Depositories Act – 1996 B.Com 3rd Year In Hindi MCQ
Depositories Act – 1996 B.Com 3rd Year In Hindi MCQ :- Economic Laws, Study Material Question Answer Examination Paper Sample Model Practice Notes PDF MCQ (Multiple Choice Questions) available in our site. parultech.com. Topic Wise Chapter wise Notes available. If you agree with us, if You like the notes given by us, then please share it to all your Friends. If you are Confused after Visiting our Site Then Contact us So that We Can Understand You better.
बहविकल्पीय प्रश्न
(Multiple Choice Questions)
- प्रतिभूतियों के निरूपीकरण का अर्थ है
(Dematerialisation of securities means)
(a) भौतिक रूप में प्रतिभूतियों को धारण करना (Holding securities in physical form)
(b) प्रमाण पत्र रूप में प्रतिभूतियों को धारण करना (Holding security in certificate form)
(c) इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रतिभूतियों को धारण करना (Holding security in electronic form)
(d) किसी भी रूप में प्रतिभूतियों को धारण नहीं करना (Not to hold securities in any form)
- भारत में राष्ट्रीय डिपोजिटरी की संख्या है:
(Number of National Depositories in India are)
(a) 2 (Two in number)
(b) 5 (One in number)
(c) 200 (200 in number)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- डिमेट प्रक्रिया में प्रतिभूति प्रमाण-पत्रों को
(In dematerialisation process, physical certificates are)
(a) जला दिया जाता है (Burn out)
(b) फाड़ दिया जाता है (Torned out)
(C) डिफेस्ड किया जाता है (Defaced)
(d) ठीक ठाक रूप में रखा जाता है (Kep in fact)
- डिमेट अनिवार्य हैं – (Dematerialisation is mandatory)
(a) प्रतिभूति धारण के लिए (To hold securities)
(b) प्रतिभूति में व्यवहार के लिए (To trade in securities)
(c) (a) तथा (b) दोनों (To hold and Trade both)
(d) कतई अनिवार्य नहीं (Not mandatory at all)
- सर्वोच्च डिमेट नियामक है- (Apex demat regulator is)
(a) डिपोजिटरी पार्टीसिपेन्ट्स (DPs) (Depository Participant)
(b) NSDL
(c) CDSL
(d) डिपोजिटरीज अधिनियम-1996 (Depositories Act, 1996)
- रिमेटेरियलाइजेशन का अर्थ है
(Rematerialisation of securities means)
(a) धारण अधिकार को पुनर्जीवित करना (Restoring holding rights)
(b) प्रतिभूतियों का पुनर्स्थापन (Repossession of securities)
(c) प्रतिभूतियों को पुनः भौतिक रूप में प्राप्त करना (Reholding of securities in physical form)
(d) खोये अधिकार को पुन: प्राप्त करना (To revive the lost right)
- डिमेट की विशेषता नहीं है
(Which is not the advantage of Demat)
(a) विक्रेता सुरक्षित है (Seller is secured)
(b) कोई स्टाम्प ड्यूटी नहीं (No Stamp Duty)
(c) बैड डिलीवरी नहीं (Elimination of Bad Deliveries)
(d) तीव्र सेटिलमेन्ट चक्र (Faster Settlements Cycle)
- डिमेट प्रक्रिया अपनाने में तेजी का कारण है
(Dematerialisation surge is initiated by)
(a) इसके साथ जुड़े लाभ (Its advantages associated with it)
(b) प्रतिभूतियों में व्यवहार (Trade in securities)
(c) अनिवार्यता का अनुपालन (Mandatory requirement)
(d) इनमें से सभी (All the above)
- भारत में निक्षेपागार अधिनियम लागू हुआ
(Depositories Act was enacted in India on)
(a) 20 सितम्बर, 1995 (20 September, 1995)
(b) 20 सितम्बर, 1996 (20 September, 1996)
(c) 18 सितम्बर, 1997 (18 December, 1997)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- निक्षेपागार अधिनियम, 1996 लागू होता है
(Depositories Act extends to)
(a) जम्मू कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत में (Whole India except Jammu and Kashmir)
(b) सम्पूर्ण भारत में (Whole India)
(c) केन्द्रशासित प्रदेशों में (Union Territories)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- लाभग्रहीता स्वामी को निक्षेपागार अधिनियम की किस धारा में परिभाषित किया गया है
(In which section of Depositories Act, beneficial owner is defined)
(a) धारा 2(a) [Section 2(a)]
(b) धारा 3(a) [Section 3(a)]
(c) धारा 4 [Section 4]
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- निक्षेपागार द्वारा व्यापार प्रारम्भ करने का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए उस से कम नहीं होना चाहिए-
(The Depository must have a net worth of not less than of business)
(a) 50 Lakh
(b) 10 Crore
(c) 50 Crore
(d) 100 Crore
- निक्षेपागार अधिनियम की कौन-सी धारा दण्ड विधान से सम्बन्धित है
(Which section of Depositories Act is related with Penalties)
(a) धारा 20 (Section 20)
(b) धारा 23 (Section 23)
(c) धारा 24 (Section 24)
(d) धारा 25 (Section 25)
- सेबी के आदेश के विरूद्ध अपील की जा सकती है-
(Appeal against SEBI can be done within)
(a) 30 दिन के अन्दर (30 Days)
(b) 45 दिन के अन्दर (45 Days)
(c) 60 दिन के अन्तर (60 Days)
(d) 90 दिन के अन्दर (90 Days)
- SAT का पूरा नाम है
(Full form of SAT is)
(a) Securities Appellate Tribunal
(b) Secured Appeal Time
(c) Securities and Tribunal
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- SAT के किसी निर्णय से पीड़ित व्यक्ति ….. दिन के अन्दर उच्चतम न्यायालय को अपील कर सकता है।
(A person aggrieved from decision of SAT may appeal before supreme court within …..)
(a) 30 Days
(b) 45 Days
(c) 60 Days
(d) 90 Days
- SEBI के आदेश से पीड़ित व्यक्ति……..के समक्ष अपील कर सकता है
(A person aggrieved from the order of SEBI may appeal before ….)
(a) उच्च न्यायालय (High court)
(b) SAT
(c) उच्चतम न्यायालय (Supreme court)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of the above)
- निक्षेपागार तथा लाभग्रहीता के अधिकारों से सम्बन्धित धारा है
(Section related to right of Depositories and beneficial owner is)
(a) धारा 7 (Section 7)
(b) धारा 8 (Section 8)
(c) धारा 9 (Section 9)
(d) धारा 10 (Section 10)
- प्रतिभूति के सर्टिफिकेट के समर्पण से सम्बन्धित धारा है
(Section related to surrender of securities is)
(a) धारा 6 (Section 6)
(b) धारा 7 (Section 7)
(c) धारा 8 (Section 8)
(d) धारा 9 (Section 9)
- लाभग्रहीता स्वामियों के रजिस्टर से सम्बन्धित धारा है-
(Section related to register of beneficial owner is)
(a) धारा 8 (Section 8)
(b) धारा 9 (Section 9)
(c) धारा 10 (Section 10)
(d) धारा 11 (Section 11)
- डिपॉजिटरी प्रतिभूतियों को ….. रूप में धारण करता है
(Depository holds securities in the …. form)
(a) wtfach (Materialised)
(b) गैर-भौतिक (De-materialised)
(c) उपर्युक्त दोनों (Both of the above)
(d) उपर्युक्त दोनों में से कोई नहीं (None of the above)
- निरूपणीकरण का पक्षकार है
(Partner of demat business is)
(a) डिपॉजिटरी भागीदार (Depository Participant-DP)
(b) क्लीयरिंग हाउस (Clearing House)
(c) निगमनकर्ता कम्पनी (Issuer Company)
(d) उपर्युक्त सभी (All of the above)
Follow Me
B.Com Ist Year Foreign Trade And Economic Growth Question Answer Notes
[PDF] B.Com 1st Year All Subject Notes Study Material PDF Download In English
B.Com 2nd Year Books Notes & PDF Download For Free English To Hindi
B.Com 1st Year Notes Books & PDF Free Download Hindi To English
B.Com 1st 2nd 3rd Year Notes Books English To Hindi Download Free PDF
B.Com Ist Year Unemployment Short Study Notes Question Answer
Download UP B.Ed Entrance Exam Notes Books PDF In Hindi – Parultech
Leave a Reply