U.P B.ed Entrance Exam Games & Reward MCQ

U.P B.ed Entrance Exam Games & Reward MCQ
U.P B.ed Entrance Exam Games & Reward MCQ

U.P B.ed Entrance Exam Games & Reward MCQ :- हैलो दोस्तों आज हम आपके लिए ले कर आएं हैं सामान्य ज्ञान, कम्प्यूटर ज्ञान – के हिन्दी B.ed Entrance Exam Multiple Choice Questions  Questions Previous Year Paper Examination Paper Model Paper इस पोस्ट में आपको उपलब्ध कराई गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, निर्धनता, रोजगार उन्मूलन कार्यक्रम से सम्बन्धित पूरी जानकारी इस पोस्ट मे दी गई हैं।


खेल एंव पुरस्कार

Friends :- इस पोस्ट में आपको सामान्य ज्ञान जनगणना – विष्य से सम्बन्धित सभी जानकारी विस्तृत रूप से दी गई हैं। इस पोस्ट में अर्थव्यवस्था से Related Multiple Choice Questions  तैयार किए हैं। साथ ही नीचे B.Sc, B.Com 1st 2nd 3rd Year से सम्बन्धित सभी नोट्स Questions Multiple Choice Questions और बी. एड के सभी नोटस और MCQ के लिंक दिए गए हैं। आप वहा पर जाकर भी आसानी से पढाई कर सकते हैं।

जाने B.Sc Course क्या हैं- कैसे करें

B.Sc Course Details In Hindi – Full Form, Fees, Admission, Syllabus

Bsc Agriculture All Semester ICAR Books Notes PDF – Download Free

B.Tech Syllabus, Books, PDF, Notes All Semester Download Free


संयुक्त राष्ट्र संघ एवं अन्य संगठन 

  1. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई?

(a) 24 अक्टूबर, 1945 में

(b) 4 नवम्बर, 1918 में 

(c) 4 अक्टूबर, 1946 में

(d) 24 नवम्बर, 1919 में 

  1. 24 अक्टूबर को प्रति वर्ष मनाया जाता है

(a) मानव अधिकार दिवस 

(b) विश्व रेडक्रास दिवस 

(c) विश्व स्वास्थ्य दिवस 

(d) संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस

3. सन् 2008 में संयुक्त राष्ट्र संघ की सदस्य संख्या कितनी हो गई?

(a) 189 

(b) 190 

(c) 160 

(d) 192 

  1. निम्नलिखित में संयुक्त राष्ट्र की कौन-सी कार्यकारी भाषा है? 

(a) फ्रेन्च 

(b) स्पेनिश 

(c) अरबी 

(d) चीनी 

5. संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव नहीं रहे हैं

(a) डाग हैमरशोल्ड 

(b) कुर्त वाल्दहीम 

(c) डॉ० बुतरस बुतरस घाली 

(d) कर्नल टीटो 

6. संयुक्त राष्ट्रसंघ का सबसे नया सदस्य कौन सा देश है? 

(a) तवाल 

(b) मॉनटेग्रो 

(c) स्विट्जरलैंड 

(d) पालाऊ 

7. संयुक्त राष्ट्र संघ की ‘महासभा’ की पहली भारतीय महिला प्रतिनिधि थीं

(a) डॉ. विजय लक्ष्मी पण्डित 

(b) सुचेता कृपलानी

(c) सरोजिनी नायडू

(d) डॉ० माओ भण्डारनायके

  1. किसी भी राष्ट्र को संयुक्त राष्ट्र संघ से निष्कासित करने का प्रावधान किस अनुच्छेद में है?

(a) छः 

(b) तीन 

(c) एक

(d) आठ 

  1. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रमुख अगों की संख्या कितनी है?

(a) दस

(b) छः 

(c) पाँच 

(d) पन्द्रह 

  1. किसी सदस्य को संयुक्त राष्ट्र से हटाया जा सकता है

(a) किसी देश के आन्तरिक मामलों में हस्तक्षेप करने पर 

(b) चार्टर के सिद्धान्तों का निरन्तर उल्लंघन करने पर 

(c) आक्रामक कार्यवाही करने पर 

(d) उपरोक्त सभी परिस्थितियों में महत्वपूर्ण दिवस 

  1. प्रतिवर्ष दिसम्बर किसको सूचित करने के लिए मनाया जाता है? 

(a) विश्व बाल दिवस 

(b) विश्व आवास दिवस

(c) विश्व एड्स दिवस

(d) संयुक्त राष्ट्र दिवस 

  1. प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस निम्नलिखित किस तिथि को मनाया जाता है? 

(a) 8 मार्च 

(b)23 दिसम्बर

(c)3 अगस्त 

(d)22 अप्रैल 

  1. प्रत्येक वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? 

(a) 23 दिसम्बर को 

(b) 4 दिसम्बर को

(c) 13 दिसम्बर को 

(d) 30 दिसम्बर को 

  1. 1 मई को कहा जाता है

(a) पर्यावरण दिवस 

(b) हिन्दी दिवस

(c) मजदूर दिवस 

(d) मातृ दिवस 

  1. किस दिन को भारत के राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(a) 18 सितम्बर 

(b) 29 अगस्त

(c) 15 अगस्त 

(d) 26 जून 

  1. ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 31 जुलाई को 

(b) 5 जून को

(c) 28 फरवरी को 

(d) 9 नवम्बर को

  1. ‘प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 25 नवम्बर को 

(b) 31 दिसम्बर को

(c) 1 जनवरी को 

(d) 9 जनवरी को   

  1. दिसम्बर 15 को विजय दिवस के रूप में किसका स्मरण करने के लिए मनाया जाता है? 

(a) स्वतन्त्रता-प्रस्ताव 

(b) प्रथम स्वातन्त्र्य संग्राम 

(c) पाकिस्तान पर सन् 1971 की विजय

(d) यू० ए० ई० का एकीकरण 

  1. विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 7 अप्रैल को 

(b) 10 अप्रैल को

(c) 9 अप्रैल को

(d) 15 मार्च को 

  1. विश्व पर्यावरण दिवस निम्नलिखित में से किस तारीख को मनाया जाता है? 

(a) 5 जून 

(b) 19 नवम्बर 

(c) 10 नवम्बर 

(d) 2 अक्टूबर देश और उपनाम

  1. बर्मा का नया नाम क्या है? 

(a) रंगून

(b) यंगून 

(c) म्यांमार 

(d) कम्पूचिया

  1. सफेद हाथियों का देश कहा जाता है

(a) भूटान को

(b) थाईलैण्ड को

(c) जापान को

(d) नेपाल को 

  1. निम्नलिखित में से किसको ‘एम्पायर सिटी’ कहते हैं?

(a) न्यूयॉर्क

(b) रोम

(c) एवरडीन 

(d) वाशिंगटन 

  1. जिम्बाब्वे को पहले जाना जाता था

(a) रोडेशिया के नाम से

(b) जंजीबार के नाम से 

(c) नामीबिया के नाम से

(d) माली के नाम से 

  1. निम्न में कौन सात पहाड़ियों का नगर (City of Seven Hills) कहा जाता है?

(a) रोम 

(b) शंघाई 

(c) श्रीनगर

(d) मुम्बई 

  1. स्वतन्त्र राष्ट्र मॉन्टेनेग्रो निम्नलिखित में से किस एक के विघटन के फलस्वरूप अस्तित्व में आया? 

(a) चेकोस्लोवाकिया 

(b) बल्गेरिया 

(c) रोमानिया 

(d) यूगोस्लाविया देश और राजधानी 

  1. निम्नलिखित में से अल्बानिया की राजधानी है

(a) तिराना 

(b) ओस्लो

(c) बुडापेस्ट 

(d) हेलसिंकी 

  1. निम्नलिखित में से स्थल-रुद्ध देश है

(a) टर्की 

(b) म्यांमार

(c) अफगानिस्तान 

(d) सीरिया 

  1. टर्की की राजधानी है

(a) अंकारा 

(b) बेरूत 

(c) तेहरान 

(d) अपन 

  1. बेरूत निम्नलिखित में से किस देश की राजधानी

(a) लीबिया 

(b) लेबनान

(c) ट्रिनिडाड और टुबैगो 

(d) मंगोलिया

  1. तजिकिस्तान की राजधानी है

(a) ताशकन्द 

(b) आशखाबाद 

(c) दुशानवे

(d) अस्ताना देश और मुद्रा 

  1. जर्मनी की मुद्रा का नाम क्या है?

(a) डॉलर 

(b) पीसो 

(c) येन 

(d) मार्क 

  1. ईरान की मुद्रा क्या है?

(a) रियाल 

(b) टका 

(c) दीनार

(d) शेकेल 

  1. ‘वान’ निम्न में किस देश की मुद्रा है?

(a) केवल दक्षिणी कोरिया 

(b) केवल उत्तरी कोरिया 

(c) ताइवान 

(d) उ० व द. कोरिया दोनों की

  1. नीचे दिए गए देशों तथा मुद्राओं के नामों को सुमेलित कीजिए देश मुद्रा 
  1. बांग्लादेश 1.क्रोन
  2. डेनमार्क 2. युवान 
  3. चीन 3.येन 
  4. जापान 4. टका 

कूट- A B C D

(a)4231

(b) 4132 

(c) 4321

(d) 4 1 2 3 

  1. बहत कहाँ की मुद्रा है?

(a) वियतनाम की 

(b) थाईलैण्ड की

(c) तुर्की की 

(d) ईरान की 

  1. निम्नोक्त में से जापानी मुद्रा कौन-सी है?

(a) मार्क 

(b) लीरा 

(c) टका 

(d) येन 

  1. ‘लीरा’ मुद्रा है

(a) चीन 

(b) इटली 

(c) पुर्तगाल 

(d) स्पेन 

  1. चीन की मुद्रा है

(a) युआन 

(b) रुपया 

(c) येन 

(d) लीरा


संगठन मुख्यालय 

  1. माइक्रोसॉफ्ट विकास केन्द्र भारत में कहाँ स्थापित हो रहा है? 

(a) बंगलुरू 

(b) पुणे

(c) हैदराबाद 

(d) नई दिल्ली 

  1. महारानी लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजूकेशन कहाँ स्थित है? 

(a) इन्दौर 

(b) ग्वालियर 

(c) झांसी

(d) भोपाल 

42. भारत का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म कहाँ पर स्थित है? 

(a) मुगलसराय 

(b) वाराणसी

(c) सोनपुर 

(d) खड़गपुर 

  1. देश की पहली ‘बायोटक सिटी’ है

(a) लखनऊ 

(b) कानपुर

(c) बंगलुरू 

(d) नई दिल्ली 

  1. ‘नेशनल रिमोट सेन्सिंग एजेन्सी’ कहाँ पर स्थित

(a) शादनगर 

(b) हैदराबाद 

(c)बंगलुरु

(d) चेन्नई

  1. ‘इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एण्ड यौगिक साइंस स्थित है

(a) हैदराबाद में 

(b) लखनऊ में

(c) पुणे में

(d) बंगलुरू में 

  1. साउथ ईस्टर्न कोलफिल्ड लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ है? 

(a) रामपुर 

(b) बिलासपुर

(c) कोरबा

(d) अम्बिकापुर

  1. नेता जी सुभाषचन्द्र बोस इन्स्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट कहाँ है? 

(a) दिल्ली

(b) कोलकाता

(c) मुम्बई 

(d) पटियाला 

  1. निम्नांकित में से किस शहर में विकलांग लोगों के लिए पुनर्वास कॉलेज की स्थापना की जा रही है? 

(a) ग्वालियर 

(b) जयपुर

(c) पटना 

(d) कोलकाता 

  1. भारतीय खगोल-भौतिकी संस्थान कहाँ स्थित है?

(a) चेन्नई में 

(b) तिरुवनन्तपुरम में

(c) बंगलुरू में 

(d) दिल्ली में

  1. औद्योगिक विष विज्ञान अनुसन्धान केन्द्र कहाँ स्थित है? 

(a) नागपुर

(b) लखनऊ 

(c) देहरादून 

(d) मैसूर


दूरदर्शन

  1. देश में सबसे ऊँचा टी० वी० टावर कहाँ है?

(a) दिल्ली (प्रीतमपुरा) 

(b) चेन्नई (कुन्नड़ कूलम) 

(c) कोलकाता (डलहौजी चौराहा)

(d) मुम्बई (बान्द्रा) 

  1. दूरदर्शन पर पहली समाचार वाचिका थी

(a) प्रतिमा पुरी 

(b) रेणु भाटिया

(c) प्रेम कुमारी

(d) रीता सिंह 

  1. प्रथम दूरसंचार लाइन वर्ष 1851 में किन-किन स्थानों के बीच चालू की गई?

(a) मुम्बई एवं पुणे 

(b) मुम्बई एवं थाणे 

(c) कोलकाता एवं डायमण्ड हार्बर

(d) चेन्नई एवं मदुराई 

  1. भारत में प्रथम टेलीविजन प्रसारण प्रशिक्षण के रूप में कब हुआ था?

(a) वर्ष1959 में 

(b) वर्ष 1957 में

(c) वर्ष 1959 में

(d) वर्ष 1978 में


Follow Me

Facebook

B.Com Ist Year Foreign Trade And Economic Growth Question Answer Notes

[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English 

B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi

B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English

B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF

B.Com Ist Year Unemployment Short Study Notes Question Answer

Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*