U.P B.ed Entrance Exam Practice – हिन्दी व्याकरण संधि विच्छेद

U.P B.ed Entrance Exam Practice – हिन्दी व्याकरण संधि विच्छेद
U.P B.ed Entrance Exam Practice - हिन्दी व्याकरण संधि विच्छेद

U.P B.ed Entrance Exam Practice  – हिन्दी व्याकरण संधि विच्छेद :-

दो वर्णों के मेल से होने वाले विकार को सन्धि कहते हैं। इस प्रकार एक ही वाग्धारा में उच्चारित दो समीपस्थ ध्वनियों के परस्पर प्रभाव या विकार को सन्धि यानि जोड़ कहा जाता है। जैसे – वाचनालय = वाचन + आलय। इसमें वाचन की अन्तिम ध्वनि अ और आलय की आदि ध्वनि आ का उच्चारण यदि एक ही स्वर में किया जाये तो दोनों ध्वनियाँ प्रभावित होकर मात्रा आ हो जाती हैं। अतः इसे सन्धि कहेंगे।

[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English 

B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi

B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English

B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF

सन्धि के भेद

सन्धि मुख्यतः तीन प्रकार की होती है-

(1) स्वर संधि-दो स्वरों के मेल से होने वाले विकार को स्वर सन्धि कहते हैं। इसके पाँच भेद होते हैं-

(i) दीर्घ संधि- दो स्वर्ण स्वर मिलकर दीर्घ हो जाते हैं। यथा-

प्रधानाध्यापक =

(प्रधान + अध्यापक = (अ + अ = आ)

धर्मार्थ = धर्म + अर्थ: (अ + अ = आ)

विद्यार्थी =

विद्या + अर्थी = ( आ + अ = आ)

कपीश = कपि + ईश = (इ + ई = ई)

वधूत्सव = वधू + उत्सव = (ऊ + उ = ऊ )

(ii) गुण सन्धि-जिस संधि में अ या आ के ‘आगे इ अथवा ई आने पर दोनों मिलकर ए, उ अथवा ऊ आने पर दोनों मिलकर औ, और आने पर दोनों मिलकर अर हो जाते हैं, उसे गुण संधि कहते हैं।

यथा- परमेश्वर = परम + ईश्वर ( अ + ई = ऐ)

महोत्सव = महा + उत्सव (आ + उ = ओ)

सप्तर्षि = (अ + ऋ = अर्) सप्त + ऋषि

पुरुषोत्तम = पुरुष + उत्तम (अ + उ = ओ)

(iii) वृद्धि सन्धि – जिस संधि में अ या आ के आगे ए अथवा ऐ आने पर दोनों मिलकर ऐ और ओ अथवा औ आने पर दोनों मिलकर औ हो जाते हैं, उसे वृद्धि संधि कहते हैं। यथा-

सदा + एव = सदैव

(आ + ए = = ऐ)

महा + औषधि = महौषधि

(आ + औ = औ)

(iv) यण संधि-जिस संधि में इ, ई, उ, ऊ या ॠ के आगे कोई भिन्न स्वर आने पर इ या ई के बदले य और उयाऊ के बदले व और ॠ के बदले र हो जाता है, उसे यण् संधि कहते हैं। यथा—

इति + आदि = इत्यादि ( इ + आ = य)

सु + आगत = स्वागत ( उ + आ = व)

पितृ + आलय  पित्रालय (ऋ + आ = र)

(v) अयादि संधि जिस संधि में या औ के आगे कोई भिन्न स्वर आने पर क्रमश अय्, आय, अव्, आव् हो जाता है, उसे अयादि स ए. ए. औ कहते हैं। यथा—

नयन = ने + अन (ऐ + अ = अय)

गायन गे + अन (ऐ + अ = अय) –

पवित्र = पो + इत्र (ओ + इ = आयु)

ऩाविक = नौ + इक (औ + इ = आय्)

(2) व्यंजन संधि व्यंजन संधि में दो व्यंजने अथवा एक व्यंजन और एक स्वर का मेल होता है किसी वर्ग का पहला वर्ण (क,च,ट,त, प) + स्वर या व्यंजन तो तीसरा वर्ण (ग, ज, उ, द, व )

दिक् + गंज दिग्गज (क् + ग = ग)

आ + छादन = आच्छादन

(आ+छ= आच्)

षट् + आनन = षडानन (ट् + आ = डा)

सत् + धर्म = सद्धर्म ( त् + ध = द्ध)

(3) विसर्ग संधि-विसर्ग संधि में विसर्ग के साथ एक स्वर या एक व्यंजन का परिवर्तन सहित मेल होता है। यथा-

निः + चल निश्चल (: + च = श्)

नमः + कार = नमस्कार (: + क = ष्)

निः + काम निष्काम (: + का = घ्)

धनुः + टंकार = धनुष्टंकार (: + ट् = ष्)


निम्नलिखित प्रश्नों में दिये गये शब्दों में प्रयुक्त संधि के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से सही विकल्प का चयन कीजिए।

  1. जयद्रथ

(a) स्वर संधि (b) विसर्ग संधि (c) व्यंजन संधि (d) ये सभी

  1. पितॄणम्

(a) स्वर संधि (b) व्यंजन संधि (c) विसर्ग संधि (d) इनमें से कोई नहीं

  1. तदिच्छा

(a) स्वर संधि (b) व्यंजन संधि (c) विसर्ग संधि (d) इनमें से कोई नहीं

  1. उपेन्द्र

(a) दीर्घ संधि (b) गुण संधि (c) यण संधि (d) अयादि संधि

  1. सुबन्त

(a) स्वर संधि (b) व्यंजन संधि (c) विसर्ग संधि (d) इनमें से कोई नहीं

  1. मनोविज्ञान

(a) स्वर संधि (b) व्यंजन संधि (c) विसर्ग संधि (d) इनमें से कोई नहीं

  1. मात्राज्ञा

(a) दीर्घ संधि (b) गुण संधि (c) वृद्धि संधि (d) यण संधि

  1. कपीश

(a) दीर्घ संधि (b) व्यंजन संधि (c) विसर्ग संधि (d) इनमें से कोई नहीं

  1. नमस्कार

(a) स्वर संधि (b) व्यंजन संधि (c) विसर्ग संधि (d) उपर्युक्त सभी

  1. निस्संतान

(a) स्वर संधि (b) व्यंजन संधि (c) विसर्ग संधि (d) इनमें से कोई नहीं

  1. उन्नति

(a) स्वर संधि (b) व्यंजन संधि (c) विसर्ग संधि (d) उपर्युक्त सभी

  1. सुरेश

(a) गुण संधि (b) वृद्धि संधि (c) यण संधि (d) अयादि संधि

  1. आच्छादन

(a) स्वर संधि (b) व्यंजन संधि (c) विसर्ग संधि (d) इनमें से कोई नहीं

  1. तेजोमय

(a) स्वर संधि (b) व्यंजन संधि (c) विसर्ग संधि (d) इनमें से कोई नहीं

  1. व्यायाम

(a) दीर्घ संधि (b) गुण संधि (c) यण संधि (d) उपर्युक्त सभी

  1. उद्गार

(a) स्वर संधि (b) व्यंजन संधि (c) विसर्ग संधि (d) इनमें से कोई नहीं

  1. दन्तौष्ठ

(a) दीर्घ संधि (b) गुण संधि (c) वृद्धि संधि (d) अयादि संधि

  1. पित्रनुमति

(a) गुण संधि (b) दीर्घ संधि (c) अयादि संधि (d) यण संधि

  1. उद्योग

(a) स्वर संधि (b) विसर्ग संधि (c) व्यंजन संधि (d) व्यंजन संधि

  1. संताप

(a) स्वर संधि (b) व्यंजन संधि (c) विसर्ग संधि (d) इनमें से कोई नहीं

  1. दुष्कर

(a) स्वर संधि (b) व्यंजन संधि (c) विसर्ग संधि (d) इनमें से कोई नहीं

  1. वाग्जाल

(a) स्वर संधि (b) व्यंजन संधि (c) विसर्ग संधि (d) इनमें से कोई नहीं

  1. पावक

(a) अयादि संधि (b) गुण संधि (c) वृद्धि संधि (d) यण संधि

  1. निराशा

(a) स्वर संधि (b) विसर्ग संधि (c) व्यंजन संधि (d) इनमें से कोई नहीं

  1. विपज्जाल

(a) व्यंजन संधि (b) विसर्ग संधि (c) स्वर संधि (d) इनमें से कोई नहीं

U.P B.ed Entrance Exam Practice - हिन्दी व्याकरण संधि विच्छेद
U.P B.ed Entrance Exam Practice – हिन्दी व्याकरण संधि विच्छेद

B.Sc Course Details In Hindi – Full Form, Fees, Admission, Syllabus

Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech

  1. एकैक

(a) दीर्घ संधि (b) गुण संधि (c) वृद्धि संधि (d) यण संधि

  1. नीरज

(a) व्यंजन संधि (b) स्वर संधि (c) विसर्ग संधि (d) इनमें से कोई नहीं

  1. अजन्त

(a) स्वर संधि (b) व्यंजन संधि (c) विसर्ग संधि (d) इनमें से कोई नहीं

  1. मत्यनुसार

(a) दीर्घ संधि (b) गुण संधि (c) वृद्धि संधि (d) यण संधि

  1. धनैषी

(a) अयादि संधि (b) गुण संधि (c) वृद्धि संधि (d) दीर्घ संधि

  1. पवन

(a) दीर्घ संधि (b) गुण संधि (c) यण संधि (d) अयादि संधि

  1. देवैश्वर्य

(a) दीर्घ संधि (b) गुण संधि (c) वृद्धि संधि (d) यण संधि

  1. सुरेन्द्र

(a) दीर्घ संधि (b) गुण संधि (c) वृद्धि संधि (d) यण संधि

  1. विश्वैक्य

(a) दीर्घ संधि (b) गुण संधि (c) वृद्धि संधि (d) यण संधि

  1. गायन

(a) दीर्घ संधि (b) गुण संधि (c) वृद्धि संधि (d) यण संधि

  1. अध्ययन

(a) दीर्घ संधि (b) गुण संधि (c) वृद्धि संधि (d) यण संधि

  1. परमोत्सव

(a) दीर्घ संधि (b) गुण संधि (c) वृद्धि संधि (d) यण संधि

  1. विद्यार्थी

(a) दीर्घ संधि (b) गुण संधि (c) वृद्धि संधि (d) यण संधि

U.P B.ed Entrance Exam Practice – हिन्दी व्याकरण संधि विच्छेद

  1. अनुच्छेद

(a ) स्वर संधि (b) व्यंजन संधि (c) विसर्ग संधि (d) यण संधि

  1. स्वच्छ

(a) दीर्घ संधि (b) गुण संधि (c) वृद्धि संधि (d) यण संधि

  1. शस्त्रास्त्र

(a) दीर्घ संधि (b) गुण संधि (c) व्यंजन संधि (d) इनमें से कोई नहीं

  1. निष्कारण

(a) स्वर संधि (b) व्यंजन संधि (c) विसर्ग संधि (d) इनमें से कोई नहीं

  1. सदैक्य

(a) दीर्घ संधि (b) गुण संधि (c) यण संधि (d) बृद्धि संधि

  1. सच्चिदानंद

(a ) स्वर संधि (b) व्यंजन संधि (c) विसर्ग संधि (d) इनमें से कोई नहीं

  1. निरपराध

(a ) स्वर संधि (b) व्यंजन संधि (c) विसर्ग संधि (d) इनमें से कोई नहीं


B.Sc Course Details In Hindi – Full Form, Fees, Admission, Syllabus

Bsc Agriculture All Semester ICAR Books Notes PDF – Download Free

B.Tech Syllabus, Books, PDF, Notes All Semester Download Free


Follow Me

Facebook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*