक मल्यांकक नहीं है, फिर भी सम्पत्तियों व दायित्वों के उचित मूल्यांकन से उसका घनिष्ठ सम्बन्ध है” यह निर्णय निम्नलिखित में से किस मामले में दिया गया था: 

(A) द आयरिश वूलन क. लि.

(B) द किंग्सटन कॉटन मिल्स लि. 

(C) सन एण्ड रोबिन्स इनकॉरपोरेटेड 

(D) इनमें से कोई नहीं 

  1. क्रय वापसी का सत्यापन किया जाना चाहिए: 

(A) क्रय नोट से

(B) क्रेडिट नोट से 

(C) माल आवक बही से

(D) रोकड़ बही से 

  1. बागान सम्बन्धी उत्पादों का मूल्यांकन किया जाता है: 

(A) लागत पर

(B) बाजार मूल्य पर 

(C) लागत या बाजार मूल्य में जो कम हो 

(D) बाद में वसूली जाने वाली शुद्ध रकम से 

  1. स्थायी सम्पत्तियों के मूल्यांकन का सामान्य स्वीकृत आधार है: 

(A) प्रतिस्थापन लागत 

(B) शुद्ध प्राप्य मूल्य

(C) हास घटाकर ऐतिहासिक लागत 

(D) लागत या बाजार मूल्य दोनों में जो भी कम हो 

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा मद कैश बुक और पास बुक के अनुसार बैंक बैंलेस के बीच अन्तर होने का कारण नहीं हैं: 

(A) कैश बुक में कोंट्रा एंट्री न होना 

(B) चैक जमा किए गये किन्तु अब तक क्लियर नहीं हुए 

(C) कैश बुक के कैश कॉलम में एक एन्ट्री का न होना

(D) चैक जारी होना किन्तु भुगतान के लिए प्रस्तुत न होना 

  1. दिया गया है :

कुल सम्पत्तियाँ = 8,00,000 रू. चालू दायित्व = 2,00,000 रू. अंशों की संख्या = 40,000  अंश का अंकित मूल्य = 10 रू. तो प्रति अंश मूल्य होगा : 

(A) 10 रू. 

(B) 15 रू.

(C) 20 रू.

(D) इनमें से कोई नहीं 

  1. यदि व्यवसाय की औसत पूँजी 5,00,000 रू., औसत वार्षिक आय 80,000 रू. तथा सामान्य प्रत्याय दर 10% है। तो पूंजीकरण विधि से मूल्यांकित ख्याति की राशि होगी : 

(A) 8,00,000 रू. 

(B) 3,00,000 रू. 

(C) 50,000 रू.

(D) 30,000 रू.


Follow Me

Facebook

B.Com Ist Year Foreign Trade And Economic Growth Question Answer Notes

[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English

B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi

B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English

B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF

B.Com Ist Year Unemployment Short Study Notes Question Answer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*