B.ed National Independence Movement Entrance Exam Study Material Notes MCQ
B.ed National Independence Movement Entrance Exam Study Material Notes MCQ :- If you are searching for Study Martial to crack UP B.Ed Entrance Exam then now your search is over. Here you will find B.ed Entrance Exam Notes Books PDF all the syllabus available in this site Topic wise like Indus Valley Civilization, Vedic Culture, Mahajanapada period, Mauryan period, Post-Mauryan period, Sangam period, Gupta period, post-Gupta period, Sultanate period, Bhakti movement Vijayanagara Empire, Mughal Empire, Maratha kingdom All topic Question Notes Books Study Material avialable.

Table of Contents
राष्ट्रीय स्वतन्त्रता आन्दोलन
स्वतंत्रता आंदोलन
किस सैनिक ने 1857 का विद्रोह आरंभ किया
-मंगल पांडे
1857 ई० का विद्रोह कहाँ से प्रारंभ हुआ
-बैरकपर से
1857 ई० के विद्रोह में किसने अपना बलिदान सबसे पहले दिया
-मंगल पांडे
1857 के विद्रोह का कानपुर में नेतृत्व किसने किया
-तात्यां टोपे।
1857 ई० के विद्रोह की महत्वपूर्ण विशेषता क्या थी
-हिन्दू-मुस्लिम एकता
1857 ई० के विद्रोह का मुख्य कारण क्या था
-चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग
बेगम हजरत महल ने किस स्थान पर 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किया
-लखनऊ .
1857 ई० के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था
-लॉर्ड कैनिंग
रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था
-मणिकर्णिका
बिहार में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया
-नेता कुँवर सिंह
नेता कुँवर सिंह की मृत्यु कब हुई
-9 मई, 1858 ई०
1857 ई० का विद्रोह किस उर्दू कवि ने देखा था
-मिर्जा गालिव
1857 ई० के विद्रोह को किसने षड़यंत्र’ की संज्ञा दी
-जेम्स आऊट्रम व डब्लू टेलर
इलाहाबाद को किसने आपातकालीन मुख्यालय बनाया
-लॉर्ड कैनिंग
‘गडकारी विद्रोह का केन्द्र कौन-सा था-
कोल्हापुर
किस इतिहासकार ने 1857 ई० के विद्रोह को ‘स्वतंत्रता की पहली लड़ाई कहा था
-वी०डी० सावरकर
1857 ई० के विद्रोह की असफलता के बाद बहादुरशाह || को किस स्थान पर निर्वासित किया गया
रंगून
किसकी वीरता से प्रभावित होकर ब्रिटिश अधिकारी। ह्यरोज ने कहा कि भारतीय क्रांतिकारियों में यह अकेली मर्द है
-लक्ष्मीबाई
1857 ई० की क्रांति का चिन्ह क्या निश्चित किया गया
-कमल व चपाती।
सामाजिक एवं धार्मिक आंदोलन
“ब्रह्म समाज’ की स्थापना कब हुई –
1828 ई०
‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा और कहाँ की गई
-कलकत्ता में, राजा राममोहन राय
आधुनिक भारत में हिन्दू धर्म के सुधार का पहला आंदोलन कौन-सा था
-ब्रह्म समाज
ब्रह्म समाज का विरोधी संगठन कौन-सा था जिसने सती प्रथा व अन्य सुधारों का विरोध किया
-धर्म सभा ।
धर्म सभा के संस्थापक कौन थे –
राधाकांत देव –
सती प्रथा का अंत कब हुआ –
1829 ई०
सती प्रथा के अंत में सबसे अधिक प्रयास किसका रहा
-राजा राममोहन राय
“आर्य समाज’ की स्थापना कब हई।
-1875 ई०, मुंबई।
“आर्य समाज की स्थापना किसने की
-स्वामी दयानन्द सरस्वती ने. .
19वीं सदी में भारतीय पुनर्जागरण का पिता किसे माना जाता है –
राजा राममोहन राय को
राजाराम मोहन राय का जन्म कहाँ हुआ
-राधानगर, जिला वर्धमान .
स्वामी दयानन्द सरस्वती का मूल नाम क्या था ।
-मूलशंकर –
राजा राममोहन राय के इंग्लैंड जाने के बाद ब्रह्म समाज की बागडोर किसने संभाली
-रामचन्द्र विधावागीश
किसके प्रयासों से ब्रह्म समाज की जड़े उत्तर प्रदेश, पंजाब व मद्रास में फैली –
केशवचन्द्र सेन
1815 ई० में कलकत्ता में किसने ‘आत्मीय सभा’ की । स्थापना की
-राजा राममोहन राय
राजा राममोहन राय व डेविड हेयर किस संस्था से जुड़े थे
-हिन्दू कॉलेज
किसान एवं मजदूर आंदोलन
‘बारदोली सत्याग्रह’ का नेतृत्व किसने किया
-वल्लभ भाई पटेल, 1928 ई०
किस प्रदेश में ब्रिटिश के विरुद्ध बिरसा मुंडा का संचालन रहा
-छोटा नागपुर
“वाय कोम सत्याग्रह’ कहाँ चलाया गया.
-केरल, 1924-25 ई०
‘दलित वर्ग मिशन समाज’ की स्थापना किस स्थान पर की गई
-1906 ई०, मुंबई
‘दलित वर्ग मिशन समाज’ की स्थापना किसने की
-वी० आर० शिन्दे
‘नानू आसन’ किसे कहा जाता है
-श्रीनारायण गुरु
बहुजन समाज की स्थापना किसने की
-मुकुंदराव पाटिल
बहुजन समाज की स्थापना कब व कहाँ की गई
-1910 ई०, सतारा में
‘अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस’ का प्रथम अध्ययक्ष कौन था
-लाला लाजपत राय
1895-1900 ई० की ‘मुंडा क्रांति’ का नेता कौन था
-बिरसा मुंडा
1855 ई० में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया
-मेजर बरो
मुंडाओं ने विद्रोह कब किया –
1895 ई०
‘हो’ विद्रोह कब हुआ –
1820-21 ई० के दौरान
‘छोटा नागपुर काश्त अधिनियम’ 1908 ई० में किस पर रोक लगाई
-बेठवेगारी पर
मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध किसने आंदोलन खड़ा किया
-खोंड जनजाति
भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम
जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ।
-1919 ई०, अमृतसर
‘रोलेट एक्ट’ कब पारित हआ –
1919 ई०
गाँधी-इरविन समझौता कब हआ –
1931 ई०
गाँधी-इरविन समझौता किससे संबंधित था
-सविनय अवज्ञा आंदोलन
स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे
-लॉर्ड माउंटबेटन
काकोरी ट्रेन डकैती के नायक कौन थे
-राम प्रसाद बिस्मिल
‘स्वराज दल’ की स्थापना किसने की
-मोतीलाल नेहरू और वी० आर० दास –
साइमन कमीशन भारत यात्रा पर कब आया
-1928 ई०
किस अधिनियम में भारत में पहली बार संघीय संरचना प्रस्तुत की गई
-1935 का अधिनियम
23 फरवरी, 1942 ई० कोरॉयल इंडियन नेवी के विद्रोहियों को आत्मसमर्पण के लिए राजी किसने किया
-सरदार पटेल एवं मोहम्मद अली जिन्ना
जलियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश किसने दिया
-जनरल ओ० डायर ने
महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता’ किसने कहा था
-सुभाष चन्द्र बोस ने
15 अगस्त, 1947 ई० को भारत ने अपनी आजादी का पहला जश्न कहाँ मनाया था –
कलकत्ता में
भारत व पाकिस्तान के बीच विभाजन किस योजना के तहत हुआ
-माउंटबेटन योजना
महात्मा गाँधी की हत्या कब व किसने की
-30 जनवरी, 1948 ई०, नाथू रामगोडसे ने
स्वतंत्र भारत का प्रथम भारतीय गर्वनर जनरल कौन था
-सी० राजगोपालाचारी ..
गाँधी जी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे –
द्वितीय गोलमेज सम्मेलन –
असहयोग आंदोलन के शुरू होने के समय भारत का वासराय कौन था
-लॉर्ड चेम्सफोर्ड
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 ई० का अधिवेशन कहाँ हुआ
-हरिपुरा
1927 ई० की बटलर कमेटी का उद्देश्य क्या था –
भारत सरकार व देशी राज्यों के बीच संबंध सुधारना
भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार का क्या कारण था –
इसके सभी सदस्य अंग्रेज थे
किस आंदोलन में सरदार पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई
-बादोली सत्याग्रह
भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव आलेख किसने बनाया
-महात्मा गाँधी
स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान साबरमती आश्रम किस शहर के निकट था
-अहमदाबाद
‘मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की
-समीमुल्ला एवं आगा खाँ
‘स्वदेशी आंदोलन’ किस कारण आरंभ हुआ
-बंगाल विभाजन के विरोध में
वास्तुनिष्ठ प्रश्न
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कहाँ पर हुई थी?
(a) बम्बई
(b) पुणे
(c) कलकत्ता
(d) मदास
निम्नलिखित में कौन बम्बई प्रेसीडेन्सी । एसोसिएशन से सम्बद्ध नहीं था?
(a) फिरोजशाह मेहता
(b) बदरुद्दीन तैयब जी
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) के० टी० तैलंग
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन (1885 ई०) का अध्यक्ष कौन था?
(a) ए० ओ० हम
(b) डब्ल्यू ० सी० बनर्जी
(C) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(d) दादाभाई नौरोजी
निम्नलिखित युग्मों में कौन सुमेलित नहीं है?
(a) इंडियन एसोसिएशन-कलकत्ता
(b) लैंड होल्डर्स सोसाइटी-कलकत्ता
(C) ईस्ट इंडिया एसोसिएशन-बम्बई
(d) बंगाल ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन कलकत्ता
कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन (1885 ई०) में भाग लेने वाले सदस्यों की संख्या थी
(a) 434
(b) 607
(c) 72
(d) 205
कांग्रेस की पूर्ववर्ती संगठनों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण संस्था कौन थी?
(a) इंडिया लीग
(b) इंडियन एसोसिएशन
(c) ईस्ट इंडिया एसोसिएशन
(d) पूना सार्वजनिक सभा
किस उदारवादी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय नेता ने कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन में भाग नहीं लिया था?
(a) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(D) दादाभाई नौरोजी
(C) फिरोजशाह मेहता
(d) बदरुद्दीन तैयब जी
“इंडियन एसोसिएशन” और “राष्ट्रीय सम्मेलन” के संस्थापकों में कौन शामिल नहीं था?
(a) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(b) आनन्द मोहन बोस
(e) उपरोक्त (a) और (b) दोनों
(d) शिशिर कुमार घोष लाला लाजपत राय ने कांग्रेस को किसके “दिमाग । की उपज” बतलाया था?
(a) ए० ओ० ह्यम
(b) तत्कालीन भारत सचिव
(c) लार्ड डफरिन
(d) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
निम्नलिखित किस संस्था को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अग्रदृत माना जाता है?
(a) इंडियन एसोसिएशन
(b) राष्ट्रीय सम्मेलन
(c) इंडियन नेशनल यूनियन
(d) भारतीय कांग्रेस
कांग्रेस की स्थापना के तुरन्त बाद इस पर किस गुट का अधिकार हो गया?
(a) क्रान्तिकारी
(b) उग्रवादी –
(c) उदारवादी
(d) इनमें से कोई नहीं
किसके प्रयासों से “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस” की। स्थापना हुई?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) ए० ओ० ह्यूम
(c) डब्ल्यू० सी० बनर्जी
(d) जार्ज यूल
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ब्रिटिश समिति के अध्यक्ष (1889 ई० में) थे
(a) ए० ओ० ह्यूम
(b) डब्ल्यू ० बेडरबर्न D
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) डब्ल्यू० डिग्बी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का जन्म कब हुआ?
(a) 27 अक्टूबर, 1885 ई०
(b) 28 अक्टूबर, 1885 ई०
(C) 28 दिसम्बर, 1885 ई०
(d) 31 दिसम्बर, 1885 ई०
“ह्यम स्वतंत्रता के पुजारी थे।” यह कथन किसका है?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) लाला लाजपत राय !
(c) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(d) लार्ड डफरिन
1886 ई० में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दूसरा अधिवेशन कहाँ पर हुआ?
(a) कलकत्ता
(b) पूना
(c) मद्रास
(d) इलाहाबाद
कांग्रेस के अध्यक्ष पद से त्याग-पत्र देने के बाद श्री सुभाष चन्द्र बोस ने क्या किया?
(a) फारवर्ड ब्लॉक की स्थापना की
(b) वामपंथी एकजुटता समिति की स्थापना की
(c) प्रतिवाद दिवस मनाया
(d) इनमें से कोई नहीं
1937 में हुए प्रान्तीय चुनावों में कांग्रेस को कुल 11 प्रान्तों में से कितने में पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ?
(a) 5
(b) 6
(c)7
(d) 8
अंग्रेजों के शासनकाल में भारत में कुल लगभग कितनी रियासतें थीं?
(a) 700
(b) 1600
(c) 510
(d) 730
निम्नलिखित में कहाँ पर कांग्रेस को 1937 के प्रान्तीय चुनावों में बहुमत प्राप्त नहीं हो सका?
(a) पंजाब
(b) बंगाल
(c) सिन्ध
(-d) उपरोक्त सभी
गाँधी जी ने निम्नांकित किस रियासत की जनता के अधिकारों के समर्थन में अनशन किया?
(a) राजकोट
(b) हैदराबाद
(c) बड़ौदा
(d) पटियाला
कांग्रेस मंत्रिमंडलों द्वारा इस्तीफा कब दिया गया?
(a) सितम्बर, 1939
(b) दिसम्बर, 1939
(c) अक्टूबर, 1939
(d) नवम्बर, 1939
‘अखिल भारतीय राज्य जन सम्मेलन’ का 1939 में अध्यक्ष किसे बनाया गया?
(a) सरदार पटेल
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) पं जवाहर लाल नेहरू
(d) इनमें से कोई नहीं
कांग्रेस मंत्रिमंडल के त्यागपत्र के बाद मुस्लिम लीग ने कब “मुक्ति दिवस” मनाया? –
(a) 22 दिसम्बर, 1939
(b) 16 नवम्बर, 1939
(c) 15 जनवरी, 1939
(d) इनमें से कोई नहीं
1888 ई० में इलाहाबाद अधिवेशन में किस अंग्रेज ने बाधा डालने का प्रयास किया?
(a) लार्ड डफरिन
(b) ए० आर० आप्टन
(C) ले गवर्नर आकलैंड काल्विन
(d) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित किस राष्ट्रीय नेता को उदारवादी नहीं माना जाता है?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(b) लाला लाजपत राय
(c) महादेव गोविन्द रानाडे
(d) फिरोजशाह मेहता 1
1893 ई० में किसके प्रयासों से “मुहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल डिफेंस एसोसिएशन” की स्थापना हुई?
(a) सर सैयद अहमद खाँ
(b) बदरुद्दीन तैयब जी
(c) प्योडेर बेक
(d) सलीमुल्ला खाँ
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन था?
(a) बदरुद्दीन तैयब जी
(b) मौलाना मुहम्मद अली
(c) नवाब सैयद मुहम्मद
(d) हकीम अजमल खाँ
“कांग्रेस अपने पतन के कगार पर खड़ी है और भारत में रहते हुए मेरी एक प्रबल अभिलाषा है इसके शान्तिपूर्ण अन्त में सहयोग करना।” यह कथन किसका है?
(a) लार्ड डफरिन
(b) लार्ड कर्जन
(c) सर सैयद अहमद खाँ ता
(d) मुहम्मद अली जिन्ना
कांग्रेस की स्थापना के प्रारंभिक दिनों में इसके प्रति सरकार का दृष्टिकोण कैसा था?
(a) तटस्थता का
(b) समर्थन का
(c) विरोध का
(d) स्वस्थ आलोचना
कांग्रेस की “ब्रिटिश कमेटी” ने किस पत्र का सम्पादन किया?
(a) युगान्तर
(b) इंडिया
(c) इंडिया सोशियोलोजिस्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
कांग्रेस का प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष कौन था?
(a) ए० ओ० एम
(b) लार्ड डफरिन
(c) नार्ज यूल
(d) विलियम बेडरबर्न
राष्ट्रीय आन्दोलन के द्वितीय चरण का काल क्या :
(a) 1885-1905 ई०
(b) 1905-1915 ई०
(c) 1919-1947 ई०
(d) 1905-1919 ई०
सरकारी कर्मचारियों के कांग्रेस के अधिवेशनों में भाग लेने पर प्रतिबंध कब लगा?
(a) 1888
(b) 1890
(c) 1900
(d) 1905
किस अन्तर्राष्ट्रीय घटना ने भारत में उग्रवादी विचारधारा को पनपने में मदद की?
(a) जापान द्वारा रूस को जीतना
(b) इथोपिया द्वारा इटली को जीतना
(c) आयरलैंड, रूस, मिस्र, तुर्की तथा चीन की। घटनाएँ
(d) उपरोक्त सभी
कांग्रेस को सूक्ष्मदर्शी अल्पसंख्यकों का प्रवक्ता किसने कहा?
(a) वायसराय डफरिन
(b) मुहम्मद अली जिन्ना
(c) वायसराय कर्जन
(d) सर सैयद अहमद खाँ
“कमजोरी पाप है, कमजोरी मृत्यु है। हे भगवान ! हमारा राष्ट्र कब स्वतंत्र होगा?” यह कथन किसका है?
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) लाला लाजपत राय ।
(c) अरविन्द घोष
(d) बाल गंगाधर तिलक
निम्नलिखित कांग्रेस अधिवेशन स्थलों और वर्षों में कौन सुमेलित नहीं है?
(a) 1892-बम्बई
(b) 1887-मद्रास
(c) 1888-इलाहाबाद
(d) 1890-कलकत्ता
निम्नांकित किसकी जाँच हेतु सरकार ने “वैलबाई आयोग” की स्थापना की?
(a) सैन्य खर्चों में वृद्धि
(b) सरकार द्वारा भारतीय व्यय की समीक्षा
(c) भारत सचिव को किस मद सेन दिए जाए
(d) इनमें से कोई नहीं
1886 ई० में किसकी अध्यक्षता में प्रथम बार “लोक सेवा आयोग” की नियुक्ति की गयी है?
(a) एचिंसन
(b) ली० वार्नर
(c) हरकोर्ट बटलर
(d) ए० आर० आप्टन :
कांग्रेस ने अपने किस अधिवेशन में सर्वप्रथम रियासतों में उत्तरदायी सरकार की माँग की?
(a) लाहौर (1929)
(b) बेलगाँव (1924)
(c) तिरुपति (1939)
(d) नागपुर (1920) हरिपुरा कांग्रेस (1938) की अध्यक्षता करते हुए सुभाष चन्द्र बोस ने किसकी अध्यक्षता में “राष्ट्रीय योजना समिति” का गठन किया?
(a) विश्वेश्वरैया
(b) लाला श्रीराम
(e) पं० जवाहर लाल नेहरू
(d) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में कौन भारत की सबसे बड़ी रियासत थी?
(a) हैदराबाद
(b) कश्मीर
(c) ट्रावणकोर __
(d) जूनागढ़
1939 में त्रिपुरी अधिवेशन में सुभाष चन्द्र बोस ने गाँधी के किस उम्मीदवार को हराया?
(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(b) सरदार बल्लभभाई पटेल
(c) पट्टाभि सीता रमैया
(d) जे० बी० कृपलानी
निम्नलिखित किस रियासत में “वंदेमातरम्” गीत गाने पर प्रतिबंध लगाने पर छात्रों द्वारा वंदेमातरम् आन्दोलन चलाया गया?
(a) बड़ौदा
(b) हैदराबाद
(c) जूनागढ़
(d) कश्मीर
त्रिपुरी कांग्रेस (1939) में अध्यक्ष पद से सुभाष चन्द्र बोस के त्यागपत्र देने के बाद कौन कांग्रेस का अगला अध्यक्ष बना?
(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(b) सरदार पटेल
(c) पट्टाभि सीता रमैया
(d) जे० बी० कृपलानी
भारत की वह अंतिम रियासत कौन थी जिसे भारतीय सेना ने आक्रमण कर 13 सितम्बर, 1948 को भारतीय राज्य संघ में मिला लिया? (a) हैदराबाद
(b) जूनागढ़
(c) कश्मीर
(d) ट्रावणकोर
असम का प्रथम विभाजन कब हुआ? ___
(a) 1874 ई०
(b) 1884 ई०
(c) 1905 ई०
(d) 1903 ई०
उग्रवादी विचारधारा का पोषक सर्वाधिक प्रमाण नेता कौन था?
(a) विपिन चन्द्र पाल
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) अरविन्द घोष
(d) लाल लाजपत राय
बंगाल विभाजन किस दिन से लागू हुआ?
(a)20 जुलाई, 1905
(b) 16 अक्टूबर, 1905
(c) 16 अगस्त, 1905
(d) 20 अगस्त, 1905
कांग्रेस के मंच से सर्वप्रथम “स्वराज्य का कार्यक्रम उसके किस अधिवेशन में प्रस्तुत किया गया?
(a) कलकत्ता (1906)
(b) इलाहाबाद (1888)
(c) वाराणसी (1905)
(d) कलकत्ता (1886)
समूचे बंगाल में किस दिन को “शोक दिवस” के रूप में मनाया गया?
(a) 16 अक्टूबर, 1905
(b) 16 अगस्त, 1905
(c)7 अगस्त, 1905
(d) 19 जुलाई, 1905
निम्नलिखित में किसे “बम्बई त्रयी” के नाम से जाना जाता है?
(a) बाल गंगाधर तिलक, गोखले, रानाडे
(b) फिरोजशाह मेहता, के० टी० तैलंग, बदरूद्दीन तैयब जी
(c) तिलक, आर० जी० भण्डारकर, के० टी० तैलंग
(d) दादाभाई नौरोजी, तिलक, रानाडे
बंगाल विभाजन के बाद बने पूर्वी बंगाल में निम्नलिखित कौन शामिल नहीं था?
(a) राजशाही
(b) चटगाँव
(c) ढाका
(d) सम्भलपुर स्वराज्य, स्वदेशी तथा बहिष्कार का नारा देने वाला प्रथम राष्ट्रवादी नेता था
(a) अश्विनी कुमार दत्त
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) दादाभाई नौरोजी
बंगाल विभाजन के बाद किसने मुसलमानों का अपनी “प्रिय पत्नी” के रूप में उल्लेख किया?
(a) एंड्रयू फेजर
(b) लार्ड कर्जन
(c) बैम फायल्डे फुल्लर
(d) रिजले
उग्रवाद काल की लोकप्रिय पत्रिकाएँ, जो अनेक कारणों से कांग्रेस की आलोचना करती थीं
(a) केसरी
(b) बंगवासी
(c) काल
(d) उपरोक्त सभी
Follow Me
B.Com Ist Year Foreign Trade And Economic Growth Question Answer Notes
[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English
B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi
B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English
B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF
B.Com Ist Year Unemployment Short Study Notes Question Answer
Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech
Leave a Reply