Foreign Exchange Management Act FEMA 1999 – Economic Laws B.Com 3rd Year MCQ

Foreign Exchange Management Act FEMA 1999 – Economic Laws B.Com 3rd Year MCQ :- Economic Laws, Study Material Question Answer Examination Paper Sample Model Practice Notes PDF MCQ (Multiple Choice Questions) available in our site. parultech.com. Topic Wise Chapter wise Notes available. If you agree with us, if You like the notes given by us, then please share it to all your Friends. If you are Confused after Visiting our Site Then Contact us So that We Can Understand You better.



बहुविकल्पीय प्रश्न 

(Multiple Choice Questions)

  1. फेमा का पूरा नाम है : What is the meaning of FEMA

(a) विदेशी विनिमय प्रबन्ध अधिनियम, 1999  (Foreign Exchange Management Act, 1999) 

(b) विदेशी विनिमय नियमन अधिनियम, 1973  (Foreign Exchange Regulation Act, 1973) 

(c) विदेशी भुगतान अधिनियम, 1999  (Foreign Payments Act, 1999) 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं  (None of the above)

  1. अधिकृत व्यक्ति से आशय है : Authorised Person means: 

(a) विदेशी विनिमय या विदेशी प्रतिभूतियों में व्यापार करने वाला अधिकृत व्यापारी  (An authorised dealer dealing in foreign exchange or foreign securities.) 

(b) एक अधिकृत व्यापारी, मुद्रा परिवर्तक नहीं करने वाला  (An authorised dealer not a money changer) 

(c) विदेशी विनिमय में व्यवहार करने वाला बैंक  (Bank deals in Foreign Exchange)

(d) उपरोक्त सभी  (All of the above) 

  1. पूँजी खाता व्यवहार से तात्पर्य है :

(Meaning of Capital Account Transaction is) 

(a) भारत के भीतर सम्पत्तियों का लेन-देन  (Transaction of assets within India) 

(b) जो भारत में निवासी व्यक्तियों के भारत से बाहर की सम्पत्तियों व देनदारियों में परिवर्तन लाता है  (Which alters the assets or liabilities outside India of persons resident in India.) 

(c) विदेशी मुद्रा का लेन-देन (Transaction of Foreign currency) (d) उपरोक्त सभी (All of the above) 

  1. प्रचलित मुद्रा से आशय है : (Meaning of Currency is:)

(a) विदेशी में प्रचलित कागजी मुद्रा  (Currency notes circulated in Foreign country) 

(b) कागज के नोट, साख पत्र, क्रेडिट कार्ड एवं रिजर्व बैंक द्वारा अधिसूचित अन्य प्रपत्र  (All currency notes, letters of credit, credit cards or such other similal investments as may be notified by RBI) 

(c) देशी अप्रचलित चाँदी के सिक्के (Silver coins not in circulation)

(d) उपरोक्त सभी (All of the above) 

  1. चालू खाता व्यवहार में सम्मिलित है : 

(Current Account Transaction includes) : 

(a) अल्पकालीन बैंकिंग तथा साख सुविधाएँ  (Short-term credit and Banking Facilities) 

(b) विदेशी व्यापार से सम्बन्धित देय भुगतान  (Payment due related to foreign trade) 

(c) ऋणों पर देय ब्याज के भुगतान तथा विनियोगों से प्राप्त शुद्ध आय के रूप में  (Payment due as interest on loans and as net income from investment) 

(d) उपरोक्त सभी (All of the above)

  1. निर्यात से तात्पर्य है : (Meaning of Export is) 

(a) विदेशों से माल खरीदना  (Buying goods from foreign countries, outside India) 

(b) विदेशों से भारत में माल आना  (Bringing into India any goods from outside)

  (c) भारत से किसी माल या सेवा को भारत से बाहर ले जाना  (Taking out of India any goods or services to a place outside India)

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of these) 

  1. विदेशी प्रतिभूति से क्या आशय है : (What is meant by Foreign Security)

(a) जो रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई हो  (Security issued by Reserve Bank) 

(b) जो प्रतिभूति देशी मुद्रा में अभिव्यक्त हो  (Security expressed in local currency) 

(c) जो प्रतिभूति विदेशी मुद्रा में उल्लेखित एवं अभिव्यक्त हो  (Security described and expressed in foreign currency) (d) उपरोक्त सभी (All of the above) 

  1. व्यक्ति के अन्तर्गत सम्मिलित है : (Person includes:)

(a) एक हिन्दू अविभाजित परिवार (A Hindu Undivided Family) 

(b) एक व्यक्ति (An Individual) 

(c) एक कम्पनी एवं एक फर्म (A company and a firm)

(d) उपरोक्त सभी (All of the above) 

  1. चालू खाता व्यवहार में सम्मिलित है : (Current Account transaction includes)

(a) ऋण पर ब्याज के रूप में तथा विनियोगों से शुद्ध आय के रूप में देय भुगतान  (Payments due as interest on loans and as net income from investments) 

(b) विदेशी व्यापार, सेवाओं, अल्पकालीन बैंकिंग एवं साख सुविधाओं के सम्बन्ध में देय भुगतान  (Payments due in connection with foreign trade, services and short-term banking and credit facilities)

(c) विदेश में रह रहे माता-पिता तथा बच्चों की चिकित्सा से सम्बन्धित व्यय (Remittances for living expenses of parents, spouse and children residing abroad)

(d) उपरोक्त सभी (All of the above) 

  1. एक व्यक्ति, जो अनिवासी भारतीय है, भारतीय प्रचलित मुद्रा, प्रतिभूति तथा भारत में स्थित अचल सम्पत्ति का : 

(In respect of Indian currency, security or any immovable property situated in India, a person resident outside India) 

(a) स्वामित्व स्थापित कर सकता है (May own these) 

(b) ग्रहण कर सकता है (May hold these) 

(c) हस्तान्तरण कर सकता है (May transfer) 

(d) उपरोक्त सभी कार्य कर सकता है (Is entitled to hold, own and transfer) 

  1. फेमा भारत में कब लागू हुआ : (When FEMA came into force in India.)

(a) 1 मई, 1999 (1 May, 1999) 

(b) 1 petve, 2000 (1 June, 2000) 

(c) 1 अगस्त, 2000 (1 August, 2000)

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of these) 

  1. फेमा में कुल कितनी धाराएँ हैं : (How many sections are incorporated in FEMA)-

(a) 71 

(b) 69

(c) 49 

(d) 39

  1. पूँजी खाता व्यवहार को परिभाषित करने वाला धारा है।

(Which section of FEMA defines Capital Account Transactions)-

(a) धारा 2 (d) (Section 2(d))

(b) धारा 2 (c) (Section 2(c)) 

(c) धारा 2(a) (Section 24a))

(d) धारा 2 (e) (Section 2(e)) 

  1. निम्नलिखित में से फेमा की वह धारा, जो अधिकृत व्यक्ति को परिभाषित करती है

(Which of the following Section of FEMA defines Authorised Person) 

(a) धारा 2(d) (Section 2(d))

(b) धारा 2 (c) (Section Ac)) 

(c) धारा 2 (a) Section 2(a)

(d) धारा 2 (e) (Section 2(e)) 

  1. विदेशी विनिमय प्रबन्ध अधिनियम को संक्षेप में कहा जाता है

(Foreign Exchange Management Act abbrievated as) 

(a) फेमा (FEMA)

(b) फेरा (FERA) 

(c) पेमा (PEMA)

(d) उपरोक्त में कोई नहीं (None of these) 

  1. फेमा लागू होता है (FEMA extends to)

(a) जम्मू एवं कश्मीर राज्य को छोड़कर पूरे भारत में (Whole India excluding Jammu and kashmir) 

(b) पूरे भारत में (Whole India) 

(c) पंजाब राज्य को छोड़कर पूरे भारत में (Whole India excluding Punjab)

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of these) 

  1. निम्नलिखित में से फेमा का उद्देश्य है

(Which of the following is the object of FEMA) 

(a) भारत में विदेशी विनिमय बाजार का विकास  (Development of Foreign Exchange Market) 

(b) विदेशी विनियम पर नियन्त्रण  (Controlling on Foreing Exchange)

(c) विदेशी विनिमय दर को स्थिर करना  (Stability in Foreign Exchange)

(d) उपरोक्त सभी (All of the above) 

  1. विदेशी प्रतिभूति को परिभाषित करने वाली धारा है।

(Which Section of FEMA defines Foreign Security) 

(a) धारा 2 (0) (Section 2(0))

(b) धारा 2 (n) (Section 2(n)) 

(c) धारा 2 (h) (Section 2(h))

(d) उपरोक्त में कोई नहीं (None of the above) 

  1. भारत में विदेशी प्रतिभूतियों या विदेशी विनिमय में लेन-देन कर सकता है।

(Who can make transactions in foreign exchange and foreign securities in India 

(a) अनिवासी व्यक्ति (Non-resident person) 

(b) कोई भी व्यक्ति (Any person) 

(c) अधिकृत व्यक्ति (Authorised Person) 

(d) ये सभी (All of the above)

  1. यदि कोई व्यक्ति फेमा के प्रावधानों का उल्लंघन जुर्माना लगाने के बाद भी जारी रखता है तो उस पर अतिरिक्त जुर्माना लगाया जा सकता है। (If any person continue the contravention of provisions of FEMA after in penalty, further penalty may be imposed upto) 

(a) रू. 5,000 प्रतिदिन (रू. 5,000 per day) 

(b) रू. 10,000 प्रतिदिन (रू. 10,000 per day) 

(c) रू. 2,000 प्रतिदिन (र 2,000 per day)

(d) उपरोक्त में कोई नहीं (None of the above) 

  1. फेमा की …….. न्यायिक प्राधिकारी की नियुक्ति से सम्बन्धित धारा है –

(Section ….. of FEMA is related with the appointment of Adjudicating Authority) 

(a) धारा 16 (Section 16)

(b) धारा 15 (Stion 15) 

(c) धारा 17 (Section 17)

(d) धारा 18 (Section 18) 

  1. फेमा में अपीलेट अधिकरण की स्थापना सम्बन्धी प्रावधान …… में दिए गए हैं। 

(Provisions regarding establishment of Appellate Tribunal under FEMA is given in) 

(a) धारा 16 (Section 16)

(b) धारा 15 (Section 15) 

(c) धारा 17 (Section 17)

(d) धारा 18 (Section 18) 

  1. निदेशक विशेष (अपील) के आदेश के विरुद्ध अपील …….. को की जा सकती है।

(Appeal may be filed against the order of special Director (Appeals) to the…..) 

(a) उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) 

(b) उच्च न्यायालय (High Court) 

(c) अपीलेट अधिकरण (Appellate Tribunal)

(d) राष्ट्रपति (President) 

  1. अपीलेट अधिकरण के आदेश के विरुद्ध अपील की जा सकती है।

(Appeal may be filed against the order of Appellate Tribunal in) 

(a) राष्ट्रपति को (President) 

(b) केन्द्र सरकार को (Central Government) 

(c) उच्च न्यायालय को (High court)

(d) इनमें कोई नहीं (None of the above) 

  1. फेमा में अपीलेट अधिकरण के गठन से सम्बन्धित प्रावधान दिए गए हैं।

(Provisions regarding constitution of Appellate Tribunal is given in) 

(a) धारा 18 में (Section 18)

(b) धारा 20 में (Section 20) 

(c) धारा 19 में (Section 19)

(d) उपरोक्त में कोई नहीं (None of the above) 

  1. अपीलेट अधिकरण का अध्यक्ष वह व्यक्ति बन सकता है, जो

(A person can become chairperson of Appellate Tribunal if he) 

(a) उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने की योग्यता रखता है  (has been qualified to be a Judge of High Court) 

(b) उच्च न्यायालय का न्यायाधीश है  (is a Judge of High Court) 

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों (Both (a) and (b))

(d) इनमें से कोई नहीं (None of the above) 

  1. अपीलेट अधिकरण को वे सभी शक्तियाँ प्राप्त होती हैं, जो एक दीवानी न्यायालय को प्राप्त होती हैं। यह कथन है-

(Appellate Tribunal vested the powers of civil court. This statement is) 

(a) सत्य (True)

(b) असत्य (False) 

(c) आंशिक सत्य (Partly True)

(d) उपरोक्त में कोई नहीं (None of the above) 

  1. प्रवर्तन निदेशालय की नियुक्ति …. के अन्तर्गत …… द्वारा की जाती है

(Directorate of Enforcement was established by…… under ….) 

(a) धारा 35, केन्द्र सरकार (Section 35, Central Government) 

(b) धारा 36, केन्द्र सरकार (Section 36, Central Government)

(c) धारा 36, राज्य सरकार (Section 36, State Government)

(d) कोई नहीं (None of the above) 

  1. फेमा में विदेशी विनिमय को परिभाषित करने वाली धारा है

(Foreign Exchange is defined under FEMA in the Section):

(a) धारा 2 (e) 

(b) धारा 2 (d) 

(c) धारा 2 (h) 

(d) धारा 2 (n) 

  1. फेमा के अन्तर्गत विदेशी विनिमय के लिए अधिकार कौन देता है?

Who Provide rights For Foreign Exchange under FEMA : 

(a) केन्द्र सरकार (Central Government) 

(b) राज्य सरकार (State Government) 

(c) स्टेट बैंक (State Bank)

(d) रिजर्व बैंक (Reserve Bank) 

  1. वह व्यक्ति जो पिछले वित्तीय वर्ष में 182 दिन से ज्यादा भारत में रहा है, कहलाता है- 

(A Person residing in India for more than 182 days during the preceding financial year is known as): 

(a) भारत में निवासी व्यक्ति (Resident in India) 

(b) भारत में अनिवासी व्यक्ति (Non-resident in India) 

(c) भारत का नागरिक (Citizen of India)

(d) उपरोक्त में कोई नहीं (None of the above) 

  1. फेमा की धारा 4 के अनुसार भारत का निवासी व्यक्ति निम्नलिखित को धारण या हस्तान्तरित नहीं कर सकता—

(According to Section 4 of FEMA, no person resident in India shall acquire or hold) : 

(a) विदेशी प्रतिभूति (Foreign Security) साली 

(b) विदेशी मुद्रा (Foreign Currency) 

(c) भारत के बाहर स्थित अचल सम्पत्ति (Any immovable property situated outside India) Aditinoramtirore 

(d) ये सभी (All of the above) 

  1. विदेशी विनिमय प्रबन्ध अधिनियम का उल्लंघन करने पर दण्ड के रूप में जुर्माने का प्रावधान करने वाली धारा है- (Which Section of FEMA incorporate provisions regarding violation of provision of this Act) 

(a) धारा 12 (Section 12)

(b) धारा 11 (Section 11) 

(c) धारा 13 (Section 13)

(d) धारा 10 (Section 10) 

  1. विशेष निदेशक (अपील) की नियुक्ति …… द्वारा की जाती है

(a) राज्य सरकार (State Government) 

(b) केन्द्र सरकार (Central Government) 

(c) उच्च न्यायालय (High Court)

(d) उच्चतम् (सर्वोच्च) न्यायालय (Supreme Court) 

  1. न्यायिक प्राधिकारी के आदेश के विरुद्ध अपील निदेशक विशेष (अपील) को आदेश की प्रतिलिपि प्राप्त करने के ……. दिन के भीतर की जा सकती है -(Within how many days, appeal can be preferred, against the order of the Adjudicating Authority): 

(a) 45 

(b) 30

(c) 60

(d) 90

  1. अपीलेट अधीकरण की नियुक्ति ……. द्वारा की जाती है

(Appellate Tribunal is appointed by): 

(a) राज्य सरकार (State Government) 

(b) केन्द्र सरकार (Central Government) 

(c) उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) 

(d) राष्ट्रपति (President)

  1. अपीलेट अधिकरण के आदेश के विरुद्ध अपील फेमा की ……. के अन्तर्गत की जा सकती है-

(Appeal against the order of Appellate Tribunal may be filed under ……. of FEMA) – 

(a) धारा 36 (Section 36)

(b) धारा 35 (Section 35) 

(c) धारा 30 (Section 30)

(d) धारा 25 (Section 25) 

  1. अपीलेट अधिकरण के आदेश के विरुद्ध आदेश के ……. के भीतर उच्च न्यायालय को अपील की जा सकती है 

(Appeal against the order of Appellate Tribunal may be filed to High court within……) 

(a) 30 दिन (30 Days)

(b) 60 दिन (60 Days) 

(c) 90 दिन (90 Days)

(d) उपरोक्त में कोई नहीं (None of the above) 

  1. अपीलेट अंधिकरण के अध्यक्ष का कार्यकाल होता है

(Tenure of the chairperson of a Appellate Tribunal is) 

(a) 65 वर्ष की आयु तक (Upto the age of 65 years) 

(b) 5 वर्ष तक (Five years)

(c) दोनों ‘ और ‘ में से जो पहले हो  Both (a) and (b) which is earlier

(d) उपरोक्त में कोई नहीं None of the above 

  1. फेमा के अन्तर्गत दण्ड की क्या व्यवस्था है :

(What is the provision for penalty under FEMA) : 

(a) उल्लंघन किये गए धन का चार गुना  (Four times the sum involved in contravention) 

(b) उल्लंघन किये गए धन का तीन गुना  (Thrice the sum invloved in contravention) 

(c) उल्लंघन किये गए धन का आठ गुना  (Eight times the sum involved in contravention) 

(d) उपरोक्त में से कोई (None of the above)


Follow Me

Facebook

B.Com Ist Year Foreign Trade And Economic Growth Question Answer Notes

[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English

B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi

B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English

B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF

B.Com Ist Year Unemployment Short Study Notes Question Answer

Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*