One Word Substitution For B.Ed Entrance Exam

One Word Substitution For B.Ed Entrance Exam
One Word Substitution For B.Ed Entrance Exam

One Word Substitution For B.Ed Entrance Exam :-

वाक्यांश के लिये एक शब्द (One Word For Phrase)

कम-से-कम शब्दों में अधिक-से-अधिक संयत रूप का अपना आकर्षण होता है। इसके सारगर्भित भाषा पाठक या श्रोता को आकर्षित किए भावों को व्यक्त करना भाषा या वाणी का सर्वश्रेष्ठ विपरीत विस्तृत कथन के अन्तर्गत भाषा में ढीलापन रहती है। अतएव कम शब्दों में अधिक अभिव्यक्ति गुण माना जाता है, क्योंकि ऐसी भाषा सौष्ठवयुक्त और बिखराव-सा रहता है जो पाठक या श्रोता के प्रतिभा का प्रतीक मानी जाती है। और प्रभावशाली होती है। भाषा के सुगठित और लिए उबाऊ होता है, जबकि संक्षिप्त, चुस्त और सारगर्भित भाषा पाठक या त्रोता को आकर्षित किए रहती है। अतएव कम शब्दों में अधिक अभिव्यक्ति प्रतिभा का प्रतीक मानी जाती है।

[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English 

B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi

B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English

B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF

वस्तुनिष्ठ प्रश्न – नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में काले छपे शब्द के चार सम्भावित तात्पर्य दिए गए हैं। सही विकल्प चुनिए ।

  1. चतुष्पद

(a) चतुराई से कठिनाइयों को हल करने वाला

(b) तुरन्त कठिन पदों को भी कंठस्थ कर लेने वाला

(c) चार पैर हों जिसके

(d) किसी की चाटुकारिता करके लाभ उठाने वाला

  1. बहुश्रुत

(a) जिसने बहुत कुछ सुना हुआ हो

(b) जिसके विषय में बहुत कुछ सुना हुआ हो

(c) अधिक श्रवण करने के पश्चात् जिसको ज्ञान की प्राप्ति हुई हो

(d) जो बहुत कुछ सुनाने की क्षमता रखता हो

  1. दुस्तर

(a) जिसके पार जाना कठिन हो

(b) जो अच्छे स्तर का न हो

(c) जिसे भेदना कठिन हो

(d) दोहरे स्तर वाला

  1. प्रशिष्य

(a) अपने गुरु का सबसे पहला शिष्य

(b) शिष्य का शिष्य 

(c) विद्या प्राप्त करने की तीव्र इच्छा रखने वाला शिष्य

(d) बुद्धिमान शिष्य

  1. संकोच

(a) किसी कार्य को करने में शर्म

(b) अनुचित कार्य करने में हिचकिचाहट

(c) बुरे कर्मों पर दुःख

(d) आत्मविश्वास का न होना

  1. लब्धकीर्ति

(a) जिसे कीर्ति का लाभ हो

(b) जो प्रसिद्ध हो

(c) जिसे सहज यश प्राप्त हो

(d) जो ख्याति अर्जित कर रहा हो

  1. क्षोभ

(a) असफल हो जाने पर होने वाला दुःख

(b) करुणामय समाचार सुनकर होने वाला

(c) किसी प्रियजन की मृत्यु पर होने वाला दुःख

(d) सामान्य कष्ट के कारण होने वाला दुःख

  1. अधिसूचना

(a) नियम बताने वाली सूचना

(b) सरकार द्वारा प्रकाशित सूचना

(c) समय से पूर्व दी जाने वाली सूचना

(d) मात्र मुख्य बातों से अवगत कराने वाली सूचना

  1. कृपा

(a) दुःख में सहानुभूति

(b) दीन व्यक्ति की सहायता

(c) पैसे से मदद

(d) किसी के लिए कोई कार्य करना

  1. अतिवृष्टि

(a) अत्यधिक विचार करना

(b) अत्यधिक वर्षा होना

(c) अत्यधिक सूखा पड़ना

(d) अत्यधिक संतुष्ट होना

  1. आकाशवृत्ति

(a) इनाम स्वरूप प्राप्त धन

(b) आकस्मिक जीविका

(c) देवताओं की वाणी

(d) भाग्य से मिला धन

  1. निरपेक्ष जिसे

(a) कुछ भी ज्ञान न हो

(b) जो किसी की सुनता न हो

(c) जिसका कोई पक्ष न ले

(d) जिसको किसी बात की कामना न हो.

  1. अनुदान

(a) विद्यालय द्वारा गरीब विद्यार्थियों को दी गई धनराशि

(b) विशेष कार्य हेतु दी जाने वाली शासकीय आर्थिक सहायता

(c) किसी संस्था द्वारा समाज कल्याण के किसी कार्य के लिए निर्धारित सहायता

(d) विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर कॉलेजों को दिया जाने वाला आर्थिक सहयोग

  1. खग्रास

(a) ऐसा ग्रहण जो पूरे मण्डल को घेर ले

(b) एक ही ग्रास में सारा भोजन समाप्त कर देने वाला

(c) बड़ी-बड़ी ग्रास खाने वाला

(d) सम्पूर्ण भूमण्डल को निगल जाने वाली विपत्ति

  1. लालसा

(a) किसी वस्तु की स्वाभाविक आकांक्षा

(b) दूसरे की वस्तु पाने की इच्छा

(c) किसी वस्तु को हर तरह से पास रखने की तीव्र इच्छा

(d) किसी वस्तु को पाने की इच्छा में दूसरों की न सोचना

  1. क्षेपक

(a) दूसरों को क्षमा कर देने वाला

(b) शत्रु पर घातक वार करने वाला

(c) किसी ग्रन्थ में अन्य व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया भाग

(d) किसी व्यक्ति द्वारा छोड़े गए शेष कार्य को पूरा करने वाला

  1. अपढ़

(a) जो पढ़ने योग्य न हो

(b) जो पढ़ा न गया हो

(c) जिसका पढ़ना मना हो

(d) जो पढ़ा-लिखा न हो

  1. जठराग्नि

(a) पेट की आग

(b) ईर्ष्या भाव

(c) बड़े भाई से द्वेष

(d) मौसम के बदलने से होने वाला रोग

  1. अज्ञातकुल

(a) जिसके मां-बाप का पता न हो

(b) जिस कुल के विषय में किसी को पता न हो

(c) जिसका कोई वंशज न हो

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. अद्वैतवादी

(a) जो मनुष्य मनुष्य के बीच दैत न मानता हो

(b) जो आत्मा-परमात्मा के बीच द्वैत न मानता हो

(c) जो स्त्री-पुरुष के बीच द्वैत न मानता हो

(d) जो प्राणि जगत् और जड़ जगत् के बीच द्वैत न मानता हो

  1. अतुकांत

(a) जिस पद्य के अंत में तुक न मिले

(b) जिस बात का कोई अर्थ न हो, कोई अंत न हो

(c) जो ऐसे समय पर घटित हो जब उसके होने की कोई सम्भावना न हो

(d) जो अनिश्चित हो

  1. जितात्मा

(a) जिसकी प्रत्येक कार्य में जीत होती हो

(b). आत्मा को जीतने वाला

(c) अपने सद्व्यवहार से दूसरों का हृदय जीतने वाला

(d) जीवित व्यक्ति

  1. प्रवक्ता

(a) किसी संस्था की ओर से बोलने के लिए नियुक्त व्यक्ति

(b) किसी विषय के पक्ष में बोलने वाले व्यक्ति के प्रश्नों का उत्तर देने वाला

(c) सरकार की नीतियों से जनता को अवगत कराने वाला व्यक्ति

(d) कॉलेजों में अध्यापन के समय वक्तव्य देने वाला प्राध्यापक

  1. पक्षाघात

(a) पंखों को आहत करना

(b) शरीर के किसी भाग का गतिहीन हो जाना

(c) किसी पक्ष के मत को नकारना

(d) छाती पर वार करना

  1. दुरभिसंधि

(a) कठिन शब्दों का संग्रह

(b) ऐसी मित्रता जिसे निभाना कठिन हो

(c) बुरे अभिप्राय से की गई कपट-संधि

(d) कठिन शर्तों को मनवाते हुए की गई संधि

  1. स्वातन्त्र्योत्तर

(a) स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद

(b) स्वतन्त्रता खो देने के बाद

(c) स्वतन्त्रता प्राप्ति के लिए

(d) स्वतन्त्रता प्राप्ति के बदले में

27. स्वांतः सुखाय

(a) सबके सुख के लिए

(b) केवल अपने सुख के लिए

(c) कभी न समाप्त होने वाले सुख के लिए

(d) स्वयं जिसका अन्त करना हो उस सुख के लिए

  1. अपरिमित

(a) जिसकी इच्छा न की जा सके

(b) जो मापा न जा सके

(c) जिसकी कोई सीमा नहीं है

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. मनोवृत्ति

(a) मन की चाह

(b) आकांक्षा

(c) मन का रुझान

(d) मनचाही वस्तु

  1. आक्रामक

(a) ऐसा रोग जो एक से दूसरे को लगता हो

(b) जिसने आक्रमण किया हो

(c) जो आक्रमण करने की क्षमता रखता हो

(d) जो आक्रमण करने को तत्पर रहता हो

रेखांकित वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए।

One Word Substitution For B.Ed Entrance Exam
One Word Substitution For B.Ed Entrance Exam

B.Sc Course Details In Hindi – Full Form, Fees, Admission, Syllabus

Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech

  1. बुंदेलखण्ड की भूमि ऊबड़-खाबड़ है।

(a) अथाह

(b) असमान

(c) असम

(d) विषम

  1. खोजता – खोजता गुप्तचर उस स्थान पर पहुँच गया जहाँ पर सेना रहती है।

(a) शिविर

(b) खेमा

(c) कैम्प

(d) छावनी

  1. गरीब होने के कारण मोहन से स्कूल की फीस नहीं ली गई।

(a) आरक्षित

(b) निःशुल्क

(c) अनुदान

(d) करमुक्त

  1. विचारपूर्वक विवेचन करने पर ज्ञात हुआ कि वह कोई कठिन मुद्दा नहीं था।

(a) निष्पत्ति

(b) समालोचना

(c) विवेचना

(d) मीमांसा

  1. केवल वे ही वाक्य पढ़े जिनके नीचे रेखा खिंची हो।

(a) अधोलिखित

(b) उपरिलिखित

(c) रेखांकित

(d) निम्नलिखित

  1. धनवान होते हुए भी वह बहुत कम खर्च करने वाला व्यक्ति था।

(a) मितव्ययी

(b) कृपण

(c) लोभी

(d) कंजूस

  1. किसी की हंसी उड़ाकर उस दुःख पहुंचाना अच्छा नहीं है।

(a) हास्य

(b) परिहास

(c) ठिठोल

(d) उपहास

  1. विवेक ने श्रेष्ठ कुल में जन्म लिया है।

(a) कुलीन

(b) समकालीन

(c) कुलश्रेष्ठ

(d) कुलभूषण

  1. वर्ष में एक बार उनके विद्यालय में धूमधाम से उत्सव मनाया जाता था।

(a) वार्षिकोत्सव

(b) वार्षिक

(c) पाक्षिक

(d) मासिक

  1. विवाह योग्य आयु होते हुए भी नारायण अभी तक परिणय सूत्र में नहीं बँधा है।

(a) अपरिणीत

(b) विधुर

(c) ब्रह्मचारी

(d) अविवाहित

  1. यह जानते हुए भी कि उसका पुत्र धन को व्यर्थ व्यय करता था, उसने उससे कुछ नहीं कहा।

(a) मितव्ययी

(b) अपव्ययी

(c) उदार

(d) निर्लोभी

  1. रवि ईश्वर को न मानने वाला मनुष्य है।

(a) सनाथ

(c) आस्तिक

(b) पंडित

(d) नास्तिक

  1. माता-पिता की मृत्यु के बाद तो उसने आशा ही छोड़ दी।

(a) निराशावादी

(b) हताश

(c) परेशान

(d) निराशाजनक

  1. जीवन में वही सफल होता है जो दूर की सोचता है।

(a)- दूरदर्शी

(b) युगद्रष्टा

(c) दार्शनिक

(d) सूक्ष्मदृष्टि

  1. रमेश जानता था कि उसका पुत्र विश्वास के योग्य है।

(a) विश्वस्त

(b) विश्वसनीय

(c) विश्वासयुक्त

(d) विश्वासीय

  1. वह कदापि ऐसा व्यक्ति नहीं है जो किया गया उपकार न माने।

(a) कृतज्ञ

(b) कृतघ्न

(c) दुराचारी

(d) प्रतिशोधी

  1. उनका सिर्फ यही काम था कि वे विदेश से आए सोने को छिपाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचा दें।

(a) चोरी

(b) आढ़तिया

(c) स्थानान्तरण

(d) तस्करी

  1. भारतीयों की बुरी दशा देखकर गाँधीजी का मन द्रवित हो गया।

(a) दुर्व्यवहार

(b) दीनता

(c) दुर्दशा

(d) दुर्दिन

  1. जीवनपर्यन्त उसके निर्वाह के लिए यह धन न कम है और न अधिक।

(a) बहुतायत

(b) अधिकतम

(c) पर्याप्त

(d) न्यूनतम

  1. इस बस्ती में नई आई राधा एक विधवा स्त्री है जिसका पुनः विवाह हुआ है।

(a) पुनर्विवाहित

(c) सधवा

(b) पुनःपरिणीत

(d) पुनर्भू

  1. उस पत्र का प्रत्येक अक्षर साफ-साफ पढ़ा जा रहा था।

(a) सुपठित

(b) सुवाच्य

(c) सुपाठ्य

(d) पठनीय

  1. दोपहर के समय शालू आराम कर रही थी।

(a) पूर्वाह्न

(b). मध्याह्न

(c) कालिग्रह

(d) अपराह्न

  1. हाथ में आया हुआ अवसर छोड़ देना मूर्खता होगी।

(a) हस्तसिद्ध

(b) हस्तागत

(c) हस्तलाघव

(d) हस्तान्तरित

  1. अनुपम बहुत ध्यान से पुस्तक पढ़ रहा था।

(a) सरलता

(b) धैर्य

(c) तन्मयता

(d) धीरज

  1. माता-पिता के ध्यान न देने के कारण वह निरन्तर पतन की ओर बढ़ता गया।

(a) निकृष्ट

(b) अधोगम

(c) अवरोहण

(d) पतनोन्मुख

  1. कुछ वर्षो पहले तक एवरेस्ट ऐसा पर्वत शिखर था जिसे कोई नहीं जीत सकता था।

(a) विजय

(b) अजेय

(c) दुर्जेय

(d) पराजय

  1. वन में अपने आप लगी अग्नि में हजारों जानवर और पेड़-पौधे जलकर राख हो गए

(a) बड़वाग्नि

(b) दावानल

(c) जठराग्नि

(d) पंचाग्नि

  1. तुम उसके साथ व्यर्थ समय गँवा रहे हो, वह तो ‘कुछ भी नहीं जानता।

(a) बहुज्ञ

(b) मूर्ख

(d) अज्ञ

(c) अबोध

  1. उस विशाल और सुन्दर महल को देखकर हम भौंचक्के रह गए।

(a) विशालकाय

(b) भव्य

(c) महानतम

(d) भीमकाय

  1. यह भूमि इतनी कठोर है कि इसको अभी तक जोता नहीं जा सका है।

(a) अप्रहत

(b) ऊसर

(d) अहलित

(c) उर्वरा

  1. यह समाचार तो वास्तव में शोक करने योग्य है।

(a) शोच्य

(b) शोकाकुल

(c) आर्द्र

(d) करुणाजनक

  1. वे बहुत दिनों तक लुक-छिप कर प्रेम करते रहे किन्तु इसका नतीजा अच्छा न निकला।

(a) व्यभिचार

(b) प्रेमालाप

(c) अभिचार

(d) अभिसार

  1. दोपहर से पहले ही वह घर लौट गया।

(a) अपराह्न

(b) मध्याह्न

(c) पूर्वाह

(d) प्रात:

  1. गरीब होते हुए भी वह ऊँची इच्छाएँ रखने वाला व्यक्ति था।

(a) महानाक्षी

(b) महत्वाकांक्षी

(c) गगनचुम्बी

(d) नभचर

  1. संजय ऐसा व्यक्ति था जो दूसरों के दुःख से दुःखी होता था।

(a) करुणामय

(b) दयालु

(c) परदुखकातर

(d) दयार्द्र

  1. निधि ने अपनी रूठी हुई बहन को मनाने के लिए बहुत विनती की परन्तु वह न मानी।

(a) निहोरे करना

(b) खुशामद

(c) मनुहार

(d) मनोविनोद

  1. जब वह घर लौटा तो उसे भूख लगी थी।

(a) भोजान्वेक्षी

(b) भोजेच्छु

(c) भूखा

(d) बुभुक्षित

  1. ईश्वर का कोई आकार नहीं होता है।

(a) सरोकार

(b) साकार

(c) निराकार

(d) इनमें से कोई नहीं

  1. वह अपनी स्त्री को कितनी बर्बरता से मारता है, उसकी आदतें पशुओं जैसी हैं।

(a) जंगली

(b) बर्बर

(c) नरपशु

(d) पाशविक

  1. नरेन्द्र की पत्नी किसी परपुरुष से प्रेम करती थी और उसे किसी पर प्रकट न होने देती थी।

(a) खण्डिता

(b) परकीया

(c) लक्षिता

(d) गुप्ता


B.Sc Course Details In Hindi – Full Form, Fees, Admission, Syllabus

Bsc Agriculture All Semester ICAR Books Notes PDF – Download Free

B.Tech Syllabus, Books, PDF, Notes All Semester Download Free


Follow Me

Facebook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*