U.P B.ed Entrance Exam Chemistry MCQ In Hindi – parultech
U.P B.ed Entrance Exam Chemistry MCQ In Hindi – parultech :- This post is very useful for all student B.ed. Here you will find Multiple Choice Questions B.ed Entrance Exam Notes Study Material Previous Year Paper Examination Paper Model Paper all the syllabus available in this site parultech.com Topic wise like objective General knowledge, Hindi language knowledge, teaching interest, intelligence and reasoning test, non-verbal intelligence test, art class, all Topic Wise Questions Notes Study Material GK Questions Multiple Choice Questions – parultech.com

friends इस पोस्ट के लास्ट में b.com 1st, 2nd, or 3rd Year, के नोट्स के लिंक भी दिए गए हैं जहाँ से आप click करके Direct हमारी दूसरी पोस्ट पर भी जा सकते हैं। नीचे हिंदी ओर इंग्लिस दोनों भाषा से सम्बन्धित नोट्स प्रश्न पत्र के लिंक दिए गए हैं साथ ही B.ed Entrance Exam, या B.Sc की तैयारी के लिएं भी नोट्स और Multiple Choice Question भी आपको इस पोस्ट के नीचे ही मिल जाएंगे बी.एड के पहले और दूसरे Exam दोनों के ही स्टडी नोट्स के लिंक आपको इस पोस्ट के लास्ट में मिल जाएगे।
Table of Contents
जाने B.Sc Course क्या हैं- कैसे करें
B.Sc Course Details In Hindi – Full Form, Fees, Admission, Syllabus
Bsc Agriculture All Semester ICAR Books Notes PDF – Download Free
Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech
पदार्थ की प्रकृति एवं संघटन
- निम्न में से कौन धातु होते हुए भी विद्युत का कुचालक है?
(a) टिन
(b) कॉपर
(c) लेड
(d) निकेल
2. निम्नलिखित में से कौन एक यौगिक है?
(a) वायु
(b) पारा
(c) ओजोन
(d) अमोनिया
- सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये
सूची-I (पदार्थ) सूची-II (पदार्थ)
- हीरा 1. कैल्शियम
- संगमरमर 2. सिलिकन
- रेत (बालू) 3. ऐलुमिनियम
- माणिक्य 4. कार्बन
कूट : A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 1 2 3
(c) 4 3 2 1
(d) 3 4 1 2
4. निम्न में से कौन न तो तत्व है और न ही यौगिक?
(a) वायु
(b) जल
(c) पारा
(d) सोडियम क्लोराइड
- निम्नलिखित में कौन एक यौगिक है?
(a) स्टील
(b) पीतल
(c) रेव
(d) हीरा
6. बारूद होता है
(a) तत्व
(b) यौगिक
(C) मिश्रण
(d) तरल
7. “विश्व का प्रत्येक पदार्थ अत्यन्त सूक्ष्म कणों से: मिलकर बना होता है।” यह सर्वप्रथम किसने कहा?
(a) डाल्टन ने
(b) कणाद ने
(c) रदरफोर्ड ने
(d) एवोगाड्रो ने
परमाणु संरचना
8.परमाणु के नाभिक में निम्न कण होते हैं
(a) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉन एवं-कण
(c) प्रोट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन
9. परमाणु विद्युतत: होते हैं
(a) धनात्मक रूप से
(b) ऋणात्मक रूप से
(c) द्विधनात्मक रूप से
(d) उदासीन रूप से
10. प्रोटॉन की खोज किसने की?
(a) रदरफोर्ड
(b) चैडविक
(c) थॉमसन
(d) फैराडे
रेडियो सक्रियता
11. रेडियोसक्रिय परिवर्तन में भाग लेता है
(a) परमाणु के संयोजी इलेक्ट्रॉन
(b) परमाणु के कोर इलेक्ट्रॉन
(c) परमाणु का नाभिक
(d) इनमें से कोई नहीं
12. रेडियोसक्रियता की इकाई है
(a) केन्डेला
(b) फर्मी
(c) क्यूरी
(d) एंगस्ट्रम
13. अल्फा (0.) किरणें हैं
(a) H’ आयन
(b) Het’ आयन
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) प्रोटॉन
14. अल्फा और बीटा किरणों की खोज किसने की?
(a) डाल्टन
(b) रॉन्टजन
(c) रदरफोर्ड
(d) विलार्ड
15. निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से किसी तत्व का परमाणु क्रमांक एक बढ़ता है?
(a) अल्फा कण
(b) बीटा कण
(c) प्रोटॉन
(d) न्यूट्रॉन
16. गामा किरणें हैं
(a) उच्च ऊर्जा वाली विद्युत चुम्बकीय तरंगें
(b) उच्च ऊर्जा वाले इलेक्ट्रॉन
(c) निम्न ऊर्जा वाले इलेक्ट्रॉन
(d) उच्च ऊर्जा वाले पॉजिट्रॉन
17. क्यूरी किसकी इकाई (unit) है ?
(a) रेडियोधर्मिता की
(b) ताप की
(c) ऊष्मा की
(d) ऊर्जा की
18. निम्नलिखित में से कौन एक रेडियोएक्टिव तत्व नहीं है?
(a) एस्टेटिन (At)
(b) फ्रान्सियम (Fr)
(c) टाइटियम (T)
(d) जर्कोनियम (Zr)
19. निम्न में से किस किरण की आयनन क्षमता सबसे कम होती है?
(a) a-किरणों की
(b) -किरणों की
(c) y-किरणों की
(d) इनमें से कोई नहीं
20. निम्न में से किस किरण की आयनन क्षमता सबसे अधिक होती है?
(a) a-किरणों की
(b) -किरणों की
(c) 7-किरणों की
(d) इनमें से कोई नहीं
समस्थानिक, समभारिक एवं समन्यूट्रॉनिक
21. किसी तत्त्व के दो समस्थानिक किन गुणों में भिन्न होते हैं?
(a) न्यूट्रॉन संख्या व द्रव्यमान संख्या
(b) न्यूट्रॉन संख्या व परमाणु संख्या
(c) प्रोटॉन संख्या व इलेक्ट्रॉन संख्या
(d) परमाणु द्रव्यमान व परमाणु संख्या
22. चट्टानों की आयु ज्ञात करने के लिए रेडियोएक्टिव आयु अंकन में किस समस्थानिक का उपयोग किया जाता है?
(a) यूरेनियम
(b) प्लूटोनियम
(c) थोरियम
(d) कार्बन
23. परिसंचरण तंत्र (Circulatory System) में रक्त के थक्के की स्थिति का पता लगाने के लिए किस समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है?
(a) Na-24
(b) Co-60
(c)AS-74
(d) 1-131
24. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिये
सूची-I सूची-II
(रेडियो समस्थानिक) (निदानात्मक उपयोग)
- आर्सेनिक-74 I. थायरॉयड ग्रंथि कीसक्रियता
- कोबाल्ट-60 2. रक्त व्यतिक्रम
- आयोडीन-131 3. ट्यूमर
- सोडियम-24 4. कैंसर
कूट: A BCD
(a) 1 234
(b) 4 3 1 2
(c) 3 4 1 2
(d) 4 3 2 1
25. आइसोटोन (Isotones) होते हैं
(a) समान संख्या में प्रोटॉन
(b) समान संख्या में न्यूट्रॉन
(c) समान संख्या में न्यूक्लियान
(d) इनमें से कोई नहीं
26. वे तत्व जिनके परमाणु भार एक ही किन्तु परमाणु क्रमांक भिन्न-भिन्न होते हैं, कहलाते हैं-
(a) समस्थानिक
(b) समभारिक
(c) समन्यूट्रॉनिक
(d) समइलेक्ट्रॉनिक
27. निम्न में से किसके उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं?
(a) अल्फा किरण
(b) बीटा किरण
(c) गामा किरण
(d) एक्स किरण
रासायनिक बंध
28. धनायन तब बनता है, जब
(a) परमाणु इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है।
(b) परमाणु इलेक्ट्रॉन खोता है।
(c) परमाणु पर बाहर से धनावेश आता है।
(d) परमाणु से प्रोटॉन बाहर निकल जाता है।
29. विद्युत संयोजक बन्ध बनता है
(a) धनाविष्ट आयनों के बीच
(b) ऋणाविष्ट आयनों के बीच
(c) विपरीत आविष्ट आयनों के बीच
(d) इनमें से कोई नहीं
30. निम्न में से किस अणु में वैद्युत संयोजक बंधन |
(a) CCIA
(b) N2
(c) CH4
(d) CaCl2
ऑक्सीकरण एवं अवकरण
31. किसमें क्लोरीन की ऑक्सीकरण अवस्था +1है
(a) हाइपोक्लोरस अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) जिंक क्लोराइड
(d) क्लोरीन
32. हाइड्रोजन के जलने से संबद्ध प्रक्रिया है
(a) जलयोजन
(b) अवकरण
(c) ऑक्सीकरण
(d) हाइड्रोजनीकरण
33. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ ऑक्सीकारक तथा अवकारक दोनों की तरह प्रयुक्त किया जाता है
(a) सोडियम थायोसल्फेट
(b) सोडियम नाइट्रेट
(c) सोडियम नाइट्राइट
(d) सोडियम सल्फाइड
34. निम्नलिखित में कौन ऑक्सीकारक एवं अवकारक दोनों है?
(a) H,O,
(b) KCIOS
(c) KMnO
(d) HS
35. ऑक्सीकरण-अवकरण अभिक्रिया में
(a) परमाणु के कोर इलेक्ट्रॉन भाग लेते हैं।
(b) परमाणु के संयोजी इलेक्ट्रॉन भाग लेते हैं।
(c) परमाणु की पहली कक्षा के इलेक्ट्रॉन भागलेते
(d) परमाणु के नाभिक भाग लेते हैं।
36. ऑक्सीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें तत्व की संयोजकता
(a) घट जाती है
(b) बढ़ जाती है
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं
37. अवकरण वैसी रासायनिक अभिक्रिया है, जिसमें
(a) इलेक्ट्रॉन का त्याग होता है
(b) ऑक्सीजन का संयोग होता है
(c) विद्युत ऋणात्मक समूह के अनुपात में वृद्धि होती है
(d) इलेक्ट्रॉन ग्रहण होता है
38. इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति कहलाती है
(a) ऑक्सीकरण
(b) अवकरण
(c) उत्प्रेरण
(d) अभिप्रेरण
39. इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृत्ति कहलाती है
(a) ऑक्सीकरण
(b) अवकरण
(c) उत्प्रेरण
(d) अभिप्रेरण
40. विद्युत ऋणात्मक तत्वों या समूहों से संयोग करनेकी क्रिया कहलाती है
(a) ऑक्सीकरण
(b) अवकरण
(c) उत्प्रेरण
(d) अभिप्रेरण
अम्ल और लवण
41. अम्लीय घोल का pH मान होता है
(a)7
(b)7 से कम
(c) 7 से अधिक
(d) 14
42. क्षारीय घोल का pH मान होता है
(a)7 से कम
(b)7 से अधिक
(c) शून्य
(d)7
43. उदासीन घोल का pH मान होता है
(a) 7 से कम
(b)7 से अधिक
(c)7
(d) 14
44. मानव रक्त का pH मान होता है
(a) 5.4
(b) 6.2
(c)7.4
(d) 8.7
45. जटिल लवण (Complex Salt) का उदाहरण है-
(a) k4 [Fe(CN) 6 ]
(b) K2 [HgI4]
(c) [Ag (NH3) 2 ] CI
(d) ये सभी
46. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए
सूची-I सूची-II
- सामान्य लवण 1. फिटकरी (ऐलम)
- अम्लीय लवण 2. बेरियम क्लोराइड
- क्षारीय लवण 3. सोडियम बाइकार्बनिट
- द्विक लवण _4. फेरिक हाइड्रॉक्साइड
कूट : ABCD
(a) 3241
(b) 2 3 4 1
(c)2314
(d) 1234
47. जल में सामान्य लवण (Common Salt) के घोल में होते हैं
(a) सोडियम एवं क्लोरीन के प्राकृतिक अणु
(b) सोडियम के ऋणात्मक आयन एवं क्लोरीन के धनात्मक आयन
(c) सोडियम के धनात्मक आयन एवं क्लोरीन के ऋणात्मक आयन
(d) सोडियम क्लोराइड के अणु
48. ‘हाइड्रोजन सभी अम्लों का एक आवश्यक अवयव है’ यह सर्वप्रथम किसने कहा?
(a) आर्हेनियस
(b) ब्रॉन्सटेड
(c) डेवी
(d) लॉरी
संयोजकता
49. किसी तत्व की परमाणु संख्या 34 है। इसकी संयोजकता होगी
(a)2
(b)3
(c)4
(d) 6
50. कार्बन की संयोजकता कितनी होती है?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
विलयन
51. निम्नलिखित में कौन समांगी विलियन का उदाहरण है?
(a) शर्करा का जल में विलय
(b) मिट्टी का जल में घोल
(c) सीमेन्ट का जल में घोल
(d) इनमें से कोई नहीं
52. धुआँ उदाहरण है
(a) ठोस का द्रव में विलयन
(b) द्रव का द्रव में विलयन
(c) ठोस का गैस में विलयन
(d) गैस का द्रव में विलयन
53. सूक्ष्म कणों की किसी द्रव या गैस में दिशाहीन स्वच्छन्द गति को कहते हैं
(a) ब्राउनियन मूवमेन्ट
(b) कोलाइडी मूवमेन्ट
(c) रेण्डम मूवमेन्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
54. किसी निश्चित ताप पर बना एक ऐसा विलयन जिसमें विलेय पदार्थ (solute) की और अधिक मात्रा उस ताप पर घलायी जा सकती है, कहलाता
(a) संतृप्त विलयन
(b) अति संतृप्त विलयन
(c) असंतृप्त विलयन
(d) इनमें से कोई नहीं
55. किसी द्रव में गैस की विलेयता
(a) ताप बढ़ने से बढ़ती है।
(b) ताप बढ़ने से घटती है
(c) ताप बढ़ने से अपरिवर्तित रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं
56. मक्खन कोलाइडी तंत्र है:
(a) पायस
(b) जेल
(c) सॉल
(d) निलम्बन
57. अम्लीय विलयन के pH का मान होता है सदा ही
(a) 7 से कम
(b)7 से अधिक
(c)7 के बराबर
(d) इनमें से कोई नहीं
58. दूध एक ऐसा कोलाइडी तंत्र है जिसमें
(a) पानी को वसा में परिक्षेपित किया जाता है
(b) वसा को पानी में परिक्षेपित किया जाता है
(c) वसा तथा पानी एक-दूसरे में परिक्षेपित हो जाते हैं
(d) वसा घुल जाती है .
Follow Me
B.Com Ist Year Foreign Trade And Economic Growth Question Answer Notes
[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English
B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi
B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English
B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF
B.Com Ist Year Unemployment Short Study Notes Question Answer
Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech
Leave a Reply