Environmental Laws B.Com 3rd Year Hindi Study Material MCQ
Environmental Laws B.Com 3rd Year Hindi Study Material MCQ :- Economic Laws, Study Material Question Answer Examination Paper Sample Model Practice Notes PDF MCQ (Multiple Choice Questions) available in our site. parultech.com. Topic Wise Chapter wise Notes available. If you agree with us, if You like the notes given by us, then please share it to all your Friends. If you are Confused after Visiting our Site Then Contact us So that We Can Understand You better.
बहुविकल्पीय प्रश्न
(Multiple Choice Questions)
- भारत में पर्यावरण संरक्षण के लिए बनाये गए अधिनियम का पूरा नाम है
Full form of the Act made for environmental protection in India is-
(a) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1971 (The Environment Protection Act, 1971)
(b) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1981 (The Environment Protection Act, 1981)
(c) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 (The Environment Protection Act, 1986)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- भारत में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 लागू किया गया
(The Environment Protection Act, 1986 was enacted in India on)-
(a) 18 नवम्बर, 1986 (18 November, 1986)
(b) 19 नवम्बर, 1986 (19 November, 1986)
(c) 23 नवम्बर, 1986 (23 November, 1986)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- भारत में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 लागू होता है
(The Enviornment Protection Act, 1986 of India extended to)
(a) समस्त भारत में (Whole of India)
(b) जम्मू कश्मीर को छोड़ कर सम्पूर्ण भारत में (Whole of India excluding the state of Jammu and Kashmir)
(c) केन्द्रशासित प्रदेशों को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में (Whole of India excluding Union Territories)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के अनुसार कोई भी उद्योग………………की अनुमति के बिना शुरू नहीं किया जा सकेगा-
(a) राज्य सरकार (State Government)
(b) केन्द्र सरकार (Central Government)
(c) उद्योग प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड (Industry Pollution Control Board)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 में ‘पर्यावरण’ को परिभाषित किया गया है –
(‘Environment’ is defined in The Environment Protection Act, 1986 under
(a) Section 2 (a)
(b) Section 2(b)
(c) Section 2(c)
(d) Section on
- पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 में ‘पर्यावरण प्रदूषकों’ को परिभाषित किया गया है।
(‘Environmental Pollutants’ is defined in the Environment Protection Act 100% under)
(a) Section 2 (a)
(b) Section 2 (b)
(c) Section 2 (c)
(d) Section 2 (d)
- पर्यावरण सरंक्षण अधिनियम, 1986 में ‘हानिकारक पदार्थ’ को परिभाषित किया गया
(“Hazardous Substance’ is defined in the Environment Protection Act 1994 under)
(a) Section 2 (a)
(b) Section 2 (b)
(c) Section 2 (c)
(d) Section 2 (e)
- पर्यावरण सरंक्षण अधिनियम की धारा 5 के अनुसार केन्द्रीय सरकार को निम्नलिखित के सम्बन्ध में निर्देश देने का अधिकार है-
(According to Section 5 of Environment Protection Act, The Central Government may issue directions)
(a) किसी भी औद्योगिक प्रक्रिया को बन्द करने, रोक लगाने या विनियमित करने के सम्बन्ध में (For closure, prohibition or regulation of any industry, operation or process)
(b) जल, विद्युत या किसी अन्य सेवा को रोकना या विनियमित करना (Stoppage or regulation of supply of electricity or water or any other service)
(c) उपर्युक्त दोनों (Both of above)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की कौन-सी धाराएँ उद्योग, संक्रिया आदि एवं हानिकारक पदार्थों द्वारा व्यवहार करने वाले व्यक्तियों के कर्त्तव्य एवं दायित्व निर्धारित करती हैं-
(Which sections of Environment Protection Act determines the duties and liabilities of persons dealing with industry, process and hazardous substances)
(a) Sections 3 to 5
(b) Sections 7 to 9
(c) Sections 15 to 17
(d) None of these
- पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की कौन सी धारा अपराधों के संज्ञान के बारे में प्रावधान करता है ?
(Which Section of Environment Protection Act make provisions regarding of offences)
(a) Section 15
(b) Section 16
(c) Section 17
(d) Section 19
- पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अपराध के लिए परिवाद किसके द्वारा दायर किया जाता है ?
(Who may file petition for offences under Environment Protection Act?)
(a) केन्द्रीय सरकार द्वारा (By Central Government)
(b) केन्द्रीय सरकार द्वारा इस वास्ते अधिकृत किसी व्यक्ति द्वारा (Any person authorised by Central Government in this regard)
(c) सक्षम अधिकार को सूचना देकर किसी भी अन्य व्यक्ति द्वारा (Any other person by informing authority)
(d) उपर्युक्त में से किसी के भी द्वारा (By any of the above)
- पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की कौन सी धारा इस अधिनियम के प्रावधानों तथा नियमों का उल्लंघन करने पर दण्ड का प्रावधान करती है?
(Which section of Environment Protection Act make provision for penalty on contravention of any provision or rule of this Act?)
(a) Section 15
(b) Section 16
(c) Section 17
(d) Section 18
- पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर दण्ड होगा
(Contravention of any provision or any rule of environment protection Act are punishable with)
(a) 5 वर्ष तक की कैद (Imprisonment up to 5 year)
(b) एक लाख १ तक अर्थदण्ड (Fine upto रू. 1 Lakh)
(c) उपर्युक्त दोनों (Both of the above)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- जल प्रदूषण को रोकने तथा नियन्त्रण के लिए बनाए गए अधिनियम का नाम है
(Name of the Act enacted for prevention and control of water pollution is)
(a) Water (Prevention and control of Pollution) Act, 1974
(b) Water (Prevention and Control of Pollution) Act, 1976
(c) Water (Prevention and Control of Pollution) Act, 1986
(d) None of the above
- केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड की स्थापना किस अधिनियम के अन्तर्गत की गई है
(The Pollution Control Board at the Central came into being in terms of the Act)
(a) Water (Prevention and control of Pollution) Act, 1974
(b) Air (Prevention and control of Pollution) Act, 1981
(c) Environment Protection Act, 1986
(d) All of the above
- जल (प्रदूषण निवारण एवं नियन्त्रण) अधिनियम, 1974 की किस धारा में केन्द्रीय बोर्ड को परिभाषित किया गया है?
(In which section of Water (Prevention and Control of Pollution) Act, 1974 Central Board is defined) (a) Section 3
(b) Section 4
(c) Section 5
(d) Section 6
- जल (प्रदूषण निवारण एवं नियन्त्रण) अधिनियम, 1974 की किस धारा में राज्य बोर्ड को परिभाषित किया गया है?
(Which section of Water (Prevention and Control of Pollution), Act, 1974 defines State Board)—
(a) Section 3
(b) Section 4
(c) Section 5
(d) Section 6
- जल (प्रदूषण निवारण एवं नियन्त्रण) अधिनियम, 1974 के अन्तर्गत परिवाद किसके द्वारा दायर किया जा सकेगा?
(Who may file a petition under Water (Prevention and Control of Pollution) Act, 1974)?
(a) प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड (Pollution Control Board)
(b) प्राधिकरण नियन्त्रण बोर्ड (Authority Control Board)
(c) जल नियन्त्रण प्रदूषण बोर्ड (Water Prevention Control Board)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of the above)
- जल (प्रदूषण निवारण एवं नियन्त्रण) अधिनियम, 1974 के प्रावधानों तथा नियमों का उल्लंघन करने पर दण्ड हो सकता है
(Contravention of provisions or laws of Water (Prevention and Control of Pollution) Act, 1974 are punished with) –
(a) 3 माह तक की कैद (Imprisonment upto 3 months)
(b) 10,000 रू. तक अर्थदण्ड (Fine upto रू. 10,000)
(c) उपर्युक्त दोनों (Both of the above)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- किस घटना ने भारत में बहुत से पर्यावरणीय कानून बनाने की प्रेरणा प्रदान की?
(Which incident motivate India to make environmental laws)?
(a) स्टॉकहोम सम्मेलन (Stockholm Conference)
(b) भोपाल त्रासदी (Bhopal Tragedy)
(c) ब्रिटिश का आगमन (Arrival of British)
(d) स्वतंत्रता (Independence)
- निम्नलिखित वर्षों में से कब पर्यावरण संरक्षण अधिनियम पारित हुआ था?
(In which year Environment Protection Act was passed)?
(a) 1982
(b) 1986
(c) 1990
(d) 1994
- पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(Consider the following statements in reference of Environment Protection Act, 1986)
(i) इस अधिनियम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की गुणवत्ता को बनाए रखना है। (The main object of this Act is to protect the quality of environment)
(ii) यह अधिनियम पर्यावरण को क्षति पहुंचाने वाली इकाइयों को बंद करने हेतु सरकार को अधिकृत करता है। (This Act empowers the Government for the closure of units which are hazaradous to the environment) कूट (Code)
(a) केवल i (only i)
(b) केवल ii (only ii)
(c) 1 एवं 11 दोनों (i) and (ii) both)
(d) न तो 1 ना ही ii (neither (i) nor (ii))
- पर्यावरण प्रभाव समीक्षा की आवश्यकता होती है
(Environment Effective Appraisal is necessary for)
(a) सभी परियोजनाओं के लिए (All Projects)
(b) सैलानियों से जुड़ी सभी परियोजनाओं के लिए (Projects related to tourists)
(c) खनन से जुड़ी सभी परियोजनाओं के लिए (Projects related to mining projects)
(d) विशिष्ट वर्ग की परियोजनाओं के लिए (Projects related to specific category)
- पर्यावरण को लेकर फिलहाल कौन-सा विचार सर्वाधिक मान्य है?
(Which of the following theory is most desirable regarding environment).
(a) मानव केन्द्रित (Human Centric theory)
(b) पर्यावरण-केन्द्रित विचार (Environment centric theory)
(c) जैव-केन्द्रित विचार (Bio-centric theory)
(d) नीतिगत विचार (Policy centric theory)
- केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड की स्थापना की जाती है
Central Pollution Control Board was established by
(a) केन्द्र सरकार द्वारा (Central Government)
(b) राज्य सरकार द्वारा (State Government)
(c) उच्च न्यायालय द्वारा (High Court)
(d) राष्ट्रपति द्वारा (President)
- केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड का मुख्यालय स्थित है
(Head quarter of Central Pollution Control Board is situated in)
(a) नई दिल्ली में (New Delhi)
(b) कोलकाता में (Kolcatta)
(c) मुम्बई में (Mumbai)
(d) चेन्नई में (Chennai)
- केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निम्नलिखित में से कौन से अधिनियम अधिकार और शक्तियाँ प्रदान करते हैं?
(Which of the Following Act provides rights and power to Central Pollution Control Board?
- जल (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम, 1974) Water (Prevention and control of Pollution) Act, 1974
- वायु (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण अधिनियम, 1981) Air (Prevention and Control of Pollution) Act, 1981
- पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986
Environment Protection Act, 1986 Select the correct answer using the following code: नीचे दिये गए कोड का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें:
(a) केवल 2 और 3 (Only 2 and 3)
(b) केवल 1 (Only 1)
(c) 1, 2 और 3 (1, 2, and 3) –
(d) 1 और 3 (1 and 3)
- वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियन्त्रण) अधिनियम …….. में पारित किया गया
Air (Prevention and Control of Pollution) Act was passed in the year:
(a) 1971
(b) 1974
(c) 1981
(d) 1986
- वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियन्त्रण) अधिनियम लागू होता है-
Air (Prevention and Control of Pollution) Act was extended to
(a) सम्पूर्ण भारत में (Whole of India)
(b) जम्मू कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में (Whole of India excluding Jammu and Kashmir)
(c) केन्द्रशासित प्रदेशों को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में (Whole of India excluding Union Territories)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियन्त्रण) अधिनियम की किस धारा में वायु प्रदूषकों को परिभाषित किया गया है?
(In which section of Air (Prevention and Control of Pollution) Act, air pollutants are described)?
(a) Section 2(a)
(b) Section 2(b)
(c) Section 2(c)
(d) Section 2(d)
- वायु (संरक्षण एवं प्रदूषण अधिनियम), 1981 की विशेषताएँ हैं:
(i) वायु की गुणवत्ता को बनाए रखना।।
(ii) वायु संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण हेतु बोर्ड की स्थापना करना।
(iii) वनीकरण (Forestation) को बढ़ावा देना
(iv) प्रदूषण नियंत्रण हेतु लोगों को जागरूक करना दिए गए कूट की मदद से सही उत्तर का चुनाव करें: (Feature of Air (Prevention and Control of Pollution) Act, 1981 is)
(i) To maintain quality of air
(ii) To establish board for prevention and control of pollution
(iii) To increase forestation
(iv) To make aware people for pollution control . With the help of following code select the right answer
(a) केवल i (only i)
(b) केवल ii (only ii)
(c) i एवं ii दोनों (i and ii both)
(d) केवल if एवं iii (only ii and iii)
- जल (प्रदूषण निवारण एवं नियन्त्रण) अधिनियम की कौन सी धारा केन्द्रीय बोर्ड के कार्यों को निर्धारित करती है –
Which Section of Water (Prevention and Control of Pollution) Act describes the functions of Central Board)
(a) Section 15
(b) Section 16
(c) Section 17
(d) Section 18
- जल (प्रदूषण निवारण एवं नियन्त्रण) अधिनियम की कौन-सी धारा राज्य बोर्ड के कार्यों को निर्धारित करती है
(Which Section of Water (Prevention and Control of Pollution) Act describes the functions of State Board)
(a) Section 15
(b) Section 16
(c) Section 17
(d) Section 18
- प्रदूषण मुक्त जल और वायु को उपभोग करने का अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद में समाहित है?
(Which Article of Constitution provide right to use fresh air and water)?
(a) Article 21
(b) Article 22
(c) Article 23
(d) Article 24
- राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण की स्थापना हुई थी
(National Green Tribunal was established in)
(a) 1986
(b) 2001
(c) 2010
(d) 2011
- राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण की प्रधान पीठ स्थित है
Principal Bench of National Green Tribunal is situated in
(a) नई दिल्ली (New Delhi)
(b) पुणे (Pune)
(c) भोपाल (Bhopal)
(d) चेन्नई (Chennai)
- राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण की क्षेत्रीय पीठों की संख्या है
(Number of reginal benches of NGT is)
(a) 4
(b) 5
(c) 10
(d) 12
- राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण को गठित करने में भारत का विश्व में स्थान है
(The place of India in the world for constituting NGT is)
(a) 2
(b) 3
(c) 8
(d) 21
- राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण की क्षेत्रीय पीठ स्थित है
(Regional bench of NGT is situated in)
(a) भोपाल (Bhopal)
(b) चेन्नई (Chennai)
(c) पुणे (Pune)
(d) उपर्युक्त सभी (All of the above)
- एन जी टी अधिनियम कब लागू हुआ?
NGT Act was enforced in
(a) 2009
(b) 2010
(c) 2011
(d) 2012
- एन जी टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
Who was the first chair person of NGT?
(a) लोकेश्वर सिंह पोंटा (Lokeshwar Singh Ponta)
(b) आर. के. सिन्हा (R.K. Sinha)
(c) राजेश्वर प्रसाद (Rajeshwar Prashad)
(d) उपर्युक्त में से कोई नही (None of the above)
- एन जी टी के आदेश के विरूद्ध अपील की जा सकती है
(Appeal against order of NGT can be filed in)
(a) उच्च न्यायालय में (High Court)
(b) उच्चतम न्यायालय में (Supreme Court)
(c) उपर्युक्त दोनों (Both of the above)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- एन जी टी में वर्तमान में सदस्यों की संख्या है
(At present the number of members in NGT is)
(a) 10 विशेषज्ञ सदस्य और 10 न्यायिक सदस्य (10 expert members and 10 judicial members)
(b) 15 विशेषज्ञ सदस्य और 15 न्यायिक सदस्य (15 expert members and 15 judicial members)
(c) 20 विशेषज्ञ सदस्य तथा 20 न्यायिक सदस्य (20 expert members and 20 judicial members)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- NGT में सदस्यों की अधिकतम संख्या हो सकती है-
(Maximum number of member of NGT can be)
(a) 10 विशेषज्ञ सदस्य और 10 न्यायिक सदस्य (10 expert members and 10 judicial members)
(b) 15 विशेषज्ञ सदस्य और 15 न्यायिक सदस्य (15 expert members and 15 judicial members)
(c) 20 विशेषज्ञ सदस्य तथा 20 न्यायिक सदस्य (20 expert members and 20 judicial members)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- पर्यावरण से सम्बन्धित विवाद के लिए आवेदन पहली बार विवाद उठने के समय से…..महीने के भीतर दायर किया जा सकता है-
(Application for adjudication of dispute regarding environment shall be made within a period of…….month from the date on which the cause of action for such dispute first arose) –
(a) 3
(b) 4
(c) 6
(d) 9
- निम्नलिखित कथनों पर विचार करें (Consider the following statements)-
- राष्ट्रीय ग्रीन न्यायाधिकरण पर्यावरण सम्बन्धी मुद्दों के शीघ्र निपटान के लिए एक संवैधानिक निकाय है। (NGT is a constitutional body for rapid settlement of issues related to environment)
- राष्टीय ग्रीन न्यायाधिकरण के सभी सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा मंत्रियों की परिषद के परामर्श से चना जाता है। (All members of NGT is selected by President with the consultation of minister council)
नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें: Select the correct answer by using the following code-
(a) केवल 1 (only 1)
(b) केवल 2 (only 2)
(c) 1 और 2 दोनों (Both 1 and 2)
(d) न तो 1 और न ही 2 (Neither I nor 2)
- राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
(Consider the following statements regarding NGT) (i) न्यायाधिकरण वायु और जल प्रदूषण, पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम, वन सरंक्षण अधिनियम तथा जैव विविधता अधिनियम से जुड़े सभी पर्यावरणीय मामलों का निपटारा करता है। (i) NGT settle all environmental disputes related to air and water pollution, environment protection and forest protection. (ii) यह पर्यावरण सम्बन्धी मुद्दों पर संज्ञान ले सकता है। (ii) It can take notice on environmental issues. (iii) इसका अध्यक्ष केवल सर्वोच्च न्यायालय का सेवानिवृत न्यायाधीश होता है। (iii) Chair person of NGT should be retired judge of supreme court. ऊपर दिए गए कथनों में से सही कथन का चुनाव करें। Select the correct Answer
(a) केवल i (enly i)
(b) केवल ii तथा iii (only ii and iii)
(c) 1 एवं ।दोनों (Both i and ii)
(d) न तो i न ही ii (Neither i nor ii)
- राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें?
(Consider the following statements regarding to NGT) — (i) न्यायाधिकरण क्षतिपूर्ति के मामले को जन-दायित्व बीमा अधिनियम के अंतर्गत देखता है। It consider the matters of compensation under The Public Liability Insurance Act. (ii) यह किसी भी मामले में स्वत: संज्ञान नहीं ले सकता है। In can not take notice in any matter by its own. ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा कथन सही है? Which of the above statement is correct?
(a) केवल i (only i)
(b) केवल ii (only ii)
(c) 1 एवं ii दोनों (Both i and ii)
(d) न तो 1 न ही ii (Neither (i) nor (ii))
- एन जी टी के आदेश के विरूद्ध उच्चतम न्यायालय को अपील कितने दिनों के भीतर की जा सकती है?
(Within how many days appeal can be filed in the supreme court against the decision of NGT?)
(a) 30 Days
(b) 60 Days
(c) 90 Days
(d) 120 Days
- एन जी टी सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के अन्तर्गत निर्धारित प्रक्रिया द्वारा बाध्य नहीं होगा। यह कथन है-
(NGT shall not be bound by the procedure laid down by the code of civil Procedure. This statement is of)—
(a) सत्य (True)
(b) असत्य (False)
(c) भ्रामक (ambigious)
(d) कह नहीं सकते (Can not say)
- NGT निर्देशित किया जाएगा (NGT shall be guided by)
(a) नैसर्गिक न्याय के सिद्धान्तों द्वारा (Principles of natural justice)
(b) न्यायिक निर्णयों द्वारा (Judicial decisions)
(c) उपर्युक्त दोनों (Both of the above)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- एन.जी.टी. को किसके समान शक्तियाँ प्राप्त होती हैं
(The NGT shall have the same power as are vested in ) —
(a) दीवानी न्यायालय (Civil court)
(b) आपराधिक न्यायालय (Criminal court)
(c) उपर्युक्त दोनों (Both of the above)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- यदि कोई व्यक्ति एन जी टी के आदेशों का अनुपालन नहीं करता तो उसे दण्डित किया जा सकेगा-
(If any person fails to comply with any order or award or decision of the NGT, he shall be punishable with)
(a) 3 वर्ष तक की जेल (Imprisonment upto 3 years)
(b) दस करोड़ रू. तक जुर्माना (Fine upto रू. 10 crore)
(c) (a) अथवा (b) अथवा दोनों (Either (a) or (b) or both)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- एन जी टी के आदेश का उल्लंघन करने पर कम्पनी पर जुर्माना लगाया जा सकता है
(If a company fails to comply with any order of NGT, then such company shall be punishable with a fine of)-
(a) upto रू. 10 crore
(b) upto रू. 15 crore
(c) upto रू. 25 crore
(d) upto रू. 50 crore
- जल (संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण) अधिनियम, 1974 का उद्देश्य है:
(Objective of Water (Prevention and Control of Pollution) Act, 1974 is)
(a) जल प्रदूषण को नियंत्रित करना (To control the water pollution)
(b) प्रदूषण नियंत्रण हेतु बोर्ड का गठन करना (To constitute Board for control of pollution)
(c) उपर्युक्त दोनों (Both of the above)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
Follow Me
B.Com Ist Year Foreign Trade And Economic Growth Question Answer Notes
[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English
B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi
B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English
B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF
B.Com Ist Year Unemployment Short Study Notes Question Answer
Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech
Leave a Reply