U.P B.Ed Entrance Exam 2023 – उपसर्ग
U.P B.Ed Entrance Exam 2023 – उपसर्ग :- जो शब्दांश शब्द के आदि में जुड़कर नवीन । है जीत और पराजय शब्द बनाकर पहले शब्द के अर्थ को परिवर्तित कर देता है अथवा उसके अर्थ में विशेषता उत्पन्न कर देता है उसे उपसर्ग कहते हैं। उदाहरणस्वरूप, पराजय, यहाँ परा शब्दांश ने जय शब्द के आदि में जुड़कर पराजय नया शब्द बनाया है और जय शब्द के अर्थ को बदल दिया है – जय का अर्थ होता हैं जीत ओर पराजय का अर्थ एकदम उल्टा होता है, हार अतः यहाँ परा उपसर्ग है। हिंदी व्याकरण में उपसर्ग शब्दों को संयुक्त अक्षरों का एक समूह माना जाता है, जो किसी मूल शब्द के पहले जुड़कर उसका अर्थ प्रभावित करता है। उपसर्ग शब्दों का प्रयोग भाषा में शब्दों की प्रवृत्ति और अर्थ में परिवर्तन लाता है।
उपसर्ग – शब्दों के द्वारा शब्दों को विभाजित किया जा सकता है और उनके अर्थ को स्पष्ट किया जा सकता है। उपसर्ग शब्दों का प्रयोग वाक्यों को समर्थन करने और प्रभावशाली बनाने के लिए किया जाता है।
उपसर्ग शब्दों की कुछ मुख्य विशेषताएं हैं:
- उपसर्ग शब्दों का उपयोग मूल शब्द के अर्थ में परिवर्तन लाता है। यह मूल शब्द के पहले लगाया जाता है और उसके अर्थ को प्रभावित करता है।
- उपसर्ग शब्दों के माध्यम से शब्दों का विभाजन किया जा सकता है। उन्हें हटाकर मूल शब्द अथवा प्राथमिक शब्द का अर्थ स्पष्ट होता है।
- उपसर्ग शब्दों का प्रयोग वाक्य को प्रभावशाली और सरल बनाने के लिए किया जाता
उपसर्ग दो प्रकार के होते हैं-
(i) संस्कृत के उपसर्ग और (ii) हिन्दी के उपसर्ग
संस्कृत के उपसर्ग निम्न प्रकार हैं-
अ, अति, अधि, अन्, अनु, अन्तर, अप, अव, अभि, आ, उत्, उप, कु, चि, दुर दुम, न, नि, निर, निस्, परा, परि, पुनर, पुरा, प्र, प्रति, आदि।
हिन्दी के उपसर्ग निम्न प्रकार है-
अ, अन, अध, उन, औ, क, कु, दु, नि, भर, बिन, स, सु।
नीचे दिए गए प्रश्नों में शब्द में प्रयोग किए गए उपसर्ग के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं, इनमें से सही उपसर्ग का चयन कीजिए।
हिन्दी व्याकरण
U.P B.Ed Entrance Exam 2023 – उपसर्ग
[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English
B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi
B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English
B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF
- निपुण
(a) निर् (b) नि (c) अनु (d) अति
- दुस्स्वप्न
(a) दुद् (b) दुस् (c) उद (d) उप
- दुर्दिन
(a) दुर् (b) दुस् (c) उप (d) उद्
- दुर्योधन
(a) दुर् (b) दुस् (c) उप (d) अपि
- उज्जयिनी
(a) उप (b) अप (c) अपि (d) उत्
- उपवन
(a) उद् (b) अ (c) अनु (d) उप
7. उन्मेष (a) उप (b) उद् (c) अपि (d) अभि
- आरोहण
(a) आ (b) अ (c) अभि (d) अनु
- आगमन
(a) अ (b) आ (c) अव (d) अति
- अभिलाषा
(a) अव (b) अधि (c) अभि (d) अप
- अन्वेषण
(a) अ (b) अनु (c) अप (d) अपि
- अतिक्लान्त
(a) अ (b) अधि (c) अति (d) अव
- अभिशंसा
(a) अपि (b) अभि (c) अव (d) अनु
- अनुचर
(a) अप (b) अव (c) अनु (d) अति
- नि निःश्वास
(a) नि (b) निर् (c), निश् (d) अपि
- निरभिमान
(a) निर् (b) नि (c) अभि (d) अपि
- दुष्परिणाम
(a) दुर् (b) दुस् (c) उद (d) उप
- दुष्कृत्य
(a) अ (b) अभि (c) दुस् (d) दुर्
- दुर्जन
(a) उद् (b) उप (c)- दुर् (d) दुस्
- उपासना
(a) उद् (b) उप (c) अ (d) अपि
- उज्ज्वल
(a) उत् (b) उप (c) अति (d) अप
- उल्लंघन
(a) अ (b) आ (c) उत् (d) उप
- आहार
(a) अ (b) आ (c) अव (d) अधि
- अपहरण
(a) अ (b) अव (c) अप (d) अनु
- अध्ययन
(a) अ (b) अति (c) अधि (d) अप
- अभिभावक
(a) अप (b) अनु (c) अभि (d) अव
- अवलोकन
(a) अप (b) अव (c) अभि (d) अ
- अधीश
(a) अति (b) अधि (c) अ (d) अनु
- बेवफा
(a) बा (b) बिल (c) बर (d) बे
- बरबाद
(a) बा (b) बद (c) बिल (d) बर
- बिलइरादा
(a) बा (b) बर (c) बिल (d) बद
- बाकायदा
(a) बा (b) बर (c) बद (d) बहु
- बेलाग
(a) बे (b) बा (c) बर (d) बिल
- बेडौल
(a) बा (b) बे (c) बिल (d) बर
- बरकरार
(a) बा (b) बर (c) बिल (d) बद
- बामुलाहजा
(a) बहु (b) बा (c) बर (d) बिल्
- अत्याचार
(a) अ (b) अति (c) अप (d) अव
- अनुवाद
(a) अनु (b) अपि (c) अव (d) अति
- अभिमान
(a) अधि (b) आवि (c) अ (d) अभि
- अत्याधुनिक
(a) अ (b) अति (c) अप (d) अव
- अवतार
(a) अपि (b) अभि (c) अव (d) अधि
- अधिकोष
(a) अति (b) अधि (c) अप (d) अव
- अधिमानता
(a) 37 (b) अध (c) अधि (d) अन
- अचल
(a) अ (b) अन (c) अनु (d) अति ।
- बदनाम
(a) बर (b) बा (c) बद (d) बिल्
- बदकिस्मत
(a) अल (b) अ (c) फी (d) बद
- कमसिन
(a) कम (b) ऐन (c) बिल् (d) बर
- एनमौका
(a) अ (b) ऐन (c) गैर (d) अल
- अलमस्त
(a) ऐन (b) अ (c) अन् (d) अल
B.Sc Course Details In Hindi – Full Form, Fees, Admission, Syllabus
Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech
- स्वावलंबन
(a) स्ब (b) सु (c) सत् (d) सम्
- स्वदेश
(a) स्त्र (b) सु (c) सत् (d) सम्
- समाविष्ट
(a) स (b) सत् (c) सम् (d) सु
- समारोह
(a) स (b) सम् (c) स्व (d) सु
- संपादक
(a) स (b) सत् (c) सम् (d) सु
- सद्गुण
(a) सत् (b) सम (c) स (d) सु
- सत्कर्म
(a) स (b) सत् (c) सम (d) सु
- सरस
(a) अ (b) स (c) अन (d) सम
- सहृदय
(a) अ (b) स (c) सत् (d) सम
- बदहजमी
(a) बा (b) बर (c) ब (d) बद
- बदकार
(a) बद (b) बा (c) बर (d) बिल्
- कमजोर
(a) अल (b) अ (c) अन (d) कम
- ऐनवक्त
(a) ऐन (b) अ (c) अल (d) खुश
- अलविदा
(a) अ (b) अन् (c) अल (d) ऐन
- अलबत्ता
(a) अल (b) ऐन (c) कम (d) खुश
65. स्वयंसेवक (a) स्व (b) सु (c) सम् (d) स्वयं
- स्वरचित
(a) स (b) सम् (c) सु (d) स्व
- समागम
(a) स (b) स्व (c) सत् (d)- सम्
- संकलन
(a) स (b) सम् (c) सु (d) सत् (d) सत्
- सज्जन
(a) सम (b) स (c) सत् (d) सु
- सत्संग
(a) स (b) सम (c) सत् (d) सु
- सदाशय
(a) स (b) सम (c) सत् (d) अ
- सबल
(a) स (b) अ (c) सम (d) आ
- सशक्त
(a) स (b) सम (c) अपि (d) अन
- वितान
(a) वि (b) अ (c) आ (d) अप
- प्रत्युपकार
(a) प्र (b) प्रति (c) परा (d) परि
- प्रत्याघात
(a) प्र (b) प्रति (c) परि (d) परा
- परिष्कृत
(a) प्र (b) परि (c) प्रति (d) परा
- प्रत्यक्ष
(a) प्र (b) परि (c) प्रति (d) परा
- प्रकृति
(a) परा (b) परि (c) प्र (d) प्रति
- परामर्श
(a) परा (b) परि (c) प्र (d) निर्
- परिग्रह
(a) परि (b) प्र (c) प्रति (d) परा
- परिकीर्ण
(a) परि (b) प (c) प्र (d) पर्
- निराश्रय
(a) नि (b) निस् (c) निर् (d) अव
- निर्यात
(a) नि (b) निस् (c) निर् (d) उद्
- निदर्शन
(a) निर् (b) नि (c) निस् (d) उप
- निस्तेज
(a) निर (b) नि (c) अ (d) निस्
- साकार
(a) सु (b) सम (c) स (d) आ
- विपक्ष
(a) अ (b) अव (c) बि (d) अप
- विवेक
(a) अ (b) अव (c) वि (d) अभि
- प्रतिस्पर्द्धा
(a) प्रति (b) प्र (c) परा (d) परि
B.Sc Course Details In Hindi – Full Form, Fees, Admission, Syllabus
Bsc Agriculture All Semester ICAR Books Notes PDF – Download Free
B.Tech Syllabus, Books, PDF, Notes All Semester Download Free
Follow Me
Leave a Reply