General Science Physics U.P B.ed Entrance Exam Hindi MCQ
General Science Physics U.P B.ed Entrance Exam Hindi MCQ :- This post is very useful for all student B.ed. Here you will find Multiple Choice Questions Previous Year Paper Examination Paper Model Paper all the syllabus available in this site parultech.com Topic wise like objective General knowledge, Hindi language knowledge, teaching interest, intelligence and reasoning test, non-verbal intelligence test, art class, all Topic Wise Questions Notes Study Material GK Questions Multiple Choice Questions – parultech.com
भौतिकी विज्ञान, जो भौतिक दर्शन के आधार पर आधुनिक विज्ञान का एक महत्वपूर्ण शाखा है, हमारे प्राकृतिक और तकनीकी विश्व को समझने में मदद करता है। यह विज्ञान विभिन्न पदार्थों, ऊर्जा, गतिविज्ञान, बल और शक्ति के सिद्धांतों पर आधारित है। भौतिकी विज्ञान हमें विश्व के कारण-प्रतिकार और उसके नियमों को समझने में मदद करता है। यह हमें ग्रेविटेशन, आवर्तन और दाब के सिद्धांत, अणु और इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में ज्ञान प्रदान करता है। भौतिकी के नवीनतम अनुसंधान और अविष्कार विज्ञान में महत्वपूर्ण प्रभाव डालते हैं और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रगति को बढ़ाते हैं। भौतिकी विज्ञान हमारे विचार और सोच को व्यापकता के साथ विकसित करता है और हमें उन्नति की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करता है।
हैल्लो friends अगर आप UP B.Ed Entrance Exam को Complete करना चाहते हैं। और स्टडी के लिए Notes खोज रहे हैं। तो अब आपकी तलाश खत्म हो गई है। इस पोस्ट में आपको UP B.Ed Entrance Exam के सिलेबस, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र और परीक्षा पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी, इसके अलावा आपको PDF फाइल भी उपलब्ध कराई जाएगी।
If you are searching for Study Martial to crack UP B.Ed Entrance Exam then now your search is over. In this post, you will be given complete information about UP B.Ed Entrance Exam Syllabus, Previous Year Question Paper and Exam Pattern, apart from this PDF file will also be provided to you.
भौतिकी विज्ञान विज्ञान की एक महत्वपूर्ण शाखा है जो प्राकृतिक और बुनियादी सिद्धांतों का अध्ययन करती है। यह हमारे आसपास के दुनिया को समझने में मदद करती है और उसके नियमों को व्याख्यान करती है। भौतिकी विज्ञान उद्योग, प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष अनुसंधान, ऊर्जा तकनीक और अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देती है। इसके अध्ययन से हम बुनियादी पदार्थों की संरचना, उनके गुणधर्म, ऊर्जा के रूप में बदलाव, गति, बल, ध्वनि, प्रकाश और विद्युत के विभिन्न पहलुओं को समझते हैं। भौतिकी विज्ञान हमारे विज्ञानिक सोच को विकसित करती है और तकनीकी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
Table of Contents
जाने B.Sc Course क्या हैं- कैसे करें
B.Sc Course Details In Hindi – Full Form, Fees, Admission, Syllabus
Bsc Agriculture All Semester ICAR Books Notes PDF – Download Free
Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech
भौतिक विज्ञान
यान्त्रिकी
1. स्टील की गोली पारे में तैरती है क्योंकि
(a) पारे में कोई वस्तु डूब नहीं सकती।
(b) पारे का घनत्व स्टील की अपेक्षा अधिक होता हैं।
(c) स्टील का घनत्वंपारे की अपेक्षा अधिक होता
(d) गोली तैर नहीं सकती।
2. समुद्र में प्लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है?
(a) 1/9
(b) 1/10
(c) 1/6
(d) 1/4
- जब फोर्टिन वायुदाबमापी किसी ऊँचे पर्वत पर ले जाया जाता है तो नलिका में पारा गिर जाता है, क्योंकि
(a) वहाँ वायु अपेक्षाकृत हल्की होती है।
(b) ताप में न्यूनता के साथ पारा निम्न हो जाता।
(c) वहाँ पर वायुमण्डलीय दाब निम्न हो जाता है।
(d) वहाँ पर पृष्ठ तनाव घट जाता है।
- पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है?
(a)1/5
(b)1/4
(c)1/6
(d)1/8
- लोलक की कालावधि (Time Period)-
(a) द्रव्यमान के ऊपर निर्भर करता है।
(b) समय के ऊपर निर्भर करता है।
(c) तापक्रम के ऊपर निर्भर करता है।
(d) दाब के ऊपर निर्भर करता है।
- लोलक घड़ियाँ गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती हैं?
(a) गर्मियों के दिन लम्बे होने के कारण
(b) कुण्डली की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है
(c) गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है
(d) गर्मी में लोलक का भार घट जाता है
- सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है
(a) पृष्ठ तनाव
(b) केशिकत्व
(c) ससंजन
(d) आसंजन
- स्थिर पानी में मिट्टी का तेल डालने पर मच्छर कम होते हैं, क्योंकि यह
(a) प्रजनन में बाधा डालता है।
(b) मच्छरों के लिए उच्च विष है।
(c) लार्वा के सांस में बाधा डालता है।
(d) मच्छरों को भगाता है।
- वर्षा की बूंद गोलाकार होती है
(a) सतही तनाव के कारण
(b) वायु के वातावरणीय घर्षण के कारण
(c) गोल पृथ्वी के गुरुत्व के कारण
(d) वर्षा जल की श्यानता के कारण
- हुक का सिद्धान्त निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) द्रव दाब से
(b) प्रत्यास्थता से
(c) रेडियोधर्मिता से
(d) इनमें से कोई नहीं
ऊष्मा
- विकिरण पायरोमीटर से कितना तापक्रम नापा जा सकता है?
(a) 100 – 250°C
(b) 100°C तक
(c) 250 -500°C
(d) 500° C से ऊपर
- ताप के सेल्सियस पैमाने पर परम शून्य ताप होता है।
(a) 0°C
(b) 32°C
(c) 100°C
(d)-273°C
- जब गर्म पानी को मोटे काँच के गिलास के ऊपर छिड़का जाता है तो वह टूट जाता है। इसका क्या कारण है?
(a) अचानक ही गिलास विस्तारित हो जाता है।
(b) अचानक ही गिलास संकुचित हो जाता है।
(c) जल वाष्पित हो जाता है।
(d) गिलास रासायनिक रूप से जल के साथ प्रतिकृत होता है।
- यदि जल को 10°C 10°C तक ठंडा किया जाए तो
(a) जल का आयतन 4°C तक तो कम होगा फिर बढ़ेगा।
(b) जल का घनत्व लगातार बढ़ेगा और 4°C पर अधिकतम हो जाएगा।
(c) जल का आयतन लगातार घटेगा और 4°C पर न्यूनतम हो जाएगा।
(d) जल का घनत्व 4°C तक घटेगा फिर बढ़ेगा।
- शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है, इसकी लम्बाई बढ़ जाती है परन्तु इसकी चौड़ाई
(a) अप्रभावित रहती है
(b) घटती है
(c) बढ़ती है
(d) अव्यवस्थित होती है
- ऊष्मा संचरण की वह विधि जिसमें माध्यम के कण नहीं करते हैं, कौन-सी है ?
(a) चालन
(b) संवहन
(c) विकिरण
(d) इनमें से कोई नहीं
- कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोल दिया जाता है तो कमरे का ताप
(a) घट जाएगा
(b) बढ़ जाएगा
(c) 0° हो जाएगा
(d) अपरिवर्तित रहेगा।
- एक टेबुल पंखे को बन्द कमरे में चलाने पर कमरे की हवा
(a) गरम होगी
(b) ठंडी होगी
(c) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
(d) इनमें से कोई नहीं
- शीतकाल में जब झील की ऊपरी सतह का पानी बर्फ में बदल जाता है, फिर भी जलीय जन्तु जीवित रहते हैं, क्योंकि
(a) वे बर्फ में सांस ले सकते हैं।
(b) उनके अन्दर काफी मात्रा में ऑक्सीजन संचित रहती है।
(c) उनके शरीर की बनावट इस प्रकार की है कि वे ऑक्सीजन के बिना भी रह सकते हैं।
(d) पानी का घनत्व 4°C पर सबसे अधिक होता है, जिससे बर्फ के ऊपरी सतह के नीचे पानी रहता है।
- दो रेल पटरियों के मध्य जोड़ पर एक छोटा-सा स्थान क्यों छोड़ा जाता है?
(a) क्योंकि ऐसे स्थान छोड़ने से कुछ लागत बचेगी।
(b) क्योंकि धातु गर्म करने पर फैलती है तथा ठंडी होने पर संकुचित होती है।
(c) आवश्यक गुरुत्व बल उत्पन्न करने के लिए।
(d) इनमें से कोई नहीं।
- निम्नतापी परीक्षण किस ताप पर किया जाता है ?
(a)20°C
(b) – 40°C
(c)-100°C
(d) -196°C
- दिन के समय पृथ्वी समुद्र के जल की अपेक्षा बहुत जल्दी गर्म हो जाती है, क्योंकि
(a) पृथ्वी का घनत्व जल की अपेक्षा अधिक होता है
(b) समुद्र में रहने वाले जलीय जन्तुओं के कारण
(c) जल की विशिष्ट ऊष्मा धारिता काफी अधिक होती है
(d) जल हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन से बना होता है
- किसी पदार्थ के एकांक द्रव्यमान का ताप एक डिग्री सेल्सियस बढ़ाने में लगी ऊष्मा है
(a) विशिष्ट ऊष्मा
(b) ऊष्मा धारिता
(c) जल तुल्यांक
(d) गुप्त ऊष्मा
- वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है
(a) हिमांक
(b) क्वथनांक
(c)क्रांतिक ताप
(d) त्रिक बिन्दु
- पानी से भरे गिलास में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है। टुकड़े के पूरा पिघल जाने पर गिलास में पानी का तल
(a) बढ़ जाता है
(b) घट जाता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
- आन्तरिक ऊर्जा की संकल्पना ऊष्मागतिकी के किस नियम से मिलती है?
(a) शून्यांक नियम
(b) प्रथम नियम
(c) द्वितीय नियम
(d) तृतीय नियम
ध्वनि
- चमगादड़ अन्धेरे में उड़ते हैं, क्योंकि
(a) चमगादड़ पराश्रव्य तरंगें उत्पन्न करते हैं।
(b) चमगादड अवश्रव्य तरंगें उत्पन्न करते हैं।
(c) चमगादड़ श्रव्य तरंगें उत्पन्न करते हैं।
(d) चमगादड़ को अंधेरे में अधिक दिखायी देता
- कथन (A) : चमगादड़ रात्रि में किसी वस्तु से बिना टकराये हुए ही उड़ता है।
कारण (R) : चमगादड़ों से इन्फ्रासोनिक तरंगें निकलती हैं।
(a) A एवं R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A एवं R दोनों सही हैं परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, परन्तु R सही है।
- ध्वनि के वेग का मानक सबसे कम होता है
(a) ठोस में
(b) द्रव में
(c) गैस में
(d) पारा में
- ध्वनि की चाल अधिकतम होती है
(a) वायु में
(b) निर्वात् में
(c) जल में
(d) इस्पात में
- एक युवक पुरुष की आवाज की तुलना में छोटे बच्चे की आवाज अधिक प्रिय क्यों लगती है?
(a) बच्चे की आवाज का तारत्व पुरुष की आवाज के तारत्व की तुलना में कम होता है।
(b) बच्चे की आवाज का तारत्व पुरुष की आवाज – के तारत्व की तुलना में अधिक होता है।
(c) बच्चे में अधिक ताकत होती है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
- निम्नलिखित में से कौन-सी घटना ध्वनि तरंगों द्वारा प्रदर्शित नहीं की जाती है?
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) ध्रुवण
(d) विवर्तन
- वस्तु के वेग तथा उसी माध्यम में एवं उन्हीं परिस्थितियों में ध्वनि के वेग के अनुपात को कहते है
(a) स्थायित्व संख्या
(b) लैप्लास संख्या
(c)ओक्टेन संखया
(d) मैक संख्या
- ध्वनि के किस लक्षण के कारण कोई ध्वनि मोटी (Grave) या पतली (Shrill) होती है?
(a) तीव्रता
(b) तारत्व
(c) गुणता
(d) इनमें से कोई नहीं
- ध्वनि तीव्रता की डेसीबल में वह अधिकतम सीमा जिसके ऊपर व्यक्ति सन नहीं सकता
(a)50 Db
(b) 70 Db
(c) 85 Db
(d) 95 Db
- जब हम कमरे के अन्दर बैठे रहते हैं तो यद्यपि हम बराबर के कमरे में बातचीत करने वाले व्यक्तियों को देखते हैं तो नहीं. परन्तु उनकी आवाज अवश्य सुन लेते हैं। इसका कारण है ध्वनि का
(a) “वर्तन
(b) अपवर्तन
(c) व्यतिकरण
(d) विवर्तन
- पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या तीक्ष्णता बढ़ती जाती है, ऐसा किस घटना के कारण होता है?
(a) बिग बैंग सिद्धान्त
(b) डॉप्लर प्रभाव
(c) चार्ल्स नियम
(d) आर्किमिडीज का नियम
- रेडियो का समस्वरण स्टेशन उदाहरण है
(a) परावर्तन
(b) अनुनाद
(c) व्यतिकरण
(d) अपवर्तन
- जब हम जल के नीचे सुराही भरने के लिये रखते हैं तो जैसे-जैसे सुराही भरती जाती है वैसे-वैसे हमें विशेष प्रकार की ध्वनि सुनायी देती है। इसका कारण है
(a) विवर्तन
(b) व्यतिकरण
(c) अनुनाद
(d) परावर्तन
- जब सेना पुल को पार करती है तो सैनिकों को कदम से कदम मिलाकर न चलने का निर्देश दिया जाता । है, क्योंकि
(a) दाब बढ़ने से पुल टूटने का खतरा रहता है
(b) पैरों से उत्पन्नध्वनि के अनुनाद के कारण पुल टूटने का खतरा रहता है
(c) डाप्लर प्रभाव के कारण पुल टूटने का खतरा रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रकाश
- चटका हुआ काँच चटकीला प्रतीत होता है
(a) अपवर्तन के कारण
(b) परावर्तन के कारण
(c) व्यतिकरण के कारण
(d) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
- महासागर का रंग नीला दिखाई देता है, क्योंकि उस पर गिरने वाला प्रकाश
(a) परावर्तित हो जाता है
(b) अपवर्तित हो जाता है
(c) अवशोषित हो जाता है
(d) प्रकीर्णित हो जाता है
- उगते एवं डबते समय सर्य लाल प्रतीत होता है,क्योंकि
(a) लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
(b) लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
(c) लाल रंग का प्रकीर्णन नहीं होता है
(d) उगते व डूबते समय सूर्य का ताप अधिक होता है
- कार चलाते समय अपने पीछे के यातायात को देखने के लिए आप किस प्रकार के दर्पण का 55 उपयोग करना चाहेंगे?
(a) अवतल दर्पण
(b) समतल दर्पण
(c) गोलीय दर्पण
(d) उत्तल दर्पण
- मानव आँख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्ब बनता
(a) वास्तविक तथा उल्टा
(b) वास्तविक तथा सीधा
(c) आभासी तथा उल्टा
(d) आभासी तथा सीधा
- अपसारी लेन्स वह होता है, जो
(a) किरणें फैलाता है
(b) किरणें एकत्रित करता है
(c) काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनाता है
(d) वास्तविक प्रतिबिम्ब बनाता है
- लेन्स (Lens) की क्षमता का मात्रक होता है
(a) ऑप्टर
(b) डायोप्टर
(c) ल्यूमेन
(d) लक्स
- श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से होकर गुजरता है, तो जो वर्ण सबसे कम विचलित होता है, वह है
(a) लाल
(b) बैंगनी
(c) पीला
(d) आसमानी
- किसी अपारदर्शी वस्तु का रंग उस रंग के कारण होता है, जिसे वह
(a) अवशोषित करता है
(b) अपवर्तित करता है
(c) परावर्तित करता है
(d) प्रकीर्णित करता है
- कुछ परिवहन वाहनों में अतिरिक्त पीली बत्तियाँ होती हैं। ऐसा इसलिये किया जाता है, क्योंकि
(a) बत्ती पीली होने से वाहन सुन्दर दिखायी देता
(b) पीली बत्ती कम विद्युत ऊर्जा खर्च करती है।
(c) पीला प्रकाश कोहरे को बेधता है जिससे सड़क साफ दिखायी देती है। अत: कोहरे वाली रातों में पीली बत्ती काम आती है।
(d) पीला प्रकाश सड़क पर चलते हुए व्यक्तियों की आँखों में चमक उत्पन्न नहीं करता है।
- साबुन के बुलबुले के चमकीले रंग निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं?
(a) व्यतिकरण
(b) प्रकीर्णन
(c) विक्षेपण
(d) विवर्तन
- घड़ीसाज घड़ी के बारीक पुों को देखने के लिये किसका उपयोग करता है?
(a) फोटो कैमरा का
(b) आवर्द्धक लेन्स का
(c) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी का
(d) दूरदर्शी का
- एक मनुष्य मीटर से अधिक दूरी की वस्त स्पष्ट नहीं देख सकता है। वह व्यक्ति किसी से पीड़ित है?
(a) दूर दृष्टि दोष
(b) निकट दृष्टि दोष
(c) ताल का रोग
(d) इनमें से कोई नहीं
- मायोपिया से क्या तात्पर्य है?
(a) दूर दृष्टि दोष
(b) निकट दृष्टि दोष
(c) वर्णान्धता
(d) रतौंधी
- निम्नलिखित में कौन-सा कथन असत्य है?
(a) निकट दृष्टि दोष में अवतल लेन्स का चश्मा दिया जाता है
(b) दूर दृष्टि दोष में उत्तल लेन्स का चश्मा दिया जाता है
(c) जरा दृष्टि दोष में बायफोकस लेन्स का चश्मा दिया जाता है
(d) अबिन्दुकता के उपचार हेतु बायफोकस लेन्स का चश्मा दिया जाता है
- चश्मा प्रयुक्त करने वाले व्यक्तियों को सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग किस प्रकार करना चाहिए?
(a) वे सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग नहीं कर सकते हैं
(b) उन्हें चश्मा पहने रहना चाहिए
(c) उन्हें चश्मा उतार देना चाहिए
(d) चाहे वह चश्मा उतार दें या पहने रहें, इससे कोई अन्तर नहीं पड़ता है
विद्युत
- यदि दो विद्युत आवेशों के मध्य दूरी को आधा कर दिया जाए तो उनके मध्य विद्युत बल का मान हो जाएगा
(a) आधा
(b) दूना
(c) चौगुना
(d) एक चौथाई
- ताप के बढ़ाने पर चालक पदार्थों का वैद्युत प्रतिरोध एवं वैद्युत चालकता पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) वैद्युत प्रतिरोध बढ़ता है जबकि वैद्युत चालकता घटती है
(b) वैद्युत प्रतिरोध घटता है जबकि वैद्युत चालकता बढ़ती है
(c) वैद्युत प्रतिरोध एवं वैद्युत चालकता दोनों बढ़ते
(d) वैद्युत प्रतिरोध एवं वैद्युत चालकता दोनों घटते
- प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित किया जाता है
(a) डायनेमो द्वारा
(b) ट्रान्सफॉर्मर द्वारा
(c) रेक्टिफायर द्वारा
(d) मोटर द्वारा
- वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण फलस्वरूप होता है
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) पोजिट्रॉन
(C) प्राटान
(d) न्यूटान
- दो स्थिर आवेशों के बीच लगने वाला बल उनकी मात्राओं के गुणनफल होता है।” यह नियम है
(a) ओम का नियम
(b) किरचॉफ का नियम
(c) कूलॉम का नियम
(d) फैराडे का नियम
- निम्न में से कौन-सा पदार्थ विद्युत का सबसे अच्छा चालक है?
(a) चाँदी
(b) ताँबा
(c) सोना
(d) अभ्रक
- किसी परिपथ में एक बिन्दु पर मिलने वाली धाराओं का बीजीय योग होता है
(a) अनंत
(b) शून्य
(c) शून्य व अनंत के बीच
(d) इनमें से कोई नहीं
- “किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है।” यह नियम है
(a) कूलॉम का नियम
(b) फैराडे का नियम
(c) जुल का नियम
(d) ओम का नियम
- शुष्क सेल है
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुर्थक
- फ्यूज तार की विशेषता होती है
(a) उच्च प्रतिरोध तथा उच्च गलनांक
(b) निम्न प्रतिरोध तथा निम्न गलनांक
(c) उच्च प्रतिरोध तथा निम्न गलनांक
(d) निम्न प्रतिरोध तथा उच्च गलनांक
- “वैद्युत अपघटन की क्रिया में किसी इलेक्ट्रोड पर मुक्त हुए पदार्थ की मात्रा सम्पूर्ण प्रवाहित आवेश के अनुक्रमानुपाती होती है।” यह नियम
(a) फैराडे का विद्युत अपघटन सम्बन्धी प्रथम नियम
(b) फैराडे का विद्युत अपघटन सम्बन्धी द्वितीय नियम
(c) फैराडे का विद्युत अपघटन सम्बन्धी तृतीय
(d) इनमें से कोई नहीं
- फ्यूज (Fuse) का सिद्धान्त है
(a) विद्युत का रासायनिक प्रभाव
(b) विद्युत का यांत्रिक प्रभाव
(c) विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव
(d) विद्युत का चुम्बकीय प्रभाव
- बिजली के बल्ब का फिलामेन्ट किस तत्व से बना होता है?
(a) कॉपर
(b) आयरन
(c) लेड
(d) टंगस्टन
- बल्ब को तोड़ने पर तेज आवाज होती है, क्योंकि
(a) बल्ब के अन्दर निर्वात् में वायु तेजी से प्रवेश करती है
(b) बल्ब के अन्दर विस्फोटक गैस होती है
(c) बल्ब का फिलामेन्ट वायु से क्रिया करता है
(d) बल्ब के अन्दर की गैस अचानक प्रसारित होती हैं।
B.Com Ist Year Foreign Trade And Economic Growth Question Answer Notes
[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English
B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi
B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English
B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF
B.Com Ist Year Unemployment Short Study Notes Question Answer
Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech
Leave a Reply